ताजा खबरें


खेल

Asia Cup 2025 : T20 में पहली बार किसी बॉलर ने किया ऐसा करिश्मा..कुलदीप ने रच दिया इतिहास

स्पोर्ट्स डेस्क; पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कुलदीप यादव ने दमदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया है और तीन विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

टी20 एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी टीम को भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में टीम के लिए कुलदीप यादव बड़े हीरो साबित हुए और तीन विकेट चटकाए। उनके आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। दमदार खेल की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।

कुलदीप यादव ने हासिल किए तीन विकेट

कुलदीप यादव पाकिस्तान के खिलाफ मैच में किफायती साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। उनके आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए और रन बनाने के लिए तरसते नजर आए। उन्होंने पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर को बुरी झकझोर दिया।

कुलदीप यादव पहले ऐसे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने टी20 एशिया कप के लगातार दो मैचों में 3 विकेट हॉल लिए हैं। उनसे पहले टी20 एशिया कप में ऐसा कोई भी बॉलर नहीं कर पाया था। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने तीन विकेट लिए और यूएई के खिलाफ चार विकेट चटकाए थे। इन दोनों मैचों में दमदार खेल की बदौलत ही उन्होंने इतिहास रचा है।

13वें ओवर में झटके दो विकेट

कुलदीप यादव ने 13वें ओवर में मोहम्मद नवाज और हसन नवाज को आउट करके पाकिस्तान को तगड़े झटके दिए। इसके बाद उनके पास हैट्रिक लेने का मौका था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। कुलदीप के झटकों से पाकिस्तानी टीम उबर नहीं पाई और निर्धारित 20 ओवर्स में सिर्फ 127 रन ही बना सकी।

पाकिस्तानी टीम के लिए सिर्फ साहिबजादा फरहान ही क्रीज पर टिक पाए। उन्होंने टीम के लिए 40 रनों की पारी खेली। उनके अलावा शाहीन अफरीदी ने 33 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही पाकिस्तानी टीम सम्मानजनक स्कोर बना पाई। इसके बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। सूर्यकुमार यादव ने 47 रन बनाए। वहीं अभिषेक शर्मा के बल्ले से 31 रन निकले। इन प्लेयर्स की वजह से टीम इंडिया ने 15.5 ओवर्स में ही टारगेट चेज कर लिया।

और भी

Suryakumar Yadav Birthday : 35वें बर्थडे पर 'SKY' का मिशन पाकिस्तान..पढ़ें T20I की टॉप 5 पारियां

Happy Birthday Surya Kumar Yadav भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का आज सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाना है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और आज टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार का जन्मदिन भी है। ऐसे में सूर्या अपने जन्मदिन पर पाकिस्तान को हराकर खुद को गिफ्ट करना चाहेंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टी-20 क्रिकेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव का आज जन्मदिन है। फैंस के बीच सूर्या, स्काई और मिस्टर 360 के नाम से जाने और पहचाने जाने वाले यह क्रिकेटर आज 35 साल के हो गए हैं। उत्तर-प्रदेश के एक मध्यम वर्गीय परिवार में पैदा हुए सूर्या का सफर काफी संघर्षों से भरपूर रहा।

बचपन से ही उन्हें क्रिकेट खेलने और बैडमिंटन की दिलचस्पी थी, लेकिन एक दिन पिता ने दोनों में से एक को चुनने को कहा तो सूर्या ने क्रिकेट को चुना और इसके बाद उनका शुरू हुआ क्रिकेटिंग का सफर।

बता दें कि आज यानी 14 सितंबर को सूर्यकुमार यादव अपने बर्थडे के दिन भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। एशिया कप में आज भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मैच दुबई में खेला जाना है, जिसमें सूर्या का मिशन होगा पाकिस्तान को हराए और खुद को बर्थडे गिफ्ट दें। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी टी20I की टॉप की पारियां।

Surya Kumar Yadav Birthday: टॉप T20I पारियां

1. 117 रन (भारत Vs इंग्लैंड)

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Birthday) ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉर्टिघम में साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक ठोका था। इस शतकीय पारी के दम पर उन्होंने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने में भी मदद की थी।

2. 112* रन (भारत Vs श्रीलंका)

सूर्यकुमार यादव ने साल 2023 की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में 51 गेंदों पर 112 रन की नाबाद पारी खेली थी। ये भारत की दूसरी सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल में जड़ने वाली सेंचुरी रही और इस मैच को मेजबान ने 2-1 से जीत लिया था।

3. 111 * रन (भारत Vs न्यूजीलैंड)

मिस्टर 360 (Suryakumar Yadav MR. 360) ने फिर भारत के लिए अपना दूसरा टी20I शतक उसी साल नवंबर के महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा था। उन्होंने 51 गेंद पर नाबाद 111 रन की पारी खेली थी, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे।

4. 100 रन (भारत Vs साउथ अफ्रीका)

साल 2023 दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20I मैच में सूर्यकुमार यादव ने 56 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली थी। उनकी पारी में 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे थे।

5. 83 रन (भारत Vs वेस्टइंडीज)

8 अगस्त 2023 को भारत बनाम वेस्टइंडीज के आखिरी टी20I मैच में सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली थी, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उस मैच को 13 गेंद बाकी रहते हुए भारतने 7 विकेट से जीत लिया था। मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी सूर्या को मिला था।

और भी

India vs Pakistan : एशिया कप में क्या पहली बार होगा भारत-पाकिस्तान का ऐसा मैच, बदलेगा इतिहास?

Ind vs Pak, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 14 सितंबर को होगा. एशिया कप अब तक 16 बार खेला जा चुका है, लेकिन अभी तक ये दोनों टीमें इस टूर्नामेंट के फाइनल में कभी नहीं भिड़ी हैं.

14 सितंबर को एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. दुबई में होने वाले इस मैच को लेकर दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं. साल 1984 में एशिया कप का आगाज हुआ था. इसके बाद से अब तक 16 बार एशिया कप खेला जा चुका है. इसमें से 8 बार टीम इंडिया चैंपियन बन चुकी है, जबकि तीन बार वो उप विजेता रही है. पाकिस्तान केवल दो बार ही इस खिताब को जीत पाया है, जबकि तीन बार उप विजेता रहा है. इस दौरान दोनों टीमों को लेकर एक हैरान करने वाली बात सामने आई हैं. ये दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में कभी भी वो मुकाबला नहीं खेल पाईं हैं, जिसका हर फैंस को इंतजार होता है. क्या इस बार ये दोनों टीमें इस इतिहास को बदल पाएंगी?

फाइनल में कभी नहीं भिड़े हैं भारत-पाकिस्तान

एशिया कप 17वीं बार खेला जा रहा है. इस दौरान दोनों टीमें एक-एक बार इस टूर्नामेंट का बॉयकॉट कर चुकी हैं, लेकिन सबसे हैरानी की बात ये है कि एशिया कप में दोनों टीमें कभी भी एक दूसरे के खिलाफ फाइनल नहीं खेली हैं. टीम इंडिया 15 में से 8 बार (1984, 1988, 1990, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023) इस खिताब को अपने नाम किया है. जबकि तीन बार उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. भारत केवल 4 बार ही फाइनल में जगह नहीं बना पाया है.

पाकिस्तान अब तक केवल दो बार ही इस टूर्नामेंट का चैंपियन बना है. टीम ने साल 2000 में श्रीलंका और 2012 में बांग्लादेश को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था. इस दौरान पाकिस्तान की टीम तीन बार उप विजेता रही है, लेकिन भारत और पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ कभी नहीं खेले हैं. पिछले 10 सालों में इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है.

पिछले 10 सालों में भारत का पलड़ा भारी

पिछले 10 साल में भारत का पलड़ा एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारी रहा है. इस दौरान 7 मुकाबलों में से पाकिस्तान केवल एक मैच ही जीत पाया है, जबकि 5 मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए थे. एक मैच रद्द हो गया था. एशिया कप के T20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान तीन बार आमने-सामने आए हैं. इसमें से दो में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि एक में पाकिस्तान ने सफलता पाई है.

T20 एशिया कप में साल 2016 में मीरपुर में दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली थीं. इस मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. साल 2022 में दोनों के बीच दुबई में दो T20I खेले गए थे. पहला मैच भारत ने और दूसरा मैच पाकिस्तान ने जीता था. पिछले 10 साल में ये पाकिस्तान की टीम इंडिया पर एकमात्र जीत भी थी. एशिया कप में दोनों टीमें अब तक 18 बार भिड़ चुकी हैं. इसमें से 10 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. पाकिस्तान को 6 मुकाबलों में सफलता मिली है. दो मैच रद्द हुए थे.

और भी

Asia Cup 2025 : कप्तान सूर्या ने इन प्लेयर्स की तारीफ में खोला दिल..पाकिस्तान मैच के लिए भरी हुंकार

स्पोर्ट्स डेस्क; भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को यहां एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में संयुक्त अरब अमीरात पर जीत दर्ज करने के बाद अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की प्रशंसा की। कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने मेजबान टीम के कमजोर बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने के बाद चार विकेट झटके जिससे भारत ने नौ विकेट की आसान जीत से अपना अभियान शुरू किया।

कुलदीप यादव की तारीफ में खोला दिल

सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा कि लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया। हम मैदान पर पूरी ऊर्जा के साथ उतरना चाहते थे और बल्लेबाजी में भी यही चीज दिखाई दी। विकेट अच्छा था। लेकिन यहां बहुत गर्मी भी है। स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की। कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने भी बढ़िया गेंदबाजी की। कुलदीप ने मैच में कुल चार विकेट हासिल किए और शिवम ने तीन विकेट झटके। दमदार खेल की वजह से कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।

अभिषेक शर्मा ने तेजी के साथ बनाए रन

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने यूएई के खिलाफ 16 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनकी तारीफ में कहा कि वह इस समय इस फॉर्मेट के नंबर-1 बल्लेबाज हैं और इसका कारण उनकी आक्रमक शैली है। वह टोन सेट करते हैं, चाहे हम 200 या 50 का पीछा करें। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए हर कोई उत्साहित है। टी20 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा।

यूएई के कैप्टन ने बताया हार का कारण

यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने कहा कि हमने बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद हमने लगातार विकेट गंवा दिए और यही हमारी हार का कारण रहा। भारत एक मजबूत टीम है और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी रणनीति पर पूरी तरह से अमल किया। हम इन गलतियों से सीखने का प्रयास करेंगे और वापसी करेंगे।

और भी

Sports News : 'बच्‍चा था, जब मेरे सामने खेला'..पता नहीं अब पहचानेगा या नहीं', Shubman Gill के खिलाफ खेलेगा UAE का खिलाड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क; भारतीय टी20 टीम के उप-कप्‍तान शुभमन गिल के सामने यूएई की तरफ से एक ऐसा खिलाड़ी खेलेगा जिसने उन्‍हें बचपन में बल्‍लेबाजी का भरपूर अभ्‍यास कराया है। भारत और यूएई के बीच बुधवार को एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। यूएई के खिलाड़ी ने बताया कि उन्‍होंने शुभमन गिल को नेट्स पर काफी अभ्‍यास कराया क्‍योंकि उन्‍हें अतिरिक्‍त गेंदबाजी करना पसंद था।

सिमरनजीत सिंह ने शुभमन गिल को खूब अभ्‍यास कराया

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। 'मैं शुभमन को बचपन से जानता हूं, लेकिन पता नहीं कि वो मुझे पहचानेगा या नहीं।' यूएई के बाएं हाथ के स्पिनर सिमरनजीत सिंह ने मुस्‍कुराते हुए पुराना समय याद किया।

बता दें कि भारत और यूएई के बीच बुधवार को दुबई में एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। शुभमन गिल भारतीय टीम के उप-कप्‍तान बनकर मैदान संभालेंगे और उनको कड़ी टक्‍कर 35 साल के सिमरनजीत सिंह देंगे। लुधियाना के सिमरनजीत ने याद किया कि मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में 12 साल का प्रतिभाशाली खिलाड़ी (शुभमन) आता था।

सिमरनजीत ने क्‍या कहा

'2011-12 की बात है। शुभमन गिल 11 या 12 साल का होगा। हम मोहाली में पीसीए एकेडमी में सुबह छह से 11 बजे तक अभ्‍यास करते थे। शुभमन को 11 बजे के आस-पास पिता का भी साथ मिलता था। मैं उनमें से था, जो अपने सेशन के बाद अतिरिक्‍त गेंदबाजी करता था। पता नहीं कि वो मुझे पहचानेगा या नहीं, लेकिन मैंने शुभमन को काफी गेंदबाजी की है।'

कोच के भरोसेमंद

35 साल के सिमरनजीत सिंह को यूएई के हेड कोच लालचंद राजपूत बहुत पसंद करते हैं। राजपूत ने कहा, 'टी20 इंटरनेशनल में हर बाएं हाथ का स्पिनर इतना जिगर नहीं रखता कि गेंद को हवा में लहराए और उसे निरंतर फ्लाइट कराने पर जोर दे। सिमरन जानता है कि फ्लाइट कराके कैसे विकेट निकालने हैं।'

रणजी के संभावितों में बनाई जगह

सिमरनजीत सिंह ने 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में छह से कम की इकोनॉमी दर से 15 विकेट झटके। 5 सितंबर को अफगानिस्‍तान के खिलाफ उन्‍होंने 24 रन देकर एक विकेट चटकाया, जिसमें 11 डॉट गेंदें शामिल थी।

सिमरनजीत ने याद किया, 'मैंने पंजाब में काफी जिला क्रिकेट खेला। 2017 में रणजी के संभावितों में जगह मिली। इसके अलावा मैंने किंग्‍स इलेवन पंजाब के लिए काफी नेट्स पर गेंदबाजी की। उनका सेशन अगर मोहाली में हुआ तो मैं नेट्स पर गेंदबाजी करता था।'

कोविड-19 के बाद बदली जिंदगी

सिमरनजीत सिंह को लगातार मौके नहीं मिल रहे थे, जिससे उन्‍हें एहसास हुआ कि भारत के लिए खेलने का सपना अधूरा रह सकता है। फिर कोविड-19 ने सिमरनजीत की जिंदगी बदल दी।

उन्‍होंने कहा, 'मुझे दुबई में अभ्‍यास करने का प्रस्‍ताव मिला। अप्रैल 2021 में मैं यहां 20 दिनों के लिए आया। फिर कोविड की दूसरी वेव शुरू हुई और भारत में एक बार फिर लॉकडाउन लग गया। मैं कई महीने भारत वापस नहीं लौट पाया और यहीं रुक गया।'

यूएई में मिली आजादी

यूएई टीम में क्‍वालीफाई करने के लिए सिमरनजीत सिंह को घरेलू क्रिकेट के तीन सीजन खेलना जरूरी था। उन्‍होंने ऐसा ही किया और फिर हेड कोच लालचंद राजपूत से संपर्क करके ट्रायल देने की गुजारिश की।

वहीं बाएं हाथ के स्पिनर ने कहा, '2021 से मैं दुबई में बस गया। मुझे जूनियर खिलाड़‍ियों को कोचिंग देने से अच्‍छी आमदनी होने लगी। मैं क्‍लब क्रिकेट खेल रहा था और जूनियर खिलाड़‍ियों को कोचिंग दे रहा था। इस तरह मैं अपना घर अच्‍छी तरह चला पा रहा था। मुझे यूएई टीम में मौका मिला और अमीरात क्रिकेट बोर्ड से केंद्रीय अनुबंध मिला। चीजें ठीक होने लगी।'

यूएई को बताया शानदार देश

दरअसल, सिमरनजीत सिंह सिख हैं और उन्‍होंने कहा कि यूएई में अपने धर्म का पालन करने की खुली अनुमति है। उन्‍होंने कहा, 'यह शानदार देश है। अगर मुझे कोई दिक्‍कत होती तो मैं यूएई का प्रतिनिधित्‍व नहीं करता। मेरे धर्म का सम्‍मान है। कोई मेरी दाढ़ी, मेरे कड़े पर सवाल नहीं करता। मैं क्‍यों किरपान रखता हूं, इस पर कोई सवाल नहीं करता।'

फिलहाल, यह पूछने पर भारत के खिलाफ मुकाबले में परिवार वाले किस टीम का समर्थन करेंगे तो सिमरनजीत ने ठहाका लगाते हुए कहा, 'यह बता पाना मुश्किल है। सपना तो भारत के लिए खेलने का था, लेकिन अब मैं यूएई के लिए खेल रहा हूं। मेरे ख्‍याल से वो भी यूएई का समर्थन करेंगे।'

और भी

Sports News : 'UAE को हल्के में न ले टीम इंडिया.,' एशिया कप मैच से पहले वर्ल्ड चैम्पियन कोच ने सूर्या ब्रिगेड को चेताया

स्पोर्ट्स डेस्क; एशिया कप 2025 में भारत 10 सितंबर को मेज़बान UAE से भिड़ेगा. कोच लालचंद राजपूत का मानना है कि उनकी टीम संतुलित है और भारत जैसी मज़बूत टीम से खेलने को तैयार है. हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज़ से अनुभव हासिल कर UAE खिलाड़ी बेखौफ क्रिकेट का इरादा रखते हैं.

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है. टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, ओमान और मेज़बान UAE शामिल हैं, जबकि ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश, हांगकांग और अफगानिस्तान की टीमें हैं.

यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले UAE टीम के कोच पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ लालचंद राजपूत ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि टीम संतुलित है और खिलाड़ी मौजूदा विश्व चैंपियन भारत के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में UAE ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ त्रिकोणीय सीरीज़ में हिस्सा लिया था. वहां यूएई की टीम ने शानदार खेल दिखाया था.

और भी

Hockey Asia Cup Final : भारत ने जीता हॉकी एशिया कप 2025 का खिताब..इन 7 पॉइंट्स में जाने कितना रोमांचक था फाइनल मैच

IND vs KOR Hockey Asia Cup 2025 Final Highlights: भारतीय हॉकी टीम ने फाइनल में साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर अपना चौथा एशिया कप का खिताब जीता. टीम इंडिया ने 2026 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई किया.

हॉकी एशिया कप 2025 के खिताबी मुकाबले में भारत ने साउथ कोरिया को 4-1 से हराया. फाइनल में भारत की शुरुआत शानदार हुई, सुखजीत ने पहले ही मिनट में गोल दागा. इसके बाद कोरिया पर लगातार दबाव बढ़ता रहा. कोरिया पूरे मैच में डिफेंडिंग और भारतीय प्लेयर्स अटैकिंग मोड में नजर आए. चैंपियन बनने के साथ भारतीय हॉकी टीम ने अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है. ये भारत का चौथा हॉकी एशिया कप खिताब है. जानिए फाइनल मैच में क्या कुछ हुआ.

7 पॉइंट्स में जानिए पूरे मैच का हाल

1. पहले ही मिनट में गोल: हरमनप्रीत कोरिया के प्लेयर्स से बचाते हुए गेंद को गोल के पास लाए और सुखजीत सिंह को पास दिया, उन्होंने काफी दूर से ही गेंद को गोल पोस्ट की तरफ मारा, जो सटीक निशाने पर गया. पहले ही मिनट में सुखजीत ने भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई.

2. मिस हुई पेनल्टी: पहले मिनट में गोल खाने के बाद साउथ कोरिया फर्स्ट क्वार्टर में सिर्फ डिफेंड ही करती रही. मैच के छठे मिनट में भारत को एक पेनल्टी स्ट्रोक मिला, हालांकि जुगराज सिंह इसपर गोल नहीं दाग सके.

3. सेकंड क्वार्टर में दलप्रीत सिंह ने दागा गोल: सेकंड क्वार्टर के खेल में सिर्फ एक गोल आया, जो भारतीय प्लेयर दलप्रीत सिंह ने दागा. मैच का हाफ टाइम खत्म होने के बाद भारत ने 2-0 की बढ़त बनाई.

4. दिलप्रीत सिंह का दूसरा गोल: थर्ड क्वार्टर में भी सिर्फ एक गोल आया, वो भी दिलप्रीत सिंह ने दागा था. उन्होंने 45वें मिनट में शानदार गोल किया. इससे पहले साउथ कोरिया ने भी एक शानदार मौका बनाया था, लेकिन भारतीय डिफेंडर्स ने उसे बचा लिया.

5. अमित रोहिदास ने पेनल्टी कार्नर में दागा चौथा गोल: फोर्थ क्वार्टर में भारत ने एक और गोल दागकर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली थी. तब करीब 10 मिनट का खेल बचा हुआ था. 50वें मिनट में ये गोल अमित रोहिदास ने पेनल्टी कार्नर में मारा था.

6. साउथ कोरिया का पहला गोल: मैच के 51वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर साउथ कोरिया के डेन सोन ने गोल दागा, ये कोरिया टीम का पहला और एकमात्र गोल था.

7. भारत ने 4-1 से जीता फाइनल: समय समाप्ति की घोषणा हुई और भारत ने 4-1 से फाइनल जीत लिया. ये भारतीय हॉकी टीम का चौथा एशिया कप खिताब है. भारत ने 2026 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया.

और भी

Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया हाथ..दोनों टीमों ने एक ही मैदान पर की प्रक्टिस

स्पोर्ट्स डेस्क; दुबई में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक ही मैदान पर प्रैक्टिस करते दिखे. मगर सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाए.

 

एशिया कप का बुखार चढ़ने लगा है. 9 सितंबर से टूर्नामेंट शुरू है. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला इसमें हालांकि 14 सितंबर को है. मगर उससे पहले दोनों चिर-प्रतिद्वन्दी दुबई के ICC एकेडमी के ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते दिखे. दोनों टीमों की प्रैक्टिस के लिए मैदान एक ही था, बस नेट्स अलग-अलग थे. इस बीच ऐसी रिपोर्ट है कि एक ही मैदान पर प्रैक्टिस के बावजूद भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाए.

 

भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने नहीं मिलाए हाथ- रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, एक ही मैदान पर प्रैक्टिस के बावजूद भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाने की वजह उनके एक-दूसरे से मुलाकात का ना होना हो सकता है. पाकिस्तान की टीम जब दुबई के ICC एकेडमी पर पहुंची, तो उस वक्त वहां टीम इंडिया पहले से ही प्रैक्टिस कर रही थी. पाकिस्तान खिलाड़ियों ने नेट्स पर पसीना बहाते भारतीय खिलाड़ियों को देखा भी. उसके बाद वो अपनी ट्रेनिंग और ड्रिलिंग में लग गए.

 

एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने की ट्राई-सीरीज फाइनल की तैयारी

पाकिस्तान की टीम 6 सितंबर की शाम 7 बजे के बाद दुबई के ICC एकेडमी पहुंची थे. उनके वहां पहुंचने का मकसद एशिया कप से पहले ट्राई-सीरीज के फाइनल के लिए खुद को ट्रेन करने का था. T20 ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला अफगानिस्तान से है. अफगानिस्तान की टीम इस सीरीज में हार का कड़वा घूंट पिला चुकी हैं, इसलिए पाकिस्तान की टीम फाइनल को लेकर थोड़ा ज्यादा सतर्क नजर आई.

 

14 सितंबर को एशिया कप में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से है. मगर उसमें भारत अपने अभियान का आगाज जहां 10 सितंबर को करेगा. वहीं पाकिस्तानी टीम 12 सितंबर को अपना पहला मैच खेलेगी. उसके बाद 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान, एशिया कप 2025 के अपने-अपने दूसरे मैच में आमने-सामने होगे. दोनों चिर-प्रतिद्वन्दियों के बीच वो मुकाबला दुबई में ही खेला जाना है.

 

T20 एशिया कप में भारत-पाक

एशिया कप का आयोजन इस बार T20 फॉर्मेट में हो रहा है. इस फॉर्मेट में खेले एशिया कप के मुकाबले में रिकॉर्ड की बात करें तो भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है. दोनों टीमें अब तक 3 बार T20 एशिया कप में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें 2 बार भारत जीता है और 1 बार पाकिस्तान.

और भी

Asia Cup T20 : एशिया कप टी20 के लिए दुबई पहुंची भारतीय टीम..हार्दिक पांड्या का नया लुक वायरल

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम क्रिकेट एशिया कप टी20 2025 के लिए शुक्रवार को दुबई पहुंच गई। टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, हेड कोच गौतम गंभीर और हार्दिक पांड्या आईसीसी के अकादमी ग्राउंड में नजर आए। हालांकि, टीम के पहुंचने से ज्यादा हार्दिक के लुक की चर्चा ज्यादा हो रही है।

 

 

एशिया कप टी20, 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगा। भारत 10 सितंबर को UAE के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा। 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 को ओमान से भिड़ेगा। एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के खराब संबंध के कारण यह न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा।

 

स्टाइलिश लुक में नजर आए पांड्या

एशिया कप के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच गई। शुक्रवार को भारतीय टीम ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान हार्दिक पांड्या बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आए। हार्दिक पांड्या ने अपने बालों को नया लुक दिया है। उन्होंने स्पाइक कट कराया है, जिसमें साइड के बाल छोटे हैं और पीछे एक लंबी चोटी सी बाल छोड़े हुए हैं। उन्होंने अपने सिर के पूरे बालों को सैंडी ब्लोंड कलर से रंगा हुआ है।

 

ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान

बता दें कि भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को एक ही ग्रुप-ए में रखा गया है। श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग ग्रुप-बी में हैं। ग्रुप में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेंगी। भारत और पाकिस्तान ने अगर सुपर-4 स्टेज में जगह बनाई तो दोनों टीमें फिर एक बार 21 सितंबर को आमने-सामने होंगी।

 

 

8 बार जीता है भारत ने खिताब

टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 स्टेज में टॉप किया तो दोनों के बीच टूर्नामेंट में तीसरा मुकाबला भी हो सकता है। गौरतलब हो कि एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। अब तक 16 बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है। भारत ने इसे सबसे ज्यादा 8 बार जीता। वहीं, श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है।

और भी

Sports News : जब प्रीति जिंटा ने बदला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का फैसला..संदीप शर्मा ने सुनाई दिल छू लेने वाली IPL की कहानी

स्पोर्ट्स डेस्क ; इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 में संदीप शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तीन दिग्गज विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को आउट कर पंजाब किंग्स को रोमांचक जीत दिलाई थी। उस मैच में प्रीति जिंटा के एक फैसले ने इस पल को और भी खास बना दिया था।

वहीं, रविवार 30 अप्रैल 2017 को मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच संदीप शर्मा और मार्टिन गप्टिल के साथ सेल्फी लेतीं टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा। 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) केवल क्रिकेट का मंच नहीं है, बल्कि यहां ऐसे किस्से भी जन्म लेते हैं जो खिलाड़ियों के दिलों में हमेशा के लिए बस जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा हाल ही में पंजाब किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने साझा किया। यह घटना 2017 सीजन के दौरान हुई थी, जब पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (तब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के खिलाफ कम स्कोर वाले एक रोमांचक मैच में जीत हासिल की थी।

वहीं, संदीप शर्मा ने उस मुकाबले में नई गेंद से घातक स्पेल फेंका था। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तीन सबसे बड़े नाम क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को पवेलियन भेज दिया था। संदीप शर्मा ने उस मैच में सिर्फ 22 रन देकर 3 विकेट झटके थे। उनके शानदार स्पेल की मदद से पंजाब किंग्स ने 138 रन के मामूली स्कोर का बचाव कर लिया था।

ज्ञात हो कि, मैच में ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वह 17 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद रहे थे और बाद में 3 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट भी लिए थे। सामान्य परिस्थितियों में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड अक्षर पटेल को मिलना तय था। हालांकि, पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने स्टैंड से ही रवि शास्त्री को कहा कि यह अवॉर्ड संदीप शर्मा को दिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने विपक्षी टीम की सबसे मजबूत बैटिंग लाइन-अप (गेल, कोहली और डिविलियर्स) का शिकार किया था।

वहीं एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत में संदीप शर्मा ने बताया, ‘हम बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ मैच खेल रहे थे और मैंने नई गेंद से तीन विकेट लिए थे। विराट, एबीडी और क्रिस गेल। उस मैच में, असल में, प्लेयर ऑफ द मैच अक्षर पटेल को मिलना था। वह एक कम स्कोर वाला मैच था। अक्षर पटेल ने उस मैच में 3 विकेट लिए थे और बल्लेबाजी के दौरान आखिरी ओवर में 25 में से 19 रन भी बनाए थे। आप गौर करें तो प्लेयर ऑफ द मैच उनका ही था।’

दरअसल संदीप शर्मा ने बताया, ‘मैच में प्रीति मैम मौजूद थीं। उन्होंने रवि शास्त्री से कहा कि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सैंडी होना चाहिए। उन्होंने तीन बड़े विकेट लिए हैं। वास्तविकता में उन्होंने ही मुझे प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। यह एक बहुत अच्छी बात थी। मैंने जाकर अक्षर को यह पुरस्कार दिया, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि ये तीन विकेट बहुत अहम थे वरना 138 रन का बचाव किसी भी सूरत में नहीं किया जा सकता था।

फिलहाल, संदीप शर्मा ने 117 आईपीएल खेलों में हिस्सा लिया है, जिसमें 8 से थोड़ा अधिक की इकॉनमी रेट से 146 विकेट लिए हैं। पिछले कुछ वर्षों में, वह तीन फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (2013-2017), सनराइजर्स हैदराबाद (2018-2021) और वर्तमान में राजस्थान रॉयल्स (2023-वर्तमान) के लिए खेले हैं।

और भी

Sports News : टीम इंडिया के Asia Cup 2025 के लिए यूएई रवाना होने से पहले भारतीय खिलाड़ी को डेंगू..ऐन वक्‍त पर इस स्‍टार ने किया रिप्‍लेस

Story Highlights:

टीम इंडिया चार सितंबर को यूएई के लिए रवाना होगी.

रिजर्व प्‍लेयर ध्रुव जुरेल बीमार हो गए हैं.

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम चार सितंबर को एशिया कप 2025 के लिए यूएई रवाना होगी. भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. यूएई रवाना होने से पहले भारत के एशिया कप स्‍क्‍वॉड में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए ध्रुव जुरेल बीमार हो गए हैं. उन्‍हें डेंगू हो गया है, जिस वजह से वह दलीप ट्रॉफी की सेंट्रल जोन टीम से भी बाहर हो गए हैं, जो चार सितंबर से वेस्‍ट जोन के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. ऐन वक्‍त पर सेंट्रल जोन को कप्‍तानी बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा. वही उनक‍ी जगह विदर्भ के कप्‍तान अक्षय वाडकर को टीम में शामिल किया गया है.

जुरेल को पहले सेंट्रल जोन टीम का कप्तान बनाया गया था, मगर डेंगू होने के बाद वह टीम से बाहर हो गए हैं. इस बदलाव के बाद वाडकर को टीम में शामिल किया गया है, जिन्हें इस साल के शुरुआत में विदर्भ को तीसरा रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाने के बावजूद चयन के दौरान विवादास्पद रूप से नजरअंदाज कर दिया गया था.

टीम में दो बदलाव

बेंगलुरू में क्वार्टर फाइनल में नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ पहली पारी में शानदार जीत के बाद सेंट्रल जोन सेमीफाइनल में पहुंची. हालांकि सेमीफाइनल से पहले टीम को दो बड़े बदलावों से जूझना पड़ा. जुरेल की बीमारी के कारण चयनकर्ताओं को वाडकर को टीम में शामिल करना पड़ा, वहीं भारत के एशिया कप 2025 की प्रतिबद्धताओं के कारण स्‍टार स्पिनर कुलदीप यादव भी टूर्नामेंट से हट गए हैं. नतीजतन तेज गेंदबाज यश ठाकुर को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है, जो पहले स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में थे. क्वार्टर फाइनल में कप्तानी पारी खेलने वाले रजत पाटीदार टीम का नेतृत्व जारी रखेंगे.

हालांकि जुरेल एशिया कप के लिए चार सितंबर को रवाना होने वाली टीम इंडिया का हिस्‍सा नहीं थे. रिजर्व प्‍लेयर्स टीम इंडिया के साथ यूएई नहीं जाएंगे. जरूरत पड़ने पर ही रिजर्व प्‍लेयर्स को यूएई भेजा जाएगा.

और भी

Asia Cup 2025 : 'वह इंग्लैंड सीरीज की ही तरह एशिया कप में भी...', पूर्व भारतीय स्पिनर ने ये क्या कह दिया?

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बाएं हाथ की कलाई से स्पिन कुलदीप यादव को इंग्लैंड दौरे पर एक भी मैच नहीं खेलने को मिला था। ऐसे में पूर्व भारतीय स्पिनर मनिंदर सिंह को मानना है कि उन्हें एशिया कप 2025 के दौरान भी बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है। इसके पीछे उन्होंने कारण भी स्पष्ट किया है।

गौरतलब हो कि साल 2014 में कुलदीप यादव का उदय हुआ था। वह अंडर-19 क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करके चर्चा में आए। घरेलू क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने के बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल गई। साल 2017 में कुलदीप ने टेस्ट, वनडे और टी20I डेब्यू किया।

मैच विनर बनकर उभरे कुलदीप

अपने 8 साल के करियर में कुलदीप यादव एक मैच विनर गेंदबाज बनकर उभरे। 2024 में इंग्लैंड पर भारत की 4-1 टेस्ट सीरीज जीत। उसी साल टी20 वर्ल्ड कप की जीत में कुलदीप ने अहम रोल अदा किया। साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की सफलता के सूत्रधार रहे।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हैरी ब्रुक के विकेट सहित उनके 3/19 के प्रदर्शन किया। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रचिन रवींद्र और केन विलियमसन को जल्दी आउट कर भारत की जीत की नींव रखी। हालांकि, हाल ही समाप्त हुए इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में उन्हें एक भी मैच नहीं खेलने के मिला।

मनिंदर सिंह का बड़ा बयान

इंडिया टूडे से बात करते हुए भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह ने कहा कि कुलदीप यादव को एशिया कप 2025 में भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। इसके पीछे का कारण स्पष्ट करते हुए कहा कि अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती टीम के लिए एक्स फैक्टर साहिब हो सकते हैं।

मनिंदर ने कहा, इंग्लैंड दौरे पर अगर कुलदीप को मौका मिलता तो भारत 3-1 से सीरीज जीत सकता था। मुझे शक है कि कुलदीप यादव को एशिया कप में भी मौका नहीं मिल सकता है। अगर भारत दो स्पिनर के साथ उतरा तो अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।

और भी

Sports News : हॉकी एशिया कप के अंतिम लीग मैच में भारत ने की गोल की बरसात..कजाकिस्तान को 15-0 से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क, राजगीर (बिहार): भारत ने एकतरफा मुकाबले में कजाकिस्तान को 15-0 से रौंदकर पूल ए में शीर्ष स्थान के साथ एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सुपर-4 में प्रवेश किया। भारत ने मुकाबला शुरू होने से पहले ही सुपर चार का टिकट पक्का कर लिया था, लेकिन टीम ने इस बड़ी जीत के बाद पूल ए में शीर्ष स्थान पक्का किया। भारत के लिए अभिषेक (5वें, 8वें, 20वें और 59वें मिनट), सुखजीत सिंह (15वें, 32वें, 38वें), जुगराज सिंह (24वें, 31वें, 47वें) हैट्रिक गोल करने वालों में शामिल रहे जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह (26वें), अमित रोहिदास (29वें), राजिंदर सिंह (32वें), संजय सिंह (54वें), दिलप्रीत सिंह (55वें) ने गोल कर टीम की जीत की हैट्रिक पक्की की।

 

Indian Hockey Team

भारत ने अपने आखिरी लीग मैच में कजाकिस्तान को हराया

 

 

ज्ञात हो कि, भारत ने अपने पहले दो मैचों में चीन और जापान को हराया था। भारत के साथ चीन भी इस पूल से सुपर चार के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहा, जबकि मलेशिया और कोरिया पूल बी से अगले चरण में पहुंचने वाली टीमें हैं। सभी चार टीमें टूर्नामेंट के अगले चरण में एक दूसरे से खेलेंगी और शीर्ष दो टीमें रविवार के फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

 

अभिषेक ने किया था भारत के लिए पहला गोल

 

वहीं, मैच में शुरुआती कुछ मिनटों के बाद सुखजीत ने कजाकिस्तान के हाफ में गेंद को रोका और अभिषेक को पास दिया, जिन्होंने सर्कल के ऊपर से रिवर्स शॉट के साथ भारत का खाता खोला। इसके तीन मिनट बाद अभिषेक ने उसी जगह से फोरहैंड का इस्तेमाल कर दूसरा गोल किया। भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर के अंत से ठीक पहले पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन हरमनप्रीत के प्रयास को कजाकिस्तान के गोलकीपर येरजान येलुबायेव ने बचा लिया। सुखजीत ने हालांकि इसके बाद मिले फ्रीहिट पर अभिषेक के पास को नियंत्रित करके गोल कर दिया। कजाकिस्तान को भी एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाए।

 

दरअसल, भारत को 18वें मिनट में अपना दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन हरमनप्रीत बदकिस्मत रहे क्योंकि उनकी फ्लिक पोस्ट से जा टकराई। अभिषेक के इसके तुरंत बाद हरमनप्रीत से मिले पास पर मुश्किल कोण से गेंद को गोल में डालकर अपनी हैट्रिक पूरी की। कजाकिस्तान को अपना दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीयों ने शानदार बचाव किया। भारत को मैच के 23वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला और जुगराज ने स्कोर 5-0 करने में कोई गलती नहीं की। कुछ ही मिनटों के बाद भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार हरमनप्रीत नहीं चूके। दिलप्रीत हालांकि गोल करने का आसान मौका चूक गये लेकिन मध्यांतर से एक मिनट पहले रोहिदास ने एक और सेट पीस को गोल में बदलकर स्कोरशीट में अपना नाम दर्ज कराया।

 

हाफ टाइम के बाद और आक्रमक हो गई टीम इंडिया

 

फिलहाल, हाफ टाइम के बाद भारत ने मैच पर अपनी पकड़ और मजबूत की और जुगराज ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल कर भारत को 8-0 से आगे कर दिया। इस हाफ में गेंद अधिकतर समय कजाखिस्तान के गोल पोस्ट के आस-पास ही रही। राजिंदर और सुखजीत ने गोल की बरसात जारी रखते हुए टीम को 10 गोल की बढ़त दिला दी। चौथे क्वार्टर में संजय के एक पेनाल्टी कॉर्नर को भुनाने से पहले जुगराज ने एक पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर अपनी हैट्रिक पूरी की। दिलप्रीत सिंह ने भी अपना नाम स्कोरशीट में दर्ज कराया, जिसके बाद अभिषेक आखिरी हूटर से एक मिनट पहले अपना चौथा गोल करके कजाकिस्तान की करारी शिकस्त पर मुहर लगा दी।

और भी

India vs Japan Hockey : भारत ने सेमीफाइनल की तरफ बढ़ाया मजबूत कदम..जापान को हराकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हॉकी एशिया कप 2025 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। रविवार को राजगीर में खेले गए अपने दूसरे मैच में भारत ने जापान को 3-2 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने दो और मनदीप सिंह ने एक गोल दागा। जापान के लिए कोसी कावाबे ने दो गोल किए।

 

बता दें कि, पहले क्वार्टर में ही भारत ने आक्रामक शुरुआत की। तीसरे ही मिनट में मनदीप सिंह ने शानदार फील्ड गोलकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। अभी दो ही मिनट बीते थे कि जापान की गलती का भारत ने फायदा उठाया और पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बिना गलती के गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया। पहले क्वार्टर में भारत ने 2-0 की लीड ले ली थी।

 

दूसरे क्वार्टर में नहीं हुआ कोई गोल

 

वहीं, दूसरे क्वार्टर में जापान ने वापसी करने की कोशिश की। टीम को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन, किसी को गोल में तब्दील नहीं कर पाए। भारत को भी पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन फायदा नहीं उठा सके। वहीं, 22वें मिनट में अमित रोहिदास को ग्रीन कॉर्ड मिला। वह दो मिनट तक मैदान से बाहर रहे। दूसरे क्वार्टर का खेल गोल रहित रहा। हाफ टाइम तक भारत 2-0 की लीड के साथ आगे रहा।

 

कोसी ने कराई जापान की वापसी

 

दरअसल, तीसरे क्वार्टर में कोसी कावाबे ने जापान को वापसी करने का मौका दिया। 37वें मिनट में कावाबे ने फील्ड गोलकर जापान को 2-1 पर ला खड़ा किया। हालांकि, तीसरे क्वार्टर के खेल खत्म होने से ठीक पहले भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला। कप्तान हरमनप्रीत ने बिना चूके गोल कर भारत की बढ़त 3-1 कर दिया। हालांकि, इससे पहले राजकुमार पाल को ग्रीन कॉर्ड मिला।

 

अंत में पीछे रह गया जापान

 

फिलहाल, आखिरी क्वार्टर में भारत और जापान ने शुरू में डिफेंसिव खेल खेला। हालांकि, खेल खत्म होने के दो मिनट पहले जापान को पेनल्टी कॉर्नर मिला। कोसी कावाबे ने स्ट्राइक ली और गोल कर दिया। अब जापान 3-2 के स्कोर पर आ गया था। 59वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह को येलो कॉर्ड मिल गया। भारत की चिंता बढ़ गई लेकिन, अन्य खिलाड़ियों ने जापान को और कोई गोल नहीं करने दिया और भारत ने 3-2 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

और भी

Sports News : Asia Cup में 4 छक्के जड़ते ही सूर्यकुमार यादव रचेंगे इतिहास..अभी तक सिर्फ रोहित शर्मा ही कर सके हैं यह खास कमाल..पढ़ें पूरी ख़बर

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव के पास एक खास कीर्तिमान बनाने का मौका है। बस इसके लिए उन्हें चार छक्के लगाने की जरूरत है। अगर वह आगामी एशिया कप में चार सिक्स लगा देते हैं तो वह एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर लेंगे।

बता दें कि, टी20 एशिया कप 2025 की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन का समय बचा है। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। वहीं, 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अहम मुकाबला खेलेगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पिछले कुछ समय से भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।

बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका

ज्ञात हो कि, सूर्यकुमार यादव के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। अगर वह एशिया कप में चार छक्के और लगा देते हैं तो सूर्या टी20I क्रिकेट में अपने 150 सिक्स पूरे कर लेंगे। साथ ही टी20I क्रिकेट में वह ऐसा करने वाले मात्र दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।

वहीं, सूर्या ने अभी तक टी20 इंटरनेशलन क्रिकेट में कुल 146 छक्के लगाए हैं। अभी तक भारत के लिए एक ही बल्लेबाज T20I क्रिकेट में 150 से ज्यादा छक्के लगा पाया है और वह रोहित शर्मा हैं। रोहित के नाम टी20I क्रिकेट में 205 छक्के दर्ज हैं। वह सर्वाधिक सिक्स लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी हैं।

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज-

रोहित शर्मा- 205

मार्टिन गुप्टिल- 173

मुहम्मद वसीम- 168

जोस बटलर- 160

निकोलस पूरन- 149

ग्लेन मैक्सवेल- 148

सूर्यकुमार यादव- 146

इनको छोड़ देंगे पीछे

इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार छक्के जड़ते ही सूर्या विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (148 छक्के) और निकोलस पूरन (149 छक्के) को भी पीछे छोड़ देंगे। वह टी20I क्रिकेट में सर्वाधिक सिक्स लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन जाएं।

टी20I में जड़ चुके हैं चार शतक

फिलहाल, सूर्यकुमार यादव ने साल 2021 में डेब्यू किया था। तब से वह लगातार उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। टी20I में उनके नाम चार शतक और 21 अर्धशतक दर्ज हैं। सूर्या ने अभी तक 83 T20I मैचों में कुल 2598 रन बनाए हैं। सूर्या के पास किसी भी दिशा में शॉट खेलने की काबिलियत है।

और भी

Sports News ; एशिया कप से पहले शुभमन गिल को पास करना होगा ये टेस्ट..बीसीसीआई किसी को रियायत देने के मूड में नहीं

स्पोर्ट्स न्यूज डेस्क : शुभमन गिल हाल ही में अस्वस्थ थे और चंडीगढ़ में आराम कर रहे थे, इसी वजह से उन्हें दलीप ट्रॉफी से भी बाहर होना पड़ा था। ठीक होने के बाद, उन्होंने शुक्रवार को बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने से पहले कुछ दिनों के लिए अपने होमटाउन में प्रैक्टिस भी की।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम 4 सितंबर को दुबई के लिए उड़ान भरेगी, मगर इससे पहले टी20 टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल को बीसीसीआई का एक टेस्ट पास करना होगा। यह फिटनेस टेस्ट होगा, जिसे पास करने के बाद ही गिल दुबई के लिए उड़ान भर पाएंगे। बता दें, यह टेस्ट एशिया कप के लिए जाने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य है, ऐसे में बोर्ड किसी भी खिलाड़ी को रियायत देने के मूड में नहीं है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल फिटनेस टेस्ट के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) पहुंच गए हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि गिल का फिटनेस टेस्ट कब होगा, लेकिन संभवतः यह अगले कुछ दिनों में होगा। संभावना है कि गिल एशिया कप के लिए बेंगलुरु से सीधे यूएई के लिए उड़ान भरेंगे।

रिपोर्ट में बताया गया है कि गिल हाल ही में अस्वस्थ थे और चंडीगढ़ में आराम कर रहे थे, इसी वजह से उन्हें दलीप ट्रॉफी से भी बाहर होना पड़ा था। ठीक होने के बाद, उन्होंने शुक्रवार को बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने से पहले कुछ दिनों के लिए अपने होमटाउन में प्रैक्टिस भी की।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम 4 सितंबर को दुबई में एकत्रित होगी। खिलाड़ी आमतौर पर अभ्यास के तौर पर एक ही स्थान से एक साथ नहीं निकलेंगे, बल्कि अपने-अपने बेस से अलग-अलग उड़ान भरेंगे और दुबई में एकत्रित होंगे।

माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट ने पहला नेट सत्र 5 सितंबर को रखा है। हालांकि नेट अभ्यास के लिए स्थान अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन पूरी संभावना है कि यह दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में आयोजित किया जाएगा। भारतीय टीम ने इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सफल अभियान के दौरान यही प्रैक्टिस की थी।

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होना है, वहीं भारत अपना पहला मैच 10 तारीख को यूएई के खिलाफ खेलेगा।

और भी

Sports News : 5 क्रिकेटर जिन्होंने टेस्ट में फिफ्टी से ज्यादा शतक ठोके हैं..पूर्व भारतीय कप्तान का भी नाम..जाने है कौन-कौन?

स्पोर्ट्स न्यूज डेस्क : सामान्य रूप से क्रिकेट के खेल में शतक बनाना मुश्किल होता है। बल्लेबाज अर्धशतक तक तो पहुंच जाते हैं। लेकिन उसे शतक में बदलना आसान नहीं होता। टेस्ट में काफी समय होता है इसके बाद भी कई बार तो बल्लेबाज शतक के करीब आकर आउट हो जाते हैं। इसके बाद भी कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट में अर्धशतक से ज्यादा शतक ठोके हैं। हम आपको आज 5 ऐसे ही दिग्गजों के बारे में बताते हैं।

यूनिस खान- 34 शतक और 33 फिफ्टी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान के नाम टेस्ट में शतक से ज्यादा फिफ्टी है। 118 मैच के करियर में उन्होंने 34 शतक और 33 अर्धशतक लगाए। यूनिस ने 52.12 की औसत से टेस्ट में 10099 रन बनाए। उनकी सबसे बड़ी पारी 313 रनों की है।

मैथ्यू हेडन- 30 शतक और 29 फिफ्टी

1994 से 2009 के बीच मैथ्यू हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले। वह टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते थे। 50 से ज्यादा की औसत से हेडन ने 8625 रन बनाए। उनके नाम 30 शतक और 29 अर्धशतक है। हेडन टेस्ट में 380 रनों की पारी खेल चुके हैं।

सर डॉन ब्रैडमैन- 29 शतक और 13 फिफ्टी

क्रीज पर अगर सर डॉन ब्रैडमैन सेट हो जाते थे तो उनको आउट करना लगभग नामुमकिन था। सिर्फ 52 टेस्ट में उन्होंने 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए। उन्होंने 29 शतक लगाए तो अर्धशतक की संख्या सिर्फ 13 ही रही।

माइकल क्लार्क- 28 शतक और 27 फिफ्टी

माइकल क्लार्क ने 2004 में भारत के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में ही शतक ठोका था। वह 2015 तक खेले और 115 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैदान पर उतरे। टेस्ट में क्लार्क ने 28 शतक लगाए जबकि उनके बल्ले से 27 अर्धशतकीय पारी निकली।

मोहम्मद अजहरुद्दीन- 22 शतक और 21 फिफ्टी

मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने करियर के पहले तीनों टेस्ट में शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। फिक्सिंग विवाद की वजह से वह 99 टेस्ट ही खेल सके। टेस्ट में उन्होंने 22 शतकीय और 21 अर्धशतकीय पारियां खेली।

और भी

Sports News : 2025 एशिया कप के पहले मैच में इतिहास रचेंगे अर्शदीप? बन जाएंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बॉलर

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क : एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी. इस दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इतिहास रच सकते हैं.

अर्शदीप सिंह एशिया कप के पहले मैच में रचेंगे इतिहास

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी. जहां उसका सामना यूएई से होगा. इस मैच में अगर भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह मैदान पर उतरते हैं तो, उनके पास इतिहास रचने का मौका होगा. अर्शदीप सिर्फ एक विकेट लेते ही वो कारनामा कर देंगे, जो आज तक किसी और भारतीय गेंदबाज ने नहीं किया है.

अर्शदीप सिंह रच सकते हैं इतिहास

अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अर्शदीप ने सिर्फ 63 मैच में 18.30 की औसत से 99 विकेट झटके हैं. अर्शदीप यूएई के खिलाफ सिर्फ एक विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे. अर्शदीप क्रिकेट के इतिहास में टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.

भारतीय टीम का फुल शेड्यूल

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी. इसके बाद उसका सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्ता से होगा. दोनों टीमों के मुकाबला 14 सितंबर को होगा. वहीं 19 सितंबर को टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलेगी. भारत का सामना ओमान से होगा.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

इस बार 8 टीमें होंगी एशिया कप का हिस्सा

इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस बार कुल 8 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. जिसमें- भारत, पाकिस्तान, हांग कांग, ओमान, यूएई, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल का नाम शामिल है.

पहले ग्रुप स्टेज, फिर होगा सुपर-4

टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं 8 टीमों को चार-चार के ग्रुप में बांट दिया गया है. पहले ग्रुप स्टेज के मुकाबले होंगे. दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसके बाद सुपर-4 की टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होगा.

और भी
Previous123Next