नशामुक्त भारत अभियान का असर: जशपुर के नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र से लौटकर युवक बना आत्मनिर्भर, समाज के लिए बना प्रेरणास्रोत
जशपुरनगर 30 जनवरी 2026/ नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जशपुर जिले में संचालित नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र न केवल नशे की लत से ग्रस्त लोगों को नई दिशा दे रहा है, बल्कि उनके जीवन को सकारात्मक रूप से बदलने का सशक्त माध्यम भी बन रहा है। इसका जीवंत उदाहरण जशपुर नगरीय निकाय निवासी श्री अजय प्रधान (परिवर्तित नाम) हैं, जो आज नशे की लत से पूरी तरह मुक्त होकर आत्मनिर्भर जीवन जी रहे हैं।
26 वर्षीय अजय प्रधान, जो 12वीं तक शिक्षित हैं और मध्यम आय वर्गीय परिवार से आते हैं। कुसंगति के कारण शराब, गांजा, भांग, बीड़ी-सिगरेट, गुटखा एवं तंबाकू जैसे अनेक नशीले पदार्थों की लत में फँस गए थे। नशे की वजह से उनका पारिवारिक और सामाजिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा था। माता-पिता मानसिक रूप से परेशान थे, वहीं परिवार को आर्थिक तंगी और सामाजिक तानों का भी सामना करना पड़ रहा था। इसी दौरान किसी परिचित के माध्यम से परिवार को समाज कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के अधीन स्वैच्छिक संस्था ग्राम विकास समिति द्वारा संचालित नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र, भागलपुर रोड, जशपुर की जानकारी मिली। परिवार ने बिना देरी किए अजय को केंद्र में भर्ती कराया। केंद्र में विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में संचालित नियमित दिनचर्या, परामर्श सत्र, प्रेरक गतिविधियाँ एवं अनुशासित जीवनशैली ने अजय के भीतर नशा छोड़ने का आत्मविश्वास जगाया। दृढ़ इच्छाशक्ति और निरंतर अभ्यास से उन्होंने नशामुक्ति का कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण किया।
*नशामुक्त होकर बने आत्मनिर्भर* -
कोर्स पूर्ण करने के बाद जब अजय घर लौटे तो सभी ने उनमें सकारात्मक बदलाव देखा। वे शारीरिक और मानसिक रूप से पहले से अधिक स्वस्थ, ऊर्जावान और आत्मविश्वासी नजर आए। आज अजय एग रोल की दुकान का व्यवसाय कर आत्मनिर्भर बने हुए हैं तथा परिवार का भरण-पोषण करने के साथ माता-पिता की देखभाल भी कर रहे हैं। परिवार, रिश्तेदार और समाजजन उनके इस परिवर्तन से संतुष्ट और प्रसन्न हैं। अजय प्रधान का कहना है कि अब उनके मन में नशे से दूर रहने का अटूट संकल्प है और वे भविष्य में कभी नशा नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने भारत सरकार द्वारा संचालित “नशामुक्त भारत अभियान” की कार्ययोजना से जुड़कर अन्य लोगों को भी नशे से मुक्त करने के लिए जागरूक करने की इच्छा व्यक्त की है।
*समाज के लिए प्रेरणास्रोत* -
उप संचालक, समाज कल्याण विभाग जशपुर श्री धर्मेंद्र साहू ने बताया कि जशपुर जिले का यह उदाहरण दर्शाता है कि सही मार्गदर्शन, इच्छाशक्ति और परिवार के सहयोग से नशे की लत से मुक्ति संभव है। नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और युवाओं को पुनः मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
