जशपुर के वार्ड 16 में डामरीकृत सड़क निर्माण का भूमि पूजा हुआ संपन्न
ताजा खबरें

बड़ी खबर

जशपुर के वार्ड 16 में डामरीकृत सड़क निर्माण का भूमि पूजा हुआ संपन्न

 
जशपुरनगर। शहर के वार्ड क्रमांक 16 में डामरीकृत सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजा संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर पालिका के अध्यक्ष अरविंद भगत,उपाध्यक्ष यूवराज यशप्रताप सिह जूदेव,सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय पार्षद देवधन नायक,विक्रान्त सिह मुकेश इंदवार,विजेता भगत,अनुज भगत,संतन भगत अमित साय,सोनू पांडेय ,संतोष सिह,दिनेश सिह,भोला गुप्ता,भोला यादव जागेश्वर चौहान सहित मुहल्लेवासी उपस्थित थे। पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत ने बताया कि इस वार्ड में अजय होटल से गणेश मंडप तक 800 मीटर सड़क निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। मांग पर जशपुर की विधायक रायमुनि भगत ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष इस सड़क निर्माण का प्रस्ताव रखा। सीएम साय ने मुहल्लेवासियों की समस्या को समझते हुए निर्माण के लिए 49 लाख रूपये की स्वीकृति देते हुए बजट जारी कर दिया। अध्यक्ष भगत ने बताया कि अब शहर का विकास तेज गति से होगा। प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार है। इसलिए अब विकास कार्यो के लिए किसी प्रकार की बजट की समस्या नहीं होगी। उन्होनें बताया कि हाल ही सीएम साय ने प्रवास के दौरान करोडों रूपये की भूमि पूजा और लोकार्पण किया है। शहर को 35 करोड़ के अस्पताल निर्माण की सौगात भी मिल चुकी है। सीएमओ उपाध्याय ने बताया कि नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता मापदंड का कड़ाई से पालन करने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होनें बताया कि निविदा की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य के लिए भ्ूामि पूजा हो चुका है। तय समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Leave Your Comment

Click to reload image