CG Crime : छत्तीसगढ़ी कलाकार स्वप्निल जायसवाल के साथ मारपीट.! कान और पैर में आई गंभीर चोट..पढ़ें पूरी ख़बर
Chhattisgarh News/रायपुर. युवाओं में चर्चित छत्तीसगढ़ी कलाकार स्वप्निल जायसवाल (Swapneel.ballu) के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उनके कान और पैर पर गंभीर चोटें नजर आ रही है. स्वप्निल ने कुछ लोगों पर उनके साथ मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं फैंस लगातार कमेंट्स में अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं और स्वप्निल के शीघ्र स्वस्थ होने की बात कह रहे हैं.
वीडियो में क्या बोले स्वप्निल ?
दरअसल, छत्तीसगढ़ी कलाकार स्वप्निल जायसवाल ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी करते हुए बताया कि अक्सर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर गाना गाते सुना होगा, लेकिन वह इस बार जरूरी बात करने जा रहे हैं. अंबिकापुर में बीती रात वह अपने दोस्तों के साथ कार में निकले थे, जैसे ही वह कार से बाहर आए कुछ लोगों ने उनपर अचानक हमला कर दिया. स्वप्निल ने संजय सिंह और अंकित ताम्रकार पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आरोपी ने उनसे पैसे मांगने के बाद मारपीट करने लगा. इससे उनके कान और पैर में चोट आई है. कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह एक आम नागरिक पर होना, असुरक्षित महसूस कराता है. अगर वह अकेले होते तो ज्यादा नुकसान भी हो सकता था.
फिलहाल, स्वप्निल जायसवाल ने कहा कि इस घटना के बाद से वह घर से बाहर निकलने पर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. कलाकार या आम इंसान पर हमला होना काफी दुखद है. मामले की पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस अपना काम कर रही है.
