ताजा खबरें


बड़ी खबर

Chhattisgarh News : आदिवासी समाज के 54 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह...बैलगाड़ियों से निकली बाराती...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/बलौदा बाजार। जिले में सांस्कृतिक मूल्यों और परंपरा को समर्पित एक अनूठा आयोजन भाटापारा के शहीद ग्राम गुर्रा के जोगी द्वीप में देखने को मिला. आदिवासी समाज के 54 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें सभी वर पारंपरिक बैलगाड़ियों से बारात लेकर पहुंचे. 

वहीं , बारात ग्राम अर्जुनी से खमरिया होते हुए जोगी द्वीप पहुंची, जिसमें सभी बाराती आदिवासी परिधान में शामिल हुए. वर पारंपरिक बैलगाड़ियों में सवार होकर पहुंचे, जहां आदिवासी परंपरानुसार महिलाओं ने वर सहित बारातियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने वर-वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया. वहीं शहीद नरेश धुव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया.

दरअसल, इस अवसर पर सांसद ने कहा कि आज आदिवासी गोंडवाना समाज सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत हो रहा है, इस समाज से सभी समाजों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. पिछली बार सड़क बनाने की मांग किए थे, जिसे बजट में शामिल होने की जानकारी दी साथ ही नई सड़क की मांग को भी जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि गोंडवाना समाज प्रकृति का पुजारी है.

फिलहाल, समाज के अध्यक्ष दौलत कुंजाम ने बताया कि यह पहल युवाओं को परंपरा से जोड़ने और वैवाहिक खर्च को घटाने की दिशा में भी एक प्रेरणा है. कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से समाजजन और कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए. महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी टीकवेंद्र जाटवर ने कहा यह आयोजन पर्यावरण-संवेदनशील वैवाहिक प्रणाली का आदर्श उदाहरण बनकर उभर रहा है. इसमें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मिलने वाले अनुदान को दिया जा रहा है.

और भी

Chhattisgarh Breaking : बीएड डिग्री धारी बर्खास्त शिक्षकों की समस्या कम होने का नाम नहीं...धरना स्थल पर बैठी एक शिक्षिका को बिच्छू ने मारा डंक...स्थिति गंभीर...पढ़े पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायपुर। बीएड डिग्री धारी बर्खास्त शिक्षकों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार सुध नहीं ले रही है, तो दूसरी ओर नवा रायपुर धरना स्थल पर परेशानी अलग है. ऐसे में धरने पर बैठी एक शिक्षिका को बीती रात बिच्छू ने काट लिया, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर है. 

वहीं, नवा रायपुर के तूता धरनास्थल में चार महीनों से धरना दे रहे हैं. इन्हीं में से एक महिला शिक्षिका प्रिया मंडावी को बीती रात करीब डेढ़ बजे बैस भवन में सोते समय बिच्छू ने डंक मार दिया. चीख-पुकार सुनकर बाकी शिक्षकों ने 112 को कॉल किया. लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर साथी सहायक शिक्षक उन्हें मोटरसाइकिल में बिठाकर अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए. महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें अंबेडकर अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

दरअसल, बताया गया कि पहले भी धरना स्थल और विश्राम भवन में साँप, बिच्छू निकलते रहा है, जिससे धरने पर बैठे शिक्षकों की जान को खतरा बना रहता है. आंदोलनरत प्रदेश भर से विशेषकर बस्तर और सरगुजा संभाग से आई 150 से ज्यादा शिक्षिका इस भवन के चार कमरों में विपरीत स्थिति में रहने पर मजबूर है.

तूता धरना स्थल में अव्यवस्था

फिलहाल, शिक्षकों की शिकायत है कि धरनास्थल पर पेयजल और शौचालय की व्यवस्था अत्यंत खराब है. इसकी शिकायत कई बार प्रशासन से की जा चुकी है, पर अब तक कोई समाधान नहीं निकला है. इसके बावजूद शिक्षकों का कहना है कि, जब तक सरकार उनका समायोजन नहीं करती, वे हर परिस्थिति का सामना करते हुए धरना स्थल पर डटे रहेंगे.

और भी

संकल्प  में कक्षा 9 वीं मे प्रवेश  हेतु चयन परीक्षा  संपन्न ,जशपुर के 6  परीक्षा केंद्रों में  सम्मिलित हुए 1607 परीक्षार्थी 

जशपुर :जिला कलेक्टर रोहित व्यास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव में कक्षा 9 वीं में हिन्दी माध्यम की कुल 120 सीटों में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा आज  जिला मुख्यालय में  6 केंद्रों में आयोजित हुई । इस परीक्षा में 1607 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए । 
इस बारे में जानकारी देते हुए संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर  के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार परीक्षा में कुल 1723 आबेदकों ने आवेदन किया था । 
जशपुर के 6 परीक्षा केंद्र  स्वामी आत्मा नंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नगर पालिका कार्यालय के सामने जशपुर , शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय , जशपुराँचल अंग्रेजी माध्यम विद्यालय  मधुवन टोली जशपुर , सरस्वती शिशु मंदिर  बसंत विहार , जशपुर , शासकीय उ.मा. विद्यालय , गम्हरिया एवं संकल्प शिक्षण संस्थान , रांची रोड , जशपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे । 
परीक्षा प्रातः  11 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 1 बजे समाप्त हुई । 
 नवीन शैक्षणिक सत्र में संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं जिसमें 02 बालक एवं 03 बालिका पहाडी कोरवा / बिरहोर जनजाति के होगें। संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं, संकल्प शिक्षण संस्थान पत्थलगांव में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा। संकल्प शिक्षण संस्थान में कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को आईआईटी/नीट परीक्षा की तैयारी करायी जाती है। प्रवेशित सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवास, भोजन, गणवेश एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री प्रदाय की जाती है। 
प्रवेश परीक्षा उपरान्त  मूल्यांकन पश्चात प्राप्तांक की जानकारी परीक्षा केन्द्रो के सूचना पटल पर प्रदर्शित कर दी गई है । प्राप्तांक की प्रावीण्य सूची  के आधार पर काउंसलिंग के पात्र अभ्यर्थियों को उनके प्रावीण्य क्रम के आधार पर एक सीट के विरूद्ध 03 अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा ।जिसकी सूचना पृथक से दी जाएगी ।

और भी

भाजपा के गांव चलो, घर चलो अभियान के तहत जनपद उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता पहुंचे अपने जनपद क्षेत्र,सरकारी योजना की दी जानकारी,

नारायणपुर : भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे गांव चलो, घर चलो अभियान के तहत शनिवार को जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता पहुंचे अपने जनपद क्षेत्र के कुदमुरा,पतराटोली,स्थानीय  भाजपा कार्यकर्ता से मिलकर भाजपा सरकार के हर योजना की जानकारी गांव के गलियों मे घुम घुम कर उनके द्वारा दिया गया। पांच घंटे गांव के भ्रमण मे भाजपा शासन के द्वारा चलाये जा रहे योजना प्रधानमंत्री आवास,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,आयुष्मान कार्ड,उज्ज्वला योजना,सुकन्या योजना,महतारी वंदन योजना सहित विभिन्न योजना की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए केंद्र के भारतीय जनता पार्टी के नरेन्द्र मोदी सरकार के लगभग 11 साल के कार्यकाल मे देश मे हुए राजनीति मे परिवर्तन के बारे मे चर्चा किया साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार के योजना से लाभान्वित हितग्राही से भी मुलाकात कर जानकारी लिए।
 केंद्र सरकार से लाभान्वित प्रधानमंत्री आवास हितग्राही प्रबल राम दीवान,आयुष्मान कार्ड हितग्राही मेघसाय राम दीवान प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि लक्ष्मी राम एवं राज्य सरकार के मुख्यमंत्री खाद्य योजना हितग्राही इंद्रवती बाई,महतारी वंदन गायत्री बाई एवं मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा के तहत  चंदिका,लल्लू,मेषण से मुलाकात कर भाजपा सरकार से मिले योजना के बारे मे अन्य ग्रामीणों को भी प्रेरित करने के लिए कहा।उक्त गांव चलो घर चलो जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता के साथ मुरली यादव,ललित यादव,रेशमी चौहान सहित भारती जनता पार्टी के झंडे के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

और भी

मुख्यमंत्री ने संत कंवर राम जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक किया नमन

रायपुर, :मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने संत कंवर राम जी की जयंती (13 अप्रैल) के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए सिंधी समाज सहित समस्त प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि संत कंवर राम जी ने सम्पूर्ण मानवता को प्रेम, करुणा और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने सत्य, अहिंसा, त्याग और विश्वबंधुत्व की मिसाल कायम करते हुए समाज को एक नई दिशा दिखाई।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि संत कंवर राम जी की सादगी, सेवा और समर्पण का भाव आज भी जन-जन को प्रेरित करता है। उनकी जीवन यात्रा परोपकार, आध्यात्मिक चेतना और मानवीय मूल्यों का अद्भुत संगम थी, जो  समाज के लिए प्रकाशपुंज है।उन्होंने कहा कि महान संतों के आदर्शों को आत्मसात कर हम एक सामाजिक रूप से समरस और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध समाज का निर्माण कर सकते हैं। 

मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे संत कंवर राम जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और प्रेम, शांति व सेवा के मार्ग पर चलें।

और भी

जलियांवाला बाग के अमर शहीदों कमुख्यमंत्री ने किया नमन

 

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग के अमर शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन किया है। उन्होंने कहा कि यह दिन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में साहस और बलिदान का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में शांतिपूर्ण ढंग से रॉलेट एक्ट के विरोध में एकत्रित निहत्थे नागरिकों पर जब ब्रिटिश जनरल डायर के आदेश पर गोलियां बरसाई गईं, तब सैकड़ों निर्दोष बच्चे, महिलाएं और पुरुष शहीद हो गए। यह घटना पूरे देश को झकझोर देने वाली थी, जिसने आज़ादी की लड़ाई को और अधिक तीव्र और व्यापक बना दिया। 

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जलियांवाला बाग हमारे आत्मसम्मान, आज़ादी और मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए दी गई असंख्य कुर्बानियों की यादगार है। उन्होंने कहा कि हमें वीर शहीदों के बलिदानों से मिली हुई स्वतंत्रता के मूल्य को समझते हुए सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए।

और भी

CG News : प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ब्लास्ट-फर्नेस में बड़ा हादसा...13 कर्मचारी हुए घायल...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/जांजगीर-चांपा। जिले की प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में शुक्रवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उनके ओल्ड 15 टन ब्लास्ट-फर्नेस में अचानक धमाका हो गया। इस हादसे में मौके पर काम कर रहे 13 अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए है, इनमें से 4 मजदूर कि हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी विवेक शुक्ला और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जाएजा लिया।

बता दें कि घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर और रायपुर स्थित नारायणा अस्पताल रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में घायलों में सुरेश कुमार चंद्रा, अनूप चतुर्वेदी, दूज राम चंद्रा, प्रसन्न जीत राय, नीरज सिंह, उदय शंकर ओझा, बृज किशोर यादव, रमेश सूर्यवंशी, शंकर यादव, राजेंद्र कुमार, शिव कुमार केवट, सरकार सिंह और राजेश प्रजापति शामिल हैं।

दरअसल, जांजगीर-चांपा एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में आज शाम उनके ब्लास्ट फर्नेस में विस्फोट हुआ है, जिसमें कंपनी के 13 अधिकारी एवं कर्मचारी के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। इस पर हमारे द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर रवाना किया गया है। इसके अलावा घटनास्थल पर तुरंत इंडस्ट्रियल सेफ्टी इंस्पेक्टर और एफएसएल अधिकारी से जांच कराई जा रही है।

फिलहाल, जांच के बाद घटनास्थल को सील कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी की मृत्यु की कोई सूचना नहीं है। हादसे के समय फैक्ट्री में कुछ ठेका कर्मचारी और कुछ नियमित कर्मचारी मौजूद थे। सभी को आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है और उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है।

और भी

CG Breaking : ट्रैक्टर शोरूम में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप...कई वाहन जलकर हुए खाक...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/कोंडागांव।कोंडागांव में स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम में शनिवार रात 8 बजे भीषण आग लग गई, जिससे शोरूम में रखे कई ट्रैक्टर और अन्य वाहन जलकर खाक हो गए। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। शोरूम मालिक के अनुसार, इस हादसे में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि घटना के समय शोरूम बंद था, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

फिलहाल, यह घटना कोंडागांव के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि शोरूम क्षेत्र के प्रमुख ट्रैक्टर और वाहन विक्रेताओं में से एक था। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा उपायों को सख्त करने की आवश्यकता पर बल दिया है। घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग की भयावहता को साफ तौर पर देखा जा सकता है।

और भी

CG Accident Breaking : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला...मौके पर हुई मौत…पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/डोंगरगढ़, शहर में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला. शनिवार की शाम करीब 7 बजे डोंगरगढ़-खैरागढ़ मुख्य मार्ग पर सिघोला बाँधा तालाब के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक खैरागढ़ की ओर से डोंगरगढ़ की तरफ आ रहा था, उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रक ने उसे सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही युवक ट्रक के नीचे आ गया और ड्राइवर ने बिना रुके उसे कुचलते हुए वाहन लेकर फरार हो गया.

हालांकि, हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि युवक का शव पूरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में सड़क पर पड़ा था. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा.

वहीं , मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के थानों और लोगों से संपर्क कर उसकी पहचान की कोशिश कर रही है. वहीं ट्रक और उसके चालक की तलाश भी शुरू कर दी गई है. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी और गुस्साए स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाए.

दरअसल, इस हादसे ने एक बार फिर से शहर में तेज़ रफ्तार वाहनों और लचर ट्रैफिक व्यवस्था की पोल खोल दी है. स्थानीय लोगों की मांग है कि इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.

फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

और भी

घने जंगलो के बीच बसे गांव करडेगा के उप स्वास्थ्य केन्द्र और शासकीय आयुर्वेद औषधालय का  कलेक्टर ने निरीक्षण कर,रात्रि में भी मरीजों को एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश 

 

जशपुर :कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने दुलदुला विकास खंड के घने जंगलों के दूरस्थ ग्राम करडे़गा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र और शासकीय आयुर्वेद औषधालय का आकस्मिक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली कलेक्टर ने मरीज वार्ड, दवाई वितरण कक्ष सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली और 
 लोगों तक  बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने डाक्टरों और कर्मचारियों की उपस्थिति, दवाई की उपलब्धता, ओपीडी में प्रतिदिन मरीजों की स्थिति 
की भी जानकारी ली 
उन्होंने कहा कि करडेगा घने जंगलों में बसा हुआ गांव है। रात्रि में मरीजों को एम्बुलेंस और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर कुनकुरी एसडीएम नन्द जी पांडे जनपद सीईओ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

और भी

कलेक्टर और ग्रामवासियों ने श्रमदान कर करडे़गा के  बाजारडांड की साफ सफाई की

जशपुर :स्वच्छता श्रमदान जनपद पंचायत दुलदुला के ग्राम पंचायत करड़ेगा  कलेक्टर श्री रोहित व्यास और जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार  जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों के सहयोग से श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया गया है।
करडे़गा बाजार डांड में अधिकारियों और ग्रामवासियों ने परिसर की साफ सफाई की 
कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने ग्रामवासियों को आग्रह किया कि ऐसे ही अपने गांव स्वच्छ और सुंदर बनाए गांव साफ सुथरा रहेगा तो बीमारियां नहीं फैलेगी लोग बीमार नहीं होंगे और लोगों को डाक्टरों के पास भी जाना नहीं पड़ेगा। सभी लोगों को अपने दैनिक दिनचर्या में स्वच्छता और योग को भी शामिल करना चाहिए। योग से शरीर और मन स्वस्थ रहता है। थकान कम लगेगा और दिनचर्या व्यवस्थित हो जाती है।

और भी

बालक छात्रावास करडेगा में कलेक्टर ने बच्चों के साथ रात्रि में रहकर किया भोजन जानी शैक्षणिक गतिविधियां,ग्रामवासियों के साथ किया योगाभ्यास,बच्चों के साथ खेला वालीबाल

जशपुर :मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जशपुर जिले के दुलदुला विकास खंड के घनघोर घने जंगलों के बीच बसे गांव करडेगा में शुक्रवार को शासकीय बालक छात्रावास बच्चों के साथ में रात्रि में रूककर बच्चों की शिक्षा, भोजन और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया साथ ही ग्रामवासियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली। 
कलेक्टर ने अगली सुबह शनिवार को ग्रामवासियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर श्रमदान करके बाजार डांड़ की साफ सफाई की और ग्रामवासियों और बच्चों के साथ योग अभ्यास किया उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योग करना चाहिए जिससे शरीर में दिनभर फूर्ति बनी रहती है। कलेक्टर ने स्कूल मैदान में बच्चों के साथ बालीबाल, बैडमिंटन खेलकर बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया।
कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करडेगा का निरीक्षण किया और बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी। शिक्षकों की उपस्थिति बच्चों की नियमित उपस्थिति की भी जानकारी ली गई। कलेक्टर ने स्कूल के भौतिक कक्ष ,रसायन कक्ष , पुस्तकालय कक्ष ,खेल सामग्री की जानकारी ली। स्कूल के प्राचार्य श्री गीता प्रसाद मधुकर ने बताया कि स्कूल में आस पास के लगभग 225 बच्चे पढ़ाई करते हैं।  स्कूल में 14 शिक्षक है। उन्होंने नया भवन के लिए विघुत सुविधा और स्कूल में गणित, कृषि, संस्कृति, रसायन विज्ञान के शिक्षकों की मांग की शिक्षक ने बताया कि स्कूल के 143 बच्चों का अपार आई डी नहीं बन पाया है।
इस अवसर पर एसडीएम श्री नंदजी पाण्डेय जनपद पंचायत सीईओ और जनप्रतिनिधिगण और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

और भी

शराबी पति ने अपने घर के अनाज व बर्तन बेचकर शराब पीने के नाम पर पत्नी से हुआ विवाद,नशे की हालत में अपनी ही पत्नी को लाठी डंडे से पीटकर कर दी हत्या,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 जशपुर:  महेंद्र तेंदुआ उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम घोलेंग कदम टोली ,थाना सिटी कोतवाली जशपुर से पुलिस को सूचना मिली कि उसके ग्राम घोलेंग कदम टोली में उसके पड़ोस  में रहने वाली  बिरसमुनि बाई, की उसके पति राजेश तेंदुआ के द्वारा हत्या कर दी गई है, सूचना पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना तस्दीक हेतु तत्काल घटना स्थल जाकर मृतिका बिरसमुनि बाई के शव का पंचनामा किया गया,  प्रथम दृष्टिया मामला हत्या से संबंधित पाए जाने पर पुलिस के द्वारा शव का डॉक्टर से पोस्ट मार्डम कराया गया, पोस्ट मार्डम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा लाठी डंडे से आई चोट, व गला दबाने से मौत होना बताने पर,  पुलिस के द्वारा संदेही आरोपी पति राजेश तेंदुआ उम्र 46 वर्ष को हिरासत में लेकर , हत्या हेतु  बी एन एस की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
                 विवेचना दौरान पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति राजेश तेंदुआ उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम घोलेंग कदम टोली, ने  अपराध स्वीकार करते हुए बताया  कि मृतिका बिरसमुनी व वह पति -पत्नी हैं, दिनांक 10.04.25 को उसकी पत्नी मृतिका बिरसमुनी जो शराब पीने की आदि थी, घर में रखे अनाज व बर्तन को बेचकर शराब पी ली थी, जब आरोपी राजेश तेंदुआ शाम को घर लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी नशे में थी, व आरोपी भी शराब के नशे में था, इसी दौरान, घर की देखरेख, अनाज व बर्तन को बेचकर शराब पीने के नाम से आरोपी व उसकी पत्नी मृतिका बिरसमुनि के बीच वाद विवाद होने पर, गुस्से में आकर आरोपी राजेश तेंदुआ ने घर में रखी लकड़ी की लाठी से मृतिका के सिर, छाती, कमर में वार कर, अपनी पत्नी मृतिका बिरसमुनि बाई के गले को दबाकर उसकी हत्या कर दी तथा मृतिका बिरसमुनि बाई को घसीटकर अपने कमरे में लाया एवं जमीन में सुलाकर उसके ऊपर कपड़ा ढंक दिया था।
                पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लकड़ी की लाठी को भी आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया है।आरोपी राजेश तेंदुआ उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम घोलेंग कदम टोली थाना सिटी कोतवाली जशपुर के द्वारा अपराध स्वम स्वीकार करने व आरोपी के विरुद्ध पर्याप्य अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

और भी

ऑपरेशन शंखनाद :  बीती रात्रि जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,गौ-तस्करी करते साईंटांगरटोली का मो. सरफराज शाह हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने ट्रक से 40 नग जीवित और 7 नग मृत गौवंश किया बरामद,

जशपुर : जशपुर  जिले के कुनकुरी क्षेत्र में गौवंश से भरी एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है. ट्रक में 40 नग जीवित एवं 07 नग मृत गौवंश बरामद, उन्हें पत्थलगांव की ओर से कांसाबेल, कुनकुरी होते हुये झारखंड की ओर कत्लखाने ले जाया जा रहा था.जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन को बीती रात्रि विष्वस्त मुखबीर से सूचना मिला कि पत्थलगांव की ओर से कांसाबेल, कुनकुरी होते हुये झारखंड की ओर एक ट्रक वाहन सी.जी. 14 एम.डी. 1376 में कुछ गौ-तस्कर मवेषियों की क्रूरतापूर्वक तस्करी करते हुये लोहरदगा (झारखंड) की ओर ले जाने वाले हैं, इस सूचना पर थाना कांसाबेल, चौकी दोकड़ा एवं थाना कुनकुरी से पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया, टीम को उक्त ट्रक के कांसाबेल से क्रास होने की जानकारी मिलने पर कुनकुरी में निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में तगड़ा बेरिकेड लगाकर नाकाबंदी की गई एवं पीछे से कांसाबेल की पुलिस आ रही थी। पुलिस के भारी दबाव में आकर उक्त ट्रक का चालक कुनकुरी के नेषनल हाईवे में वाहन को खड़ी कर भाग गया, ट्रक में सवार मो. सरफराज शाह उतरकर भाग रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर अभिरक्षा में लिया गया एवं ट्रक को जप्त कर थाना में लाया गया।
                      पूछताछ में मो. सरफराज शाह ने बताया कि यह दिनांक 11.04.2025 के प्रातः में अपने अन्य साथियों के साथ मवेशी लेने बिलासपुर की ओर गया था, ट्रक को इसका साथी चला रहा था। बिलासपुर से लगभग 15 किलोमीटर पहले एक ग्राम में रोड किनारे ट्रक को खड़ी किये वहां उसका साथी पहले से गौ-वंश को बंधवाकर रखा था, फिर ये सभी मिलकर गौ-वंष को रात्रि लगभग 10 बजे वाहन में लोड किये फिर पत्थलगांव, कांसाबेल होते झारखंड की ओर जाने वाले थे, परंतु रात्रि में पुलिस के पीछा करने पर एवं बेरिकेटिंग से कुनकुरी में वाहन चालक ट्रक को रोड किनारे खड़ी कर भाग गया। पुलिस द्वारा उक्त ट्रक वाहन से 40 नग जीवित एवं 07 नग मृत गौवंष बरामद किया गया है, साथ ही घटना में प्रयुक्त मोबाईल को जप्त किया गया है। आरोपी का कृत्य छ.ग. कृषक पशु परि. अधि. की धारा 4, 6, 10 का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे दिनांक 12.04.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
                      उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राकेष यादव, उप निरीक्षक सुनील सिंह, उ.नि. अषोक यादव, स.उ.नि. राजेष यादव, प्र.आर. 16 ढलेष्वर यादव, प्र.आर. 20 छविकांत पैंकरा, आर. गणेष यादव, आर. 59 नंदलाल यादव, न.सै. श्रीवास्तव का योगदान रहा है।
  
                     उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि - जषपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन शंखनाद के तहत् बीती रात्रि बड़ी कार्यवाही कर ट्रक वाहन से 40 नग जीवित एवं 07 नग मृत गौवंष जप्त कर साईंटांगरटोली का आरोपी मो. सरफराज को गिरफ्तार किया गया है, प्रकरण के अन्य आरोपी फरार हैं, उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।


---00---

और भी

नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी सहित पीड़िता की बड़ी मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार,बड़ी मां दुष्कर्म के पश्चात कर रही थी आरोपी का समर्थन

जशपुर : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम की प्रार्थिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिक भतीजी जो कि उसकी दीदी की बेटी है ,7 अप्रैल को प्रार्थिया के घर आई थी, और गुमसुम थी, प्रार्थिया के द्वारा गुमसुम रहने का कारण पूछने पर, उसकी नाबालिक भतीजी पीड़िता ने बताया कि एक राहुल नाम के लड़के के द्वारा नाबालिक पीड़िता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाकर, दुष्कर्म किया गया है, प्रार्थिया के द्वारा  जब अपनी नाबालिक भतीजी पीड़िता से पूरी बात पूछने पर नाबालिक पीड़िता ने बताया कि तीन से चार माह पहले उसकी बड़ी मां ने एक राहुल नाम के लड़के को घर बुलाया था, जिससे नाबालिक पीड़िता  का परिचय कराते हुए, उसकी बड़ी मां ने कहा था कि राहुल एक अच्छा लड़का है, इसी से तुम्हारी शादी करना है। नाबालिक पीड़िता की बड़ी मां आरोपी राहुल को बार बार फोन कर घर बुलाती थी, इसी दौरान दिनांक 24.12.2024 को रात्रि लगभग 11 बजे नाबालिक पीड़िता अपने कमरे में सोई हुई थी, व उसकी बड़ी मां बगल के कमरे में सोई हुई थी, कि अचानक आरोपी राहुल नाबालिक पीड़िता के कमरे में आया, व नाबालिक पीड़िता के साथ उसके मना करने के बावजूद जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया, पीड़िता के चिल्लाने पर भी, बगल के कमरे में सो रही उसकी बड़ी मां नहीं आई। सुबह नाबालिक पीड़िता के द्वारा घटना के संबंध में अपनी बड़ी मां को बताने पर, उसकी बड़ी मां ने आरोपी राहुल से तुम्हारी शादी कर देंगे, कहकर घटना के संबंध में किसी को भी बताने से मना कर दी।
           उक्त घटना के बाद से आरोपी राहुल बार बार नाबालिक पीड़िता के घर आता था व नाबालिक पीड़िता का जबरन दुष्कर्म करता था, इस कार्य में नाबालिक पीड़िता की बड़ी मां  का भी आरोपी राहुल को समर्थन प्राप्त था।रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में बी एन एस की धारा 64(2)(M),65(1) व 4,6,17 पॉस्को एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
         विवेचना दौरान मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस के द्वारा  त्वरित कार्यवाही कर नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी राहुल उर्फ गौतम सिंह, उम्र 27  व आरोपी का समर्थन करने वाली पीड़िता की बड़ी मां,उम्र 50 वर्ष को हिरासत में ले लिया गया ।
           पुलिस की पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने व उनके विरुद्ध प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने से दोनों आरोपी राहुल उर्फ गौतम सिंह, उम्र 27 वर्ष,पीड़िता की बड़ी मां उम्र 50 वर्ष को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
            मामले की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक श्रीमती आशा तिर्की , सहायक उप निरीक्षक स्नेहलता सिंह, सहायक उप निरीक्षक विपिन किशोर केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक रीना यादव, आरक्षक परदेसी राम, महिला प्रधान आरक्षक मुन्नी देवी, अरुणा की सराहनीय भूमिका रही है।
     मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिला संबंधी अपराधों को लेके काफी संवेदनशील है, सूचना मिलते ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

और भी

करडेगा में लगाया गया जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर,यंहा जल्द खुलेगा महाविद्यालय,क्षेत्र के बच्चों को दूर पढ़ाई के लिए अब लम्बी दूरी तय नहीं करना होगा....ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को जताया आभार

जशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री रोहित व्यास और जिला स्तरीय अधिकारियों ने घने जंगलों के बीच दुलदुला विकास खंड के ग्राम करडेगा में जल जागृति जशपुर के अंतर्गत जल संरक्षण व संवर्धन के लिए जागरूक अभियान और जिला स्तरीय सुशासन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों ने ग्रामवासियों की विभिन्न मांगों और समस्याओं की जानकारी लेकर समाधान किया गया। 
जनपद पंचायत दुलदुला से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 183 आवेदन प्राप्त हुए इनमें मांग 182 और एक शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए। लोगों ने पेयजल, राशन, पेंशन,अपार आईडी, जाति ,निवास एवं राजस्व संबंधित आवेदन दिए हैं। 13 दिव्यांग जनों को समाज कल्याण विभाग से सामग्री वितरण किया गया। कृषि विभाग ने 6 हितग्राहियों को सब्जी बीज वितरण किया और मछली पालन विभाग ने 2 हितग्राहियों को मछली जाल और आईस बाक्स वितरण किया।


ग्रामवासियों ने ग्राम करडेगा महाविद्यालय खोलने के लिए बजट स्वीकृत होने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को दिया धन्यवाद ग्रामवासियों ने कहा कि अब करडेगा के आस पास के बच्चों को दूर पढ़ाई के लिए नहीं जाना पड़ेगा।

जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जुदेव ने सुशासन शिविर को सम्बोधित करते हुए जल संरक्षण और संवर्धन के लिए पानी बचाने की अपील की उन्होंने कहा कि जल है तो कल हम सबको आने वाले समय के लिए जल संग्रहण करना जरूरी है। उन्होंने शासन की सभी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर दुलदुला के जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री रविन्द्र गुप्ता ग्राम पंचायत करडेगा सरपंच श्रीमती आशा पैंकरा एसडीएम कुनकुरी नन्द जी पांडे, जनपद पंचायत सीईओ श्री धनेश टेंगवार , जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तरीय अधिकारी और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कलेक्टर ने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिविर का उद्देश्य ग्रामवासियों के सामने ही उनकी समस्याओं का समाधान करना है। ताकि उन्हें जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता न पड़े उन्होंने कहा कि आज दिव्यांग शिविर का भी आयोजन किया गया है। जिसमें दिव्यांग जनों को बैटरी चलित ट्राईसाईकिल, श्रवण यंत्र, बैसाखी, छड़ी दिया गया। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी आवेदन फवती, नामांतरण और राजस्व संबंधी आवेदन का निराकरण किया गया।

  सुशासन शिविर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण और स्वच्छ पेयजल के महत्व के प्रति जागरुक करना है। जल हमारे जीवन के लिए अनिवार्य घटक है, बिना इसके जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। वर्तमान हालात में विश्व के अनेक हिस्से ऐेसे है जहां पानी की कमी है। बढ़ती जनसंख्या, प्रदूषण में वृद्धि, जलवायु में लगातार हो रहे परिवर्तन के कारण साफ पेयजल की समस्या लगातार बढ़ते जा रही है।
          वाटर हीरो नीरज वानखड़े ने लोगों को खेल खेल में पानी कैसे बचाए के सम्बन्ध में विभिन्न गतिविधियों से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने अपने अभिनव मॉडल के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। सोखता गड्ढा, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, रिचार्ज पीट कैसे बनाए, कैसे वर्षा जल संचय करें, के बारे में उपस्थित जन समूह को संबोधित किया।

और भी

शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बागबहार की शिक्षिका को पढ़ाना पसंद नही, नेटवर्क मार्केटिंग का प्रचार करने में थी दिलचस्पी,जांच उपरांत हुई निलम्बन की कार्यवाही

जशपुर :   कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार और जिला शिक्षा अधिकारी, जिला-जशपुर के दिनांक 08/04/2025 के माध्यम से प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार श्रीमती जयमीला लकड़ा, शिक्षक, शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बागबहार, विकासखण्ड पत्थलगांव, जिला जशपुर के द्वारा विद्यालयीन समय का पालन नहीं किया जाता है। पब्लिक एप एवं एन.डी.टी.वी. मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ न्यूज में नेटवर्क मार्केटिंग का प्रचार-प्रसार एवं श्रीमती लकड़ा के डांस करने का विडियो वायरल है। जिससे प्रथम दृष्टया आरोप सही पाया गया है।

श्रीमती लकड़ा का उक्त कृत्य से छात्र छात्राओ का अध्यापन कार्य प्रभावित हुआ है, जो उनके पदीय गरिमा के विपरीत है, जो छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 एवं नियम 07 का स्पष्ट उल्लघंन है। अतः श्रीमती जयमीला लकड़ा, शिक्षक, शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बागबहार, विकासखण्ड पत्थलगांव, जिला जशपुर को छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) में वर्णित प्रावधानों के अनुरूप शासकीय सेवा से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

श्रीमती जयमीला लकड़ा का निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पत्थलगांव, जिला जशपुर नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में श्रीमती जयमीला लकड़ा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

और भी