ताजा खबरें


महत्वपूर्ण समाचार

08 जुलाई का इतिहास : आज है बंगाल की दो महान विभूतियों का जन्मदिन..जानें भारत और विश्व में महत्वपूर्ण घटनाएं

8 July History: इतिहास के मामले में आज आठ जुलाई का दिन एक खास है. खासतौर से आज भारत के राज्य पश्चिम बंगाल के लिए दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि आज राज्य के में महान राजनीतिज्ञ ज्योति बसु और भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल में से एक सौरव गांगुली का जन्म हुआ था.

कौन थे ज्योति बसु

ज्योति बसु को राज्य के मुख्यमंत्री पद पर सर्वाधिक लंबे समय तक आसीन रहने का रिकार्ड बनाया है. उन्हें कम्युनिस्ट राजनीति के पितामह कहा जाता है.

पूर्व क्रिकेट कप्तात सौरव गांगलु मना रहे हैं आज अपना जन्मदिन

आज ही के दिन पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखने वाले भारत के सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगलु का जन्म हुआ था उन्होंने अपने जुझारू एवं आक्रामक तेवर से भारतीय क्रिकेट की सूरत ही बदल दी. सौरव बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज रह चुके हैं.

देश-दुनिया के इतिहास में आठ जुलाई की को ये महत्वपूर्ण घटना दर्ज हैं

1497: आज ही के दिन पुर्तगाली नाविक वास्को डी गामा अपने जहाज से रवाना हुए थे. वो समुद्र से भारत की यात्रा करने वाले पहले यूरोपीय बने थे.

1792: फ्रांस ने पर्शिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की गई थी.

1836: आज ही के दिन महान वैज्ञानिक चार्ल्स डार्विन शोध करने सेंट हेलेना पर पहुंचे थे.

1914: कम्युनिस्ट राजनीति के पितामह, वामपंथी नेता एवं पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद पर लंबे समय तक कार्यरत रहे ज्योति बसु का जन्म आज ही के दिन हुआ था.

1963: अमेरिका ने क्यूबा के साथ अपने सभी वित्तीय लेनदेन बंद किए थे.

1972: भारतीय क्रिकेट कप्तान के रुप में टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले सौरव गांगुली का जन्म आज ही के दिन हुआ था.

1981: फ्रांस के प्रधानमंत्री मॉरिस ने बैंकों और कुछ बड़े उद्योगों का राष्ट्रीयकरण किया.

1994: उत्तर कोरिया के तानाशाह और संस्थापक किम इल सुंग का निधन.

2007: पूर्व प्रधानमंत्री एवं समाजवादी नेता चंद्रशेखर का निधन.

2016: पाकिस्तान के विश्व प्रसिद्ध ईधी फाउंडेशन के संस्थापक अब्दुल सत्तार ईधी का निधन.

और भी

अमृतसर पहुंचे राज्यपाल रमेन डेका..स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका..पढ़ें पूरी ख़बर

रायपुर/पंजाब। राज्यपाल रमेन डेका ने अमृतसर प्रवास पर श्रीहरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में मत्था टेका और देश एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

वहीं शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा डेका को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। तत्पश्चात राज्यपाल ने दुर्गियाना मंदिर में भी पूजा-अर्चना की।

और भी

CG News : उफान पर लगातार बारिश से नदी नाले.! कोयला लोड ट्रक नाले में बहा..ड्राइवर की लापरवाही..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/गौरेला पेण्ड्रा मरवाही. लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर है. तेज बहाव में पुल पार करना ट्रक ड्राइवर को महंगा पड़ गया. ड्राइवर गाड़ी समेत पुल से नीचे जा गिरा. ट्रक में लोड कोयला पानी में बह गया. वहीं जेसीबी की मदद से ड्राइवर का रेस्क्यू किया गया.

दरअसल, पिछले 4 5 दिनों से बिलासपुर संभाग के अधिकांश इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही. इसके चलते जनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर हैं. बारिश से बिलासपुर से जबलपुर सड़क निर्माण कार्य के कारण लोगों को आने-जाने में समस्या हो रही है.

फिलहाल, बिलासपुर से रतनपुर होते हुए जबलपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण चल रहा है. इस काम में लापरवाही के चलते कई जगहों पर सड़क धंस गई है. पुलिया टूटने लंबा जाम लग गया है. इस निर्माणाधीन मार्ग में कोयले से लोड ट्रक ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. इस मार्ग में मझवानी गांव के पास पुल के ऊपर से तेज बहाव में पानी बह रहा. इसी दौरान बिलासपुर की तरफ से आ रहे कोयला लोड ट्रक का ड्राइवर पुल को पार कर रहा था. पानी के तेज बहाव के चलते ड्राइवर समेत ट्रक पुल के नीचे गिर गया. इस घटना का वीडियो इस मार्ग पर चलने वाली बस के सहायक ने अपने मोबाइल से बनाया है.

और भी

CG News : सराहनीय कदम.! सास-ससुर ने विधवा बहू की घर बसाया..पुनर्विवाह कराया..कोरोना काल में हो गई थी विधवा..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/जगदलपुर/बिलासपुर। हिंदू समाज में मान्यता रही है कि बेटी बाबुल की चौखट से विदा होती है, तो उसकी अर्थी ससुराल से निकलती है। भारतीय समाज में पति के स्वर्गवास के बाद पत्नी को जो वैधव्य पीड़ा भोगनी पड़ती है, उसका अहसास सिर्फ उसी को होता है। बिलासपुर के देवांगन समाज के सीता-श्यामलाल देवांगन ने अपनी विधवा पुत्रवधू गायत्री का पुनर्विवाह करवाकर सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने की दिशा में भगीरथ प्रयास किया है। नगर में उनके इस कदम की सराहना की जा रही है।

दरअसल, श्यामलाल देवांगन के इकलौते बेटे पारस देवांगन का विवाह रायगढ़ के चुन्नी हरिलाल देवांगन की पुत्री गायत्री के साथ हुआ था। कोरोना काल में पारस की मौत हो गई और गायत्री विधवा हो गई। सीता-श्यामलाल देवांगन जब भी घर में अपने पुत्र की तस्वीर व उसकी विधवा पत्नी को देखते, तो उनकी आंखें भर आती थीं। विधवा गायत्री सास-ससुर की सेवा में लीन थी। उसकी हर संभव कोशिश थी कि सास-ससुर को बेटे के जाने के सदमे से वह उबार ले। गायत्री ने बेटी की तरह दोनों की सेवा की। इस बीच सीता-श्यामलाल देवांगन ने ठान लिया कि पुत्रवधू का जीवन वैधव्य में नष्ट नहीं होने देंगे।

फिलहाल, उन्होंने बहू को बेटी समझ कन्यादान का निश्चय किया। उन्होंने उसके लिए रिश्ता तलाशना शुरू किया। समाज के शिक्षित युवक आशीष ने गायत्री का हाथ थामने पर सहमति दी। सामाजिक रीति-रिवाज से उसका विवाह आशीष से कर दिया गया। सास-ससुर ने अश्रुपूरित आंखों से बहू रूपी बेटी का कन्यादान कर उसे अपनी दहलीज से विदा किया।

और भी

07 जुलाई का इतिहास : आज ही के दिन हुआ था क्रिकेट के सफलतम खिलाड़ियों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी का जन्म

7 जुलाई का इतिहास : दुनिया के इतिहास में 7 जुलाई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

7 जुलाई का इतिहास : झारखंड की राजधानी रांची के एक परिवार में सात जुलाई को जन्मे महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी योग्यता और जुझारूपन से विश्व क्रिकेट में एक अनूठा मुकाम हासिल किया है. उनकी सफलताओं को देखते हुये उन्हें पद्म भूषण, पद्म श्री और राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. माही के नाम से लोकप्रिय धोनी आईसीसी की तीनों विश्व प्रतियोगिताएं जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं. भारतीय सिनेमा के इतिहास में सात जुलाई का एक खास महत्व है.

दरअसल 1896 में इसी दिन फ़्रांस के सिनेमैटोग्राफर ल्युमिर भाइयों ने भारतीय सिनेमा की नींव रखी थी. इन दोनों ने इस दिन बम्बई के वाटसन होटल में छह फिल्मों का प्रदर्शन किया था. इन फिल्मों को देखने के लिए टिकट की कीमत तब एक रुपये रखी गई थी और उस समय के अखबारों ने इसे सदी का चमत्कार बताया था. इस कार्यक्रम को दर्शकों का अपार प्रोत्साहन मिला, जिससे प्रभावित होकर जल्द ही कलकत्ता (अब कोलकाता) और मद्रास (अब चेन्नई) में भी फिल्मों का प्रदर्शन होने लगा और भारतीय फिल्म निर्माण का रास्ता खुला. देश दुनिया के इतिहास में सात जुलाई की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:

1456: जॉन ऑफ आर्क को उनकी मृत्यु के 25 साल बाद दोषमुक्त करार दिया गया.

1656: सिखों के आठवें गुरू हर किशन का जन्म.

1758: आधुनिक त्रावणकोर के निर्माता राजा मार्तंड वर्मा का निधन

1896: भारत में सिनेमा का प्रवेश, मुंबई के वाटसन होटल में ल्यूमिर बंधुओं ने फिल्मों का पहली बार प्रदर्शन किया.

1912: अमेरिकी खिलाड़ी जिम थोर्पे ने स्टॉकहोम ओलम्पिक में चार स्वर्ण जीतकर तहलका मचाया.

1928: स्लाइस्ड ब्रेड की पहली बार बिक्री हुई. इसे मशीन से काट कर तैयार किया गया.

1930: ब्रिटिश लेखक आर्थर कॉनन डॉयल का निधन

1948: बहुउद्देश्यीय परियोजना के लिए दामोदर घाटी निगम की स्थापना.

1978: सोलोमन द्वीप ने यूनाइटेड किंगडम से अपनी आजादी का ऐलान किया.

1985: महज 17 साल की उम्र में बोरिस बेकर ने विम्बलडन जीता

1981: क्रिकेट के सफलतम खिलाड़ियों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी का जन्म.

1999: परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा देश की रक्षा करते हुये शहीद हो गए.

2021: केंद्रीय मंत्रिपरिषद का बहुप्रतीक्षित फेरबदल व विस्तार संपन्न. रविशंकर प्रसाद और सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित कुल 12 मंत्रियों की छुट्टी जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे और सर्बानंद सोनोवाल समेत 36 नये चेहरे सरकार का हिस्सा बने.

और भी

06 जुलाई का इतिहास : आज ही के दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने पहली बार महात्मा गांधी को ‘राष्ट्रपिता’ पुकारा था

06 July History (06 जुलाई का इतिहास): व्यावहारिक नीतिशास्त्र के महान दार्शनिक पीटर सिंगर का जन्म 1945 में छह जुलाई को हुआ था। व्यावहारिक नीतिशास्त्र को नया आयाम देने वाले सिंगर को पशुओं के अधिकार और वैश्विक गरीबी के विश्लेषण के लिए खास तौर पर जाना जाता है। सिंगर को नारीवाद, पर्यावरणवाद और गर्भपात संबंधी अधिकारों की सूक्ष्म विवेचना के लिए भी जाना जाता है।

इसके अलावा भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में छह जुलाई के दिन एक बड़ा मोड़ आया जब ‘ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से प्रसिद्ध बुद्धिजीवी, शिक्षाविद्, समाजकर्मी कारोबारी एवं राजनीतिज्ञ दादा भाई नौरोजी छह जुलाई 1892 को ब्रिटेन की संसद के लिए चुने गए। किसी भारतीय को पहली बार बरतानवी संसद में अपनी बात रखने का मौका मिला। एक औपनिवेशिक राष्ट्र के लिए यह अवसर बहुत दुर्लभ था जब उसे शासक वर्ग के साथ सीधे संवाद करने का अवसर मिला।

देश दुनिया के इतिहास में छह जुलाई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1787 : सिबपुर में इंडियन बोटेनिकल गार्डन की स्थापना।

1885 : महान वैज्ञानिक लुई पाश्चर ने रेबीज रोधी टीके का पहली बार इस्तेमाल किया।

1892 : दादा भाई नौरोजी ब्रिटेन की संसद में चुने जाने वाले प्रथम अश्वेत एवं भारतीय बने।

1901 : श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्म।

1935 : तिब्बत समुदाय के 14 वें एवं वर्तमान गुरु दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो का जन्म।

1944 : नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने महात्मा गांधी को पहली बार ‘राष्ट्रपिता’ के संबोधन से पुकारा।

1947 : सोवियन संघ में एके-47 रायफलों का निर्माण शुरू।

1959 : वेल्लूर अस्पताल में पहली सफल ओपन हार्ट सर्जरी की गई।

1964 : मलावी (पूर्व में न्यासालैंड) को ब्रिटेन से आजादी मिली।

2006 : नाथूला दर्रा 44 साल बाद खोला गया।

1946 : महान नैतिक दार्शनिक पीटर सिंगर का जन्म

1986 : भारतीय राजनीतिज्ञ बाबू जगजीवन राम का निधन

2002: चर्चित भारतीय उद्योगपति धीरूभाई अंबानी का निधन

और भी

CG News : पिता की लोगों से मदद की गुहार.! बच्चे के लीवर ट्रांसप्लांट के लिए 30 लाख रुपए की है जरूरत..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/कोंडागांव। पीलिया पीड़ित बच्चे को लीवर ट्रांसप्लांट की जरूरत है. आर्थिक तौर पर लाचार पिता ने बेटे की जान बचाने के लिए लोगों से मार्मिक अपील की है. केवल पिता ही नहीं बच्चे की जान बचाने के लिए, जिस निजी स्कूल में वह पढ़ाई करता है, उसके प्रबंधन ने भी लोगों से मदद की अपील की है.

फिलहाल, कोंडागांव में निवासरत सन्नी सिंह संधु पेशे से लेथ मशीन ऑपरेटर है. सन्नी संधु के पांच वर्षीय मासूम बेटा कीरत सिंह संधु गंभीर बीमारी से ग्रसित है, जिसकी वजह से उसका लीवर ट्रांसप्लांट करना जरूरी हो गया है. इसके लिए परिवार को 30 लाख रुपए की जरूरत है.

ज्ञात हो कि, कल तक हँसी-खुशी अपने दोस्तों संग खेलने वाले बेटा आज जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. इलाज के लिए लगने वाले 30 लाख का खर्च मैकेनिक पिता और परिवार के लिए आसान नहीं है, वह भी तब जब बच्चे के दादा भी कैंसर से पीड़ित हैं.

वहीं, कीरत कोंडागांव के चावरा हायर सेकेंडरी स्कूल में एलकेजी में पढ़ता है. स्कूल प्रबंधन को जब इस बीमारी की जानकारी मिली तो उन्होंने भी बच्चा पालक समिति के माध्यम से सहयोग की अपील की. स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सिसिलिया ने खुद आगे आकर उच्चस्तरीय समिति से सहयोग की बात रखी.

दरअसल, अब पूरे शहर से यह अपील की जा रही है कि जितना संभव हो सके, इस नन्हे बालक के इलाज के लिए सहयोग करें ताकि उसकी मुस्कान फिर लौट सके.

मासूम की जान बचाने आगे आएं

फिलहाल, कीरत के पिता सन्नी सिंह ने लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा कि मेरा बच्चा सिर्फ 5 साल का है, वो फिर से खेलना चाहता है, स्कूल जाना चाहता है. कृपया उसकी जिंदगी बचाने में हमारी मदद करें. इसके लिए उन्होंने बैंक खाता शेयर करते मासूम की जिंदगी बचाने की गुहार लगाई है.

सहयोग राशि के लिए विवरण –

खाता नाम: गुरु दयाल सिंह

खाता संख्या: 72910100009378

IFSC कोड: BARB0DBTATI

संपर्क: मो. 9893252881

और भी

CG Suicide Breaking : तहसीलदार की अतिथि प्राध्यापक बेटी ने किया खुदकुशी..मिला सुसाइड नोट..जांच में जुटी पुलिस..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/धमतरी। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय की अतिथि प्राध्यापक डॉ. सुषमा साहू ने रविवार को खुदकुशी कर ली। उनकी लाश कैलाशनगर स्थित उनके किराए की मकान पर फंदे से लटकी मिली है। डॉ. सुषमा साहू अभनपुर तहसीलदार नारायण साहू की बेटी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार डॉ. सुषमा साहू शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय में अतिथि प्राध्यापक पर पदस्थ थी। वह हाल में भी गर्मी की छुट्टी अपने रायपुर निवास में बिताकर लौटी थी।

फिलहाल, रविवार को उन्होंने अचानक फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उनकी लाश कैलाशनगर स्थित उनके किराए की मकान पर फंदे से लटकी मिली है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। हालांकि इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि उन्होंने इसमें क्या लिखा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

और भी

CG News : सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने स्व. जगजीत कौर को दी श्रद्धांजलि, कहा- 'वे एक सरल, धार्मिक एवं सम्मानित व्यक्तित्व की धनी थीं'..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/महासमुंद। लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज महासमुंद पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह खालसा (गोल्डी) के निवास पर शोक संवेदना प्रकट की। सांसद अग्रवाल ने खालसा की पूज्य माताजी स्वर्गीय जगजीत कौर जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और इस कठिन समय में उनके साथ होने का भरोसा दिलाया। 

 फिलहाल सांसद अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय जगजीत कौर जी एक सरल, धार्मिक एवं सम्मानित व्यक्तित्व की धनी थीं। उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मौके पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

और भी

CG Big News : मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना.! श्रमिकों के मेधावी बच्चे होंगे CM साय के हाथों सम्मानित..2-2 लाख की दी जाएगी प्रोत्साहन राशि..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायपुर. मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत बोर्ड परीक्षा में कक्षा दसवीं और बारहवीं के टॉप 10 में आए पंजीकृत श्रमिकों के कुल 31 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudeo Sai) द्वारा 15 जून को न्यू सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में दो-दो लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इस मौके पर श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन और छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष डॉ. राम प्रताप सिंह भी उपस्थित रहेंगे.

दरअसल, मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया कि मंडल के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में 10वीं कक्षा के 26 और 12वीं कक्षा के 5 बच्चों सहित कुल 31 श्रमिक बच्चों को 2 लाख रूपए प्रति छात्र दिए जाएंगे. इसमें 1 लाख रूपए दोपहिया वाहन के लिए और 1 लाख रूपए नकद प्रोत्साहन राशि के रूप में शामिल है. इसी तरह में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल ने राज्य के 38,200 निर्माण श्रमिकों के लिए 19.71 करोड़ रूपए से ज्यादा की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी की जायगी. यह राशि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत प्रदान की जाएगी.

फिलहाल, योजनाओं और उनके लाभार्थियों की संख्या और राशि का विवरण इस प्रकार है :-

फिलहाल मिनीमाता महतारी जतन योजना 1,915 श्रमिकों को 3.83 करोड़ रूपए, मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना 279 श्रमिकों को 10.33 लाख रूपए, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना 6,319 श्रमिकों को 2.19 करोड रूपए, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना 12 श्रमिकों को 94 हजार 800 रूपए, मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना 4,825 श्रमिकों को 96.17 लाख रूपए, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना 155 श्रमिकों को 37.63 लाख रूपए, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना 2 श्रमिकों को 40 हजार रूपए, मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर सुरक्षा उपकरण सहायता योजना 4,939 श्रमिकों को 74.08 लाख रूपए, निर्माण श्रमिकों के बच्चे हेतु उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना 1 श्रमिक को 50 हजार रूपए, दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना 7 श्रमिकों को 7 लाख रूपए, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना 264 श्रमिकों को 2.64 करोड रूपए़, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना 2,486 श्रमिकों को 4.97 करोड़ रूपए, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना 372 श्रमिकों को 74.40 लाख रूपए, निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निशुल्क गणवेश एवं पुस्तक कॉपी हेतु सहायता राशि योजना 15,066 श्रमिकों 2.00 करोड़ रूपए, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना 25 श्रमिकों को 25 लाख रूपए यह पहल राज्य के निर्माण श्रमिकों और उनके परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

और भी

CG Big News : किडनी के मरीजों को बड़ी राहत.! जीवनधारा योजना से मिलेगी निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायपुर. किडनी के मरीजों को बड़ी राहत देने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत निशुल्क डायलिसिस सेवा देने का काम शुरू कर दिया गया है। जीवनधारा योजना के तहत रायपुर समेत सभी जिला अस्पतालों और सीएचसी केंद्रों में निशुल्क डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है।

वहीं, एस्काग संजीवनी प्रा​इवेट लिमिटेड की ओर से यह सुविधा डायलिसिस मरीजों को दी जा रही है। यह सेवा पूरी तरह से निशुल्क है। मरीजों को केवल अपना आधार कार्ड दिखाना होगा। इसके बाद डायलिसिस के लिए उनका पंजीयन हो जाएगा। योजना के तहत जिला अस्पताल रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, अंबिकापुर, सूरजपुर, कोरिया, महासमुंद, दुर्ग, कांकेर, राजनांदगांव, जगदलपुर, जांजगीर-चांपा, गरियाबंद, रायगढ़, धमतरी, देवभोग, बालोद, कबीरधाम, मुंगेली, बलौदाबाजार, बीजापुर, बलरामपुर, कोंडागांव, नारायणपुर, बेमेतरा, सुकमा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सारंगढ़, खैरागढ़, मानपुर सीएससी सहित सभी जिला अस्पतालों में यह सेवा संचालित की जा रही है। नोडल अफसर के अनुसार अभी तक 19692 सेशन हो चुके हैं। योजना से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी मोबाइल नंबर 75068-18793 और टोल फ्री नंबर 18001022294 पर ली जा सकती है।

निजी अस्पतालों में लिए जाते हैं ज्यादा चार्ज

फिलहाल, किडनी के मरीज जब डायलिसिस के लिए निजी अस्पतालों में जाते हैं तो उनसे जांच और दूसरे तरह के इलाज के लिए मनमाने शुल्क लिया जाता है। इस वजह से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को ज्यादा परेशानी होती है, लेकिन जीवनधारा योजना शुरू होने के बाद मरीजों का डायलिसिस आसानी से हो रहा है। सभी जिला अस्पतालों में यह सुविधा मिलनी की वजह से बड़े शासकीय अस्पतालों में डायलिसिस कराने वालों की वेटिंग भी कम होती जा रही है। अभी कई सरकारी अस्पतालों में देर रात तक डायलिसिस के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है।

और भी

CG Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर मिले 5 नए कोरोना मरीज..एक्टिव केस की सख्या बढ़कर हुई 45..पढ़ें पूरी ख़बर

CG Corona Update : रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। प्रदेश में आज 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार निगरानी और जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है, ताकि संक्रमण को समय रहते काबू में किया जा सके।

दरअसल कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को प्रदेश के दो जिलों रायपुर और बिलासपुर से नए संक्रमित मिले हैं। रायपुर से 3 और बिलासपुर से 2 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 45 हो गई है।

फिलहाल, इन एक्टिव मरीजों में से 41 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं, जबकि 3 मरीज जनरल वार्ड में भर्ती हैं। वहीं 1 मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे ICU में भर्ती किया गया है, जहां चिकित्सकों की निगरानी में इलाज जारी है।

और भी

Corona Update : छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 6 नए मरीज..एक्टिव केस अब 44 दर्ज..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh Corona News/रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 6 मरीज मिले हैं. अब सात जिलों में कोरोना दस्तक दे चुकी है. आज बिलासपुर में तीन, दुर्ग और महासमुंद में एक-एक मरीज मिले हैं. एक अन्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 44 हो गई है.

फिलहाल, कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक आज मिले 6 मरीजों को मिलाकर अब तक राज्य में कोरोना 63 संक्रमित मिल चुके हैं. इसमें से प्रदेश 44 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. 44 में से 40 का इलाज होम आइसोलेशन में जारी हैं. तीन मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा. 19 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

और भी

CG Big News : वन विभाग ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में पकड़ी अवैध सागौन की लकड़ी..आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/गौरेला पेण्ड्रा मरवाही. छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में अवैध रूप से सागौन की लकड़ी के भारी मात्रा में तस्करी होने की सूचना के बाद वन विभाग ने कार्रवाई की है. गौरेला रेंज के ग्राम बालधर में अवैध सागौन की 16 बड़ी बल्ली-बल्ली जब्त की गई है. वन विभाग क्षेत्र में लगातार अवैध कटाई और वनोपज के भंडारण पर कड़ी निगरानी रख रहा है.

वहीं, वन विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि ग्राम बालधर में बड़े पैमाने पर अवैध सागौन लकड़ी का भंडारण और तस्करी की जा रही है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन मंडलाधिकारी ग्रीष्मी चांद के नेतृत्व में मिथलेश सूर्यवंशी के घर पर छापा मारा. तलाशी के दौरान घर और बाड़ी से सागौन की 16 बड़ी-बड़ी बल्लियां बरामद हुई, जिनकी लंबाई 21 से 30 फीट के बीच थी.

दरअसल, वन विभाग ने मौके से राष्ट्रीयकृत वनोपज सागौन की लकड़ियों को जब्त करते हुए तत्काल वन अपराध प्रकरण दर्ज किया है. जब्त वनोपज को मड़ना डिपो स्थित काष्ठागार में सुरक्षित रूप से जमा कराया जा रहा है. जब्त लकड़ी की कीमत का आकलन किया जा रहा है.

फिलहाल, वन मंडलाधिकारी ग्रीष्मी चांद ने कहा कि क्षेत्र में अवैध कटाई और वनोपज के भंडारण पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

और भी

Big Breaking : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा तय..नक्सल ऑपरेशन की कामयाबी पर सुरक्षाबल के जवानों से करेंगे मुलाकात..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जून माह के अंतिम दिनों में छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे. अपने प्रवास के दौरान अमित शाह नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों से मुलाकात करेंगे.

फिलहाल, नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी के बाद केंद्रीय गृहमंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा होने जा रही है. नक्सल मोर्चे पर मिली कामयाबी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री ने अधिकारियों का दिल्ली में सम्मान किया था. अब छत्तीसगढ़ में आकर सुरक्षाबल के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाएंगे.

और भी

Health Tips : रात में सोने से पहले पिएं 1 गिलास गर्म पानी..पाचन में सुधार के साथ मिलेंगे 6 फायदे

Warm Water Drinking: रात में गर्म पानी पीकर सोना सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है। हालांकि इसे किसी एक्सपर्ट की सलाह के बाद करना ज्यादा बेहतर रहेगा।

Warm Water Drinking: अक्सर हम सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने की सलाह सुनते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रात में सोने से पहले एक गिलास गर्म पानी पीना भी उतना ही फायदेमंद हो सकता है? यह एक सिंपल आदत है जो शरीर को अंदर से डिटॉक्स करती है और कई हेल्थ समस्याओं को दूर करने में मदद करती है। खासकर जब दिनभर की थकान के बाद शरीर रिलैक्स मोड में होता है, तब गर्म पानी का असर ज्यादा गहरा होता है।

गर्म पानी न सिर्फ पाचन में मदद करता है, बल्कि यह मेटाबॉलिज्म, स्किन हेल्थ और नींद की गुणवत्ता तक को बेहतर बना सकता है। रात को गर्म पानी पीने से शरीर में जमा विषैले तत्व निकलते हैं और अगली सुबह शरीर हल्का और एक्टिव महसूस करता है। आइए जानते हैं इस आसान आदत के कुछ बड़े फायदे।

सोने से पहले गर्म पानी पीने के 6 फायदे

पाचन को सुधारता है

रात को गर्म पानी पीने से पेट साफ रहता है और खाना अच्छे से पचता है। यह भोजन को आसानी से तोड़ने में मदद करता है और गैस, एसिडिटी या कब्ज जैसी समस्याओं से राहत देता है। जो लोग देर रात खाना खाते हैं, उनके लिए यह आदत खासतौर से फायदेमंद होती है।

डिटॉक्स में करता है मदद

गर्म पानी शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है। यह लीवर और किडनी को साफ रखने में सहायक होता है। रात में सोने से पहले गर्म पानी पीना, शरीर को रातभर अंदर से शुद्ध करने का मौका देता है।

वजन घटाने में सहायक

गर्म पानी मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे कैलोरी बर्न करने की प्रक्रिया बेहतर होती है। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो रात में सोने से पहले नींबू या शहद के साथ गर्म पानी पीना बहुत असरदार हो सकता है।

नींद को बनाता है गहरी

गर्म पानी शरीर को आराम देता है और नसों को शांत करता है, जिससे नींद जल्दी आती है और नींद की गुणवत्ता भी सुधरती है। जिन्हें बार-बार नींद खुलने या अनिद्रा की समस्या होती है, उन्हें यह आदत जरूर अपनानी चाहिए।

सर्दी-जुकाम से राहत

गर्म पानी गले की खराश और बंद नाक को खोलने में मदद करता है। यह बलगम को पतला करके सांस की नली को साफ करता है, जिससे सर्दी-जुकाम के लक्षणों में राहत मिलती है। रात को गर्म पानी पीने से अगली सुबह गला साफ और तरोताजा रहता है।

त्वचा को बनाता है ग्लोइंग

गर्म पानी ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है जिससे स्किन सेल्स को पोषण मिलता है। इससे स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनती है। गर्म पानी स्किन को हाइड्रेट रखता है और मुहांसों व पिंपल्स की संभावना को भी कम करता है।

Disclaimer:

 इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

और भी

CG Breaking : वेल्डिंग से निकली चिंगारी..चप्पल दुकान में लगी भीषण आग..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/दुर्ग। जिले में एक चप्पल दुकान में आग लग गई। सुपेला में शुक्रवार (6 जून) सुबह साढ़े 10 बजे की घटना है। दुकानदार ने बताया कि वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से घटना हुई। आग इतनी भयानक थी कि उसका धुआं और लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

दरअसल, मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं, दुकान के अंदर फंसे एक महिला और उसके बेटे को पुलिस जवानों ने बहादुरी से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।

फिलहाल, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान के मालिक खेमराज चौहान ने बताया कि आग वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से लगी। हादसे में लगभग 3.5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दुकान ही उनकी रोजी-रोटी का एकमात्र सहारा थी, जो पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों और रहवासियों को झकझोर कर रख दिया है।

और भी

June Month Crop : जून में शुरू करें इस फसल की खेती..प्रति एकड़ होगी 12 लाख रुपये तक की कमाई..देखें डिटेल

June Month Crop | भारत में गेंहू, सोयाबीन, धान एवं ज्वार बाजरा के अलावा व्यवसायिक खेती भी की जाती है। वही सरकार भी इसपर सब्सिडी प्रदान करती है। परंपरागत रूप से खेती करने पर किसानों को उतना फायदा नहीं होता जितना व्यवसायिक खेती से होता है। भारत में फलों की खेती करने वाले किसानों के लिए मई और जून का महीना (June Month Crop) बहुत खास होता है। खासतौर से उत्तर भारत के किसानों के लिए यह समय पपीते की खेती शुरू करने का सबसे बेहतर वक्त होता है।

पपीता एक ऐसा फल है जो कम देखभाल और कम पानी में भी अच्छा उत्पादन देता है, और इसकी मांग बाजार में हर समय बनी रहती है। यही वजह है कि पपीते की खेती आज किसानों के लिए एक फायदे का सौदा बन चुकी है। इस लेख में हम आपको पपीते की खेती (June Month Crop) से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे, जिसमें किस्म का चयन, नर्सरी की तैयारी, पौधों की रोपाई, खाद-सिंचाई और मुनाफे तक की सभी बातें शामिल हैं।

बहुउपयोगी और सेहतमंद फल

June Month Crop | पपीता एक बहुउपयोगी फल है जिसे सलाद, जूस, सब्जी, जैम और अचार के रूप में उपयोग किया जाता है। इसके सेवन से पाचन क्रिया सुधरती है, कब्ज में राहत मिलती है और यह लीवर व हृदय की सेहत के लिए लाभकारी माना गया है। पपीते की खेती में एक बार निवेश करने पर लगातार दो साल तक फसल मिलती है, जिससे किसानों को निरंतर कमाई होती रहती है।

पपीते की उन्नत किस्में

June Month Crop | बेहतर उत्पादन के लिए सही किस्म का चयन बेहद जरूरी होता है। पपीते की कुछ प्रमुख ओर उन्नत किस्मों में पूसा नन्हा, सूर्या, पूसा जायंट, पूसा डेलिशियस, रेड लेडी 786, सीओ–2 और सीओ–5 का नाम आता है। इन किस्मों में अधिक उत्पादन की क्षमता होती है और रोगों के प्रति प्रतिरोधकता भी अच्छी होती है।

कैसे करें नर्सरी की तैयारी | June Month Crop

खरपतवार हटाएं और क्यारी बनाएं: खेत की जुताई कर खरपतवार को हटा लें। फिर 3 से 4 इंच की दूरी पर क्यारियां बनाएं। क्यारी का उपचार: बीज बोने से पहले क्यारी को 10% फार्मेल्डिहाइड घोल से उपचारित करें। बीज शोधन: बीजों को केप्टान दवा से उपचारित कर छाया में सुखाएं। बीज बुवाई: बीजों को आधा सेमी गहराई में, 1 इंच की दूरी पर बोएं। सिंचाई: हर 2–3 दिन में फव्वारा विधि से हल्की सिंचाई करें। मुख्य खेत में पौध लगाना: जब पौधे 20–25 सेमी बड़े हो जाएं, तब उन्हें मुख्य खेत में रोपें। : June Month Crop

खेत तैयारी और पपीते की रोपाई कब और कैसे करें?

जुताई : खेत में 12 ट्रॉली गोबर की खाद डालकर ट्रैक्टर, कल्टीवेटर और रोटावेटर से अच्छी तरह जुताई करें।

समतलीकरण : लेजर लैंड लेवलर की मदद से खेत समतल करें ताकि पानी का ठहराव न हो।

गड्ढों की तैयारी : 5 फीट चौड़ी क्यारियों में 50X50X50 सेमी के गड्ढे 5 X 1.5 मीटर की दूरी पर बनाएं। : June Month Crop

रासायनिक उपचार : हर गड्ढे में 30 ग्राम बीएचसी 10% पाउडर मिलाएं और 15 दिन तक खुला छोड़ दें।

जब पौधे 6 से 8 इंच लंबे हो जाएं और उनमें 3 से 4 पत्ते आ जाएं, तब उन्हें गड्ढों में रोपें। पौधों के बीच की दूरी 8 मीटर रखें। रोपाई सुबह या शाम के समय करें। गड्ढे की मिट्टी में सड़ी हुई गोबर खाद और 1 किलो नीम खली मिलाएं। रोपाई के बाद पौधों को अच्छी तरह ढकें ताकि जड़ें सुरक्षित रहें।

खाद और सिंचाई प्रबंधन | June Month Crop

सिंचाई : रोपाई के बाद रोज दोपहर को हल्की सिंचाई करें। गर्मियों में सप्ताह में 2–3 बार और सर्दियों में 7–10 दिन में एक बार सिंचाई करें।

खाद : हर पौधे को साल में 20–25 किलो गोबर की खाद दें। सूक्ष्म पोषक तत्वों के रूप में जिंक सल्फेट 5% और बोरेक्स 0.1% का छिड़काव करें।

पपीते की पैदावार और मुनाफा

June Month Crop | पपीते की पहली तुड़ाई रोपाई के 9 से 10 माह बाद शुरू होती है। जिसकी लागत लगभग 5 लाख रुपये आती है। बता दें की, एक पेड़ से 80 किलो से 5 क्विंटल तक फल मिल सकते हैं। एक एकड़ में लगभग 700 से 750 पौधे लगाए जा सकते हैं। 2 साल में एक एकड़ से 10 से 12 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है।

और भी
Previous12345Next