ताजा खबरें


देश विदेश

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान,भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में

 

 
 
 मुम्बई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा की।
 
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में देने का फैसला किया गया है, जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित चैम्पियंस ट्रॉफी इस बार 'हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेला जाना है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा। जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी।
 
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉडः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप- कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।
और भी

लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने गुणवत्ताहीन कार्य के लिए ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस किया जारी

रायपुर । लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने गुणवत्ताहीन कार्य के लिए ठेकेदार केशवदास आर. जादवानी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विभाग ने ठेकेदार को जारी नोटिस में कहा है कि ओवरब्रिज में डामरीकरण के बाद यातायात प्रारंभ होने पर गिट्टी निकलने लगी जिससे कार्य की गुणवत्ता पर विपरीत प्रभाव पड़ा। इसमें ठेकेदार की लापरवाही स्पष्ट परिलक्षित होती है। इसके लिए मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग, सेतु परिक्षेत्र रायपुर द्वारा ठेकेदार के पंजीयन को निलंबित/पदावनत करने की अनुशंसा की गई है।
 
विभाग ने नोटिस में ठेकेदार को कहा है कि आपका कृत्य शासन एवं लोकहित के विपरीत है। इसलिए क्यों न इस कृत्य के लिए आपके पंजीयन को निरस्त/पदावनत/निलंबित किया जाए? ठेकेदार को कारण बताओ सूचना का जवाब 15 दिन के अंदर प्रमुख अभियंता कार्यालय को प्रस्तुत करने कहा गया है। दी गई समयावधि में उत्तर प्राप्त नहीं होने की स्थिति में इस संबंध में ठेकेदार को कुछ नहीं कहना है, य
और भी

UGC-NET Exam Date: UGC-NET की परीक्षा अब 21 और 27 जनवरी को

 UGC-NET Exam Date: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 15 जनवरी 2025 को स्थगित की गई थी. UGC-NET परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है. अब यह परीक्षा 21 और 27 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. इससे पहले, मकर संक्रांति, पोंगल और अन्य प्रमुख त्योहारों के चलते 15 जनवरी की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.

और भी