CG Big News : किडनी के मरीजों को बड़ी राहत.! जीवनधारा योजना से मिलेगी निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा..पढ़ें पूरी खबर
ताजा खबरें

महत्वपूर्ण समाचार

CG Big News : किडनी के मरीजों को बड़ी राहत.! जीवनधारा योजना से मिलेगी निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायपुर. किडनी के मरीजों को बड़ी राहत देने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत निशुल्क डायलिसिस सेवा देने का काम शुरू कर दिया गया है। जीवनधारा योजना के तहत रायपुर समेत सभी जिला अस्पतालों और सीएचसी केंद्रों में निशुल्क डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है।

वहीं, एस्काग संजीवनी प्रा​इवेट लिमिटेड की ओर से यह सुविधा डायलिसिस मरीजों को दी जा रही है। यह सेवा पूरी तरह से निशुल्क है। मरीजों को केवल अपना आधार कार्ड दिखाना होगा। इसके बाद डायलिसिस के लिए उनका पंजीयन हो जाएगा। योजना के तहत जिला अस्पताल रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, अंबिकापुर, सूरजपुर, कोरिया, महासमुंद, दुर्ग, कांकेर, राजनांदगांव, जगदलपुर, जांजगीर-चांपा, गरियाबंद, रायगढ़, धमतरी, देवभोग, बालोद, कबीरधाम, मुंगेली, बलौदाबाजार, बीजापुर, बलरामपुर, कोंडागांव, नारायणपुर, बेमेतरा, सुकमा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सारंगढ़, खैरागढ़, मानपुर सीएससी सहित सभी जिला अस्पतालों में यह सेवा संचालित की जा रही है। नोडल अफसर के अनुसार अभी तक 19692 सेशन हो चुके हैं। योजना से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी मोबाइल नंबर 75068-18793 और टोल फ्री नंबर 18001022294 पर ली जा सकती है।

निजी अस्पतालों में लिए जाते हैं ज्यादा चार्ज

फिलहाल, किडनी के मरीज जब डायलिसिस के लिए निजी अस्पतालों में जाते हैं तो उनसे जांच और दूसरे तरह के इलाज के लिए मनमाने शुल्क लिया जाता है। इस वजह से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को ज्यादा परेशानी होती है, लेकिन जीवनधारा योजना शुरू होने के बाद मरीजों का डायलिसिस आसानी से हो रहा है। सभी जिला अस्पतालों में यह सुविधा मिलनी की वजह से बड़े शासकीय अस्पतालों में डायलिसिस कराने वालों की वेटिंग भी कम होती जा रही है। अभी कई सरकारी अस्पतालों में देर रात तक डायलिसिस के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है।

Leave Your Comment

Click to reload image