महाकुल यादव समाज के प्रदेशस्तरीय महासभा सम्मेलन में पहुंचे पद्म श्री जागेश्वर यादव,मिले महाकुल यादव युवा मंच के सदस्य
ताजा खबरें

बड़ी खबर

महाकुल यादव समाज के प्रदेशस्तरीय महासभा सम्मेलन में पहुंचे पद्म श्री जागेश्वर यादव,मिले महाकुल यादव युवा मंच के सदस्य

जशपुर/नारायणपुर : महाकुल यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेशस्तरीय महासभा वृंदावन परिसर लुड़ेग में आयोजित किया गया था जिसका अध्यक्षता  पद्म श्री जागेश्वर यादव जी के द्वारा किया गया इन्ही की मुख्यअतिथि में महाकुल समाज छत्तीसगढ़ एक मंच में निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष श्री परमेश्वर यादव  उपाध्यक्ष श्री हरीश खूंटियां, श्री गोविंद यादव,सचिव श्री प्रकाश यादव कोषाध्यक्ष श्री चूड़ामणि यादव नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को शपथ दिलाकर पदभार ग्रहण कराया गया। कहा जाता है जागेश्वर यादव बड़े नेक दिल के है तभी तो इन्होंने राष्ट्रपति के दतक पुत्र पहाड़ी कोरवा पिछड़ी जनजाति कहे जाने वाले बिरहोर समुदाय को मुख्य धारा में जोड़कर उनकी जीवन यापन, जियोकापर्जन में सहायता किया।

 महाकुल यादव युवा मंच छ.ग.के सदस्य सुनील यादव,छात्र एकता धरमजयगढ़ के अध्यक्ष अंकित यादव,कृष्णा यादव के द्वारा पद्म श्री जागेश्वर यादव से आशीर्वाद प्राप्त कर समाज के उत्थान के लिए चर्चा की गई। पद्म श्री ने समाज के कल्याण और समाज में समरसता स्थापित करने का संदेश देते हुए कहा कि हमेशा समाज के उत्थान में सहयोग करेंगे...

Leave Your Comment

Click to reload image