ताजा खबरें


बड़ी खबर

दंतेवाड़ा में गूंजेगा बस्तर के राम -  डॉ. कुमार विश्वास सुनाएंगे 'बस्तर के राम' की अनुपम कथा,बस्तर पंडुम के उ‌द्घाटन दिवस में होगा  कार्यक्रम

रायपुर :बस्तर क्षेत्र की कला, संस्कृति और परंपराओं के उत्सव 'बस्तर पंडुम' में  डॉ. कुमार विश्वास द्वारा "बस्तर के राम"  कथा वाचन किया जाएगा। आगामी 3 अप्रैल को होने वाला यह आयोजन, बस्तर क्षेत्र में शांति और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के नए सोपान तय करेगा। 
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय  ने “बस्तर पंडुम 2025” को बस्तर की आत्मा से जुड़ा एक सांस्कृतिक पुनर्जागरण बताते हुए कहा कि यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि बस्तर की अस्मिता, आस्था और आकांक्षाओं का उत्सव है। उन्होंने कहा कि ‘बस्तर के राम’ जैसे कार्यक्रम बस्तर की धरती को आध्यात्मिक ऊर्जा से जोड़ते हैं और यह सिद्ध करते हैं कि विकास का सबसे सशक्त मार्ग संस्कृति और परंपरा से होकर जाता है। मुख्यमंत्री श्री साय ने विश्वास जताया कि यह उत्सव बस्तर को वैश्विक सांस्कृतिक मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाएगा और हमारी जनजातीय परंपराएँ आने वाली पीढ़ियों के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत बनेंगी।
उल्लेखनीय है कि दंडकारण्य क्षेत्र का रामायण काल में विशेष स्थान रहा है और श्री राम ने अपने वनवास काल का कुछ समय दंडकारण्य के जंगलों में व्यतीत किया था। डॉ. कुमार विश्वास बस्तर क्षेत्र के परिपेक्ष्य में श्री राम के महत्व पर अपनी राम कथा "बस्तर के राम" का वाचन करेंगे।
     बस्तर पण्डुम आयोजन में डॉ. कुमार विश्वास की वाणी में जब राम कथा की गूंज बस्तर की वादियों में फैलेगी तो इसमें सिर्फ शब्द नहीं बल्कि एक भावना होगी शांति, एकता और पुनर्जागरण की। इस आयोजन के माध्यम से बस्तर क्षेत्र में श्री राम के प्रवास का स्मरण कर अपनी समृद्ध पौराणिक विरासत का अनुभव कर सकेंगे।
       उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा  ने "बस्तर के राम” के आयोजन पर कहा कि  "बस्तर पण्डुम" और "बस्तर के राम” जैसे आयोजन बस्तर क्षेत्र को भारत और विश्व से जोड़ते एक सांस्कृतिक सेतु की तरह है, जो हमारे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के बस्तर क्षेत्र के समेकित विकास के संकल्प का परिचायक है। बस्तर क्षेत्र आज गर्व से साक्षी बन रहा है कि हिंसा का अंत संभव है और शांति का मार्ग संस्कृति से होकर गुजरता है।
      उल्लेखनीय है कि जनजातीय बाहुल्य बस्तर संभाग के स्थानीय कला, संस्कृति एवं जीवन शैली संरक्षण-संवर्धन एवं प्रोत्साहन के लिए राज्य शासन द्वारा “बस्तर पण्डुम 2025" का आयोजन किया जा रहा है जिसके उ‌द्घाटन सत्र में शाम 6 बजे "बस्तर के राम" कार्यक्रम किया जाना निर्धारित है।

और भी

पत्नी ही निकली पति की हत्यारिन : रोज रोज धान बेच कर पति को शराब पीना पड़ा महंगा, गुस्से में आकर पत्नी ने लकड़ी के डंडे से नशे में अचेत पड़े पति के सिर व हाथ में हमला कर मौत के घाट उतार दिया

जशपुर : जशपुर थाना क्षेत्र के बड़ा कोर्नजा गांव में महिला ने लाठी से अपने शराबी पति की पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी पत्नी सविता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शराबी पति धान बेचकर शराब पिया था इसी दौरान  गुस्से में आग बबूला होकर उसकी पत्नी सुसैना मिंज पति को ढूंढने गईगांव के एक घर मे शराब पीकर सोया हुआ है, गुस्से में आकर सुसैना ने लाठी से अपने पति की पिटाई कर दी जिससे लहुलहान हो गया और उसकी मौत हो गई।

     पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 मार्च को मृतक का बेटा प्रार्थी स्वदीप मिंज पिता स्व. बीरबल मिंज उम्र 25 वर्ष ने थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि, उक्त दिनांक को वह अपने किसी निजी काम से ग्राम गिरांग आया हुआ था, इसी दौरान शाम करीबन 07.00 बजे के लगभग उसका रिश्ते का मामा इमानुएल टोप्पो ने फोन कर बताया कि उसके पिताजी बीरबल मिंज की मृत्यु हो गई है, और वह गांव के एक व्यक्ति सेमरन टोप्पो के घर के आंगन में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है, जिस पर प्रार्थी के द्वारा तत्काल सेमरन टोप्पो के घर में जाकर देखा तो पाया कि उसका पिता मृतक बीरबल मिंज, मृत अवस्था में है, उसके माथा से खून निकला हुआ है। उसे संदेह है कि किसी व्यक्ति के द्वारा उसके पिता की हत्या कर दी गई थी।
        रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस के द्वारा मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए , बी एन एस की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। व तत्काल  फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल  पहुंच शव का पंचनामा करते हुए, डॉक्टर से पोस्ट मार्डम कराया गया, पोस्ट मार्डम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा बताया गया कि मृतक बीरबल मिंज की मृत्यु, अत्यधिक रक्तश्राव के कारण हुई है।
        चूंकि मामला अंधे कत्ल से संबंधित था, जिससे कि पुलिस  हत्या के सभी पहलुओं, पर गौर करते हुए, जांच कर रही थी, कि मृतक बीरबल मिंज की किसी से दुश्मनी तो नहीं थी , उसका गांव व समाज में बात- व्यवहार किस प्रकार से था, किसी से रुपए लेन देन, व जमीन संबंधी विवाद तो नहीं था।जांच दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक बीरबल मिंज शराब पीने का आदि था , वह गांव में घूम घूम कर शराब पीता था, घर नहीं आता था,जहां मरजी वहां सो जाता था।
           शराब पीने के लिए रुपए नहीं मिलने पर अपने घर में रखे धान को चुराकर बेच देता था, उससे मिले रुपए से शराब खरीद कर पिता था। जब पुलिस के द्वारा उक्त दिशा में जांच की गई तो पुलिस ने पाया कि घटना दिनांक को मृतक बीरबल मिंज व उसकी पत्नी के मध्य धान चुराकर शराब पीने के संबंध में विवाद हुआ था।
          शक के आधार पर पुलिस के द्वारा जब मृतक की पत्नी सुसैना मिंज उम्र 50 वर्ष से पूछताछ की गई तो प्रारंभ में उसके द्वारा पुलिस को गुमराह करते हुए, गोल मटोल जवाब दिया जा रहा था, पुलिस के द्वारा जब मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर वह टूट गई, और बताई कि वह अपने पति के रोज रोज शराब पीने के आदत से परेशान थी व उसे हमेशा समझाइश देती थी, कि वह अपने दोस्ती यारी में शराब खोरी न करे,। घर के धान को बेचकर शराब न पिए, घटना दिनांक 15.83.25 को जब वह अपने काम से घर आई, तो देखी कि उसका पति बीरबल मिंज घर में नहीं है, व घर के धान को चुराकर भी ले गया है, जिस पर उसके द्वारा आवेश में आते हुए, अपने पति की गांव में पता तलाश किया जा रहा था, कि पाया कि उसका पति बीरबल मिंज, गांव के सेमरन टोप्पो के घर में शराब पीकर सोया हुआ है, जिस पर आरोपिया के द्वारा गुस्से में वहीं रखे लकड़ी के डंडे से मृतक बीरबल के सिर व हाथ में हमला कर वापस घर लौट आई।
         जशपुर पुलिस के द्वारा अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपिया सुसैना मिंज पति स्व बीरबल मिंज उम्र 50वर्ष निवासी बड़ा कोरंजा, थाना जशपुर, जिला जशपुर (छ. ग) को गिरफ्तार कर लिया गया है, व हत्या में प्रयुक्त लाठी डंडे को भी जप्त कर लिया गया है।
    आरोपिया के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
       मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपिया के द्वारा लकड़ी के डंडे से वार कर अपने पति  हत्या कर दी गई है, आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

और भी

मुख्यमंत्री की पहल से अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को कीचड़ में चलने से मिलेगी निजात,सड़कों के लिए मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना से दर्जनों सीसी रोड सह नाली का होगा निर्माण

जशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की विशेष पहल से अब जिले में सड़कों का जाल बिछ रहा है।जिले में सड़क निर्माण के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है।मुख्यमंत्री श्री साय के  निर्देश पर जिले के ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है,लोगों को बरसात में कीचड़ में आवागमन करने की समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना से गांव मोहल्लों की सड़कों को सी सी रोड सह नाली निर्माण कार्य किया जाएगा।जिसके निर्माण के लिए कई गांव की सड़कों की स्वीकृति मिली है।

जिले के फरसाबहार तहसील क्षेत्र भेलवा ग्राम पंचायत के बढ़दरहा गांव के सीसी रोड सह नाली निर्माण सितंबर घर से बोनी क्रॉस पन्ना घर तक 17 लाख 71 हजार रुपए, ग्राम पंचायत अमडीहा के जुनाडीह में सीसी रोड सह नाली निर्माण अनटोनिश तिर्की घर से जोरम लकड़ा घर तक 20 लाख 99 हजार रुपए, ग्राम पंचायत फरसाबहार के सीसी सड़क सह नाली निर्माण बांगुर सिया से हाउजिंग बोर्ड कॉलोनी तक , मीना बाई घर से मन बहाल घर तक 30 लाख 99 हजार रुपए,ग्राम पंचायत झारमुंडा के सीसी सड़क सह नाली निर्माण रतन चौहान घर से संजो घर तक 20 लाख 99 हजार रुपए,कांसाबेल तहसील के ग्राम पंचायत चोंगरीबाहर में सीसी सड़क सह नाली निर्माण आंतों निस एक्का घर से मरियम पन्ना घर तक 29 लाख 59 हजार रुपए,दुलदुला तहसील के ग्राम पंचायत गट्टीबूढ़ा के रायटोली पहुंच मार्ग से राजेंद्र घर तक सीसी सड़क सह नाली निर्माण 32 लाख 33 हजार रुपए,कुनकुरी तहसील के ग्राम पंचायत सैंड्रीमुंडा के बरदांड सीसी सड़क सह नाली निर्माण सुरेंद्र सिंह घर से राजेंद्र घर तक 14 लाख 12 हजार रुपए,ग्राम पंचायत हेटकपा के नोनपानी से बस्ती पहुंच मार्ग तक 8 लाख 79 हजार रुपए,फरसाबहार तहसील के झरन में सीसी सड़क सह नाली निर्माण मसरी घाट से चंद्रभान घर तक, स्कूल के पास से अजित घर तक 64 लाख 5 हजार रुपए,पत्थलगांव के कछार बहमा चौक लुड़ेग से फैक्ट्री तक 71 लाख 24 हजार रुपए,बगीचा के ग्राम पंचायत जूरूदांड में सीसी रोड सह नाली निर्माण चौक से स्कूल तक 20 लाख 30 हजार रुपए की स्वीकृति मिली है।

और भी

प्रदेश में बदल सकता है मौसम का मिजाज,अप्रैल के शुरुआती दिनों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना

छत्तीसगढ़ : प्रदेश में अप्रैल के शुरुआती दिनों में फिर मौसम बदलने वाला है। 2 अप्रैल के बाद बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इस वजह से कुछ क्षेत्रों में इसका असर देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ से तमिलनाडु तक ट्रफ (द्रोणिका) महाराष्ट्र और कर्नाटक तक सक्रिय है। इस सिस्टम के चलते प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल छाने, तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि, तब तक प्रदेश में मौसम शुष्क ही बना रहेगा और दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। पिछले दो दिनों से रायपुर सबसे गर्म बना हुआ है। रविवार को यहां तापमान 40.4 डिग्री रहा। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पिछले 24 घंटे में तापमान में बदलाव देखा गया। कुछ जिलों में पारा चढ़ा तो कुछ में मामूली गिरावट भी दर्ज हुई।

और भी

चैत्र नवरात्र आज से प्रारम्भ : जनसेवा ओघड़ आश्रम नारायणपुर  में हो रही है देवी की विशेष आराधना,भक्ति में लीन भक्तगण

नारायणपुर : आज से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ हुआ है और आज से ही हिंदू नववर्ष यानी विक्रम संवत 2082 की भी शुरुआत हो गई है,चैत्र नवरात्र के पहले दिन के साथ घर व मंदिरों में घट स्थापना की गई। घट स्थापना के साथ ही देवालयों में घंटे घडि़याल शंख नगाड़ों की ध्वनि गुंजायमान हो गई। इस दौरान माता रानी के जयकारे भी गूंजे। पहले दिन माता के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा अर्चना की गई।

    प्रसिद्ध अघोर संत भगवान अवघूत राम द्वारा नारायणपुर में स्थापित जनसेवा अभेद आश्रम के देवी मंदिर में नवरात्र पर विशेष पूजा-अर्चना का दौर आज से शुरू हो गया है। यहां विधि-विधान से मां सर्वेश्वरी की अराधना की जा रही है।इस जनसेवा अभेद आश्रम में नवरात्रि पर्व पर पूजा-अर्चना में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होने पहुंचे है। इसके अतिरिक्त सुबह शाम  विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु आरती में शामिल होने सुबह, शाम यहां आ रहे हैं।

 नवरात्रि के दौरान इस आश्रम में  अन्य जगहों से साधक भी आकर नौ दिनों तक वहीं निवास करते हैं और वे अनुष्ठान में शामिल होते हैं। नारायणपुर आश्रम में सप्तमी तिथि को मां का डोला निकालने की पंरपरा है। परंपरानुसार देवी मां सर्वेश्वरी का सोलह श्रृंगार कर उन्हें डोला में विराजमान कराया जाता है। इसके साथ ही बाजे-गाजे के साथ कीर्तन करते हुए ग्राम भ्रमण कराया जाता है। कीर्तन यात्रा देर रात तक चलती है। इस दौरान डोला के साथ चलने व यात्रा में शामिल होने के लिए भी होड़ लगी होती है।
     मां भगवती दुर्गा शक्ति स्वरुपा हैं और नवरात्रि के दौरान उनकी विशेष आराधना की जाती है। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरुपों की पूजा करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है, जो भक्त पूरी श्रद्धा से मां दुर्गा की पूजा करता है, उसे इस दौरान साधक स्वयं में स्थित होकर मां के विभिन्न नौ स्वरुपों की साधना करते हैं। 

और भी

प्रधानमंत्री आवास योजना: जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय की अध्यक्षता में कांसाबेल में लाभार्थियों को कराया गया गृह प्रवेश

जशपुर : प्रधामनंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज बिलासपुर जिले के ग्राम मोहभट्टा में आयोजित आमसभा एवं विकास कार्यों के लोकार्पण शिलान्यास समारोह में छत्तीसगढ़ के 3 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को  गृह प्रवेश कराया। इसी परिप्रेक्ष्य में आज कांसाबेल के मंगल भवन में जिला पंचायत अध्यक्ष  सालीक साय जी की अध्यक्षता में विकास खंड स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
   कार्यक्रम में  उन्होंने कहा कि  हर एक नागरिक का सपना होता है कि उसका अपना एक पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिजनों सहित आराम का जीवन व्यतीत कर सके। परन्तु आर्थिक स्थित खराब होने के चलते सभी का यह सपना सकार नही हो पाता। गरीब और जरूरतमंदों के सपने को साकार करने के लिए शासन द्वारा प्रधानमन्त्री आवास योजना चलाई जा रही है जिसके माध्यम से ऐसे गरीबों को जिनके पास अपना पक्का मकान नही था, उन्हें  इस योजना का लाभ देकर सरकार द्वारा गरीबों का सपना साकार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।
    गृह प्रवेश कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरिता भगत, जनपद उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरामती पैंकरा, पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता जी, जिला उपाध्यक्ष युवा र्मोचा भुषण वैष्णव जी, कांसाबेल सरपंच अनिल खलखो, उपसरपंच अमित जिंदल, जनपद सदस्य, पंच, मंडल अध्यक्ष सुदाम पंडा, केशव पाण्डे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिथलेश पैंकरा व जनपद कार्यालय के कर्मचारी उपस्तिथ रहे।

और भी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में क्षेत्र में तेजी से हो रहा सड़कों का निर्माण,जल्द ही दर्जनों गांव में बिछेगा सड़कों का जाल,मिली स्वीकृति 

जशपुरनगर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के दिशा-निर्देशों में जशपुर जिले में विकास कार्यों की गति तेजी से बढ़ी है। खासकर, सड़क निर्माण के क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कई सड़कों के निर्माण के लिए करोड़ों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। यह योजना जिले के निवासियों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है, क्योंकि इससे न केवल यातायात में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत सड़क 

1. अबीरा से पंडरीअंबा मार्ग: इस मार्ग के निर्माण के लिए ₹3 करोड़ 46 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जो इलाके के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है।

2. साधु राम घर से महाकुल पारा होते हुए सहसपुर पहुंच मार्ग: इस सड़क निर्माण के लिए ₹2 करोड़ 86 लाख की स्वीकृति मिली है, जो गांवों को शहरों से जोड़ने में सहायक होगी।

3. बनमुंडा से लकराघरा तक मार्ग: ₹4 करोड़ 68 लाख की स्वीकृति मिली है, जिससे इस इलाके के ग्रामीणों को बेहतर सड़क नेटवर्क मिलेगा।

4. बनमुंडा से अंबाकछार तक मार्ग: इस मार्ग के लिए ₹2 करोड़ 96 लाख का बजट निर्धारित किया गया है, जो ग्रामीणों की आवागमन समस्या को हल करेगा।

5. बोखी बगीचा झारपारा से सहसपुर तक मार्ग: ₹1 करोड़ 55 लाख की स्वीकृति मिली है।

6. प्रधानमंत्री सड़क सायपुरडीह से माध्यमिक शाला कोलहनझरिया होते हुए सहलेशा तक: इस मार्ग के निर्माण के लिए ₹1 करोड़ 98 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

7. प्रधानमंत्री सड़क बसंत गुप्ता घर से जामटोली तक: ₹2 करोड़ 31 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जो आसपास के क्षेत्रों को जोड़ने में मदद करेगा।

8. टिकलीपारा में मुख्य मार्ग से प्राथमिक शाला फोकटपारा तक: ₹1 करोड़ 7 लाख का बजट इस सड़क के निर्माण के लिए स्वीकृत किया गया है।

9. टिकलीपारा मुख्य मार्ग से तुमला के मुडाडिपा फोटको टोला होते हुए तोलेंगे जोर मुख्य सड़क तक: ₹2 करोड़ 78 लाख की स्वीकृति मिली है, जिससे ग्रामीणों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी।
10. तोलेंगे जोर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेलवा तक: ₹1 करोड़ 48 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जो स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाएगी।

11. चिकपारा से गोंडपारा तक: ₹22 लाख की स्वीकृति मिली है।

12. बनेदा चौक से किंकेला तक: ₹1 करोड़ 72 लाख का बजट इस सड़क के निर्माण के लिए स्वीकृत हुआ है।

13. कंदोलटोली से बुटकछार बस्ती तक: इस मार्ग के निर्माण के लिए ₹3 करोड़ 29 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

14. दाराखरिका बस्ती से खरवागोडा मनसाय घर से ललिंदर घर तक: ₹1 करोड़ 17 लाख की स्वीकृति मिली है।

इन सड़कों के निर्माण से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात सुगम होगा और ग्रामीणों को अपने व्यवसाय, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने में आसानी होगी। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में यह विकास कार्य जिले के लोगों के लिए बड़ा तोहफा साबित हो रहा है, क्योंकि सड़कों का विकास न केवल आवागमन को आसान बनाता है, बल्कि जीवन स्तर में भी सुधार लाता है।अब जिले के विभिन्न हिस्सों में लोग सड़कों के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं। इन परियोजनाओं से न केवल जशपुर जिले के विकास में तेजी आएगी, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

और भी

एक नई दिशा की ओर जशपुर,लोगों की उम्मीदों का केंद्र बगिया,बुधमनी बाई को मिला तत्काल श्रवण यंत्र,जताया  मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार..

जशपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा शुरू किए गए सीएम कैंप कार्यालय बगिया ने वाकई में लोगों की उम्मीदों को एक नई दिशा दी है। यहां पर जरूरतमंद लोगों को न केवल तत्काल मदद मिल रही है, बल्कि इस केंद्र से अब तक दो हजार से अधिक गंभीर मरीजों का इलाज भी किया जा चुका है। यह केंद्र समाज के हर वर्ग के लिए एक आशा का प्रतीक बन चुका है, खासकर उन लोगों के लिए जो चिकित्सा सुविधाओं से वंचित थे।

बुधमनी बाई को मिला श्रवण यंत्र, अब आसानी से सुन सकेंगी लोगों की बात

हाल ही में, सीएम कैंप कार्यालय बगिया में एक विशेष पहल के तहत बुधमनी बाई को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया, जिससे वह अब आसानी से लोगों की बातें सुन सकेंगी। बुधमनी बाई, जिनकी सुनने की क्षमता कम हो गई थी, ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया और कहा कि अब वह अपनी दैनिक ज़िन्दगी में और बेहतर तरीके से भाग ले पाएंगी।
यह कदम उन लोगों के लिए एक बड़ी राहत है, जो सुनने की समस्या से जूझ रहे हैं, और अब उन्हें सीएम कैंप कार्यालय से इस प्रकार की सहायता मिल रही है। इससे यह साफ है कि सरकार समाज के हर वर्ग, खासकर वंचित और जरूरतमंद लोगों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है।

सीएम कैंप कार्यालय बगिया: एक आशा केंद्र तरह निभा रही है भूमिका

सीएम कैंप कार्यालय बगिया ने न केवल मेडिकल मदद, बल्कि अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए भी एक आशा केंद्र के रूप में कार्य किया है। यहाँ पर जरूरतमंदों को बिना किसी लंबी प्रक्रिया के तत्काल लाभ मिल रहा है, चाहे वह इलाज हो, चिकित्सा उपकरणों का वितरण हो या अन्य सहायता। इस कार्यालय ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है, क्योंकि यहां हर वर्ग के लिए मदद उपलब्ध है, विशेषकर उन लोगों के लिए जो गरीब और पिछड़े इलाकों से आते हैं।

सीएम कैंप कार्यालय से अब तक 2000 से अधिक गंभीर मरीजों का इलाज

अब तक, सीएम कैंप कार्यालय बगिया द्वारा 2000 से अधिक गंभीर मरीजों का इलाज कराया जा चुका है। कई बार लोगों के पास इलाज के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं होते थे, लेकिन इस पहल ने उनके लिए उम्मीद की एक किरण दिखाई है। लोग अपनी समस्याओं को सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचाने में सक्षम हैं, जिससे उनकी मेडिकल मदद समय रहते मिलती है।
यह कार्यालय बगिया के नजदीकी क्षेत्रों के लोगों के लिए एक अमूल्य संसाधन बन चुका है। यहां न केवल गंभीर रोगियों का इलाज कराया जा रहा है, बल्कि उनकी अन्य ज़रूरतों के लिए भी सहायता प्रदान की जा रही है।सीएम कैंप कार्यालय बगिया ने सरकार और जनता के बीच एक मजबूत संबंध स्थापित किया है। यह कार्यालय सिर्फ एक सरकारी संस्थान नहीं, बल्कि यह लोगों के विश्वास का प्रतीक बन चुका है। यहां से मिली मदद और समर्थन ने समाज के जरूरतमंद वर्ग को एक नई उम्मीद दी है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की इस पहल ने निश्चित ही प्रदेश की सामाजिक और स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में एक कदम और बढ़ाया है।

और भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  छत्तीसगढ़ को 33 हजार  करोड़ से अधिज राशि की विकास परियोजनाओं की सौगात: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जताया आभार

 रायपुर, : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि  हिंदू नववर्ष के शुभारंभ के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर विकास की नई रोशनी फैली है, जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को 33,700 करोड़ रुपए से अधिक की बहुआयामी परियोजनाओं की सौगात दी है।  उन्होंने जनसभा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की ओर से हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया।

*जनकल्याण और अधोसंरचना के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम*

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा लोकार्पित एवं शिलान्यास की गई परियोजनाएं रेल, सड़क, ऊर्जा, ईंधन, आवास और शिक्षा से जुड़ी हैं, जो न केवल लोगों के जीवन में खुशहाली और सुविधा का नया सूर्याेदय लाएंगी, बल्कि विकसित छत्तीसगढ़ की नींव भी मजबूत करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी पर लोगों ने भरोसा किया जिससे विधानसभा और लोकसभा चुनावों में डबल इंजन की सरकार बनी और अब स्थानीय निकाय चुनावों में तीसरा इंजन भी जुड़ गया है।

*2047 के विकसित भारत की ओर छत्तीसगढ़ का मजबूत कदम*

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भावी पीढ़ी के भविष्य को ध्यान में रखकर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ इसमें ऊर्जा, खनिज और कृषि के क्षेत्र में राष्ट्रीय आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक बनेगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि जैसे कार्यक्रमों के जरिए अंतिम छोर तक लाभ पहुंचा है। साथ ही रेल, सड़क, एयर कनेक्टिविटी और डिजिटल नेटवर्क का तेजी से विस्तार हुआ है।

*आदिवासी विकास में विशेष योगदान*

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री जन-मन, धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं ने जनजातीय बहुल छत्तीसगढ़ को एक नई दिशा और दशा दी है। भारत अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर है। 

 मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में अयोध्या में श्रीरामलला का भव्य मंदिर बना और प्रयागराज महाकुंभ में भारत की संस्कृति की भव्यता को दुनिया ने देखा।

*छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस*

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के सशक्तिकरण के लिए सरकार पूरी शक्ति से जुटी है।
 
 मुख्यमंत्री श्री साय ने अंत में प्रधानमंत्री जी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि जब-जब छत्तीसगढ़ के विकास के लिए हमने मांग की, आपने अपेक्षा से अधिक दिया। इसके लिए हम सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।

और भी

मुर्गा न मिलने पर महिला ने खाया जहर,लिव-इन पार्टनर से मंगवाया था, नही लाने पर की खुदकुशी

यह घटना पानीपत जिले के कुराड़ गांव की एक कॉलोनी की है एक महिला ने कथित तौर पर मुर्गा न मिलने से नाराज होकर जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने लिव-इन पार्टनर के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

मृतक महिला की पहचान नीलम के रूप में हुई है, जो बिहार की मूल निवासी थी और पिछले दो वर्षों से सुनील नामक व्यक्ति के साथ लिव-इन में रह रही थी। सुनील ने पुलिस को बताया कि वह और नीलम दोनों एक फैक्ट्री में काम करते थे, जहां उनके बीच प्रेम संबंध स्थापित हुआ था। नीलम तलाकशुदा थी और तीन बच्चों की मां थी।

सुनील के अनुसार, शुक्रवार शाम को नीलम ने मुर्गा मंगवाया था, लेकिन वह किसी कारणवश उसे ला नहीं सका। जब वह घर पहुंचा तो नीलम ने मुर्गे के बारे में पूछा और न मिलने पर वह नाराज हो गई। दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद सुनील घर से बाहर चला गया। कुछ देर बाद नीलम का बेटा दौड़कर आया और बताया कि उसकी मां ने कोई जहरीली चीज खा ली है।
नीलम को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सुनील के बयान के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव नीलम के परिजनों को सौंप दिया गया।स्रोत एजेंसी।

और भी

चेटबा के रेंगारटोली में सीएम कैंप कार्यालय की पहल से बदला गया खराब ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का ग्रामीणों ने जताया आभार

 

जशपुर : जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चेटबा के रेंगारटोली में सीएम कैंप कार्यालय बगिया की त्वरित पहल से बिजली संकट का समाधान अब हो गया है। क्षेत्र में पिछले कुछ समय से खराब ट्रांसफार्मर के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इससे न केवल बिजली की आपूर्ति प्रभावित हो रही थी, बल्कि गर्मी के मौसम में आम लोगों को विशेष रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। समस्या की गंभीरता को देखते हुए, ग्राम पंचायत चेटबा की सरपंच सारिका पैंकरा ने सीएम कैंप कार्यालय बगिया में आवेदन देकर इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई थी। उनका प्रयास रंग लाया, और सीएम कैंप कार्यालय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खराब ट्रांसफार्मर को बदलने का आदेश दिया।

ग्रामीणों की समस्या पर सीएम कैंप कार्यालय की त्वरित कार्रवाई

रेंगारटोली में ट्रांसफार्मर खराब होने से क्षेत्र में लंबे समय तक बिजली की आपूर्ति प्रभावित हो रही थी, जिससे लोगों की दैनिक जीवन की गतिविधियों में रुकावट आ रही थी। गर्मी के मौसम में बिजली कटौती की वजह से पानी की सप्लाई और अन्य आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित हो रही थीं, जिससे ग्रामीणों को खासा कठिन समय झेलना पड़ रहा था।सीएम कैंप कार्यालय के इस त्वरित पहल से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को बहाल किया और लोगों को गर्मी के मौसम में राहत प्रदान की। नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद, बिजली की सप्लाई स्थिर हो गई, जिससे न केवल गर्मी में राहत मिली, बल्कि ग्रामीणों को अपने दैनिक कामकाज में भी सुधार महसूस हुआ।


मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का ग्रामीणों ने जताया आभार

खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के बाद, ग्राम पंचायत के सरपंच सारिका पैंकरा एवं ग्रामीणों ने सीएम साय का आभार व्यक्त किया है। सरपंच ने कहा, "सीएम कैंप कार्यालय की मदद से हमारी समस्या का समाधान हुआ है। अब क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुसंगत है और इससे ग्रामीणों को राहत मिली है। हम सीएम साय के आभारी हैं जिन्होंने हमारी शिकायत को त्वरित गति से हल किया।ग्रामवासियों ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए सीएम साय का आभार व्यक्त किया। स्थानीय निवासी ने बताया, "अब हमें दिन-रात की बिजली की समस्या से छुटकारा मिला है। गर्मी में बिजली ना होने से बहुत कठिनाइयाँ हो रही थीं, लेकिन अब सब कुछ ठीक हो गया है।"

और भी

जुरूडाँड़ गांव में हरि संकीर्तन का हुआ भव्य आयोजन,24 घण्टे चलता रहा हरे रामा....हरे कृष्णा जाप,गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा बना रहा भक्तिमय माहौल 

बगीचा/नारायणपुर : बगीचा ब्लाक के पंचायत जुरूडाँड़ में स्थित शिव मंदिर प्रांगण में अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें पूरे गांव के लोग सम्मलित हुए और बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस संबंध में सरंक्षक मनोज कुमार यादव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 घण्टे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया, इसमें महिलाएं भी बढ़ चढ़ सम्मलित  हुईं और भजन कीर्तन में मशगूल दिखीं. इस कार्यक्रम से पूरे गांव में उत्साह का माहौल बना रहा, कीर्तन समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण किया गया

जुरूडाँड़ में 26 शाम को कलश यात्रा निकाली गई,27 मार्च को प्रातः24 घंटे का अखंड कीर्तन की शुरुआत की गई। इस अखंड कीर्तन में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी काफी संख्या में भाग लिया। हरे कृष्ण,हरे राम महामन्त्र के उदघोष से इलाके गुंजायमान होते रहे और भक्त मस्ती में झूमते रहे जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल हो गया है।ग्रामीण इस संबंध में बताते हैं कि यह काफी पुरानी परम्परा चली आ रही है, जिसे आज भी लोग निभा रहे हैं। जानकार बताते हैं कि लोगों में ऐसी आस्था बनी है कि आज भी लोग इसे निभा रहे हैं। पुजारी जोधन यादव ने अखंड की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके आयोजन से श्रद्धालुओं को धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि अखंड कीर्तन होने गांवों में सुख-शांति व समृद्धि के साथ धन, वैभव एवं ऐश्वर्य की वृद्धि होती है। उन्होंने बताया कि हवन से वातावरण शुद्ध होता है। हवन और आरती के उपरांत भोज व भंडारा का आयोजन किया गया। 

इस अखंड कीर्तन के आयोजन को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष राजेश प्रजापति, उपाध्यक्ष बलराम सांडिल्य,लक्ष्मी यादव,बिशेश्वर यादव, चूड़ामणि यादव फकीर यादव टुडे सूर्य यादव महेश्वर यादव महेंद्र यादव सुरेश यादव गणेश दिल बंधु यादव अभिमन्यु यादव किरण यादव यशवंत यादव युधिष्ठिर यादव नीलू यादव प्रेम नारायण यादव प्रमोद यादव अशोक यादव मोहन यादव गणेश मुरली यादव परमानंद यादव सरपंच ग्राम पंचायत परसन कुजूर का सहयोग सरहानीय रहा।

और भी

नक्सलवाद के विरुद्ध निर्णायक मोड़ पर छत्तीसगढ़: नक्सलवाद के विरुद्ध निर्णायक मोड़ पर छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री श्री साय

रायपुर :मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली में आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता प्राप्त होने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस साहसिक कार्रवाई को सुरक्षाबलों की बहादुरी, रणनीति और संकल्पशक्ति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में हमारे सुरक्षाबल नक्सलियों की मांद में घुसकर उन्हें जड़ से खत्म करने का कार्य कर रहे हैं। यह सफलता हमारे वीर जवानों के अद्वितीय साहस और समर्पण का परिणाम है। मैं उनकी वीरता को नमन करता हूं। उल्लेखनीय है कि मुठभेड़ में 17 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के 2 जवान घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद मुक्त भारत की दिशा में हो रहे प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने दोहराया कि हमारा लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को पूरी तरह नक्सलवाद से मुक्त करना है। यह निर्णायक मोड़ है, और हम तेजी से इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित शाह के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ जल्द ही नक्सलवाद के दंश से पूरी तरह मुक्त होगा।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति, विकास और विश्वास बहाली के लिए संकल्पबद्ध है।

और भी

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर सड़क निर्माण के लिए 2 करोड़ 98 लाख रुपए की मिली स्वीकृति, चोंगरीबहार से कोरंगा पुल तक होगा सड़क का निर्माण


जशपुर :  मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश में जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र के चोंगरीबाहर गड़ला चौक से कोरंगा पुल तक ढाई किलोमीटर मार्ग का सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने 2 करोड़ 98 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की है। यह निर्माण कार्य बरसात के दिनों में यातायात में हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।चोंगरीबाहर से कोरंगा पुल तक की सड़क की स्थिति खराब हो जाने के कारण बरसात के मौसम में स्थानीय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब इस सड़क के डामरीकरण से न केवल स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगी, बल्कि दो अन्य राज्य ओडिशा और झारखंड के आवागमन में भी सुगमता होगी।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जशपुर जिले में सड़क निर्माण के लिए अब तक करोड़ों की मिल चुकी है सौगात

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जशपुर जिले के सड़क निर्माण के लिए अब तक करोड़ों रुपये की स्वीकृतियां मिल चुकी हैं। इन परियोजनाओं के माध्यम से जिले की सड़कें बेहतर होंगी, जिससे स्थानीय लोगों को यात्रा में आसानी होगी और क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।राज्य सरकार ने जशपुर जिले में सड़क निर्माण के लिए कई प्रमुख परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिनमें विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से जिले के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक संपर्क बेहतर होगा, साथ ही अन्य राज्यों के साथ आवागमन भी सुगम होगा।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के इस कदम से जशपुर जिले के विकास को नई दिशा मिलेगी और इससे स्थानीय लोगों का जीवनस्तर भी ऊंचा होगा।

और भी

कुदमुरा में 24 घण्टे का हो  रहा है संकीर्तन का आयोजन, हरे राम,हरे कृष्ण महामन्त्र का जप कर झूम रहे श्रद्धालु

नारायणपुर :- बगीचा जनपद के कुदमुरा में शनिवार सुबह 7 बजे से हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण, कृष्ण, हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का महामंत्र के साथ अष्टपहरी अखण्ड कीर्तन की शुरूआत हो गई है। इस अखंड कीर्तन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा है।यह महामन्त्र की घोष बीते 24 घंटे तक निरंतर जारी रहेगा,ओडिसा एवं छत्तीसगढ़ के कीर्तन मंडलियों द्वारा महामंत्र का गायन करते हुए मण्डप का परिक्रमा करते हुए नृत्यगान किया जा रहा है  ठीक 24 घंटे के बाद कल रविवार को निर्धारित समय में महामंत्र का समापन किया जाएगा।
   कुदमुरा स्थित शिव मंदिर परिसर में शनिवार को 24 घंटे का राम नाम महामंत्र जाप अखंड संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है, हरे राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे हरे की ध्वनि से आसपास का संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। क्षेत्र के पण्डित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ से शुरू हुआ। आचार्य पंडित ने कहा कि इस कलयुग में ईश्वर की प्राप्ति का सबसे सुगम एवं सरल मार्ग राम नाम का जाप है। उन्होंने बताया कि 24 घंटे तक अखंड संकीर्तन के माध्यम से ईश्वर के नाम का जाप संगीतमय भजन गित के माध्यम से किया जा रहा है, भगवान के नाम जप भजन से सभी प्रकार के दोषो का स्वत: निवारण हो जाता है। वर्तमान समय मे सर्वोत्तम भक्ति का यह सबसे सुगम एवं सरल मार्ग है।स्थानीय ग्राम वासी एवं आसपास के करीब एक दर्जन गांव के ग्राम मंडली के द्वारा नृत्य करते हुए में हरि कीर्तन का मंत्रोच्चारण किया जा रहा है कल सुबह इसका समापन होगा।

और भी

समुद्र में डूब जाने से संदीप की मौत होने से परिजनों ने सीएम कैंप कार्यालय से लगाई गुहार,तत्काल मुख्यमंत्री की पहल से कर्नाटक से गृह ग्राम पहुंचा शव

जशपुर : कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ा जिले के भटकल में दुर्घटना का शिकार हुए 36 वर्षिय संदीप साय पैंकरा का शव शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर गृह ग्राम बाँसबाहर पहुंचा। मृतक के परिजनों ने बताया कि संदीप साय पैंकरा अपने कुछ साथियों के साथ रोजगार की तलाश में कर्नाटक गया था। यहां उत्तर कन्नड़ा जिले के कारवार तहसील के भटकल में एक पानी जहाज में सहयोगी के रूप में काम कर रहा था। 27 मार्च को संदीप साय  रात में बोट में सोने के दौरान नींद की झोंक में वह बोट से समुद्र में गिर गया। जिससे पानी में डूब कर उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना बोट के मालिक नारायण खाखी ने संदीप के परिजनों को दी। आर्थिक तंगी से जूझ रहे संदीप के परिजनों के सामने मृत के शव को भटकल से बांसबहार लाने की समस्या खड़ी हो गई। नीजि शव वाहन के संचालक इसके लिए मोटी रकम मांग रहे थे। परिजनों ने सहायता के लिए कांसाबेल ब्लाक के बगिया में संचालित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में सहायता की गुहार लगाई। कैंप कार्यालय ने जरूरतमंद परिवार की सहायता के लिए पहल करते हुए सक्षम अधिकारियों से संपर्क कर,कर्नाटक से शव को मृतक के गृहग्राम बाँसबाहर तक लाने के लिए निःशुल्क शव वाहन की व्यवस्था की। शनिवार को संदीप साय पैंकरा का शव कर्नाटक से बाँसबहार पहुंचा। संदीप के शव को गृह ग्राम तक लाने में सहायता उपलब्ध कराने के लिए मृतक संदीप के स्वजनों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया है। उल्लेखनिय है बगिया में संचालित सीएम कैंप कार्यालय जशपुर जिले के साथ पूरे प्रदेशवासियों के लिए आशा का नया केंद्र बना हुआ है। यहां लोग अपनी समस्या को लेकर उम्मीद के साथ पहुंचते हैं। सीएम कैंप कार्यालय ने जरूरतमंदों की सहायता के लिए हेल्प लाईन नंबर    07764-250061,07764-250062  भी उपलब्ध कराया गया है। इस नंबर पर काल करके सहायता प्राप्त की जा सकती है।

और भी

कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन जशपुर द्वारा एक अप्रैल से निःशुल्क नीट का क्रैश कोर्स होगा आयोजित 

जशपुर : कलेक्टर  रोहित व्यास  एवं मुख्य  कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन  में संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में 1 अप्रैल से निःशुल्क नीट हेतु क्रैश कोर्स का आयोजन कराया जा रहा है ।  जिसमें जिले के स्थानीय निवासी विद्यार्थियों को निःशुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था दी जाएगी 
        उल्लेखनीय है कि नीट की परीक्षा  4 मई को नेशनल टेस्टिंग  एजेंसी के द्वारा ली जाएगी । संकल्प जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस क्रैश कोर्स के लिए सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यों को इस संबंध में  सूचना दे दी गई है । जिले के अंतर्गत संचालित विभिन्न शासकीय , अशासकीय और अनुदान प्राप्त हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों जिन्होंने नीट 2024-25 की परीक्षा हेतु आवेदन भरा है , ऐसे  विद्यार्थियों को यह क्रैश कोर्स कराया जाएगा । इन विद्यार्थियों को 1अप्रैल को सुबह 10 बजे संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में अपनी उपस्थिति देनी होगी, साथ ही उन्हें नीट  परीक्षा के भरे गए आवेदन के कन्फर्मेशन पेज की एक फोटोकॉपी एवं आधार कार्ड की प्रति भी साथ लानी होगी । 
        संकल्प जशपुर में कई वर्षों से नीट  की तैयारी कराई जा रही है । प्रत्येक वर्ष कई विद्यार्थी नीट की परीक्षा क्वालीफाई करते हैं, और देश के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों मे प्रवेश पाकर अपना भविष्य बना रहे हैं । अभी तक अकेले संकल्प के   10  से अधिक विद्यार्थी देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में प्रवेश पा चुके हैं संकल्प शिक्षण संस्थान  जशपुर द्वारा समस्त विद्यार्थियों को ऑनलाइन टेस्ट की भी सुविधा संस्थान में उपलब्ध कराया जाएगा l सभी विद्यार्थियों को नीट स्तर का टेस्ट लेकर अभ्यास कराया जाएगा l

और भी

आंदोलनरत पंचायत सचिवों ने राज्य महिला आयोग की सदस्य को सौंपा ज्ञापन,पंचायत सचिवों से किये गए वायदे हर हाल में पूरा करेगी सरकार: प्रियंवदा सिंह जूदेव


जशपुरनगरः नियमितीकरण की मांग को लेकर बीते 11 दिनों से हड़ताल पर बैठे ग्राम पंचायतों के सचिवों ने शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियवंदा सिंह जूदेव से मुलाकात कर अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन साैंपा। इस दौरान प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांत अध्यक्ष उपेंद्र सिंह पैंकरा ने जूदेव को बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने ग्राम पंचायतों के सचिव के पदों को शासकीयकरण करने की घोषणा मोदी की गारंटी के अंर्तगत किया था। भाजपा के इस वायदे से सुनहरे भविष्य का सपना लिये हुए प्रदेश भर के पंचायत सचिवों और उनके स्वजनों ने भाजपा का समर्थन किया। जिससे छत्तीसगढ़ में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल रही। मुख्यमंत्री के रूप में विष्णुदेव साय के सरकार की कमान सम्हालने के बाद सचिवों को आशा थी कि साल भर के अंदर सरकार मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए,शासकीयकरण की घोषणा कर देगी। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में प्रस्तुत किये गए दूसरे बजट में भी वायदा पूरा करने के लिए किसी तरह की पहल ना किये जाने से,पंचायत सचिवों में निराशा व्याप्त हो गई और उन्होनें अनिश्चितकालिन हड़ताल करने का निर्णय लिया। प्रियंवदा सिंह जूदेव ने कहा कि पंचायत सचिवों से काम पर वापस लौटने की अपील करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए भाजपा और प्रदेश सरकार पूरी तरह से कटिबद्व है। वायदों को सरकार पूरा भी कर रही है। जो बचे हुए वायदे उन्हें समयबद्व तरीके से पूरा किया जाएगा। प्रियंवदा सिंह जूदेव ने पंचायत सचिवों को आश्वस्त किया कि वे उनकी बातों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने रखेगीं। इसके साथ ही उन्होने सचिवों से हड़ताल समाप्त कर काम पर वापस लौटने की अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए तेजी से काम कर रही है। इन सारे कामों में पंचायतों की विशेष भूमिका है। ऐसे में पंचायत सचिवों के हड़ताल में चले जाने से विकास कार्य तो प्रभावित होगा ही,साथी गांव में रहने वाले गरीबों की परेशानी भी बढ़ेगी। इसलिए प्रदेश व जनता के हित में उन्हें हड़ताल समाप्त कर काम पर वापस लौटना चाहिए। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार यादव,विनय कुमार बेहरा सहित जिले भर से आए ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित थे।

और भी