ताजा खबरें


बड़ी खबर

बड़ी खबर : हार्टफुलनेस योगाश्रम.! CM साय ने योगगुरु को साल भेंट कर किया सम्मान...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दुर्ग जिले के अमलेश्वर स्थित हार्टफुलनेस योग आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने विश्वप्रसिद्ध योगगुरु कमलेश पटेल से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने योगगुरु को शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया और योग एवं ध्यान के माध्यम से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की।

फिलहाल, मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दौरान ‘मनोयोग’ कार्यक्रम में भी सहभागिता की और आम नागरिकों के साथ आधे घंटे तक मौन योग (मेडिटेटिव साइलेंस) का अभ्यास किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवन की भागदौड़ में मानसिक शांति अत्यंत आवश्यक है और योग-ध्यान इस दिशा में अत्यंत प्रभावी माध्यम है।

वहीं, इस अवसर पर संभागायुक्त एस.एन. राठौर, पुलिस महानिरीक्षक आर.जी. गर्ग, कलेक्टर अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित अनेक अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

और भी

CG News : गर्ल्स हॉस्टल के आसपास पुलिस की घेराबंदी...मनचले लड़के गिरफ्तार...पढ़ें पूरी समाचार

Chhattisgarh News /कोरबा। शहर के हृदय स्थल सुभाष चौक स्थित महिला हॉस्टल के आसपास बढ़ती आवारा गर्दी और नशाखोरी की शिकायतों के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई युवकों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई सिविल लाइन पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई। हॉस्टल की वार्डन द्वारा लगातार असामाजिक गतिविधियों की शिकायत किए जाने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने बुधवार को हॉस्टल के पास बने बगीचे और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद कई युवक शराब और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए पाए गए। इन सभी को हिरासत में लेकर सिविल लाइन थाने लाया गया। 

जब हिरासत में लिए गए युवकों के परिजन उन्हें छुड़ाने थाने पहुंचे, तो पुलिस अधिकारियों ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई और समझाया कि ऐसी हरकतों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि सभी युवकों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि महिला हॉस्टल और आसपास का क्षेत्र सुरक्षित और स्वच्छ बना रहे।

और भी

अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने पत्नी और बच्चों के साथ ताजमहल का किया दीदार...खूबसूरती पर हुए फिदा...पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय भारत के दौरे पर हैं. अपने दौरे के तीसरे दिन वेंस अपने पत्नी उषा और बच्चों के साथ दुनिया के सात अजूबों में एक एक आगरा का ताजमहल का दीदार करने पहुंचे, जहां सीएम योगी ने उनका स्वागत किया. बताया जा रहा है कि ताज कॉम्प्लेक्स में करीब एक घंटा बिताने के बाद आगरा से जयपुर लौट गए हैं. जेडी वेंस अपने परिवार के साथ जयपुर से बुधवार सुबह करीब सवा नौ बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर लैंड हुए, जहां सीएम योगी उनका स्वागत किया. इस दौरान लोक कलाकार मयूर नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं. Also Read - ₹ 50.68 पीएम मोदी को 21 तोपों की सलामी, एफ-15 लड़ाकू विमानों ने जेद्दा तक किए एस्कॉर्ट जेडी वेंस को ताजमहल का दीदार कराने वाले शख्स ने कहा, 'काफी अच्छा अनुभव रहा, उनकी फैमिली-उनकी पत्नी और बच्चों ने खूब एन्जॉय किया. वेंस की पत्नी उषा इतिहास से ग्रेजुएट हैं और उन्हें इतिहास के बारे में जानने में काफी दिलचस्पी थी. उन्होंने कई सवाल पूछे जिससे पता चलता है कि उनके मन में ताज महल को लेकर उत्सुकता है.' गाइड ने बताया कि उषा वेंस ने ताज महल की फाउंडेशन के बारे में सवाल पूछे और उन्होंने मार्बल के बारे में भी सवाल पूछा. गाइड ने ये भी दावा किया कि वेंस और उनके परिवार ने जब पहली बार ताज को देख तो वह काफी देर तक उसे निहारते रहे. 

एक अधिकारी ने बताया कि ताजमहल का दीदार करने के बाद जेडी वेंस आगरा से वापस जयपुर के लिए निकल गए हैं. आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, 'अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का उत्तर प्रदेश में हार्दिक स्वागत है, जो भारत का पवित्र हृदय स्थल है और अपनी शाश्वत भक्ति, जीवंत संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है.' वेंस परिवार ने एयरपोर्ट से ताजमहल तक कार से यात्रा की. उनके काफिले के रास्ते में पड़ने वाले रास्तों को विशेष रूप से सजाया गया था, जहां बड़ी संख्या में स्कूल के छात्रों ने अमेरिका और भारत के झंडे लेकर वेंस का स्वागत किया. वेंस के आगरा दौरे के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.

 

दंपति ने सोमवार को अपनी भारत यात्रा की शुरुआत यमुना तट के निकट अक्षरधाम मंदिर के दर्शन से की थी. इसके बाद राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी.

और भी

CG Breaking : भीषण गर्मी की वजह से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टी घोषित...CM साय ने बच्चों से कहा- 'घर पर रहकर छुट्टियों का लें आनंद'..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती गर्मी और लू को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने स्कूलों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में संशोधन करते हुए अब 25 अप्रैल से 15 जून तक अवकाश घोषित कर दिया है. पहले यह छुट्टी 1 मई से 15 जून तक निर्धारित थी. शिक्षा विभाग द्वारा जारी ताजा आदेश सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा, हालांकि यह शिक्षकों पर लागू नहीं होगा.

बता दें, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आदेश के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सभी शासकीय एवं गैर शासकीय स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. सभी बच्चों से आग्रह है कि तेज धूप से बचें, भरपूर पानी पिएं, घर पर रहकर रचनात्मक गतिविधियों में भाग लें एवं छुट्टियों का आनंद लें.

और भी

Mirchi Achar Recipe : झटपट ऐसे बनाएं मिर्च का आचार...मांग-मांग कर खाएंगे पड़ोसी...रेसिपी पूछने के लिए पकड़ेंगे पैर

Mirchi Achar Recipe/ उत्तराखंड की पहाड़ियों में सदियों से बनती आ रही पारंपरिक रेसिपियों में तीखी और स्वादिष्ट मिर्ची का अचार भी शामिल है. इस पहाड़ी अचार का स्वाद इतना खास होता है कि इसे चखने वाला हर शख्स इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकता. ये अचार न सिर्फ स्वाद में लाजवाब है बल्कि इसे बनाना भी बेहद आसान है. बागेश्वर के रहने वाले कलम टम्टा लोकल 18 से कहते हैं कि पहाड़ी मिर्ची का अचार बनाने के लिए सबसे पहले ताजी हरी मिर्चों का चयन किया जाता है. मिर्चों को अच्छी तरह धोकर कपड़े से पोंछा जाता है और फिर कुछ घंटों तक धूप में सुखाया जाता है ताकि उनमें नमी न रहे. इसके बाद मिर्चों में मसाला भरने की प्रक्रिया शुरू होती है.

मसाला रखें दरदरा

मसाले के लिए भूनी हुई मेथी, राई, सौंफ और हल्दी को हल्का दरदरा पीस लिया जाता है. चाहें तो स्वादानुसार नमक भी मिला सकते हैं. ये मसाला मिर्च में भरने के बाद, उन्हें एक साफ और सूखे जार में रखा जाता है. अब आता है इस अचार को अंतिम स्वाद देने वाला सबसे अहम हिस्सा. सरसों के तेल को अच्छी तरह गर्म किया जाता है और फिर ठंडा होने के बाद अचार में डाला जाता है. इससे अचार का स्वाद तो बढ़ता ही है. ये महीनों तक खराब नहीं होता. कुछ लोग इसमें नींबू का रस या अमचूर पाउडर भी मिलाते हैं, जिससे इसका खट्टा स्वाद और भी निखर उठता है.

मन मांगे बार-बार

ये अचार दाल-चावल, खिचड़ी, पूड़ी या पराठों के साथ खाया जाता है. पहाड़ी घरों में ये अचार रोजमर्रा के खाने का जरूरी हिस्सा है. इसके तीखे और खट्टेपन का संतुलन ऐसा होता है कि एक बार चखने के बाद बार-बार खाने का मन करता है. शहरों में अब ये पारंपरिक पहाड़ी अचार काफी लोकप्रिय हो रहा है. कई घरों में लोग इसे बाजार से लाने के बजाय खुद बनाना पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी कुछ नया और देसी स्वाद अपने खाने में शामिल करना चाहते हैं, तो ये पहाड़ी मिर्च का अचार जरूर आजमाएं. यकीन मानिए इसे खाकर मेहमान उंगलियां चाटते रह जाएंगे.

और भी

जशपुर शहर के मटन-मछली व्यवसाईयों के साथ बुधवार को नगर पालिका के सभागार में बैठक का किया गया है आयोजन 


जशपुर:  शहर में अव्यवस्थित ढंग से चल रहे मांसहार बाजार को व्यस्थित करने की कवायद नगर सरकार ने शुरू कर दी है। शहर के मटन-मछली व्यवसाईयों के साथ बुधवार को पालिका के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में शहर के साप्ताहिक बाजार में संचालित तात्कालिक रूप से व्यस्थित करने और इसे सुनियोजित तरीके से शहर से बाहर शिफ्ट करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय ने बताया कि लंबे समय से मांसाहार बाजार को शहर से बाहर शिफ्ट करने की मांग शहरवासियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा की जा रही है। इसे देखते हुए इस बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होनें बताया कि इस बैठक में व्यवसाईयों से उनकी राय ली जाएगी ताकि बाजार शिफ्ट करने के दौरान कोई समस्या ना हो। उल्लेखनिय है कि 10 जून 2022 को इस मटन मार्केट को लेकर उस समय बड़ा बवाल हो गया था जब कुछ लोगों ने कथित रूप से एक दुकान से गौमांस पकड़ने का दावा किया था। घटना के बाद शहर में तनाव की स्थिति बन गई थी। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मांसाहार बाजार को शहर से बाहर टिकैतगंज रोड में शिफ्ट करने की योजना बनाते हुए,जमीन का चिन्हांकन भी कर दिया था। लेकिन इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। कुछ महिनों के बाद इस बाजार को सरकारी शराब दुकान के पास बांकी नदी के किनारे शिफ्ट करने की योजना बनाई गई। लेकिन नदी का पानी प्रदूषित होने की आशंका जताते हुए स्थानीय रहवासियों ने नगर सरकार की इसयोजना का कड़ा विरोध किया। इससे यह योजना भी बंद हो गई थी। अब एक बार फिर नगर सरकार इस समस्या के निदान के लिए सक्रिय हुई है।

और भी

CG News : परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल...प्रतिशत नहीं आई तो छात्रा ने कर ली खुदकुशी...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News : कोरबा. परीक्षा में कम प्रतिशत आने से दुखी 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा की लाश घर के कमरे में लटकी मिली. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुराहाल हो गया है. 

पूरा मामला कोरबा जिले के बालको नगर क्षेत्र का है. 14 वर्षीय छात्रा जानवी राजपूत ने 9वीं में 78 प्रतिशत लाई है. उन्होंने इससे अधिक परसेंट आने की अपेक्षा रखी थी. कम प्रतिशत आने पर जानवी ने सुसाइड कर ली. बताया जा रहा कि पिता ने बेटी को हौसला देने नए कपड़े और मिठाई भी बांटे थे.

फिलहाल, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही.

और भी

बड़ी खबर : शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश...25 अप्रैल से स्कूलों में गर्मी की छुट्टी...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायपुर। 25 अप्रैल से स्कूलों में गर्मी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश में लिखा है, वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन एतद् द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय शालाओं हेतु घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुये, 25.04.2025 से 15.06.2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करता है।

फिलहाल, यह आदेश शिक्षकों हेतु लागू नहीं होगा तथा विभागीय समसंख्यक आदेश की शेष कण्डकाएं यथावत रहेंगी।

और भी

कलेक्टर रोहित व्यास की पहल पर बगिया के बच्चों ने सीखा टेलीस्कोप बनाना।

जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर शासकीय हाई स्कूल बगिया में तीन दिवसीय प्रकाशिकी यंत्रों से संबंधित प्रशिक्षण एवं प्रायोगिक वर्कशॉप आयोजित हुआ। शिक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी प्रशांत कुशवाहा और जिला शिक्षा अधिकारी पीके भटनागर के मार्गदर्शन में कांसाबेल विकासखंड के साथ ही पीएम श्री सेजेस मनोरा में भी कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए प्रकाशिकीय यंत्र के संबंध में प्रशिक्षण और प्रयोगिक वर्कशॉप दिल्ली की एस्ट्रोकुलुम स्पेस टेक रिसर्च आर्गेनाईजेशन के सहयोग से  कराया गया।

             दिल्ली से आए हुए ट्रेनर्स वेश केसरी और प्रिया रानी ने विद्यार्थियों को टेलिस्कोप मेकिंग करना सीखाया। वर्कशॉप में  प्रकाश, प्रकाशिकी, आंखों की संरचना, आंखें कार्य कैसे करती हैं, और देखने में वह हमारी किस तरह मदद करती हैं, आसमान के पैटर्न के रिकॉग्निशन‌ , टेलिस्कोप की कार्यप्रणाली, उसके पार्ट्स के कार्य की अवधारणाओं के विषय में बताने के साथ टेलिस्कोप असेंबल करना एवं चंद्रमा और ग्रहों का टेलिस्कोप के माध्यम से गेजिंग करना शामिल रहा। बगिया में आयोजित इस वर्कशॉप में सेजेस दोकड़ा, हाई स्कूल चोंगरीबहार, हायर सेकेंडरी बंदरचुआ और हाई स्कूल बगिया के लगभग 100 विद्यार्थी सहभागी रहे।
     संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर  जशपुर के द्वारा यह कार्यक्रम जिले के सभी विकासखंडों में कराया जा रहा है।प्रत्येक वर्कशॉप 3 दिनों तक चल रहा है। अभी तक चार विकासखंडों जशपुर ,मनोरा, पत्थलगांव और कांसाबेल में कार्यक्रम आयोजन पूर्ण हो चुका है। 
       कार्यक्रम आयोजन में यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा,अवनीश पांडेय , बीईओ गोपाल राम, एबीईओ के कुंभकार, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संजय कश्यप , अयोध गुप्ता की भी भूमिका रही।

और भी

सोच समझ कर करें सोशल मीडिया पर दोस्ती :  जशपुर पुलिस ने युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी को ढूंढ लाई दिल्ली से,युवती की प्राइवेट वीडियो, कर दिया था सोशल मीडिया में वायरल

जशपुर : पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थीया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके द्वारा वर्ष 2023 में मेट्रोमैनी साइट शादी डॉट कॉम पर, शादी के संबंध में अपना बायोडाटा अपलोड किया गया था, जिस पर आरोपी रोहित प्रसाद ने मोबाईल फोन के माध्यम से उसे रिक्वेस्ट भेजा तो, प्रार्थिया के द्वारा उक्त रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया गया  व मैसेज के माध्यम से पीड़िता युवती व आरोपी रोहित प्रसाद के मध्य मोबाइल नंबर का आदान प्रदान हुआ, फिर दोनों के मध्य मोबाइल फोन के माध्यम से बातचीत होने लगी। इसी दौरान दिनांक 21.12.23 को आरोपी रोहित प्रसाद के द्वारा पीड़ित युवती के साथ व्हाट्सअप वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत किया गया, व बातचीत के दौरान पीड़िता को बहला फुसलाकर कर उसकी निजी अंग को प्रदर्शन करने हेतु कहने पर, पीड़िता के द्वारा आरोपी पर विश्वास करते हुए अपने निजी अंगों का प्रदर्शन किया गया, जिसे की आरोपी रोहित प्रसाद के द्वारा अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया गया ।
               पीड़िता को गलती का अहसास होने पर, वह आरोपी रोहित प्रसाद से बातचीत करना बंद कर दी, तब आरोपी रोहित प्रसाद के द्वारा अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किए गए, पीड़िता के प्राइवेट वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड कर वायरल कर दिया गया है।
      रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में  आरोपी रोहित प्रसाद के विरुद्ध भा. द. वि. की धारा 509(ख) व 67(ए) आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
             चूंकि मामला अत्यंत संवेदनशील था अतः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के नेतृत्व व दिशा निर्देश में थाना कुनकुरी से पुलिस टीम आरोपी की पतासाजी में लगी हुई थी, पीड़िता से प्राप्त आरोपी के मोबाइल नंबर को पुलिस की साइबर टीम के द्वारा लगातार सर्विलांस में रखा जा रहा था, कि आरोपी रोहित प्रसाद का लोकेशन सागरपुर दिल्ली में मिलने पर, तत्काल पुलिस टीम दिल्ली रवाना होकर सागरपुर से आरोपी रोहित प्रसाद को हिरासत में लेकर वापस ले आई।पुलिस के द्वारा आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन को जप्त कर लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
               मामले के आरोपी रोहित प्रसाद उम्र 27 वर्ष निवासी सबरी मठ (सावरी बक्सी जी)  थाना जलालपुर, जिला सारन (बिहार) के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
         मामले की विवेचना व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश यादव, साइबर सेल से उप निरीक्षक, थाना कुनकुरी से सहायक उप निरीक्षक श्री ईश्वर वारले, आरक्षक चंद्रशेखर बंजारे व नंदलाल यादव की सराहनीय भूमिका रही है।
          मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिला संबंधी अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है, आरोपी रोहित प्रसाद को दिल्ली से हिरासत में लेकर लाया गया है, महिला संबंधी अपराधों में लिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जावेगा।

और भी

मुख्यमंत्री ने फोन में जाना बिरहोर बस्ती में समस्याओं का हाल,सीएम ने कहा स्थानीय समस्याओं का निराकरण करने कलेक्टर को देंगे निर्देश

जशपुर/नारायणपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से जल्द ही मुख्य बिरहोर बस्ती तक जाने हेतु सड़क और पुलिया निर्माण,पानी की समस्या,मोबाइल नेटवर्क टावर की समस्या दूर होगी,इसके लिए  मुख्यमंत्री साय ने पद्म श्री
जगेश्वर राम यादव को इस समस्या को अवगत कराने को कहा है,स्वयं भी यंहा की समस्या को शीघ्र ही निदान करने कलेक्टर को निर्देशित करने की बात कही। यह जनहित का कार्य पद्म श्री जगेश्वर यादव के प्रयास से संभव होता दिखाई दे रहा है।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करे


      ज्ञात हो कि मंगलवार की सुबह पद्म श्री जगेश्वर यादव ग्राम बेहराखार पंचायत के बिरहोर बस्ती शंकर नगर पहुंचे।यहां उनके द्वारा निवासरत कुल 30 बिरहोर परिवार की कुशलता जानने का प्रयास किया गया और उनकी समस्या जान उसका निदान जल्द कराए जाने का बात कहा।इसी दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पद्म श्री जगेश्वर यादव को फोन आया।जिसमें मुख्यमंत्री ने बिरहोर जाती के लोगों से फोन में बात कराने का बात जगेश्वर यादव से कहा। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री साय को बताया कि बिरहोर निवासरत बस्ती में मुख्य बिरहोर बस्ती तक जाने हेतु सड़क और पुलिया निर्माण,पानी की समस्या,मोबाइल नेटवर्क टावर का गंभीर समस्या है।इसका समय पर निदान आवश्यक है।जिसे सुन मुख्यमंत्री ने जल्द निराकरण का आश्वासन दिया और कहा कि इस मामले में कलेक्टर जशपुर को अवगत कराया जाए।श्री यादव ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह भी इस मामले में कलेक्टर जशपुर को कह दें,जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि कलेक्टर से कह कर इसका जल्द निदान कराया जायेगा।

और भी

21 अप्रैल का इतिहास : पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर की जीत से भारत में मुगल शासन की नींव पड़ी...पढ़ें आज का इतिहास

21 अप्रैल का इतिहास : पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर की जीत से भारत में मुगल शासन की नींव पड़ी 

नई दिल्ली। इक्कीस अप्रैल का दिन देश के इतिहास में एक निर्णायक मोड़ लेकर आया। वर्ष 1526 में वह 21 अप्रैल का ही दिन था, जब काबुल के शासक जहीरूद्दीन मोहम्मद बाबर और दिल्ली की सल्तनत के सम्राट इब्राहिम लोदी के बीच पानीपत की पहली लड़ाई हुई।

इस लड़ाई में बाबर ने जहां तोपों का इस्तेमाल किया, वहीं लोदी ने हाथियों की परंपरागत ताकत के दम पर जंग लड़ी, लेकिन बाबर की सेना संख्या में कम होने के बावजूद लोदी की सेना पर भारी पड़ी। इस लड़ाई में लोदी मारा गया और भारत में मुगल साम्राज्य की नींव पड़ी। 

देश-दुनिया के इतिहास में 21 अप्रैल की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार हैं- 

1451 : लोदी वंश का संस्थापक बहलोल खां लोदी दिल्ली का शासक बना। 

1526 : मुगल शासक बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच पानीपत की पहली लड़ाई में इब्राहिम लोदी मारा गया और भारत में मुगल शासन की नींव पड़ी। 

1895 : अमेरिका में विकसित पहले फिल्म प्रोजेक्टर 'पैनटॉप्टिकॉन' का प्रदर्शन किया गया। 

1926 : इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का जन्म। उनका पूरा नाम एलिजाबेथ एलेक्जेंद्रा मेरी है और सबसे लंबे समय तक इंग्लैंड पर शासन करने का रिकार्ड उनके नाम पर है। 

1938 : ‘सारे जहां से अच्‍छा हिंदोस्‍ता हमारा’... के रचयिता मशहूर शायर मोहम्मद इकबाल का पाकिस्तान के लाहौर में निधन। 

1941 : यूनान ने नाजी जर्मनी के समक्ष आत्मसमर्पण किया। 

1945 : दूसरे विश्व युद्ध के दौरान सोवियत संघ की सेना ने जर्मनी के बर्लिन शहर के कुछ बाहरी इलाक़ों पर कब्जा कर लिया। इसे हिटलर के खिलाफ एक बड़ी जीत माना गया।

1960 : ब्रासीलिया शहर को ब्राजील की राजधानी बनाया गया। 

1975 : दक्षिण वियतनाम के राष्ट्रपति थिऊ ने इस्तीफा दिया। 

1987: श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में बम धमाके में 100 से ज्यादा लोगों की मौत। कार में रखे विस्फोटक में धमाके का आरोप लिट्टे पर लगा। घटना में 300 लोग घायल भी हुए।

1989 : चीन के थ्येनआन मन चौराहे पर छात्रों का विशाल प्रदर्शन। 

1996 : भारतीय वायु सेना के अधिकारी संजय थापर को पैराशूट के जरिए उत्तरी धुव्र पर उतारा गया। 

2023: ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने इस्तीफा दिया। 

2024: मालदीव के संसदीय चुनाव में राष्ट्रपति मुइज्जू की पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया।

और भी

राज्य स्तरीय एफ एल एन नवाजतन वारियर्स सम्मान के लिए चयनित हुए शिक्षक

जशपुर : राज्य स्तरीय टीम एफएलएन और नवाजतन शिक्षक समूह द्वारा आयोजित एफएलएन सह नवाजतन वॉरियर्स सम्मान हेतु जशपुर जिले से श्रीमती रजनी बिंझवार शिक्षक प्राथमिक शाला जरिया विकास खंड मनोरा श्रीमती आरतीओहदार एवं श्रीमती कविता भगत विकास खंड फरसाबहार से चयनित  किये गये हैं इस सम्मान का उद्देश्य जमीन से जुड़े ऐसे शिक्षकों को प्रोत्साहित करना है जो अपनी कक्षा में 100% नियमित बच्चों को दक्ष बना रहे हैं नवाजतन वारियर्स सम्मान हेतू छत्तीसगढ़ प्रदेश के 100 शिक्षकों का चयन किया गया है। सम्मान  हेतू प्रदेश के लगभग 1500 शिक्षकों द्वारा आवेदन किया गया था जिसमें से राज्य स्तरीय टीम के द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन अवलोकन कर 100 शिक्षकों का चयन किया गया है। दरअसल नवा जतन में यह ध्यान रखा गया है कि स्तरवार सीखने के प्रतिफल (लर्निंग आउटकम) किस तरह सीखने की दक्षता पर कार्य करेंगे इसलिए सीखने के प्रतिफल को पुनर्संयोजित (refurbished) भी किया गया है, जिससे बच्चों के सीखने में हुए क्षति की भरपाई शिक्षक कक्षा शिक्षण के दौरान तेज़ गति से कर सकते हैं।

और भी

CG Breaking : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली रवाना...केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ होगी अहम बैठक...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय देर रात रायपुर से दिल्ली रवाना हुए. रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से महत्वपूर्ण बैठक होनी है. यह बैठक भारतीय न्याय संहिता (BNS) को लेकर हो रही है.

बता दें कि इस अहम बैठक में बीएनएस के तहत अब तक की गई कार्रवाई के साथ-साथ ही धाराओं में आने वाली दिक्कतों को लेकर भी समीक्षा की जाएगी.

फिलहाल, भारतीय न्याय संहिता के लागू होने के बाद से देशभर में इसके विभिन्न प्रावधानों को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री साय और गृह मंत्री अमित शाह के बीच कल महत्वपूर्ण चर्चा हो सकती है.

और भी

Recipe : गर्मियों में रहना है कूल और रिफ्रेशिंग, तो इस रेसिपी से बनाएं ताजे आमों का रसीला आमरस

लाइफस्टाइल डेस्क : गर्मी का सीजन यानी आम ही आम। यह मौसम आम के दीवानों के लिए बेहद खास होता है। फलों का राजा आम कई लोगों का पसंदीदा फल होता है और यही वजह है कि भारत में आमों की एक नहीं कई किस्मे मिलती हैं। लोग अपनी पंसद के मुताबिक इन आमों को खाते हैं। स्वाद में बेहतरीन आम सेहत के लिए भी काफी शानदार होता है। साथ ही इसे खाया भी कई तरीकों से जाता है।

कुछ लोग इसे सीधा काटकर खाते हैं, तो कुछ इससे बना मैंगोशेक पीना पसंद करते हैं। वहीं, कुछ लोग इससे बनी आइसक्रीम भी बड़े चाव से खाते हैं। हालांकि, इन सबके अलावा लोग आम से बना आमरस भी काफी पसंद करते हैं। यह भारत में गर्मियों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला एक ड्रिंक है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे घर पर कैसे बनाएं स्वादिष्ट और रिफ्रेशिंग आमरस-

2-3 पके हुए आम (अल्फांसो, केसर या कोई भी मीठा-रसदार आम)

स्वाद के लिए चीनी या गुड़ (आम की मिठास के आधार पर)

एक चुटकी इलायची पाउडर

केसर के कुछ रेशे

दूध या पानी

गार्निश करने के लिए कटे हुए ड्राई फ्रूट्स

बनाने का तरीका

सबसे पहले आमों को अच्छी तरह से धो लें। फिर उन्हें छीलें और पल्प को टुकड़ों में काटकर बीज निकाल दें।

अब आम के टुकड़ों को ब्लेंडर या फूड प्रोसेसर में डालें।

फिर आमों को चखें और अगर वे पर्याप्त मीठे नहीं हैं, तो अपने स्वादानुसार चीनी या गुड़ डालें।

इसके बाद अगर आप चाहें, तो एक चुटकी इलायची पाउडर और केसर के कुछ रेशे डालें।

अब आमों और अन्य सामग्रियों को तब तक ब्लेंड करें जब तक आपको एक स्मूद, बिना किसी गांठ वाली प्यूरी न मिल जाए।

अगर आमरस बहुत गाढ़ा है, तो आप अपनी मनचाही स्थिरता के लिए थोड़ा दूध या पानी मिला सकते हैं।

तैयार आमरस को एक कटोरे या कंटेनर में डालें और इसे ढक दें। फिर कम से कम 30 मिनट से एक घंटे तक फ्रिज में रखें। आमरस ठंडा होने पर सबसे अच्छा लगता है।

ठंडे आमरस को अलग-अलग बाउल में डालें और कटे हुए मेवे से गार्निश करें।

आम के फायदे

आम में विटामिन सी और ए भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो आपकी इम्युनिटी को मजबूत करते हैं और बीमारियों को रोकने में मदद करते हैं।

आम पाचन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसमें एमाइलेज नामक डाइजेस्टिव एंजाइम्स का एक ग्रुप होता है, जो डाइजेशन को बेहतर बनाता है।

इसमें कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो ब्लड वेसल्स को आराम देकर हार्ट हेल्थ बेहतर करने में मदद करते हैं। साथ ही वह लो ब्लड प्रेशर की समस्या को भी दूर करता है।

आम को डाइट में शामिल करने से एनीमिया, कोलेरा या टीबी जैसी समस्याओं से बचाता है।

एक अध्ययन में पता चला है कि खाना खाने से पहले आम खाने से लंबे समय तक आपका पेट भरा रहता है, जिससे आप ओवरईटिंग से बच जाते हैं।

और भी

राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस पर मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं,जनसंपर्क जनमत, जनचेतना और जनसेवा का त्रिवेणी संगम: सीएम श्री साय

रायपुर :मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर प्रदेश के समस्त जनसंपर्क अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनसंचार क्षेत्र से जुड़े सभी प्रतिनिधियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जनसंपर्क आज मात्र सूचना के प्रसार का माध्यम नहीं, बल्कि सरकार और जनता के बीच विश्वास और संवाद की सशक्त कड़ी है। शासन की योजनाओं, नीतियों और जनहितकारी कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से आमजन तक पहुँचाने में जनसंपर्क की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ जनसंपर्क की भूमिका और भी व्यापक हो गई है। आज जनसंपर्क की लोगों को शासन की योजनाओं के प्रति   जागरूक करने में अहम भूमिका  है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सोशल मीडिया और डिजिटल माध्यमों के विस्तार के इस युग में विश्वसनीय, सटीक और संवेदनशील संप्रेषण पहले से कहीं अधिक आवश्यक हो गया है। ऐसे में जनसंपर्क की जिम्मेदारी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। जनसंपर्क जनमत, जनचेतना और जनसेवा के त्रिवेणी संगम की तरह है। इसकी सक्रियता, संवेदनशीलता और संप्रेषण क्षमता जितनी सशक्त होगी, छत्तीसगढ़ में सुशासन की छवि उतनी ही मजबूत होगी। सही सूचना, सही समय पर, सही स्वरूप में जब आमजन तक पहुँचती है, तभी लोकतंत्र में विश्वास और सहभागिता मजबूत होती है।

और भी

जिले में संचालित संकल्प और आत्मानंद शिक्षण संस्थान के 15 विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स परीक्षा क्वालीफाई कर जिले का नाम किया रोशन 

*संकल्प  से 15 विद्यार्थी जे.ई.ई. मैन्स परीक्षा में क्वालीफाईl*

जशपुर : जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर रोहित व्यास एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान एवं आत्मानंद के 15 छात्र-छात्राओं ने माह अप्रैल 2025 में आयोजित जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा  क्वालीफाई की है ।
     अनुज कुमार राम 92.16, रोशनदीप लकड़ा 90.22, जितेंद्र यादव 81.24, नितेश सिंह ने 86.51 परसेंटाइल प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस वर्ष भी संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के द्वारा अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों को क्रैस कोर्स कराया गया था। क्रैश कोर्स करने वाले 03 विद्यार्थियों ने भी परीक्षा क्वालीफाई की है। इस वर्ष संकल्प जशपुर से 8, संकल्प कुनकुरी से 5 और स्वामी आत्मानंद नवीन आदर्श जशपुर से 02 विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे हैं। क्वालीफाई  करने वाले विद्यार्थी जशपुर से अनुज कुमार राम, जितेंद्र यादव, रितु, निर्मल केरकेट्टा, स्वजल भगत , विजय पैंकरा, पुनेश्वर राम, रुचिका रूथ केरकेट्टा , स्वामी आत्मानंद जशपुर से   और संकल्प कुनकुरी से रोशन दीप लकड़ा, नितेश सिंह, अनीशा एक्का, श्लेश विजय पैंकरा, आयुष पाल मिंज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय  के। ओम सागर नारंगे और नेहा गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जे.ई.ई. की परीक्षा क्वालीफाई करते हुए जिले का नाम रोशन किया है । 
             अब जिले से क्वालीफाई कुल 15 बच्चे एडवांस परीक्षा में शामिल होंगे। ये सभी बच्चे  अप्रैल 2025 में आयोजित जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा में शामिल हुए थे । 
     संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने जानकारी दी है कि जिन विद्यर्थियो ने  जे.ई.ई. मैन परीक्षा क्वालीफाई कर ली है उन्हें जेईई एडवांस  परीक्षा की तैयारी संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर  के द्वारा करायी जायेगी। ऐसे विद्यार्थी  संकल्प शिक्षण  संस्थान जशपुर से सम्पर्क कर सकते हैं। सभी बच्चों का परीक्षा से पहले दो बार टेस्ट भी लिया जायेगा। एडवांस  की परीक्षा 18 मई को होनी है।
     संकल्प के विद्यार्थियों की इस सफलता पर कलेक्टर जशपुर रोहित व्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक कुमार,   शिक्षा के प्रभारी अधिकारी प्रशांत कुशवाहा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद भटनागर , संकल्प कुनकुरी प्राचार्य व्हाई आर कैवर्त, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा,एवं संकल्प के सभी शिक्षकों ने बधाई और शुभकामनाएँ दी है l

और भी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी में डायलिसिस सेंटर  बना किडनी मरीजों के लिए वरदान,अब तक सैकड़ो मरीजो का हो चुका है डायलिसिस सेशन

जशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुनकुरी में चार बिस्तरों वाले डायलिसिस सेंटर किडनी के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। यह डायलिसिस सेंटर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सुविधा यहां शुरू होने पर कुनकुरी और आसपास के मरीजों को बाहर अन्य जगहों में जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। इससे उनके पैसों की भी बचत हो रही है। 
    कुनकुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  अत्याधुनिक डायलिसिस मशीन लगाएं गए हैं।  21 फरवरी 2025 से शुरू हुए इस डायलिसिस सेंटर में अब तक 315 से अधिक डायलिसिस सेशन हो चुके हैं। रोजाना  2 से 3 मरीज डायलिसिस के लिए यहां पर आते हैं।
   जशपुर जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गरीब और जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क डायलिसिस सेवाएँ प्रदान करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में जिला चिकित्सालय जशपुर में 5 बिस्तरों वाली डायलिसिस यूनिट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में 3 बिस्तरों वाली डायलिसिस यूनिट संचालित हैं। इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी में 4 बिस्तरों वाली डायलिसिस यूनिट प्रारंभ की गई थी।
    मुख्यमंत्री श्री साय के कुशल नेतृत्व में  राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और उन्नत बनाने के लिए कृतसंकल्पित है।  इसी कड़ी में कुनकुरी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए बजटीय प्रावधान किए गए हैं। इसके साथ ही जशपुर में प्राकृतिक चिकित्सा एवं फिजियोथेरेपी केंद्र, शासकीय नर्सिंग कॉलेज और  शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज स्थापित करने का निर्णय लिया है। जिससे जिले के नागरिकों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकेंगी।

और भी