अनुशासन, संवेदनशील पुलिसिंग और कल्याण पर फोकस, डीआईजी एवं एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने किया रक्षित केंद्र जशपुर का वार्षिक निरीक्षण
ताजा खबरें

बड़ी खबर

अनुशासन, संवेदनशील पुलिसिंग और कल्याण पर फोकस, डीआईजी एवं एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने किया रक्षित केंद्र जशपुर का वार्षिक निरीक्षण

जशपुरनगर, 30 जनवरी 2026 :-
डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा शुक्रवार को रक्षित केंद्र जशपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली तथा परेड में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के टर्नआउट, अनुशासन और कार्यकुशलता का बारीकी से अवलोकन किया।

परेड निरीक्षण के दौरान कुल 134 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट टर्नआउट एवं अनुशासन प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मौके पर ही पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि अनुशासन और समर्पण ही पुलिस बल की सबसे बड़ी ताकत है।

परेड के पश्चात डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित केंद्र की वाहन शाखा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान शासकीय वाहनों की वर्तमान स्थिति, उनके रख-रखाव, लॉग बुक एवं संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई। उन्होंने वाहन चालकों को शासकीय वाहनों को सदैव दुरुस्त स्थिति में रखने एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप रख-रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके बाद रक्षित केंद्र जशपुर के सभा कक्ष में दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सीधे संवाद किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि पुलिस को जनता के बीच संवेदनशील रहते हुए सेवा भावना के साथ कार्य करना चाहिए तथा पुलिसिंग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना होगा।

उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यस्थलों—थानों, चौकियों, रक्षित केंद्र, कार्यालयों एवं परिसरों में स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। साथ ही पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग, शारीरिक रूप से फिट रहने, नशे से दूर रहने तथा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कंप्यूटर ज्ञान और चार पहिया वाहन चलाने में दक्षता विकसित करने की आवश्यकता बताई।

डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों को कंप्यूटर एवं ड्राइविंग का प्रशिक्षण देने हेतु विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे उनकी कार्यक्षमता और पेशेवर दक्षता में वृद्धि हो सके। दरबार के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा रखी गई समस्याओं एवं मांगों को गंभीरता से सुना गया तथा कई प्रकरणों का त्वरित निराकरण भी किया गया।

वार्षिक निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर राकेश कुमार पाटनवार, एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा, डीएसपी अजाक भावेश कुमार समरथ, डीएसपी मुख्यालय श्रीमती आशा तिर्की, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave Your Comment

Click to reload image