बारात में आए ग्रामीणों को तेज रफ्तार जायलो ने कुचला एक की मौत,दो घायल,आरोपी चालक को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ा किया पुलिस के हवाले
जशपुर : बारात में शामिल होने के लिए आए ग्रामीणों को तेज रफ्तार अनियंत्रित जायलों ने चपेट में ले लिया। दुर्घटना में एक ग्रामीण की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घटना के बाद मौके से फरार होने की कोशिश कर रहे चालक को आसपास मौजूद लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना जिले के दोकड़ा चौकी क्षेत्र के गरियादोहर गांव की है। जानकारी के अनुसार यहां एक युवती के विवाह में शामिल होने के लिए मुड़ाटोली से बारात आई हुई थी। रात लगभग 9 बजे ग्रामीण दुल्हे को जनमासा से लेकर विवाह स्थल जाने के लिए रवाना हो रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक सहित तीन ग्रामीण आगे निकल कर सड़क पर खड़े हुए थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही जायलों वाहन क्रमांक सीजी 10 एफए 4132 का आरोपित चालक अधीश्वर सिंह ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़े ग्रामीणों को चपेट में ले लिया। वाहन की ठोकर से छर्रला निवासी सुदन यादव 50 वर्ष की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना में दो ग्रामीणों को मामूली चोटें आई हैं। घटना को अंजाम देकर आरोपित अधीश्वर सिंह वाहन सहित फरार होने की कोशिश लेकिन आसपास मौजूद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा कर देवरी गांव के पास उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। चौकी प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि मामले में वाहन को जब्त करने के साथ आरोपित चालक के विरूद्व अपराध पंजिबद्व करते हुए,गिरफ्तार कर लिया है।
