ताजा खबरें


क्राइम

9 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास...आरोपी वाहिद खान गिरफ्तार...पढ़ें पूरी समाचार

रायपुर. राजधानी रायपुर में 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने छेड़छाड़ और पास्को एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर आरोपी वाहिद खान को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, विवाह समारोह में शामिल होने आई 9 वर्षीय मासूम के साथ पड़ोस में किराए पर रहने वाले आरोपी वाहिद खान ने वारदात को अंजाम दिया है. मासूम के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ा.

फिलहाल, पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बच्ची अपने परिजनों के साथ विवाह समारोह में शामिल होने आई थी. दोपहर में वह कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए पड़ोस की दुकान में गई. इस दौरान पड़ोस में किराए पर रह रहे युवक बच्ची की हाथ पकड़कर जबरन अपने घर खिंचकर ले गया और घर का दरवाजा बंद कर दिया. आरोपी बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. इस दौरान बच्ची जोर-जोर से रोने के साथ शोर मचाने लगी. इससे युवक डर गया और वह बच्ची को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

और भी

जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद जारी...11किलो गौ मांस के साथ दो आरोपियों को चौकी करडेगा पुलिस किया गिरफ्तार...पढ़ें पूरी समाचार

जशपुर/नारायणपुर : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौकी करडेगा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी, कि कुछ व्यक्ति, एक काले रंग की बिना नंबर की मोटर साइकल में, एक नीले, लाल रंग की बैग में गौ वंश, के मांस को लेकर, गोड़अम्बा पंचायत भवन के पास बिक्री करने की नियत से परिवहन कर रहे हैं,जिस पर चौकी करडेगा पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में तत्काल रवाना होकर गोड़अम्बा पंचायत भवन के पास उक्त संदेहियों की घेराबंदी की गई, पुलिस को देखकर एक आरोपी फरार हो गया, मौके पर पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लिया गया, 

पुलिस के द्वारा दोनों संदेहीवो आरोपियों का नाम पता पूछने पर क्रमशः अपना नाम 1. देव कुमार राम, उम्र 37 वर्ष, निवासी, ग्राम जोकारी, नवाटोली, थाना कुनकुरी जिला जशपुर (छ. ग)

2. गोविन्द राम, उम्र 26 वर्ष, निवासी ढोढिआरा, चौकी करडेगा जिला जशपुर (छ. ग) बताए।

पुलिस के द्वारा जब संदेहियों के पास रखी नीले- लाल रंग की बैग की तलाशी ली गई तो, उसमें काले रंग की प्लास्टिक की 11थैली में, कच्चा मांस, बरामद हुआ, मांस के संबंध में आरोपियों से पूछने पर संतोषप्रद, जवाब, नहीं देने पर, जप्त मांस का पशु चिकित्सक से जांच कराई गई, पशु चिकित्सक के द्वारा थैली में बंधे कच्चे मांस को गौ वंश का मांस होना पुष्टि करने पर, पुलिस के द्वारा दोनो आरोपी क्रमशः 1. देव कुमार राम, उम्र 37 वर्ष, निवासी, ग्राम जोकारी ,नवाटोली, थाना कुनकुरी जिला जशपुर (छ. ग)*

 3. गोविन्द राम, उम्र 26 वर्ष, निवासी ढोढिआरा, चौकी करडेगा जिला जशपुर (छ. ग) के विरुद्ध छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,5,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर हिरासत में लिया गया।तथा गौ वंश परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर के काले रंग की मोटर साइकल को भी पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है।

ज्ञात हो, पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ग्राम बनडेगा , चौकी करडेगा, से गौ मांस को बैग में भरकर, बिक्री करने हेतु ग्राम जोकारी, थाना कुनकुरी ले जा रहे थे। पुलिस के द्वारा इस विषय पर जांच जारी है। पुलिस ने मामले में फरार एक आरोपी को चिन्हित कर लिया है, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं, आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

दरअसल, गौ वंश मांस की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी करडेगा उप निरीक्षक श्री भागवत नायकर, आरक्षक कालेश्वर, राजकुमार यादव व सैनिक बंधु राम की सराहनीय भूमिका रही है।

         

फिलहाल, मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 11किलो गौमांस के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है, फरार आरोपी को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जावेगा, ऑपरेशन शंखनाद जारी रहेगा

और भी

ऑपरेशन आघात-जशपुर पुलिस ने देशी महुआ शराब पकड़ी : पुलिस को पीछा करते देख आरोपी चलती गाड़ी से कूद कर हुआ फरार,10 लीटर महुआ शराब जप्त 

जशपुर : जिले के लोदाम थाना पुलिस ने पिकप में शराब रखकर बेचने के लिए जा रहा एक व्यक्ति का पीछा किया गया पिकप ओर शराब छोड़ कर आरोपी फरार हो गया, पिकप से 10 लीटर  शराब जब्त की गई है जो अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही थी। मामले में शराब और पिकप जब्त कर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मौके से फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पीकअप वाहन जे.एच. 01 एफ.क्यू. 0524 में अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ शराब को रखकर विक्रय करने के उद्देष्य से ग्राम बड़ाबनई तरफ से पिल्खी की ओर आ रहा है, इस सूचना पर तत्काल थाना लोदाम से पुलिस स्टाॅफ रेड कार्यवाही हेतु जुरतेला की ओर रवाना हुये, पीकअप वाहन के चालक ने पुलिस वाहन को देखकर अपनी गाड़ी को रिवर्स कर जुरतेला की ओर तेज गति से भागने लगा, उक्त पीकअप वाहन का काफी दूर तक पीछा करने पर उसके चालक ने दबाव में आकर चलती वाहन से वाहन की चाबी को निकालकर कूद गया एवं वाहन एक सूखा तालाब में जाकर गिर गया। पुलिस द्वारा मौके पर जाकर देखने पर उक्त वाहन के ड्राईवर सीट के पीछे 10 लीटर अवैध शराब मिलने पर मय पीकअप वाहन के जप्त कर थाना लाया गया। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना लोदाम में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है। प्रकरण की विवेचना एवं जप्ती कार्यवाही में निरीक्षक राकेश यादव, प्र.आर. 371 वितिन राम, आर. 336 सुनीत कुजूर इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

                              मामले में SSP जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन आघात के तहत् मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया है, लगातार इसके परिणाम आ रहे हैं। 

और भी

राष्ट्रीय लोक अदालत सम्पन्न :व्यवहार न्यायालय बगीचा में 430 प्रकरणों का हुआ निराकरण

 

 जशपुर /बगीचा न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी / तालुका विधिक सेवा समिति बगीचा अध्यक्ष श्रीमती कामिनी वर्मा की अध्यक्षता में सफलता पूर्वक किया गया। इस अवसर पर पक्षकारों के बीच समझाइश कराकर और राजीनामे के आधार पर 41 लंबित प्रकरण एवं प्री-लिटिगेशन के 389 प्रकरणों का निराकरण किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति बगीचा अध्यक्ष श्रीमती कामिनी वर्मा ने बताया कि माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर जिला जशपुर छ०ग० श्री मन्सूर अहमद व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जशपुर जिला जशपुर (छ०ग०) के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

इस दौरान न्यायालय में लंबित 41 प्रकरण, बैंक के 29 प्रकरण, ट्रॉफिक चालान 335 प्रकरण, आबकारी अधिनियम के कुल 25 प्रकरण इस प्रकार कुल 430 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस अवसर पर पक्षकारों से बकाया राशि बैंक द्वारा राशि 17,66,670/- रूपये की वसूली की गयी। नेशनल लोक अदालत आयोजित किए जाने से न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में कमी आई।

नेशनल लोक अदालत में चेक बाउंस के प्रकरणों का निपटारा प्रस्तुत प्रकरण थाना कांसाबेल क्षेत्र के हैं जिसमें प्रार्थी द्वारा आरोपी के विरूद्ध वर्ष 2022 में 50 हजार रूपये का मामला प्रस्तुत किया गया जिसमें पक्षकारगण वर्ष 2022 से लगातार न्यायालय में उपस्थित होते रहें। इसी दौरान पीठासीन अधिकारी एवं उनके अधिवक्तागण द्वारा प्रकरण में राजीनामा की चर्चा किये जाने पर पक्षकारगण आपस में राजीनामा होकर प्रकरण की कार्यवाही समाप्त किया गया।

मारपीट के मामले का निराकरण एक ऐसा ही मामला थाना बगीचा क्षेत्र का है, जहां प्रार्थी और आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं। आरोपी द्वारा किसी बात को लेकर प्रार्थी के साथ

अश्लील गाली गलौज कर मारपीट की थी, जिसके पश्चात प्रार्थी द्वारा थाना में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने पर वर्ष 2022 में मामला न्यायालय में समक्ष पहुंचा था। चूंकि पक्षकारगण एक ही गांव के होने के कारण पीठासीन अधिकारी द्वारा आपस में राजीनामा कराकर उनके मध्य की कटुता एवं दुश्मनी को समाप्त कर आपसी प्रेम एवं भाईचारापूर्वक रहने की सलाह देते हुए प्रकरण की कार्यवाही समाप्त किया गया। राजीनामा होने से उनके मध्य आपसी शत्रुता समाप्त होने के साथ-साथ समय, धन एवं श्रम की बचत होने की बात कही।

नेशनल लोक अदालत में आसानी से मिलता है न्याय-तालुका विधिक सेवा समिति बगीचा अध्यक्ष श्रीमती कामिनी वर्मा ने बताया कि लोक अदालत लोगों को शीघ्र एवं सस्ता न्याय उपलब्ध कराने का एक सशक्त माध्यम एवं विवादों को आपसी समझौते के आधार पर सुलझाने के लिए वैकल्पिक मंच है। न्यायालय में लंबित प्रकरणों में राजीनामा के आधार पर पक्षकारों के मध्य राजीनामा के आधार पर अधिक व्यक्ति को लाभान्वित किया जाना होता है। पक्षकारों के मध्य आपसी सुलह होने से उनके मध्य आपसी सदभाव उत्पन्न होता है व शत्रुता समाप्त होकर समय, धन एवं श्रम की भी बचत होती है तथा उनके मध्य लंबे समय से चल रहे विवाद हमेशा के लिए भी समाप्त हो जाता है। नेशनल लोक अदालत में आदेश/अवार्ड का फल पक्षकार को तत्काल मिलता है। नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु पीठासीन अधिकारी, अधिवक्ता संघ बगीचा के अधिवक्तागण लोक अदालत खंडपीठ के सदस्य श्री रामाधार गुप्ता एवं श्री धनेश्वर यादव तथा विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे एवं न्यायालयीन कर्मचारियों का भी सराहनीय सहयोग रहा।

और भी

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्वर्गीय बलिराम कश्यप की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

रायपुर, :मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बस्तर के पूर्व सांसद एवं प्रखर जननेता स्वर्गीय श्री बलिराम कश्यप की पुण्यतिथि (10 मार्च) पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि श्री कश्यप केवल एक जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि बस्तर के जन-जन के हृदय में बसे जननायक थे, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज और क्षेत्र की सेवा के लिए समर्पित कर दिया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्वर्गीय श्री कश्यप का राजनीतिक जीवन दृढ़ निष्ठा, ईमानदारी और अपार जनसमर्थन का प्रतीक था। वे जनसेवा की भावना से प्रेरित होकर राजनीति में आए और जनकल्याण को ही अपने सार्वजनिक जीवन का ध्येय बनाया। बस्तर की जनता के साथ उनका आत्मीय रिश्ता ही था कि उन्होंने मध्यप्रदेश विधानसभा से लेकर लोकसभा तक लंबे समय तक जनता का प्रतिनिधित्व किया और हर मंच पर उनकी आवाज बुलंद की।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्वर्गीय बलिराम कश्यप अपने विचारों और सिद्धांतों से कभी पीछे नहीं हटे। वे सदैव बस्तर की पहचान, उसके विकास और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहे। उनकी नेतृत्व क्षमता और संघर्षशीलता ने बस्तर को नई दिशा दी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि अपने चार दशकों से अधिक के राजनीतिक जीवन में उन्होंने न केवल जनसमस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयास किया, बल्कि बस्तर के भविष्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का सपना भी देखा। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि श्री बलिराम कश्यप सही मायनों में बस्तर की आत्मा थे। उनकी सादगी, विनम्रता और नेतृत्व की ताकत ने उन्हें जनता के बीच अमर बना दिया है। उनका संघर्ष, सेवा और संकल्प हमें सिखाता है कि सच्चा नेतृत्व वही है जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और उसके जीवन में बदलाव लाए।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्वर्गीय बलिराम कश्यप का योगदान युगों-युगों तक स्मरणीय रहेगा।

और भी

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सीआईएसएफ स्थापना दिवस की दी शुभकामना

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के स्थापना दिवस (10 मार्च) के अवसर पर बल के सभी वीर जवानों, अधिकारियों तथा समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि सीआईएसएफ देश की सुरक्षा व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, जो राष्ट्र के औद्योगिक, संवेदनशील प्रतिष्ठानों, महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचे और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित है। बल के जवान अपने अदम्य साहस, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा से हर परिस्थिति में राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहते हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सीआईएसएफ केवल औद्योगिक और रणनीतिक प्रतिष्ठानों की रक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि आपदा प्रबंधन, राहत एवं बचाव कार्यों से लेकर आतंरिक सुरक्षा तक, हर चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में अपने साहस और कर्तव्यपरायणता की मिसाल पेश करता है। उन्होंने कहा कि शांतिकाल हो, संकट की घड़ी हो या युद्धकाल, सीआईएसएफ के जवान अपने पराक्रम और निष्ठा से देशवासियों को सुरक्षित रखने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं।  यह स्थापना दिवस उनके योगदान को नमन करने और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने का अवसर है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि देश की सुरक्षा और विकास यात्रा में सीआईएसएफ का योगदान अमूल्य है। उन्होंने इस अवसर पर सीआईएसएफ के सभी वीर जवानों और उनके परिजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

और भी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महिला दिवस पर महतारी वंदन अभिनंदन कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग की महिला अधिकारियों को किया सम्मानित


 
 रायपुर - मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास रायपुर में आयोजित ‘महतारी वंदन अभिनंदन’ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क विभाग की महिला अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं की भूमिका को समाज और शासन-प्रशासन में महत्वपूर्ण बताते हुए उनकी मेहनत, समर्पण और कार्यकुशलता की सराहना की।
मुख्यमंत्री श्री साय ने जनसंपर्क विभाग की अपर संचालक श्रीमती हर्षा पौराणिक, संयुक्त संचालक श्रीमती अंजू नायक, उप संचालक सुश्री श्रुति ठाकुर, सहायक संचालक  डॉ. दानेश्वरी संभाकर, सहायक संचालक सुश्री संगीता लकड़ा, सहायक सूचना अधिकारी श्रीमती वर्षा ठाकुर को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया । मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जनसंपर्क विभाग की महिला अधिकारियों ने राज्य सरकार की योजनाओं, विकास कार्यों और जनकल्याणकारी नीतियों को प्रभावी रूप से जनता तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनकी प्रतिबद्धता और कार्यशैली ने संचार को अधिक प्रभावी और जनहितकारी बनाया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिला अधिकारियों को सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर उनकी सेवाओं को सराहा। उन्होंने कहा कि महिला अधिकारियों ने अपनी कड़ी मेहनत और दक्षता से शासन-प्रशासन के संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। सरकार ऐसे कर्मठ अधिकारियों को हमेशा प्रोत्साहित करेगी और महिलाओं के लिए सुरक्षित, सशक्त और समृद्ध कार्य वातावरण सुनिश्चित करेगी।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों और महिला कर्मचारियों की उपस्थिति रही। सम्मान प्राप्त करने वाली महिला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक प्रेरणा देगा, जिससे वे अपनी जिम्मेदारियों को और बेहतर ढंग से निभा सकेंगी।
5702/

और भी

ऑपरेशन आघात: जशपुर पुलिस ने ढाई लाख रु कीमत की 10किलो गांजा के साथ  एक आरोपी को मोटर साइकिल सहित किया गिरफ्तार, भेजा जेल

जशपुर : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज थाना फरसाबहार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काले रंग के हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकल क्रमांक CG14MP0381 से अवैध मादक पदार्थ गांजा को लेकर उड़ीसा की ओर से फरसाबहार होते हुए छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा है, जिस थाना फरसाबहार पुलिस के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मामले के संबंध में सूचित करते हुए, तत्काल गांधी चौक फरसाबहार मेन रोड में नाका बंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान मुखबीर के बताए अनुसार  एक काला रंग का हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकल आता दिखाई देने पर, पुलिस के द्वारा उक्त संदेही मोटर साइकल को घेरा बंदी कर रोका गया। पुलिस के द्वारा जब मोटर साइकल तथा मोटर साइकल चालक आरोपी सुधन राम यादव की  तलाशी ली गई तो आरोपी के पास स्थित बैग में खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ 05 पैकेट तथा मोटर साइकल में बंधे सफेद रंग की बोरी से 10पैकेट इस प्रकार कुल 15 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन लगभग 10किलो है, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है, जप्त गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपए है।
            पुलिस के द्वारा आरोपी सुधन राम यादव,उम्र 51 वर्ष, निवासी झारमुंडा (हरिपुर), थाना तुमला जिला जशपुर (छ. ग) को हिरासत में लेकर थाना फरसाबहार में एन डी पी एस की धारा 20(बी) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है। आरोपी से तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकल को भी जप्त कर लिया गया है।
                 आरोपी सुधन राम यादव उम्र 51 वर्ष के द्वारा अपराध स्वीकार करने तथा अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
             प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक श्री विवेक कुमार भगत, प्रधान आरक्षक अमरनाथ पैंकरा, आरक्षक सुधीर राम, सैनिक शिव नंदन साय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
          मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन आघात के तहत् मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया है, आने वाले दिनों में और बेहतर परिणाम आएंगे ।

और भी

स्व. दिलीप सिंह जूदेव जी की जयंती पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके योगदान को नमन किया

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने स्व. दिलीप सिंह जूदेव जी की जयंती (8 मार्च 2025) पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके योगदान को नमन किया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि  प्रखर राष्ट्रवादी और छत्तीसगढ़ की अस्मिता के रक्षक श्री दिलीप सिंह जूदेव जी का जीवन प्रेरणादायी है। उन्होंने अपने संपूर्ण जीवन को धर्म, संस्कृति और समाज सेवा के लिए समर्पित किया। उनके नेतृत्व में घर वापसी अभियान एक ऐतिहासिक आंदोलन बना, जिसने हजारों लोगों को उनकी मूल सनातन परंपरा से जोड़ने का कार्य किया। वे जल, जंगल, जमीन और जनजातीय अस्मिता के सशक्त प्रहरी थे, जिन्होंने छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में आदिवासी समाज को उनका गौरव और पहचान लौटाने के लिए अनवरत संघर्ष किया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि दिलीप सिंह जूदेव जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक विचारधारा के प्रतीक थे, जिन्होंने राष्ट्रवादी मूल्यों को आत्मसात कर समाजहित में कार्य किया। उनकी दृढ़ता, निडरता और ओजस्वी नेतृत्व आज भी हम सभी को प्रेरित करता है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि हम सभी को दिलीप सिंह जूदेव जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने मूल सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजकर  राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए कार्य करने के लिए सतत प्रयास करना चाहिए।

और भी

नशे में गाड़ी चलाने वालों पर होगा सख्‍त एक्‍शन : शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, पुलिस ने 12.96,लाख रू.का जुर्माना किया  वसूल,स्कार्पियो चालक का डाइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही जारी

नशे की हालत में वाहन चलाना पड़ने लगा महंगा, नशे की हालत में स्कार्पियो वाहन चलाने वाले चालक विनय सिंह का ड्राईविंग लायसेंस हो रहा निरस्त, प्रक्रिया शुरू |

नशे की हालत में वाहन चलाने के 115 प्रकरणों में 11 लाख 50 हजार रू. जुर्माना लगाया गया |

 बिना हेलमेट के 289 प्रकरणों 65,900, बिना सिटबेल्ट के 162 प्रकरणों में 81,000 रू. जुर्माना वसूल किया गया,कुल 566 प्रकरणों में 12,96,000 रू. जुर्माना वसूल किया गया है।

जशपुर :- पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ सख्ती से जांच अभियान चलाया है। इस दौरान कुल 566 प्रकरणों में 12,96,000 रू. जुर्माना वसूल किया गया है। एसएसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

                                  जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आम जनता को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश में जशपुर पुलिस द्वारा जिले में लगातार यातायात जागरूकता अभियान चलाते हुये लगातर कार्यवाही की जा रही है, जिससे कि लोग यातायात नियमों के पालन के महत्व को समझें, जिससे कि आकस्मिक सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। इस हेतु पिछले दिनों जिला कार्यालय में कलेक्टर जशपुर श्री रोहित व्यास एवं एसएसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन भी किया गया था, आने वाले दिनों में शराब पीकर वाहन चलाने, बिना सिट बेल्ट एवं हेलमेट के वाहन चलाने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।


                 पिछले दिनों कुनकुरी पुलिस ने स्कॉर्पियो *वाहन क्रमांक CG 04 DF 0320 की वाहन चालक विनय सिंह उम्र 34 साल निवासी कंचनपुर बादरकोना जशपुर* को नशे की हालत में खतरनाक तरीके से वाहन चलाते पाए जाने पर उसके वाहन को जप्त कर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने हेतु जिला परिवहन अधिकारी जशपुर की ओर प्रतिवेदन भेजा गया है।
              जशपुर पुलिस द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने के 115 प्रकरण में रू. 11,50,000, बिना हेलमेट के 289 प्रकरणों 65,900, बिना सिटबेल्ट के 162 प्रकरणों में 81,000 रू. जुर्माना वसूल किया गया है। 

                                    एसएसपी जशपुर द्वारा कहा गया गया है कि - जशपुर पुलिस द्वारा लगातार लोगों को समझाईस दी जा रही है, नषे की हालत में वाहन चलाना सड़क दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण है, शराब के नषे में वाहन चलाते पाये जाने पर लायसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया की जायेगी। 
           

और भी

जुआ खेलते एक लाख से अधिक नगदी बरामद :  जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही जान की फरवाह न करते हुए बेलडेगी जंगल में जुआ खेलते 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

जशपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को आज मुखबीर से बेलडेगी जंगल किनारे कुछ जुआड़ियों द्वारा रूपये-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलने की सूचना मिली। इस सूचना पर तत्काल एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं निरीक्षक विनित पाण्डेय के नेतृत्व में टीम बनाकर आगामी कार्यवाही हेतु रवाना किया गया, टीम द्वारा मुखबीर के बतायेनुसार जगह बेलडेगी जंगल में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई एवं जुआ खेलते हुये पाये जाने पर 07 आरोपियों को दौड़ाकर अभिरक्षा में लिया गया एवं उनसे कुल नगदी रकम 102000 /- (एक लाख दो हजार रू.), 06 मोटर सायकल, ताष पत्ती जप्त इत्यादि जप्त किया गया, भाग रहे आरोपियों की धरपकड़ में एसडीओपी पत्थलगांव एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव को हल्की चोंटे भी आई।   
                    पुलिस द्वारा आरोपी 1-शेरू खान उम्र 26 साल निवासी लैलुंगा जिला रायगढ़ के फड़ से 16 हजार रू., 2-त्रिभुवन सिंह उम्र 40 साल निवासी लैलुंगा के फड़ से 15 हजार रू., 3-श्रवण साय उम्र 58 साल निवासी पण्डरीपानी तमता के फड़ से 16 हजार रू., 4-शुकरू यादव उम्र 38 साल निवासी हांथीबेड़ के फड़ से 15 हजार रू., 5-सदर राम उम्र 56 साल निवासी बगईझरिया के फड़ से 15 हजार 500 रू., 6-चंद्रप्रकाष उम्र 25 साल निवासी कोल्हेनझरिया के फड़ से 13 हजार रू., 7-मदन यादव उम्र 32 साल निवासी मठपहाड़ के फड़ से 11500 रू. कुल 102000 रू. जप्त किया गया है। आरोपियों का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट एवं बी.एन.एस. की धारा 112(2) का अपराध पाये जाने पर उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 
                                  प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल, निरीक्षक विनित पाण्डेय, प्र.आर. 49 मिथलेष यादव, प्र.आर. चंद्रविजय साय, प्र.आर. सुभाष नायक, प्र.आर. परमजीत सिंह, आर. 08 पदुम वर्मा, आर. 383 आषीषन प्रभात टोप्पो, आर. 543 अजय खेस, आर. 707 मनोज भगत, आर. 558 तुलसी रात्रे, आर. 157 राजकुमार बघेल, आर. 60 मरियानुस एक्का, आर. 210 लैक्षण यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 
 
                                     वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है किः- बेलडेगी जंगल में जुआ खेलने की षिकायत पर रेड कार्यवाही कर 07 आरोपियों से कुल 102000 रू., 06 मोटर सायकल एवं ताषपत्ती जप्त किया गया है, सभी थाना प्रभारियों को जुआ खेलने की षिकायत पर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देषित किया गया है। 



और भी

कुनकुरी ब्लाक कॉलोनी के एक बंद दुकान में सेंध मारकर चोरी करने वाले चोर को कुनकुरी पुलिस ने सूचना के चंद घंटों में माल सहित किया गिरफ्तार, भेजा जेल

कुनकुरी/नारायणपुर : कुनकुरी के ब्लाक कॉलोनी निवासी पवन चौधरी के दुकान में पीछे से सेंध मारकर चोरी कर अंदर रखे गैस का चूल्हा, लोहे का तराजू बाट, सहित मिक्चर बिस्किट के पैकेट,कोल्डड्रिंक की पेटी एवं नगद 5 सौ रुपये लेकर चोर फरार हो गया।  अज्ञात चोर को पुलिस ने तत्काल पता साजी कर आरोपी को किया गिरप्तार ओर भेजा जेल। 

           पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 3 मार्च को  पवन चौधरी पिता जगमोहन चौधरी, उम्र 23वर्ष निवासी ब्लॉक कालोनी कुनकुरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 19 फरवरी को वह अपने परिवार सहित दुकान बंद कर प्रयाग राज गया था, कि दूसरे दिन उसके पड़ोसी ने फोन पर बताया कि उसके दुकान के पीछे टीन की चादर को उखाड़ कर  कोई व्यक्ति उसके दुकान में चोरी किया है, जब प्रार्थी दिनांक 24  को प्रयागराज से वापस आकर अपने दुकान में देखा, तो उसके दुकान से गैस का चूल्हा, लोहे का तराजू बाट, सहित मिक्चर बिस्किट के पैकेट,कोल्डड्रिंक की पेटी इत्यादि सामग्री के साथ गल्ले में रखे 500रु इस प्रकार कुल 10000 रु कीमत के सामान को किसी व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाया गया है।
              रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में  चोरी के लिए बी एन एस की धारा 303(2) व 331(3) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान कुनकुरी पुलिस की एक टीम चोर के संबंध में पता साजी कर रही थी, कि इसी दौरान  पुलिस को पता चला कि उक्त घटना दिनांक को आरोपी  प्रिंस राज तिर्की को बंद दुकान के आसपास घूमते हुए देखा गया था।
       जिस पर कुनकुरी पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रिंस राज तिर्की को हिरासत में लेकर पूछने पर उसके द्वारा अकेले ही प्रार्थी की दुकान में टीना सेड तोड़ कर चोरी करना स्वीकार किया गया। पुलिस के द्वारा आरोपी प्रिंस राज तिर्की, उम्र 24 वर्ष, निवासी सुखबासु पारा कुनकुरी के कब्जे से चोरी की  गैस चूल्हा, बर्नर पाइप, तराजू इत्यादि  को जप्त कर लिया गया है।
        आरोपी प्रिंस राज तिर्की, उम्र 24 वर्ष, निवासी सुखबासु पारा कुनकुरी के विरुद्ध प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर  विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
      मामले की कार्यवाही व आरोपी चोर की गिरफ्तारी में थाना कुनकुरी से थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक श्री सुनील सिंह, उप निरीक्षक श्री संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक छवि कांत पैंकरा, आरक्षक चंद्रशेखर बंजारे, गणेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

और भी

महिला को शादी का झांसा देकर  शारीरिक शोषण करने के साथ ही मेडिकल स्टोर दिलाने के नाम से डेढ़ लाख की ठगी करने वालाआरोपी को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल


जशपुर :शादी का झांसा देकर महिला का  शारीरिक शोषण के अलावा दवाई दुकान का लाइसेंस दिलवाने के नाम से ठगी करने वाला आरोपी को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल  पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थीया ने थाना में  रिपोर्ट दर्ज कराया था  कि  आरोपी जाहिद हुसैन वर्ष 2023 से अब तक तुमसे प्यार करता हूं, शादी करूंगा कहकर , प्रार्थिया  को शादी का झांसा देते हुए शारीरिक शोषण करता आ रहा है, इस दौरान आरोपी जाहिद के द्वारा पीड़ित प्रार्थिया को अपने साथ लेकर अंबिकापुर में एक किराए के घर में भी रखा था व पीड़िता से मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लाइसेंस दिलवाने के नाम पर ढाई लाख रुपए भी लिए थे, पीड़ित प्रार्थिया के द्वारा जब आरोपी जनैद से शादी करने हेतु बोलने पर, शादी करने से मना कर रहा है तथा प्रार्थिया द्वारा दिए पैसे को वापस मांगने पर टाल मटोल कर रहा है।
                 रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी जाहिद हुसैन के विरुद्ध भा . द.वि की धारा 366, 376(2) तथा 420 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। आरोपी जाहिद घटना कारित कर फरार था,विवेचना दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी जाहिद ग्राम सन्ना में है, जिस पर सिटी कोतवाली पुलिस के  द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को सन्ना से हिरासत में लेकर लाया गया।
        पुलिस की पूछताछ में आरोपी जाहिद हुसैन उम्र 29 वर्ष द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर दिनांक 25.02.25 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
       मामले की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक श्री रवि शंकर तिवारी, सहायक उप निरीक्षक श्रीमती स्नेह लता सिंह, सहायक उप निरीक्षक श्री मनोज सिंह,प्रधान आरक्षक विनोद खलखो,आरक्षक राजीव लकड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
    मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया की जशपुर पुलिस महिला संबंधी अपराध के लिए संवेदनशील है, अपराध कायम करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

और भी

ऑपरेशन आघात :जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही- डेढ़ करोड़ की शराब पकड़ी गई, ट्रक चालक हत्थे,पंजाब की शराब को झारखंड, बिहार राज्य में खपाने  के लिए,ले जा रहे थे तस्कर,पुलिस कर रही है जांच,


जशपुर :  जशपुर पुलिस ने कुनकुरी जशपुर झारखण्ड की ओर जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोरो घाट के नीचे सरदार ढाबा के पास ट्रक से पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 750 कार्टून जिसमे 7015 लीटर शराब जब्त कर आरोपियों चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पंजाब से झारखण्ड और बिहार ले जाई जा रही शराब की बाजार कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई है।

   पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 24 फरवरी को जशपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक 12 चक्का का अशोका निलेंड ट्रक क्रमांक PB 11CP2003 में पंजाब राज्य से अवैध शराब लोड कर झारखंड, बिहार राज्य की  ओर लिया जा रहा है,। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व एवं दिशानिर्देश में जशपुर पुलिस टीम के द्वारा उक्त संदेही ट्रक को ट्रेक किया जा रहा था, कि इसी दौरान दुलदूला थाना क्षेत्रांतर्गत लोरो घाट के नीचे, सरदार ढाबा के पास पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर संदेही ट्रक को रोककर रेड की कार्यवाही की गई ।
        रेड के दौरान जब संदेही ट्रक की चेकिंग की गई तो ट्रक में 100 से ऊपर पुट्टी सीमेंट की बोरी लोड थी, जिसे इस प्रकार से सुनियोजित ढंग से रखा गया था कि बाहर से देखने पर किसी को भी पता नहीं चल पाता कि ट्रक में शराब लोड है, पुलिस के द्वारा जब सभी बोरी को ट्रक से नीचे उतरवाकर, ट्रक के डाला को चेक किया गया तो उसमे  228 कार्टून में अंग्रेजी शराब का खंभा,299 कार्टून में अद्द्धि व 263 कार्टून में पौवा, इस प्रकार कुल 790 कार्टून में 22हजार 536  बोतल में 7015 लीटर ,  पंजाब राज्य की अवैध अंग्रेजी  शराब मिली ।  जिसकी बाजार में कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रु के करीब है। पुलिस के द्वारा अवैध शराब तथा तस्करी में शामिल ट्रक को बरामद कर जप्त कर लिया गया है, व आरोपी ट्रक चालक श्रवण  सिंह पिता स्वर्ण सिंह उम्र 43 वर्ष, निवासी चंबा थाना श्रेहाली जिला सरनताल (पंजाब) को हिरासत में ले लिया गया है।
           पुलिस की पूछताछ में आरोपी ट्रक चालक ने बताया की वह ट्रक को पंजाब जलांधर से हजारीबाग झारखंड तक ले जा रहा था। ट्रक में अंग्रेजी शराब लोड करने के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि उसे नहीं मालूम कि ट्रक में माल कहां से लोड होता था, उसे तस्करों की एक दूसरी टीम ,लोड शुदा ट्रक को जलांधार (पंजाब) में लाकर आरोपी चालक को हैंड ओवर करती थी, जिसे लेकर वह हजारीबाग झारखंड आता था, वहां तस्करों की एक और टीम, आरोपी चालक को उतारकर,लोड शुदा ट्रक को अपने साथ ले जाकर, कही दूसरी जगह  ट्रक को खाली करते थे, फिर खाली ट्रक को वापस लाकर आरोपी चालक को देते थे, साथ ही माल का पैसा बैग में भरकर देते थे, जिसे लेकर वह वापस जालंधर आता था, वहां तस्करों की एक अन्य टीम उससे ट्रक और रुपए लेकर चली जाती थी। आरोपी चालक को मालूम नहीं होता था कि शराब कहां से लोड हुई और कहां अनलोड हुई। इस प्रकार इसमें शराब तस्करी के बड़ी सुसंगठित गिरोह की शामिल होने की संभावना है, जशपुर पुलिस जांच में जुटी हुई है। शीघ्र ही अंतरराजीय गिरोह का भांडाफोड किया जावेगा।
       यहां यह बताना आवश्यक है कि  तस्कर शराब तस्करी के लिए ऐसे रास्तों का उपयोग करते थे, जिसमे टोल नाका कम पड़े और वाहनों की चेकिंग कम हो, जिसके लिए वे यथासंभव ग्रामीण पक्की सड़कों का उपयोग करते थे।
             आरोपी ट्रक चालक 13 फरवरी को जलांधर पंजाब से रवाना होकर अबतक 1571 किमी की यात्रा कर चुका था।
    तस्करों द्वारा माल लोड करते समय ही शराब की बोतल के होलोग्राम। व बैच नंबर को मिटा दिया जाता था।
         मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि शराब तस्करी का यह  अंतर राज्यीय गिरोह है, आरोपी से जप्त मोबाइल के द्वारा इस सिंडिकेट में शामिल अन्य आरोपियों की पता साजी की गई है। साइबर सेल के माध्यम से, पुलिस इंड टू इंड इन्वेस्टिगेशन करेगी।

और भी

घर जा रही महिला को अंधेरे  का फायदा उठाकर   गलत नियत से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को फरसाबहार पुलिस ने किया गिरफ्तार , भेजा जेल

जशपुर : जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र में एक महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी संतोष चौहान को पुलिस ने थाना तुमला क्षेत्र के ग्राम बारो  में घेरा बंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। पीड़िता ने परिजनों के साथ फरसाबहार थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी

        पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 12 फरवरी को शाम करीब 05 बजे वह गांव के महादेव विसर्जन के पश्चात  रात को नाच प्रोग्राम देखने अपने पति साथ में  गई थी, इसके साथ गांव के अन्य लोग भी प्रोग्राम देखने गये थे, पीड़िता का पति रात करीब 12 बजे वापस अपने घर आ गया  व पीड़िता साथियों के साथ आऊंगी सोचकर अपने पति के साथ नहीं आई
           रात्रि लगभग रात्रि 3 बजे पीड़िता के द्वारा अपने साथियों को, घर वापस वापस जाने के लिए ढूढने पर , नहीं मिलने पर  , पीड़िता अकेली ही अपने घर जा रही थी। इसी दौरान गांव का संतोष चौहान इसका पीछा करते हुये पीछे पीछे आ रहा था, जैसे पीड़िता एक होटल  के पास पहुंची थी, कि आरोपी संतोष चौहान , पीड़िता को जमीन पर पटक  कर गलत इरादे से पीड़िता के कपड़े को खोलने की कोशिश कर रहा था, तब पीड़िता के द्वारा अपने पास रखी टार्च से आरोपी संतोष चौहान के दोनो गालों में मारने पर वह भाग गया। पीड़िता के द्वारा घर  वापस आकर घटना के बारे में अपने पति को बताई एवं सुबह घटना के बारे में गांव के अन्य लोगों को बतायी। 
        रिपोर्ट पर थाना थाना फरसाबहार में  आरोपी संतोष चौहान के विरुद्ध बी एन एस की धारा 74  के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
         विवेचना के दौरान आरोपी संतोष चौहान का पता तलाश किया जा रहा था जो आरोपी संतोष चौहान घटना के बाद से फरार था मुखबीर द्वारा आरोपी संतोष चौहान के बारे में सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी संतोष चौहान अपने घर आया है और पुनः कहीं भागने की तैयारी कर रहा है कि सूचना पर तत्काल थाना से टीम गठित कर रवाना होकर आरोपी  के घर  में दबिश दी गई। आरोपी संतोष चौहान अपने घर में नहीं मिला। इस दौरान मुखबीर द्वारा  सूचना प्राप्त हुई कि  आरोपी संतोष चौहान  तुमला की ओर जा रहा है , सूचना पर  फरसाबहार पुलिस के द्वारा  थाना तुमला क्षेत्र के ग्राम बारो  में घेरा बंदी कर आरोपी संतोष को हिरासत में लिया गया।
         पुलिस की  पूछताछ में  आरोपी के द्वारा घटना घटित करना स्वीकार करने  व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी संतोष चौहान उम 40  वर्ष के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक विवेक कुमार भगत, उप निरीक्षक सुरजन राम पोर्ते, म.प्र.आर.254 सुशीला सिंह, आरक्षक 545 निरज कुमार तिर्की, आर. 513 सुभाष खलखो, म.आर.777 पुष्पा पैंकरा का महत्वपूर्ण योगदान है।

और भी

तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में जशपुर विधायक ने किया विधायक निधि से 11 लाख रुपए देने घोषणा : भाजपा नेता कृष्ण कुमार राय ने कहा जशपुर अब राजनीतिक रूप से हो गया मजबूत

बादलखोल वन्यप्राणी अभ्यारण वन्य पर्यटन के दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ राज्य में अपना विशिष्ट स्थान रखता है |यह अभ्यारण्य एलिफेंट रिजर्व सरगुजा के अंतर्गत आता है। नारायणपुर इसका रेंज कार्यलय है ओर  वन विभाग का एस डी ओ का कार्यालय भी है

जशपुर जिले में यह अभ्यारण्य जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। यह आरक्षित वनखण्ड पूर्व में जशपुर महाराज का शिकारगाह हुआ करता था
बादलखोल अभ्यारण्य कुल 32 वनकक्षों का है, जिसका कुल क्षेत्रफल 104.454 वर्ग किलोमीटर है। अभ्यारण्य का संपूर्ण क्षेत्र मुख्य रूप से ईब एवं डोड़की नदी सहित अन्य छोटे छोटे नदी नालों से  घिरा है। बताया जाता है कि बादलखोल अभ्यारण्य 1975 में अविभाजित मध्यप्रदेश के वक्त बनाया गया था। इस अभ्यारण्य के अंदर चार वनग्राम है जिसमें सैकड़ो परिवार निवास करते है। वनग्राम में 90 प्रतिशत लोगा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोग निवासरत है। बताया जाता है कि पूर्व में यह बादलखोल अभ्यारण्य बहुत घना हुआ करता था ,सूर्य की किरण जंगल की धरती पर नही पड़ती जिसके वजह से इसका नाम बादलखोल पड़ा।
     इस अभ्यारण्य में मुख्यतः साल एवं मिश्रित  प्रकार के वन है जिसमें साजा, धावडा, सलई, बीजा, खम्हार, हल्दू, अर्जुन, महुहा, तेन्दू, आंवला, चार, आदि के पेड़ पाये जाते है। औषधिय के रूप में पौधे जैसे सतावर, तिखरु, काली/सफेद मूसली, रामदातुन, चिरायता प्रचुर मात्रा में मिलती है। 

और भी

उड़ीसा से आ रहा अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा लवाकेरा चेक पोस्ट में पुलिस ने पकड़ा,वाहन और शराब जप्त आरोपी को भेजा जेल

नारायणपुर :- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक पिक अप वाहन क्रमांक JH01FE- 0581 वाहन से एक व्यक्ति अपने वाहन में अवैध शराब लेकर ओडिशा की ओर से लवाकेरा मार्ग से होते हुए छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा है, उक्त मुखबीर की सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में तप करा पुलिस द्वारा तत्काल लावकेरा पुलिस चेक पोस्ट पहुंच कर नाकाबंदी की गई, व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी जा रही थी कि इसी दौरान उड़िसा राज्य की ओर से मुखबीर की सूचना अनुसार पिक अप वाहन आता दिखाई देने पर, उसे पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर रोक कर, वाहन की तलाशी लेने पर,  वाहन के पीछे ट्रॉली में प्लास्टिक कैरेट में छिपाया हुआ, अवैध अंग्रेजी शराब मिला, जिसमें 4 कार्टून में 48 नग किंग फिशर कंपनी का बीयर कुल 31.200 लीटर,1 कार्टून में 47 नग व्हिस्की पौवा कुल 8.460 लीटर इस प्रकार कुल 40.660 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मिला, जिसे वाहन चालक आरोपी संतोष यादव से जप्त किया गया।

          आरोपी संतोष यादव के विरुद्ध थाना तप करा में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर दिनांक 19.01.25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
                गौरतलब है पुलिस की सक्रिय नाकेबंदी से विभिन्न तस्करों को पकड़ने में व तस्करी में रोक लगाने में जशपुर पुलिस सफल हुई है, कुछ दिवस पूर्व ही सक्रिय नाकेबंदी व मजबूत सूचना तंत्र से थाना तपकरा पुलिस ने लगभग 35 लाख रुपए का 1 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा सहित तस्करों को गिरफ्तार करने में सफल हुई थी।
       मामले की विवेचना, नाकाबंदी तथा आरोपी की गिरफ्तारी में थाना तपकरा से प्रधान आरक्षक अजय लकड़ा, प्रकाश नारायण वाजपाई, आरक्षक धीरेंद्र मधुकर, अविनाश लकड़ा की भूमिका सराहनीय रही है,।
            उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए जिले में पुलिस द्वारा नाकाबंदी सख्त की गई है, जिससे की अवैध पदार्थों की तस्करी करने वाले को पुलिस द्वारा पकड़ने में सफलता मिल रही है, इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।
और भी

आरजी कर रेप हत्या मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला,अदालत ने मुख्य आरोपी संजय रॉय को ठहराया दोषी

 कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पिछले साल हुई 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर की बलात्कार और हत्या के मामले में सियालदह की सत्र अदालत ने मुख्य आरोपी संजय रॉय को दोषी ठहराया है। इस फैसले के साथ ही उस भयावह घटना का एक महत्वपूर्ण चरण पूरा हुआ जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था और कोलकाता में डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों के व्यापक विरोध प्रदर्शनों को जन्म दिया था।

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास ने मुकदमा शुरू होने के मात्र 57 दिनों के भीतर यह फैसला सुनाया। पिछले साल 9 अगस्त को, महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में अर्धनग्न अवस्था में पाया गया था इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया था।
 
कोलकाता पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर सिविक वालंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया। उस पर ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया गया था।
 
मामले की गंभीरता को देखते हुए, कोलकाता उच्च न्यायालय के आदेश पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले की जांच अपने हाथों में ले ली थी। सीबीआई ने भी अपनी चार्जशीट में संजय रॉय को ही मुख्य आरोपी माना और अदालत से उसके लिए मृत्युदंड की मांग की है।
 
इस फैसले के बाद अब सजा की घोषणा का इंतजार है। यह मामला न केवल एक जघन्य अपराध था, बल्कि इसने चिकित्सा समुदाय की सुरक्षा और अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे।
और भी