CG Breaking : वेल्डिंग से निकली चिंगारी..चप्पल दुकान में लगी भीषण आग..पढ़ें पूरी खबर
ताजा खबरें

महत्वपूर्ण समाचार

CG Breaking : वेल्डिंग से निकली चिंगारी..चप्पल दुकान में लगी भीषण आग..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/दुर्ग। जिले में एक चप्पल दुकान में आग लग गई। सुपेला में शुक्रवार (6 जून) सुबह साढ़े 10 बजे की घटना है। दुकानदार ने बताया कि वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से घटना हुई। आग इतनी भयानक थी कि उसका धुआं और लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

दरअसल, मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं, दुकान के अंदर फंसे एक महिला और उसके बेटे को पुलिस जवानों ने बहादुरी से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।

फिलहाल, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान के मालिक खेमराज चौहान ने बताया कि आग वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से लगी। हादसे में लगभग 3.5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दुकान ही उनकी रोजी-रोटी का एकमात्र सहारा थी, जो पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों और रहवासियों को झकझोर कर रख दिया है।

Leave Your Comment

Click to reload image