कलेक्टर रोहित व्यास ने जल परियोजनाओं पर कसा शिकंजा – समय और गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं!
जशपुरनगर, 28 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्टरेट सभाकक्ष में जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से प्रगतिरत, स्वीकृत और अपूर्ण कार्यों की विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा करें।
बैठक में कलेक्टर ने सिंचाई योजनाओं के तहत बन रहे एनीकट, स्टॉप डेम, जलाशय, नहर निर्माण सहित अन्य संरचनाओं की प्रगति और वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से किसानों को उनके फसलों के लिए आवश्यक सिंचाई सुविधा प्राप्त होती है, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होती है।
कलेक्टर श्री व्यास ने यह भी कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से भू-जल स्तर में सुधार आता है, जिससे गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या में भी काफी हद तक राहत मिलती है। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र का दौरा करने के निर्देश दिए ताकि कार्यों की वास्तविक प्रगति का अवलोकन हो सके और निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री हरिओम द्विवेदी, कार्यपालन अभियंता श्री विनोद भगत सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
