ताजा खबरें


महत्वपूर्ण समाचार

CG Big News : मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना.! श्रमिकों के मेधावी बच्चे होंगे CM साय के हाथों सम्मानित..2-2 लाख की दी जाएगी प्रोत्साहन राशि..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायपुर. मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत बोर्ड परीक्षा में कक्षा दसवीं और बारहवीं के टॉप 10 में आए पंजीकृत श्रमिकों के कुल 31 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudeo Sai) द्वारा 15 जून को न्यू सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में दो-दो लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इस मौके पर श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन और छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष डॉ. राम प्रताप सिंह भी उपस्थित रहेंगे.

दरअसल, मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया कि मंडल के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में 10वीं कक्षा के 26 और 12वीं कक्षा के 5 बच्चों सहित कुल 31 श्रमिक बच्चों को 2 लाख रूपए प्रति छात्र दिए जाएंगे. इसमें 1 लाख रूपए दोपहिया वाहन के लिए और 1 लाख रूपए नकद प्रोत्साहन राशि के रूप में शामिल है. इसी तरह में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल ने राज्य के 38,200 निर्माण श्रमिकों के लिए 19.71 करोड़ रूपए से ज्यादा की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी की जायगी. यह राशि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत प्रदान की जाएगी.

फिलहाल, योजनाओं और उनके लाभार्थियों की संख्या और राशि का विवरण इस प्रकार है :-

फिलहाल मिनीमाता महतारी जतन योजना 1,915 श्रमिकों को 3.83 करोड़ रूपए, मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना 279 श्रमिकों को 10.33 लाख रूपए, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना 6,319 श्रमिकों को 2.19 करोड रूपए, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना 12 श्रमिकों को 94 हजार 800 रूपए, मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना 4,825 श्रमिकों को 96.17 लाख रूपए, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना 155 श्रमिकों को 37.63 लाख रूपए, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना 2 श्रमिकों को 40 हजार रूपए, मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर सुरक्षा उपकरण सहायता योजना 4,939 श्रमिकों को 74.08 लाख रूपए, निर्माण श्रमिकों के बच्चे हेतु उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना 1 श्रमिक को 50 हजार रूपए, दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना 7 श्रमिकों को 7 लाख रूपए, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना 264 श्रमिकों को 2.64 करोड रूपए़, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना 2,486 श्रमिकों को 4.97 करोड़ रूपए, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना 372 श्रमिकों को 74.40 लाख रूपए, निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निशुल्क गणवेश एवं पुस्तक कॉपी हेतु सहायता राशि योजना 15,066 श्रमिकों 2.00 करोड़ रूपए, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना 25 श्रमिकों को 25 लाख रूपए यह पहल राज्य के निर्माण श्रमिकों और उनके परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

और भी

CG Big News : किडनी के मरीजों को बड़ी राहत.! जीवनधारा योजना से मिलेगी निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायपुर. किडनी के मरीजों को बड़ी राहत देने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत निशुल्क डायलिसिस सेवा देने का काम शुरू कर दिया गया है। जीवनधारा योजना के तहत रायपुर समेत सभी जिला अस्पतालों और सीएचसी केंद्रों में निशुल्क डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है।

वहीं, एस्काग संजीवनी प्रा​इवेट लिमिटेड की ओर से यह सुविधा डायलिसिस मरीजों को दी जा रही है। यह सेवा पूरी तरह से निशुल्क है। मरीजों को केवल अपना आधार कार्ड दिखाना होगा। इसके बाद डायलिसिस के लिए उनका पंजीयन हो जाएगा। योजना के तहत जिला अस्पताल रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, अंबिकापुर, सूरजपुर, कोरिया, महासमुंद, दुर्ग, कांकेर, राजनांदगांव, जगदलपुर, जांजगीर-चांपा, गरियाबंद, रायगढ़, धमतरी, देवभोग, बालोद, कबीरधाम, मुंगेली, बलौदाबाजार, बीजापुर, बलरामपुर, कोंडागांव, नारायणपुर, बेमेतरा, सुकमा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सारंगढ़, खैरागढ़, मानपुर सीएससी सहित सभी जिला अस्पतालों में यह सेवा संचालित की जा रही है। नोडल अफसर के अनुसार अभी तक 19692 सेशन हो चुके हैं। योजना से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी मोबाइल नंबर 75068-18793 और टोल फ्री नंबर 18001022294 पर ली जा सकती है।

निजी अस्पतालों में लिए जाते हैं ज्यादा चार्ज

फिलहाल, किडनी के मरीज जब डायलिसिस के लिए निजी अस्पतालों में जाते हैं तो उनसे जांच और दूसरे तरह के इलाज के लिए मनमाने शुल्क लिया जाता है। इस वजह से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को ज्यादा परेशानी होती है, लेकिन जीवनधारा योजना शुरू होने के बाद मरीजों का डायलिसिस आसानी से हो रहा है। सभी जिला अस्पतालों में यह सुविधा मिलनी की वजह से बड़े शासकीय अस्पतालों में डायलिसिस कराने वालों की वेटिंग भी कम होती जा रही है। अभी कई सरकारी अस्पतालों में देर रात तक डायलिसिस के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है।

और भी

CG Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर मिले 5 नए कोरोना मरीज..एक्टिव केस की सख्या बढ़कर हुई 45..पढ़ें पूरी ख़बर

CG Corona Update : रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। प्रदेश में आज 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार निगरानी और जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है, ताकि संक्रमण को समय रहते काबू में किया जा सके।

दरअसल कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को प्रदेश के दो जिलों रायपुर और बिलासपुर से नए संक्रमित मिले हैं। रायपुर से 3 और बिलासपुर से 2 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 45 हो गई है।

फिलहाल, इन एक्टिव मरीजों में से 41 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं, जबकि 3 मरीज जनरल वार्ड में भर्ती हैं। वहीं 1 मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे ICU में भर्ती किया गया है, जहां चिकित्सकों की निगरानी में इलाज जारी है।

और भी

Corona Update : छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 6 नए मरीज..एक्टिव केस अब 44 दर्ज..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh Corona News/रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 6 मरीज मिले हैं. अब सात जिलों में कोरोना दस्तक दे चुकी है. आज बिलासपुर में तीन, दुर्ग और महासमुंद में एक-एक मरीज मिले हैं. एक अन्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 44 हो गई है.

फिलहाल, कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक आज मिले 6 मरीजों को मिलाकर अब तक राज्य में कोरोना 63 संक्रमित मिल चुके हैं. इसमें से प्रदेश 44 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. 44 में से 40 का इलाज होम आइसोलेशन में जारी हैं. तीन मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा. 19 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

और भी

CG Big News : वन विभाग ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में पकड़ी अवैध सागौन की लकड़ी..आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/गौरेला पेण्ड्रा मरवाही. छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में अवैध रूप से सागौन की लकड़ी के भारी मात्रा में तस्करी होने की सूचना के बाद वन विभाग ने कार्रवाई की है. गौरेला रेंज के ग्राम बालधर में अवैध सागौन की 16 बड़ी बल्ली-बल्ली जब्त की गई है. वन विभाग क्षेत्र में लगातार अवैध कटाई और वनोपज के भंडारण पर कड़ी निगरानी रख रहा है.

वहीं, वन विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि ग्राम बालधर में बड़े पैमाने पर अवैध सागौन लकड़ी का भंडारण और तस्करी की जा रही है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन मंडलाधिकारी ग्रीष्मी चांद के नेतृत्व में मिथलेश सूर्यवंशी के घर पर छापा मारा. तलाशी के दौरान घर और बाड़ी से सागौन की 16 बड़ी-बड़ी बल्लियां बरामद हुई, जिनकी लंबाई 21 से 30 फीट के बीच थी.

दरअसल, वन विभाग ने मौके से राष्ट्रीयकृत वनोपज सागौन की लकड़ियों को जब्त करते हुए तत्काल वन अपराध प्रकरण दर्ज किया है. जब्त वनोपज को मड़ना डिपो स्थित काष्ठागार में सुरक्षित रूप से जमा कराया जा रहा है. जब्त लकड़ी की कीमत का आकलन किया जा रहा है.

फिलहाल, वन मंडलाधिकारी ग्रीष्मी चांद ने कहा कि क्षेत्र में अवैध कटाई और वनोपज के भंडारण पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

और भी

Big Breaking : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा तय..नक्सल ऑपरेशन की कामयाबी पर सुरक्षाबल के जवानों से करेंगे मुलाकात..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जून माह के अंतिम दिनों में छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे. अपने प्रवास के दौरान अमित शाह नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों से मुलाकात करेंगे.

फिलहाल, नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी के बाद केंद्रीय गृहमंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा होने जा रही है. नक्सल मोर्चे पर मिली कामयाबी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री ने अधिकारियों का दिल्ली में सम्मान किया था. अब छत्तीसगढ़ में आकर सुरक्षाबल के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाएंगे.

और भी

Health Tips : रात में सोने से पहले पिएं 1 गिलास गर्म पानी..पाचन में सुधार के साथ मिलेंगे 6 फायदे

Warm Water Drinking: रात में गर्म पानी पीकर सोना सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है। हालांकि इसे किसी एक्सपर्ट की सलाह के बाद करना ज्यादा बेहतर रहेगा।

Warm Water Drinking: अक्सर हम सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने की सलाह सुनते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रात में सोने से पहले एक गिलास गर्म पानी पीना भी उतना ही फायदेमंद हो सकता है? यह एक सिंपल आदत है जो शरीर को अंदर से डिटॉक्स करती है और कई हेल्थ समस्याओं को दूर करने में मदद करती है। खासकर जब दिनभर की थकान के बाद शरीर रिलैक्स मोड में होता है, तब गर्म पानी का असर ज्यादा गहरा होता है।

गर्म पानी न सिर्फ पाचन में मदद करता है, बल्कि यह मेटाबॉलिज्म, स्किन हेल्थ और नींद की गुणवत्ता तक को बेहतर बना सकता है। रात को गर्म पानी पीने से शरीर में जमा विषैले तत्व निकलते हैं और अगली सुबह शरीर हल्का और एक्टिव महसूस करता है। आइए जानते हैं इस आसान आदत के कुछ बड़े फायदे।

सोने से पहले गर्म पानी पीने के 6 फायदे

पाचन को सुधारता है

रात को गर्म पानी पीने से पेट साफ रहता है और खाना अच्छे से पचता है। यह भोजन को आसानी से तोड़ने में मदद करता है और गैस, एसिडिटी या कब्ज जैसी समस्याओं से राहत देता है। जो लोग देर रात खाना खाते हैं, उनके लिए यह आदत खासतौर से फायदेमंद होती है।

डिटॉक्स में करता है मदद

गर्म पानी शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है। यह लीवर और किडनी को साफ रखने में सहायक होता है। रात में सोने से पहले गर्म पानी पीना, शरीर को रातभर अंदर से शुद्ध करने का मौका देता है।

वजन घटाने में सहायक

गर्म पानी मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे कैलोरी बर्न करने की प्रक्रिया बेहतर होती है। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो रात में सोने से पहले नींबू या शहद के साथ गर्म पानी पीना बहुत असरदार हो सकता है।

नींद को बनाता है गहरी

गर्म पानी शरीर को आराम देता है और नसों को शांत करता है, जिससे नींद जल्दी आती है और नींद की गुणवत्ता भी सुधरती है। जिन्हें बार-बार नींद खुलने या अनिद्रा की समस्या होती है, उन्हें यह आदत जरूर अपनानी चाहिए।

सर्दी-जुकाम से राहत

गर्म पानी गले की खराश और बंद नाक को खोलने में मदद करता है। यह बलगम को पतला करके सांस की नली को साफ करता है, जिससे सर्दी-जुकाम के लक्षणों में राहत मिलती है। रात को गर्म पानी पीने से अगली सुबह गला साफ और तरोताजा रहता है।

त्वचा को बनाता है ग्लोइंग

गर्म पानी ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है जिससे स्किन सेल्स को पोषण मिलता है। इससे स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनती है। गर्म पानी स्किन को हाइड्रेट रखता है और मुहांसों व पिंपल्स की संभावना को भी कम करता है।

Disclaimer:

 इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

और भी

CG Breaking : वेल्डिंग से निकली चिंगारी..चप्पल दुकान में लगी भीषण आग..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/दुर्ग। जिले में एक चप्पल दुकान में आग लग गई। सुपेला में शुक्रवार (6 जून) सुबह साढ़े 10 बजे की घटना है। दुकानदार ने बताया कि वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से घटना हुई। आग इतनी भयानक थी कि उसका धुआं और लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

दरअसल, मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं, दुकान के अंदर फंसे एक महिला और उसके बेटे को पुलिस जवानों ने बहादुरी से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।

फिलहाल, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान के मालिक खेमराज चौहान ने बताया कि आग वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से लगी। हादसे में लगभग 3.5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दुकान ही उनकी रोजी-रोटी का एकमात्र सहारा थी, जो पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों और रहवासियों को झकझोर कर रख दिया है।

और भी

June Month Crop : जून में शुरू करें इस फसल की खेती..प्रति एकड़ होगी 12 लाख रुपये तक की कमाई..देखें डिटेल

June Month Crop | भारत में गेंहू, सोयाबीन, धान एवं ज्वार बाजरा के अलावा व्यवसायिक खेती भी की जाती है। वही सरकार भी इसपर सब्सिडी प्रदान करती है। परंपरागत रूप से खेती करने पर किसानों को उतना फायदा नहीं होता जितना व्यवसायिक खेती से होता है। भारत में फलों की खेती करने वाले किसानों के लिए मई और जून का महीना (June Month Crop) बहुत खास होता है। खासतौर से उत्तर भारत के किसानों के लिए यह समय पपीते की खेती शुरू करने का सबसे बेहतर वक्त होता है।

पपीता एक ऐसा फल है जो कम देखभाल और कम पानी में भी अच्छा उत्पादन देता है, और इसकी मांग बाजार में हर समय बनी रहती है। यही वजह है कि पपीते की खेती आज किसानों के लिए एक फायदे का सौदा बन चुकी है। इस लेख में हम आपको पपीते की खेती (June Month Crop) से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे, जिसमें किस्म का चयन, नर्सरी की तैयारी, पौधों की रोपाई, खाद-सिंचाई और मुनाफे तक की सभी बातें शामिल हैं।

बहुउपयोगी और सेहतमंद फल

June Month Crop | पपीता एक बहुउपयोगी फल है जिसे सलाद, जूस, सब्जी, जैम और अचार के रूप में उपयोग किया जाता है। इसके सेवन से पाचन क्रिया सुधरती है, कब्ज में राहत मिलती है और यह लीवर व हृदय की सेहत के लिए लाभकारी माना गया है। पपीते की खेती में एक बार निवेश करने पर लगातार दो साल तक फसल मिलती है, जिससे किसानों को निरंतर कमाई होती रहती है।

पपीते की उन्नत किस्में

June Month Crop | बेहतर उत्पादन के लिए सही किस्म का चयन बेहद जरूरी होता है। पपीते की कुछ प्रमुख ओर उन्नत किस्मों में पूसा नन्हा, सूर्या, पूसा जायंट, पूसा डेलिशियस, रेड लेडी 786, सीओ–2 और सीओ–5 का नाम आता है। इन किस्मों में अधिक उत्पादन की क्षमता होती है और रोगों के प्रति प्रतिरोधकता भी अच्छी होती है।

कैसे करें नर्सरी की तैयारी | June Month Crop

खरपतवार हटाएं और क्यारी बनाएं: खेत की जुताई कर खरपतवार को हटा लें। फिर 3 से 4 इंच की दूरी पर क्यारियां बनाएं। क्यारी का उपचार: बीज बोने से पहले क्यारी को 10% फार्मेल्डिहाइड घोल से उपचारित करें। बीज शोधन: बीजों को केप्टान दवा से उपचारित कर छाया में सुखाएं। बीज बुवाई: बीजों को आधा सेमी गहराई में, 1 इंच की दूरी पर बोएं। सिंचाई: हर 2–3 दिन में फव्वारा विधि से हल्की सिंचाई करें। मुख्य खेत में पौध लगाना: जब पौधे 20–25 सेमी बड़े हो जाएं, तब उन्हें मुख्य खेत में रोपें। : June Month Crop

खेत तैयारी और पपीते की रोपाई कब और कैसे करें?

जुताई : खेत में 12 ट्रॉली गोबर की खाद डालकर ट्रैक्टर, कल्टीवेटर और रोटावेटर से अच्छी तरह जुताई करें।

समतलीकरण : लेजर लैंड लेवलर की मदद से खेत समतल करें ताकि पानी का ठहराव न हो।

गड्ढों की तैयारी : 5 फीट चौड़ी क्यारियों में 50X50X50 सेमी के गड्ढे 5 X 1.5 मीटर की दूरी पर बनाएं। : June Month Crop

रासायनिक उपचार : हर गड्ढे में 30 ग्राम बीएचसी 10% पाउडर मिलाएं और 15 दिन तक खुला छोड़ दें।

जब पौधे 6 से 8 इंच लंबे हो जाएं और उनमें 3 से 4 पत्ते आ जाएं, तब उन्हें गड्ढों में रोपें। पौधों के बीच की दूरी 8 मीटर रखें। रोपाई सुबह या शाम के समय करें। गड्ढे की मिट्टी में सड़ी हुई गोबर खाद और 1 किलो नीम खली मिलाएं। रोपाई के बाद पौधों को अच्छी तरह ढकें ताकि जड़ें सुरक्षित रहें।

खाद और सिंचाई प्रबंधन | June Month Crop

सिंचाई : रोपाई के बाद रोज दोपहर को हल्की सिंचाई करें। गर्मियों में सप्ताह में 2–3 बार और सर्दियों में 7–10 दिन में एक बार सिंचाई करें।

खाद : हर पौधे को साल में 20–25 किलो गोबर की खाद दें। सूक्ष्म पोषक तत्वों के रूप में जिंक सल्फेट 5% और बोरेक्स 0.1% का छिड़काव करें।

पपीते की पैदावार और मुनाफा

June Month Crop | पपीते की पहली तुड़ाई रोपाई के 9 से 10 माह बाद शुरू होती है। जिसकी लागत लगभग 5 लाख रुपये आती है। बता दें की, एक पेड़ से 80 किलो से 5 क्विंटल तक फल मिल सकते हैं। एक एकड़ में लगभग 700 से 750 पौधे लगाए जा सकते हैं। 2 साल में एक एकड़ से 10 से 12 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है।

और भी

पेट्रोल की झंझट ख़त्म..अब बिना पेट्रोल के चलेंगी Hero HF Deluxe Flex Fuel की सबसे सस्ती बाइक

Hero HF Deluxe Flex Fuel: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Hero HF Deluxe Flex Fuel बाइक Auto Expo 2025 में Hero MotoCorp में पेश की जाने वाली पहली फ्लेक्स फ्यूल बाइक है। इस बाइक को फ्लेक्स फ्यूल तकनीक के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें E85 (85% इथेनॉल और 15% पेट्रोल) जैसे मिश्रित ईंधन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस तकनीक के कई फायदे हैं और इसके लॉन्च होने से भारतीय बाजार को एक नई दिशा मिल सकती है।

 Hero HF Deluxe Flex Fuel 2025 के फीचर्स  

दोस्तों Hero HF Deluxe Flex Fuel बाइक में फ्लेक्स फ्यूल का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे वाहन चलाने का खर्च कम होगा। फ्लेक्स फ्यूल से बाइक को ज्यादा माइलेज और बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी मिलेगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें इस्तेमाल होने वाला इथेनॉल आधारित ईंधन सस्ता और पर्यावरण के अनुकूल है।

 Hero HF Deluxe Flex Fuel 2025 का माइलेज 

दोस्तों फ्लेक्स फ्यूल से बाइक को बेहतर माइलेज और परफॉरमेंस मिलेगी। इस नई तकनीक से बाइक पर्यावरण के लिए भी कम हानिकारक होगी, जिससे प्रदूषण भी कम होगा। 3. पर्यावरण को लाभ:

फ्लेक्स फ्यूल का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे CO2 कम निकलती है, जिससे प्रदूषण पर लगाम लगेगी। इससे यह बाइक संधारणीय ऊर्जा की ओर एक कदम आगे बढ़ेगी, क्योंकि कृषि अवशेषों और बायोमास से इथेनॉल का उत्पादन किया जा सकता है।

Hero HF Deluxe Flex Fuel डिज़ाइन और फीचर्स 

दोस्तों आप सभी तो जानते है. Hero HF Deluxeडीलक्स का डिजाइन पहले से ही पॉपुलर है और अब फ्लेक्स फ्यूल वेरिएंट में इसकी खूबसूरती और परफॉर्मेंस को और बढ़ाया जाएगा। यह बाइक किफायती, मजबूत और आरामदायक होगी, जो दैनिक यात्रा के लिए आदर्श है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हीरो एचएफ डीलक्स फ्लेक्स फ्यूल बाइक की खूबियों को देखकर यह साफ पता चलता है कि कंपनी ने इस बाइक में सिर्फ परफॉर्मेंस ही नहीं बल्कि आरामदायक राइडिंग और स्टाइलिश लुक को भी ध्यान में रखा है। इसकी कुछ मुख्य खूबियां नीचे दी गई हैं।

1. मेटल ग्रैब रेल:

Hero HF Deluxe Flex Fuel बाइक मेटल ग्रैब रेल के साथ आती है, जो पीछे बैठे सवारी को सुरक्षा और सहारा प्रदान करती है। यह लंबी यात्राओं के दौरान अतिरिक्त आराम और सुरक्षा प्रदान करती है।

2. अलॉय व्हील:

दोस्तों यह बाइक अलॉय व्हील के साथ आती है, जो इसे स्टाइलिश बनाती है और बाइक के समग्र लुक को प्रीमियम टच देती है। अलॉय व्हील हल्के होते हैं, जो बाइक की हैंडलिंग और प्रदर्शन को बेहतर बनाते हैं।

3. ट्यूबलेस टायर:

इसमें सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्यूबलेस टायर बेहतर होते हैं। वे पंचर होने की स्थिति में टायर को कुछ समय तक चलने देते हैं, जिससे आप दुर्घटना के जोखिम से बच जाते हैं।

और भी

नौकरी : छत्तीसगढ़ में मौका है नौकरी..ट्रेनिंग से लेकर उचित मूल्य दुकान संचालन का..जाने पूरी जानकारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से आई हैं कुछ बेहद अहम और उपयोगी जानकारियां, जो आपका भविष्य बदल सकती हैं। चाहे बात हो सरकारी उचित मूल्य दुकान के संचालन की, बच्चों के प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश और स्किल से जुड़ी अपडेट्स की, या फिर महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी में नौकरी के नए अवसरों की। हर खबर खास है और आपके हित से सीधा जुड़ी हुई है। ऐसे में जरूरी है कि आप इन जानकारियों से अपडेट रहें, क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि कोई सुनहरा मौका आपके हाथ से निकल जाए और आपको पता भी न चले। तो आइए काम की खबर के बारे में जानते हैं।

शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित

जगदलपुर। ग्राम पंचायत रायकोट-2 विकासखण्ड तोकापाल स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए इच्छुक पंजीकृत सहकारी समितियां, ग्राम पंचायत,महिला समूह, वन सुरक्षा समिति से 12 जून 2025 तक कार्यालयीन अवधि में आवश्यक सम्पूर्ण दस्तावेज सहित कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा०) तोकापाल में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत रायकोट-2 का उचित मूल्य की दुकान पूर्व में प्राथमिक आदिवासी खनिज सहकारी समिति मर्यादित मटकोट को आबंटित किया गया था। उनके द्वारा एसडीएम तोकापाल कार्यालय में उपस्थित होकर उक्त दुकान के संचालन करने में असमर्थता व्यक्त करते हुए त्यागपत्र प्रस्तुत किये जाने के फलस्वरूप उक्त पंचायत में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का आबंटन किया जाना है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका भर्ती

धमतरी। एकीकृत बाल विकास परियोजना कुरूद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक और सहायिका के 15 पदों पर भर्ती के लिए आगामी 18 जून तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। परियोजना अधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत कुरूद के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 16 में कार्यकर्ता और सहायिका तथा ग्राम पंचायत मंदरौद, सिवनीकला, भैसबोड़, कातलबोड़, खर्रा, भेण्डसर, भेलवाकूदा, कचना, गणेशपुर, सरबदा, चरमुड़िया, राखी, डांडेसरा और सिलीडीह के आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 18 से 44 साल तक की आयु की, उसी गांव अथवा वार्ड की महिला आवेदन कर सकतीं है। आवेदन पत्र सीधे अथवा पंजीयन डाक के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत अथवा एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय कुरूद से सम्पर्क किया जा सकता है।

गांव के बेरोजगार युवा सीखेंगे बिजली के सामानों की मरम्मत

धमतरी। स्वरोजगार करने के इच्छुक गांव के बेरोजगार युवा बिजली के सामानों की मरम्मत करना सीखेंगे। इसके लिए उन्हें इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिंग और मरम्मत की निःशुल्क ट्रेनिंग मिलेगी। ट्रेनिंग अवधि में रहने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए बड़ौदा आरसेटी में 10 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। तीस दिनों तक चलने वाले इस ट्रेनिंग में 18 से 45 साल तक की आयु के युवा शामिल हो सकते हैं। इसके लिए 35 सीट आरक्षित हैं। निदेशक, सुश्री अनिता टुडू ने बताया कि यह ट्रेनिंग लेकर जिले के युवा बिजली के सामानों को सुधारने में हुनरमंद बन सकेंगे। युवाओं को बिजली के उपकरण, सावधानियां, सुरक्षा, वोल्टेज, प्रतिरोध कंडक्टर इन्सुलेटर और सेमी कंडक्टर, वाल्टमीटर-एम्मिटर कनेक्शन, एमसीबी, ईएलसीबी, टीपी, मोटर्स में आरपीएम और उनके प्रकार, वॉशिंग मशीन, यूनिवर्सल मोटर, मिक्सर ग्राइंडर के साथ ही बुनियादी बातों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इसके अलावा उद्यमिता और बैंकिंग के बारे में भी युवाओं को जानकारी दी जाएगी।

युवाओं को शैक्षणिक प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी और चार पासपोर्ट फोटो के साथ आवेदन कम्पोजिट भवन के पीछे, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी में जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर +9173899-43193 और +9188394-68509 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

बेरोजगार युवा सीखेंगे कॉस्ट्यूम ज्वेलरी बनाना

धमतरी। स्वरोजगार करने के इच्छुक बेरोजगार युवा कॉस्ट्यूम ज्वेलरी बनाना सीखेंगे। इसके लिए उन्हें कॉस्ट्यूम ज्वेलरी उद्यमी की निःशुल्क ट्रेनिंग मिलेगी। ट्रेनिंग अवधि में रहने की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए बड़ौदा आरसेटी में 10 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। इस ट्रेनिंग में 18 से 45 साल तक की आयु के युवा शामिल हो सकते हैं। इसके लिए 35 सीट आरक्षित हैं। निदेशक, सुश्री अनिता टुडू ने बताया कि यह ट्रेनिंग लेकर जिले के युवा आर्टिफिशियल ज्वेलरी तैयार कर हुनरमंद बन सकेंगे। युवाओं को कॉस्ट्यूम ज्वेलरी, ज्वेलरी डिजाइन, गहना बनाने की कला, अंगूठी, चूड़ी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इसके अलावा बैंकिंग, कॉस्टींग और प्राइसिंग की भी जानकारी दी जाएगी।

युवाओं को शैक्षणिक प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी और चार पासपोर्ट फोटो के साथ आवेदन कम्पोजिट भवन के पीछे, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी में जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर +9173899-43193 और +9188394-68509 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

स्वरोजगार स्थापना के लिए ऋण प्राप्त करने 20 जून तक आवेदन आमंत्रित

कांकेर। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कांकेर द्वारा जिले में निवासरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों से स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए 20 जून तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बैंक प्रवर्तित योजनांतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के लिए अंत्योदय स्वरोजगार योजना और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आदिवासी स्वरोजगार योजना के तहत् ऋण प्रदाय किया जाएगा।

जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदक को संबंधित जाति वर्ग तथा जिले का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में 01 लाख 50 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही राजस्व अधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्र जारी नहीं होने पर सरपंच एवं पटवारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र मान्य होगा। आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक आवेदक को जन्मतिथि दर्शित पांचवी, आठवीं व दसवीं की अंकसूची, आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र, 02 पासपोर्ट साईज की फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ 10 रूपए के स्टाम्प पर किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था से ऋण अनुदान का लाभ नहीं लेने का शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। उपरोक्त पात्रता एवं शर्तें रखने वाले आवेदक जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कांकेर, कलेक्ट्रेट कम्पोजिट भवन के प्रथम तल, कक्ष क्रमांक 06 में कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

लाइवलीहुड कॉलेज परिसर में प्लेसमेंट कैंप, 170 रिक्त पदों पर होगी भर्ती

कोंडागांव। कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोंडागांव द्वारा 09 जून दिन सोमवार को लाइवलीहुड कॉलेज परिसर में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बज तक 170 पदों पर भर्ती करने के लिए 1 दिवसीय प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 10 डिलिवरी बॉय एवं 10 डिलिवरी गर्ल का नियोजन किया जाएगा। जिसमें 10 से 40 वर्ष के 10वीं उत्तीर्ण युवक-युवती शामिल हो सकते हैं। नियोजक द्वारा 15 से 20 हजार का वेतन दिया जाएगा। इच्छुक युवक-युवती के पास मोटर साईकल अथवा स्कुटी होना आवश्यक है। इसके साथ ही प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन द्वारा 40 आतिथ्य एवं 40 इलैक्ट्रिकल के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें 8वीं उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष के युवक-युवती शामिल हो सकते हैं। नियोजक द्वारा 10 से 15 हजार रूपए दिया जाएगा। गारमेंट फैक्ट्री कोंडागांव द्वारा लाइन सुपर वाइजर के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। 5500 से 9500 रूपए वेतन के इस पद पर 12 उत्तीर्ण युवतियां शामिल हो सकते हैं। सिलाई ऑपरेटर के 30 पद पर भर्ती की जाएगी। 5000 से 9000 रूपए वेतन के इस पद पर 8वीं उत्तीर्ण युवतियां शामिल हो सकती हैं। अन्य ऑपरेटर के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 5000 से 7500 रूपए के वेतन पर न्यूनतम 5वीं उत्तीर्ण युवतियों की भर्ती की जाएगी।

फिलहाल, इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र में नियोजित होने के इच्छुक युवक-युवतियां अपने समस्त शेक्षणिक योग्यता, रोजगार पंजीयन निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि, मूल दस्तावेज, छांयाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

प्रयास आवासीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित

जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनान्तर्गत प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए शिक्षण सत्र 2025-26 में प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए छ.ग. राज्य के 33 जिलों में 20 अप्रैल 2025 को प्राक्चयन परीक्षा आयोजित किया गया था। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि प्राक्चयन परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए जिलेवार सूची विभागीय वेबसाइट https://tribal.cg.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।

फिलहाल मेरिट सूची का प्रकाशन पृथक से किया जाएगा। आवेदक वेबसाइट पर दर्शित परीक्षा परिणाम में अपना नाम एवं रोल नंबर का मिलान कर लेवें। किसी प्रकार की त्रुटि होने पर आवेदक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, पुराना कलेक्टर परिसर, विवेकानंद मार्ग जांजगीर में स्वयं उपस्थित होकर दावा आपत्ति 10 जून 2025 तक प्रस्तुत कर सकते है। डाक द्वारा दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जावेगा। अंतिम तिथि पश्चात दावा आपत्ति मान्य नही किया जावेगा।

और भी

Raigarh Big News : पुलिस का ताबड़तोड़ कॉबिंग गश्त..102 संदिग्ध और वारंटी गिरफ्तार..पढ़ें पूरी समाचार

Chhattisgarh News/रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन में अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसने हेतु आज सुबह जिला मुख्यालय में एक संगठित और व्यापक कॉबिंग गश्त अभियान चलाया गया। नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के नेतृत्व में डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा, डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह, शहर के छह थाना प्रभारियों, रक्षित केंद्र के रिजर्व बल और थाना स्टाफ की संयुक्त टीमों ने कोतवाली, चक्रधरनगर और जूटमिल थाना क्षेत्रों में एक साथ दबिश दी।

 दरअसल गश्त के दौरान निगरानी बदमाशों की सघन जांच की गई तथा मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओं की तस्दीक कर छापेमारी की गई, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अभियान के तहत पुलिस ने कुल 102 संदिग्धों और फरार वारंटियों को हिरासत में लिया है। इनमें से 25 व्यक्तियों को धारा 170, 126, 135 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया है। इसके अतिरिक्त 52 संदिग्धों पर धारा 126, 135 व 128 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 6 वारंटियों को भी दबोच लिया है, वहीं एक दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। चक्रधरनगर क्षेत्र से दो संदिग्धों के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जिस पर आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है। मारपीट के पांच मामलों में फरार 10 आरोपियों की भी गिरफ्तारी की गई है। 

 फिलहाल इसके अतिरिक्त अवैध शराब संग्रहण और बिक्री की मुखबिर सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया, जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस दौरान दो संदिग्ध नाबालिग भी मिले हैं, जिन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, चक्रधरनगर थाना प्रभारी अमित शुक्ला, थाना प्रभारी जूटमिल प्रशांत राव, पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा, थाना प्रभारी पुसौर रामकिंकर यादव सहित संबंधित थानों का बल, रिजर्व बल व विशेष टीमें शामिल रहीं। जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा अपराधियों पर लगातार दबाव बनाए रखने के लिए पुलिस ऐसे अभियान आगे भी जारी रखेगी।

और भी

CG News : छत्तीसगढ़ से एक और आईएएस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर..सौरभ कुमार बने राजस्व विभाग में निदेशक..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी सौरभ कुमार को केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली स्थित वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति भारत सरकार की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति योजना के तहत की गई है। उन्हें इस पद पर पांच वर्षों की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है या जब तक कोई अन्य आदेश न आ जाए, जो भी पहले हो।

वहीं, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) भारत सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उन्हें तत्काल प्रभाव से वर्तमान दायित्वों से मुक्त कर दिल्ली में अपने नए पद का कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

जानिए कौन हैं आईएएस सौरभ कुमार

दरअसल, सौरभ कुमार छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने बी.टेक (इलेक्ट्रॉनिक्स) की डिग्री प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान (MNNIT) से प्राप्त की है।

फिलहाल, आईएएस सौरभ कुमार को 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों “नवाचार में उत्कृष्टता” के लिए सम्मानित किया गया था। यह पुरस्कार उन्हें दंतेवाड़ा कलेक्टर रहते हुए नक्सल प्रभावित पालनार गांव को कैशलेस गांव में बदलने के लिए मिला था। इस कार्य को नोटबंदी के बाद एक बड़ी सफलता माना गया था।

और भी

Big News : जनगणना की आ गई तारीख..हर घर पहुंचकर जाति भी पूछी जाएगी..पढ़ें पूरी खबर

जनगणना : देश में जनगणना करवाने की तारीख सामने आ गई है। एक मार्च, 2027 से इसकी शुरुआत होने जा रही है। हालांकि, कई पहाड़ी राज्यों में यह अगले साल अक्टूबर में ही शुरू हो जाएगा।

ज्ञात हो कि देश में जनगणना 1 मार्च, 2027 से शुरू होगी। इस बार जनगणना में जाति का कॉलम भी होगा। हर घर पहुंचकर जनगणना में जुटे कर्मचारी सभी की जाति भी पूछेंगे। हालांकि, बर्फबारी वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जनगणना अगले साल अक्टूबर में ही शुरू हो जाएगी। इनमें लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल है। बाकी राज्यों में एक मार्च, 2027 से इसकी शुरुआत होगी।

वहीं, सरकार इस बार दो चरणों में जनगणना करवा रही है। इसमें सवालों की लंबी लिस्ट शामिल होगी, जिसमें जाति और उप-जातियों पर भी सवाल शामिल होंगे। 30 अप्रैल को मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक में जाति जनगणना करवाने का फैसला लिया था। सरकार ने बताया था कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि हमारा सामाजिक ताना-बाना राजनीतिक दबाव में न आए, यह निर्णय लिया गया है कि जाति गणना को एक अलग सर्वेक्षण के रूप में आयोजित करने के बजाय मुख्य जनगणना में शामिल किया जाना चाहिए।

दरअसल देश में आमतौर पर हर दस साल में जनगणना होती रही है। आखिरी बार साल 2011 में जनगणना करवाई गई थी। इसके बाद 2021 में कोरोना महामारी की वजह से जनगणना को टाल दिया गया था। विपक्ष लगातार जाति जनगणना करवाने की मांग करता रहा है। कैबिनेट में मुहर लगने के बाद विपक्षी दलों ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया था।

फिलहाल साल 1872 में पहली बार जनगणना की देश में शुरुआत हुई थी। इसका मकसद सामाजिक तानेबाने को समझना था। हालांकि, शुरुआत में तो जाति से जुड़े सवाल जनगणना में शामिल थे, लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया। पिछली बार 2011 में हुई जनगणना में 29 सवाल पूछे गए थे, जिसमें रोजगार, मातृभाषा के साथ-साथ अन्य सामान्य सवाल शामिल थे। 16 साल बाद हो रही जनगणना में इस बार जाति का फिर से सवाल पूछा जाएगा।

और भी

CG News : प्रेम प्रसंग.! लड़के के प्यार में पागल लड़की ने की आत्महत्या की कोशिश..पानी के टंकी में चढ़कर की बवाल, फिर..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा में आज एक युवती अचानक पानी टंकी के ऊपर चढ़ गई. उधर से गुजरने वालों ने जब युवती को टंकी के ऊपर देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम काफी देर तक युवती को नीचे आने के लिए कहती रही, लेकिन युवती का हाईवोलटेज ड्रामा जारी रहा. कुछ देर समझाइश के बाद पुलिस ने युवती को सुरक्षित नीचे उतार लिया.

जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना सिटी कोतवाली थाना के सामने स्थित पानी टंकी की है.युवती एक युवक से बेपनाह मोहब्बत करती है और उससे शादी करना चाहती है. लेकिन युवक की उम्र 21 साल से कम है, इस कारण उसने अभी शादी से इनकार कर दिया. इस बात से नाराज होकर युवती आज टंकी पर चढ़ गई और कूदने की धमकी देने लगी.

दरअसल, घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने युवती को समझाइश देकर सुरक्षित नीचे उतारा लिया.

पुलिस दोनों पक्षों से कर रही बातचीत

फिलहाल थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने मामले को लेकर बताया कि समय पर रेस्क्यू कर युवती की जान बचा ली गई है. मामले को प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस युवती को समझाइश दे रही है और दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है.

और भी

Mahtari Vadan Yojna : महतारी वंदन योजना को मिलेगा विस्तार..महिलाओं को फिर आवेदन का मौका..पढ़ें पूरी खबर

Mahtari Vadan Yojna : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई वाली सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। ‘महतारी वंदन योजना’ की शुरुआत कर राज्य सरकार ने न केवल प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को पूरा किया, बल्कि प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का वादा भी निभाया। अब सरकार इस योजना का दायरा और व्यापक करने जा रही है।

1000 रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता

इस योजना के तहत हर पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रुपए की सहायता सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। अभी तक लगभग 70 लाख महिलाएं इस योजना का लाभ ले रही हैं।

जल्द खुलेगा आवेदन पोर्टल

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि राज्य सरकार जल्द ही ‘महतारी वंदन योजना’ के पोर्टल को पुनः शुरू करने जा रही है, जिससे वे महिलाएं जो पहले आवेदन नहीं कर सकीं थीं, अब इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगी।

“सरकार हर माह 70 लाख महिलाओं के खाते में राशि भेज रही है। अब जो महिलाएं छूट गई थीं, उन्हें भी लाभ देने की तैयारी है,” – लक्ष्मी राजवाड़े, महिला एवं बाल विकास मंत्री

सीएम ने खुद की घोषणा

हाल ही में ‘सुशासन तिहार’ के तीसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। गांव के बीच महुआ के पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा: "जो महिलाएं, विशेषकर नई बहुएं, अभी योजना से वंचित हैं, उन्हें भी जल्द महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा।"

मुख्यमंत्री ने ग्राम सरपंचों को भी निर्देश दिया कि वे पीएम आवास योजना के लिए पात्र परिवारों की सूची बनाकर जल्द प्रशासन को सौंपें।

महिलाओं को मिला आत्मनिर्भरता का संबल

महतारी वंदन योजना के ज़रिए सरकार का उद्देश्य सिर्फ आर्थिक सहायता देना नहीं, बल्कि महिलाओं को समाज और परिवार में निर्णय लेने की भूमिका में लाना है। यह योजना महिला सम्मान, सुरक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण का मजबूत आधार बनती जा रही है।

मुख्य बिंदु:

70 लाख महिलाओं को हर माह ₹1000 की आर्थिक सहायता

जल्द खुलेगा पोर्टल, नई महिलाएं कर सकेंगी आवेदन

सीएम ने गांव में चौपाल लगाकर खुद की घोषणा

नई बहुओं को भी मिलेगा योजना का लाभ

महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम

छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना एक क्रांतिकारी पहल बनती जा रही है। अब जब यह योजना फिर से आवेदन के लिए खुलने वाली है, तब लाखों नई महिलाएं भी इसका हिस्सा बन सकेंगी। इससे प्रदेश की महिलाओं को न केवल आर्थिक सहारा मिलेगा, बल्कि वे आत्मनिर्भरता की ओर एक नया कदम भी बढ़ाएंगी।

और भी

CG Big News : 'कैरियर में सही प्लानिंग एवं प्रतिबद्ध प्रयासों से मिलेगी सफलता'- मंत्री ओपी चौधरी

Chhattisgarh News/रायगढ़। वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आज नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट में मिशन उत्कर्ष-छू लो आसमान योजना अंतर्गत कैरियर मार्गदर्शन एवं यूपीएससी-2025 बैंच में छत्तीसगढ़ के सफल अभ्यर्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसपी दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, सीएसपी आकाश शुक्ला, डीएफओ अरविंद पीएम उपस्थित रहे। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि हमें अपने पैशन को फॉलो करना चाहिए, जिसमें हमें रुचि है, जिसे आप बेहतर कर सकते है। उसके लिए जिस क्षेत्र में जाना चाहते है उसके बारे में गहन जानकारी होनी चाहिए साथ ही उसके पक्ष-प्रतिपक्ष को भी देखे। कैरियर के लिए बेहतर प्लानिंग एवं प्रतिबद्धता के साथ मेहनत करनी होगी। इसके साथ ही आपके करियर के लिहाज से प्लान ए के साथ बी एवं सी भी तैयार रखें। निराशा और हताशा को खुद पर हावी न होने दें, जीवन से बढ़कर परीक्षा नहीं है। उन्होंने कहा कि कैरियर केवल सरकारी नौकरी में नहीं है, आज के दौर में भारत की बढ़ती इकोनॉमी में कई कैरियर विकल्प उपलब्ध जिसमें आप अपनी रुचि के अनुसार आगे बढ़ सकते है। 

वहीं वित्त मंत्री श्री चौधरी ने विद्यार्थियों से अपने यूपीएससी के सफर को साझा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी अभ्यर्थी सफल हो रहे है, जिसका वह स्वयं उदाहरण है। इसके लिए आपके परिवेश से हटकर खुद पर भरोसा करना होगा, अपने आपके व्यक्तित्व पर ध्यान देना होगा और पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना होगा तभी सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि यूपीएससी में जिसका चयन होता है उन अभ्यर्थियों में कुछ न कुछ ऐसे गुण ऐसे होते हैं जो उन्हें सफल बनाते हैं। सफल अभ्यर्थियों के अनुभवों से सीख लेकर आप भी ये गुण अपने अंदर विकसित कर सकते हैं। उन्होंने यूपीएससी के परीक्षा के टिप्स देते हुए विद्यार्थियों से कहा कि इस परीक्षा में सफलता के लिए पांच बिंदु अत्यंत महत्वपूर्ण है। सबसे पहले भाषा में मजबूत पकड़ होनी चाहिए, जनरल अवेयरनेस के तहत अपने आस-पास देश दुनिया में क्या घट रहा है इसकी समझ होनी चाहिए, यूपीएससी में सर्वाधिक अंक लिखित परीक्षा से मिलते हैं, इसके लिए आपका लेखन कौशल अच्छा हो और उत्तर लिखने की गति तेज होनी चाहिए। साथ ही बोलने की कला भी चाहिए जिससे आप अपने विचारों को अच्छे से व्यक्त कर सकें। यह आपको इंटरव्यू में आत्मविश्वास देगा। उन्होंने आगे कहा कि यहां यूपीएससी के साथ ही अन्य परीक्षाओं में आपके बेहतर रिजल्ट देने वाले होंगे। उन्होंने कहा कि आप स्वयं पर पर भरोसा रखे और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लक्ष्य लेकर चलें कि आपका हस्ताक्षर अगले 10 साल में ऑटोग्राफ बन जाए और आपके पालक आपके नाम से जाने जाएं। इस दौरान यूपीएससी वर्ष 2024-25 की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के 6 प्रतिभागियों एवं मेरिट लिस्ट तथा 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा सम्मानित किया गया। कैरियर कार्यशाला में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसपी दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव एवं सीएसपी आकाश शुक्ला ने भी यूपीएससी की तैयारियों के संबंध में अनुभव साझा किए। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के परीक्षा से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा एवं संशय को दूर भी किए।

 

 दरअसल यूपीएससी 2025 में सफल राज्य के अभ्यर्थियों ने साझा किए अपने अनुभव नगर निगम ऑडिटोरियम में आयोजित कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला में यूपीएससी वर्ष 2024-25 की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के 6 प्रतिभागी शामिल हुए एवं उन्होंने अपने अनुभवों एवं चुनौतियों को विद्यार्थियों से साझा किए। रायपुर की पूर्वा अग्रवाल ने पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी बेटियों को पढऩे एवं आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें, महिलाओं के लिए अवसरों की कमी नहीं है। उन्हें विद्यार्थियों से कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर तैयारियां करे। राजिम के अंकित धवानी ने यूपीएससी के दौरान होने वाले परेशानियों के बारे में बताते हुए कहा कि कैसे अपने आप को तनाव से दूर रखे एवं असफल होने के बाद भी अपना प्रयास निरंतर जारी रखें जिससे आप सफलता के नजदीक पहुंचेंगे। जगदलपुर की मानषी जैन ने अपने संघर्ष को साझा करते हुए कहा कि वह जिस क्षेत्र से है जहां अवसर एवं सूचना की कमी रही है। लेकिन जैसे-जैसे उन्हें अवसर मिला, जानकारी हुई उन्होंने प्रयास किया। 

फिलहाल उन्होंने कहा कि हर पड़ाव में अवसर होती है, बस अपने में सीखने की ललक होनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग के साथ सही दिशा के साथ योजनाबद्ध तरीके सेे पढ़ाई करते हुए सफलता प्राप्त करने की बात कही। अम्बिकापुर के केशव गर्ग ने तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आपको जो विषय पढऩा या तैयारी करनी है, उनकी गहन जानकारी होनी चाहिए। उस परीक्षा की क्रमबद्ध तैयारी की कार्ययोजना बनाए। नियमित टेस्ट देते रहे एवं प्राप्त अंकों का तुलनात्मक अध्ययन करें ताकि आपको किस विषय पर और अधिक तैयारी करनी है यह ज्ञात हो सके। आर्यमन ने कहा कि किसी भी परीक्षा में सफलता पाने के लिए कोई कारण होना जरूरी है, अगर यह समाज के बदलाव के लिए है तो निश्चित तौर पर आप आगे रहेंगे और आपका आत्मविश्वास बना रहेगा। आपके दिशा और ऊर्जा को बनाए रखने में मदद मिलेगी, जिससे आप चुनौतियों को स्वीकार कर पायेंगे। टेशुकान्त वर्मा ने हिंदी मीडियम के बच्चों को किस प्रकार यूपीएससी की तैयारी करनी चाहिए उसके संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्रीय दिक्कत के कारण आत्मविश्वास में कमी होती है। जिससे असफलता की डर बढ़ जाती है, उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अपने व्यक्तिव्य पर कार्य करें आत्मविश्वास को बनाए रखे और योजना बनाकर कर तैयारी करें।

और भी

CG Big News : धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना..सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार का उद्देश्य..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायगढ़। रायगढ़ जिले में संचालित योजना पीएम-जनमन की भांति अनुसूचित जातियों के बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शुभारंभ 02 अक्टूबर 2024 को किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आदिवासी परिवारों के सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। इस अभियान में 17 मंत्रालयों द्वारा संचालित किए जा रहे 25 गतिविधियों को सम्मिलित किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना में जिला रायगढ़ अंतर्गत विकासखण्ड धरमजयगढ़ के 120 ग्रामों में, विकासखण्ड लैलूंगा के 77 ग्रामों में, विकासखण्ड घरघोड़ा के 37 ग्रामों में, विकासखण्ड तमनार के 42 ग्रामों में, रायगढ़ विकासखण्ड 10 ग्रामों में, विकासखण्ड पुसौर के 5 ग्रामों में एवं विकासखण्ड खरसिया के 25 ग्रामों में इस तरह कुल रायगढ़ जिले में 316 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 15 जून से 30 जून 2025 तक जागरूकता एवं संतृप्ति शिविर का आयोजन किया जाएगा।

 

दरअसल, शिविर में अनुसूचित जनजातीय वर्ग के परिवार, सदस्यों का तत्कालिक गतिविधियां अंतर्गत आधार कार्ड, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, जनधन खाता, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा (वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन), रोजगार एवं कौशल विकास अंतर्गत (मनरेगा पीएम- विश्वकर्मा, मुद्रा ऋण) महिला एवं बाल विकास अंतर्गत पीएम मातृवंदन योजना का यथा संभव मौके पर पंजीयन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजनांतर्गत जिले में 316 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में आयोजित शिविरों में विभिन्न योजना-गतिविधियों से लाभान्वित किया जाएगा।

 फिलहाल, रायगढ़ जिले के 316 ग्रामों में धरती आबा योजनांतर्गत आगामी 05 वर्षों में दीर्घकालिक गतिविधि अंतर्गत जनजातीय परिवारों को पक्का घर, गांवों में सड़क, बिजली, पानी, मोबाईल यूनिट्स, आवासीय विद्यालयों व छात्रावासों-आश्रमों के उन्नयन तथा कौशल विकास और रोजगार के अवसर की उपलब्धता इत्यादि गतिविधियों के माध्यम से जनजातीय बाहुल्य ग्रामों को शत-प्रतिशत संतृप्ति किया जाना है।

और भी