Asia Cup 2025 : T20 में पहली बार किसी बॉलर ने किया ऐसा करिश्मा..कुलदीप ने रच दिया इतिहास
ताजा खबरें

खेल

Asia Cup 2025 : T20 में पहली बार किसी बॉलर ने किया ऐसा करिश्मा..कुलदीप ने रच दिया इतिहास

स्पोर्ट्स डेस्क; पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कुलदीप यादव ने दमदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया है और तीन विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

टी20 एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी टीम को भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में टीम के लिए कुलदीप यादव बड़े हीरो साबित हुए और तीन विकेट चटकाए। उनके आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। दमदार खेल की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।

कुलदीप यादव ने हासिल किए तीन विकेट

कुलदीप यादव पाकिस्तान के खिलाफ मैच में किफायती साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। उनके आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए और रन बनाने के लिए तरसते नजर आए। उन्होंने पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर को बुरी झकझोर दिया।

कुलदीप यादव पहले ऐसे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने टी20 एशिया कप के लगातार दो मैचों में 3 विकेट हॉल लिए हैं। उनसे पहले टी20 एशिया कप में ऐसा कोई भी बॉलर नहीं कर पाया था। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने तीन विकेट लिए और यूएई के खिलाफ चार विकेट चटकाए थे। इन दोनों मैचों में दमदार खेल की बदौलत ही उन्होंने इतिहास रचा है।

13वें ओवर में झटके दो विकेट

कुलदीप यादव ने 13वें ओवर में मोहम्मद नवाज और हसन नवाज को आउट करके पाकिस्तान को तगड़े झटके दिए। इसके बाद उनके पास हैट्रिक लेने का मौका था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। कुलदीप के झटकों से पाकिस्तानी टीम उबर नहीं पाई और निर्धारित 20 ओवर्स में सिर्फ 127 रन ही बना सकी।

पाकिस्तानी टीम के लिए सिर्फ साहिबजादा फरहान ही क्रीज पर टिक पाए। उन्होंने टीम के लिए 40 रनों की पारी खेली। उनके अलावा शाहीन अफरीदी ने 33 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही पाकिस्तानी टीम सम्मानजनक स्कोर बना पाई। इसके बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। सूर्यकुमार यादव ने 47 रन बनाए। वहीं अभिषेक शर्मा के बल्ले से 31 रन निकले। इन प्लेयर्स की वजह से टीम इंडिया ने 15.5 ओवर्स में ही टारगेट चेज कर लिया।

Leave Your Comment

Click to reload image