ताजा खबरें


बड़ी खबर

मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में 31 दिसंबर को मंत्रिपरिषद की बैठक

रायपुर, 23 दिसंबर 2025
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक 31 दिसम्बर को सवेरे 11.30 बजे से मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित की जाएगी

और भी

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल के निधन पर व्यक्त की गहरी शोक-संवेदन


 
 
 
 रायपुर, 23 दिसंबर 2025
छत्तीसगढ़ के गौरव, वरिष्ठ एवं विख्यात साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल के निधन पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। 
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि श्री विनोद कुमार शुक्ल का निधन हिंदी साहित्य और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक चेतना के लिए अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नौकर की कमीज और दीवार में एक खिड़की रहती थी जैसी कालजयी कृतियों के माध्यम से विनोद कुमार शुक्ल ने साधारण जीवन को असाधारण गरिमा प्रदान की। उनकी लेखनी में मानवीय संवेदना, सादगी और जीवन की सूक्ष्म अनुभूतियाँ अत्यंत सहजता से अभिव्यक्त होती थीं, जिसने पाठकों की अनेक पीढ़ियों को गहराई से प्रभावित किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि श्री विनोद कुमार शुक्ल की रचनाएँ केवल साहित्य नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों और जीवन-दर्शन की सजीव अभिव्यक्ति हैं। उनकी संवेदनशील दृष्टि और मौलिक भाषा-शैली सदैव पाठकों को प्रेरणा देती रहेंगी और हिंदी साहित्य में उनका योगदान अमिट रहेगा।
मुख्यमंत्री श्री साय ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे इस दुःख की घड़ी में सभी को संबल प्रदान करें तथा पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

और भी

विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाता नामावली का प्रारूप प्रकाशित: 6.14 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से 89.42% ने अपने गणना पत्रक जमा किए, 72,740 नाम विलोपित, दावा-आपत्ति की अवधि 23 दिसंबर से 22 जनवरी 2026 तक

जशपुरनगर, 23 दिसंबर 2025/ विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत आज 23 दिसबंर मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री रोहित व्यास द्वारा निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन किया गया। प्रकाशन के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों केे प्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिओम द्विवेदी और ERO मौजूद रहे। राजनैतिक दलों केे प्रतिनिधियों को मतदाता सूची  की बूथवार मुद्रित व डिजिटल प्रतियां उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा सीईओ छत्तीसगढ़ की वेबसाइट पर प्रदर्शित की गई। निर्वाचन नामावली के प्रारूप का प्रकाशन के अनुसार कुल 72 हजार 740 मतदाताओं का नाम विलोपित किया गया है। इनमें अनकलेक्टेबल केटेगिरी में विधानसभा जशपुर में 23675 मतदाताओं के नाम विलोपित हुए हैं। जिनमें मृत्यु होने पर 8316, अनुपस्थित पाए जाने पर 4004, स्थायी रूप से स्थानांतरित होने पर 15149, पहले से नामांकित होने पर 1782 और किसी अन्य कारणों से 116 लोगों के नाम विलोपित हुए हैं। इसी तरह कुनकुरी विधानसभा में अनकलेक्टेबल केटेगिरी में 21528 नाम विलोपित किए गए हैं। जिनमें मृत्यु होने पर 7129, अनुपस्थित पाए जाने पर 1517, स्थायी रूप से स्थानांतरित होने पर 10550, पहले से नामांकित पाए जाने पर 2258 और अन्य किसी कारणों से 74 मतदाताओं के नाम विलोपित किए गए हैं। पत्थलगांव विधानसभा अंतर्गत अनकलेक्टेबल केटेगिरी में 21845 मतदाताओं के नाम विलोपित किए गए हैं। जिनमें मृत्यु होने पर 8230, अनुपस्थित पाए जाने पर 1853, स्थायी रूप से स्थानांनरित होने पर 9653, पहले से नामांकित पाए जाने पर 2069 और अन्य किसी कारणों से 40 मतदाताओं के नाम विलोपित किए गए हैं। 
          निर्वाचन नामावली के प्रारूप अनुसार नो मैपिंग मतदाता की संख्या 8863 हैं। जिनमें जशपुर विधानसभा में 2970, कुनकुरी विधानसंभा अंतर्गत 3317 और पत्थलगांव विधानसभा अंतर्गत 2576 मतदाता शामिल है। एसआईआर के पूर्व मतदाताओं की संख्या 687249 थी। इनमें से 614509 (89.42 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने गणना पत्रक जमा किए। एसआईआर के तहत प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 23 दिसंबर 2025 को मतदाताओं की संख्या 614509 हैं और कुल मतदान केंद्र की संख्या 928 हैं।  जिनमें जशपुर विधानसभा अंतर्गत 215234, कुनकुरी विधानसभा अंतर्गत 188462 और पत्थलगांव विधानसभा अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 210813 है। 

    वोटर लिस्ट में शामिल होने के लिए भरना होगा फार्म 6

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि वास्तविक पात्र मतदाताओं को दावा एवं आपत्ति चरण 23 दिसंबर से 22 जनवरी 2026 के दौरान पुनः मतदाता सूची में जोड़ा जा सकता है। इसके लिए घोषणा पत्र के साथ फार्म 6 भरना होगा इसे एनेक्सर IV और दूसरे डॉक्यूमेंट्स के साथ जमा करना होगा। इसके अनुसार फार्म 6 नए वोटर्स के लिए फार्म 6A विदेश में रहने वाले वोटर्स द्वारा इलेक्ट्रोरल रोल में नाम शामिल करने के लिए एप्लीकेशन, फार्म 7 मौजूदा इलेक्ट्रोल रोल में नाम शामिल करने एवं हटाने  के प्रस्ताव पर आपत्ति के वोटर एप्लीकेशन फार्म और फार्म 8 में निवास बदलने एवं मौजूदा इलेक्ट्रोल रोल में एंट्री एवं सुधार, EPIC बदलने, PWD मार्क करने के लिए वोटर एप्लीकेशन फार्म भरना होगा। एप्लीकेशन फार्म अपने क्षेत्र के बूथ लेवल आफिसर के पास जमा कर सकते हैं। इसके अलावा एप्लीकेशन फार्म ECINET मोबाइल ऐप  या http://voters.eci.gov.in के जरिए ऑनलाईन जमा किया जा सकता है। 
 
      युवा वोटरों को एनरोल करने लगाएं जाएंगे शिविर

 निर्वाचन आयोग के द्वारा जो युवा वोटर 01.01.2026 को या उससे पहले 18 साल के हो गए हैं या हो जाएंगे, उन्हें फॉर्म-6 के साथ एनेक्सर IV में दिए गए जरूरी घोषणा पत्र के साथ एप्लाई करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसक साथ ही सभी योग्य युवा वोटरों को एनरोल करने के लिए पूरे जिले में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। विभिन्न जिलों में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए अभियान बनाया गया परिणाम स्वरुप नाम जोड़ने के लिए 5033 फॉर्म 6 प्राप्त हुए हैं। अब तक नए वोटरों को शामिल करने के लिए फॉर्म 6 (घोषणा पत्र के साथ या उनके बिना) जमा किए गए हैं। जांच और घोषणा पत्र जमा करने के बाद, नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जाएंगे।    
   एसआईआर के दिशा-निर्देशों के अनुसार ERO/AERO द्वारा बिना नोटिस जारी किए एवं स्पीकिंग ऑर्डर पारित किए बिना कोई भी नाम सूची में नहीं हटाया जाएगा। पीड़ित मतदाता लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 24 के अंतर्गत प्रथम अपील जिला मजिस्ट्रेट एवं द्वितीय अपील मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की पास कर सकता है। आयोग पारदर्शी, सहभागी एवं समावेशी पुनरीक्षण प्रक्रिया के प्रति तथा कोर्ड योग्य मतदाता ना छूटे वह कोई अयोग्य नाम सूची में शामिल न हो इस उद्देश्य के प्रत्ति अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है।
      
     घोषणा के समर्थन में प्रस्तुत किए जाने वाली सूची

1. केन्द्रीय,राज्य,पी.एस.यू. के नियमित कर्मचारी एवं पेंशन भोगी को निर्गत कोई पहचान पत्र, पेंशन भुगतान आदेश 2. सरकार, स्थानीय प्राधिकरण, बैंक, डाकघर, एल.आई.सी.,पी.एस.यू. द्वारा भारत में दिनांक 01.07.1987 से पूर्व निर्गत किया गया कोई भी पहचान पत्र, प्रमाण पत्र या दस्तावेज 3. सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण-पत्र 4.  पासपोर्ट 5. मान्यता प्राप्त बोर्ड, विश्वविद्यालयों द्वारा निर्गत मैट्रिकुलेपन,शैक्षणिक प्रमाण- पत्र 6. सक्षम राज्य प्राधिकार द्वारा निर्गत स्थायी निवास प्रमाण-पत्र 7. वन अधिकार प्रमाण-पत्र 8. सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत ओबीसी,एससी, एसटी  या कोई जाति प्रमाण-पत्र 9. राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (जहाँ यह उपलब्ध हो) 10.  राज्य या स्थानीय प्राधिकार द्वारा तैयार किया गया पारिवारिक रजिस्टर 11.  सरकार की कोई भी भूमि या मकान आवंटन प्रमाण-पत्र 12.  आधार निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देश पत्र क्रमांक 23/2025 ERS / Volume ll दिनांक 09/09/2025 के अनुसार लागू 13.  दिनाक 01.07 2025 के संदर्भ में बिहार राज्य में हुए एसआईआर से संबंधित निर्वाचक नामावली का उद्धदरण।

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम

निर्वाचन नामावली प्रारूप प्रकाशन 23 दिसंबर 2025, दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026, नोटिस अवधि 23 दिसंबर 2025 से 14 फरवरी 2026 तक, दावा एवं आपत्ति का निराकरण 14 फरवरी एवं निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

और भी

मुख्यमंत्री ने जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ,छत्तीसगढ़ में खेलों का विकास हमारी प्राथमिकता- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय

रायपुर 23 दिसंबर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज यहां राजधानी रायपुर के कोटा रोड स्थित स्वामी विवेकानंद एथेलेटिक स्टेडियम में आयोजित 45वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के शुभारंभ किया। उन्होंने 45वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और खिलाड़ियों को उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। 

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ का यह सौभाग्य है कि प्रदेश को राष्ट्रीय ट्राइबल गेम्स के आयोजन का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया के माध्यम से देश की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के बहुत अच्छे अवसर मिल रहे हैं। साथ ही आज पूरे देश और प्रदेश में खेल को लेकर बेहतर वातारण तैयार हो रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेलों का विकास हमारी प्राथमिकता मे शामिल है। सरकार द्वारा सभी खेलों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने सभी सुविधाएं और प्रोत्साहन दिया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी खेलो इंडिया के नये परिसरों की शुरुआत की गई है, इससे खेल प्रतिभाओं को सभी जरुरी सुविधाएं मिल रही हैं। राज्य में खेल अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाता है जिससे खिलाड़ियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाता है। हमारी सरकार ओलंपिक में शामिल होने वाले एथलीट को 21 लाख रुपये देगी। यदि हमारे प्रदेश का कोई युवा खिलाड़ी ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतता है तो उसे 3 करोड़, रजत पदक जीतने पर 2 करोड़ तथा कांस्य पदक जीतने वालों को एक करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि 45वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश आरचरी एसोसिएशन एवं छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 22 से 30 दिसंबर तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता में 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 500 खिलाड़ी  हिस्सा ले रहे है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव श्री विक्रम सिसोदिया, छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कैलाश मोरारका, महासचिव श्री आयुष मोरारका, श्री ईश्वर प्रसाद अग्रवाल सहित विभिन्न प्रदेशों से आए खिलाड़ी, कोच,मैनेजर तथा गणमान्यजन व खेलप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

और भी

छत्तीसगढ़ में कौशल-एकीकृत औद्योगिक विकास को मिल रही नई गति – मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय,GAIL का 10,500 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट बना प्रमुख आकर्षण

रायपुर 23 दिसंबर 2025/भविष्य-उन्मुख कौशल विकास के साथ औद्योगिक विकास को सुदृढ़ रूप से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास विभाग एवं वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा 23 दिसंबर 2025 को छत्तीसगढ़ स्किल टेक का आयोजन किया गया। यह उद्योग-केंद्रित निवेश कार्यक्रम प्रधानमंत्री सेतु योजना (PM SETU) के अंतर्गत कौशल विकास में निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न निवेश प्रस्तावों पर समझौता ज्ञापन (MoUs) हस्ताक्षरित किए गए तथा निवेश आमंत्रण पत्र जारी किए गए। कुल मिलाकर 13,690 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्तावित निवेश सामने आए हैं, जिनसे राज्य में 12,000 से अधिक रोजगार अवसर सृजित होने की संभावना है। ये निवेश विभिन्न क्षेत्रों में कौशल-आधारित रोजगार को मजबूती प्रदान करेंगे।

*कौशल-आधारित औद्योगिक विकास की धुरी बना गेल का प्रोजेक्ट*

निवेश प्रतिबद्धताओं में गेल (GAIL) का प्रस्तावित गैस-आधारित उर्वरक संयंत्र राज्य के लिए एक प्रमुख एवं सबसे बड़े औद्योगिक प्रस्तावों में से एक के रूप में उभरकर सामने आया।
लगभग 10,500 करोड़ रुपये के प्रथम चरण निवेश तथा 1.27 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MMTPA) यूरिया उत्पादन क्षमता के साथ यह परियोजना छत्तीसगढ़ को देश के डाउनस्ट्रीम पेट्रोकेमिकल एवं उर्वरक मानचित्र पर सशक्त रूप से स्थापित करेगी।

यह प्रस्तावित परियोजना गेल की मुंबई-नागपुर-झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन (MNJPL) के साथ प्लान की गई है, जो अनुकूल तकनीकी-आर्थिक व्यवहार्यता पर आधारित होगी। यह परियोजना राजनांदगांव जिले के बिजेतला क्षेत्र में 400 एकड़ से अधिक भूमि पर प्रस्तावित है, जबकि 100 एकड़ अतिरिक्त भूमि एक समर्पित टाउनशिप के लिए आरक्षित की गई है।परियोजना में भविष्य में मांग एवं अधोसंरचना की उपलब्धता के अनुरूप क्षमता विस्तार का भी प्रावधान रखा गया है।

परियोजना के संचालन में आने के पश्चात लगभग 3,500 प्रत्यक्ष रोजगार अवसर सृजित होने की संभावना है। इसके साथ ही संचालन, तकनीकी सेवाओं, लॉजिस्टिक्स, मेंटेनेंस तथा संबद्ध क्षेत्रों में कुशल मानव संसाधन की निरंतर मांग उत्पन्न होगी, जो राज्य के कौशल-एकीकृत औद्योगिकीकरण के दृष्टिकोण को और सशक्त करेगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा—“छत्तीसगढ़ का विकास मॉडल निवेश, रोजगार और कौशल को आपस में जोड़ने पर आधारित है। छत्तीसगढ़ स्किल टेक जैसे मंचों के माध्यम से हम निवेशकों के विश्वास को ज़मीनी स्तर पर परिणामों में बदल रहे हैं, ताकि राज्य में कुशल रोजगार के अवसर सृजित हों। इसके पीछे स्पष्ट नीतियाँ और प्रभावी क्रियान्वयन क्षमता हमारी ताकत है।”

*विविध क्षेत्रों में निवेश रुचि से मजबूत हुआ कौशल पारिस्थितिकी तंत्र*

गेल के अतिरिक्त, छत्तीसगढ़ स्किल टेक में परिधान एवं वस्त्र, फार्मास्यूटिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग, सोलर पैनल निर्माण तथा अन्य उभरते (सनराइज़) क्षेत्रों में भी निवेशकों की मजबूत रुचि देखने को मिली। ये सभी क्षेत्र राज्य की कौशल विकास प्राथमिकताओं एवं रोजगार सृजन लक्ष्यों के अनुरूप हैं।

कार्यक्रम के दौरान जशपुर में स्थापित आदित्य बिरला स्किल सेंटर को भी एक महत्वपूर्ण उद्योग-प्रेरित कौशल पहल के रूप में रेखांकित किया गया, जिसका उद्देश्य पारंपरिक एवं उभरते क्षेत्रों में कार्यबल की क्षमताओं को सुदृढ़ करना और आजीविका के अवसर बढ़ाना है।
छत्तीसगढ़ स्किल टेक राज्य में पहले से चल रहे निवेश गति को और आगे बढ़ाने वाला मंच सिद्ध हुआ है। 

उल्लेखनीय है कि पिछले एक वर्ष में छत्तीसगढ़ को 200 से अधिक परियोजनाओं के माध्यम से 7.83 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें से लगभग 50 प्रतिशत परियोजनाएँ कार्यान्वयन चरण में प्रवेश कर चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि कार्यान्वयन में चल रही परियोजनाओं में से 58 प्रतिशत राज्य द्वारा चिन्हित प्राथमिक (थ्रस्ट) क्षेत्रों से संबंधित हैं। ये निवेश राज्य के 26 जिलों में फैले हुए हैं, जो क्षेत्रीय संतुलन एवं औद्योगिक विविधीकरण पर छत्तीसगढ़ सरकार के विशेष फोकस को दर्शाता है।

यह आयोजन छत्तीसगढ़ की उस उभरती पहचान को पुनः पुष्ट करता है, जहाँ औद्योगिक निवेश, कौशल विकास और समावेशी विकास एक-दूसरे के साथ समानांतर आगे बढ़ते हैं, ताकि आर्थिक प्रगति राज्य के युवाओं के लिए दीर्घकालिक और सार्थक आजीविका अवसरों में परिवर्तित हो सके।

और भी

नारायणपुर में साप्ताहिक बाजार के दिन ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई,पुलिस की चुप्पी से बढ़ी आमजन की परेशानी


नारायणपुर 23 दिसम्बर 2025 :
नगर के साप्ताहिक बाजार वाले दिन मंगलवार को सड़क किनारे बेतरतीब वाहनों की पार्किंग के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाती है। इस अव्यवस्था के चलते यात्री बसों सहित दोपहिया और चारपहिया वाहनों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदार विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे हालात दिन-ब-दिन और भी खराब होते जा रहे हैं।


       लोगों के अनुसार, साप्ताहिक बाजार में बाहर से आने वाले व्यापारियों द्वारा अपने वाहन मनमाने तरीके से सड़क किनारे खड़े कर दिए जाते हैं। इससे पहले से संकरी सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। नारायणपुर की सड़कें मुख्य बाजार के अनुरूप चौड़ी नहीं हैं  बाजार क्षेत्र से लेकर जय स्तंभ चौक और थाना परिसर तक दिनभर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। हैरानी की बात यह है कि यह अव्यवस्था थाना परिसर से महज 100 कदम की दूरी से ही शुरू हो जाती है, इसके बावजूद पुलिस द्वारा न तो अवैध पार्किंग पर कार्रवाई की जाती है और न ही यातायात को सुचारु रखने के लिए कोई व्यवस्था बनवाई जाती है। भीड़भाड़ और संवेदनशील माने जाने वाले इस मार्ग पर किसी भी समय बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। एंबुलेंस, यात्री बसें और आपातकालीन वाहनों को भी जाम में फंसना पड़ता है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ता जा रहा है।
       व्यापारियों और ग्राहकों के लिए अलग से पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण हर कोई अपनी सुविधा के अनुसार सड़क पर वाहन खड़ा कर देता है। इस पूरी खींचतान में आम आदमी सबसे ज्यादा परेशान है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि साप्ताहिक बाजार के दिन विशेष यातायात व्यवस्था लागू की जाए, इस संबंध में थाना प्रभारी नारायणपुर से संपर्क करने पर कहा कि प्रत्येक साप्ताहिक बाजार में आरक्षक की डियूटी लगाई जाएगी। 

साप्ताहिक बाजार में बाइक स्टंट से दहशत 

नारायणपुर के साप्ताहिक बाजार में इन दिनों तेज आवाज वाली बाइक से स्टंट करने वाले युवकों की वजह से लोगों में दहशत का माहौल है। बाजार में खरीदारी करने आए नागरिकों, महिलाओं और बुजुर्गों को तेज रफ्तार और अचानक स्टंट से हादसे का डर बना रहता है।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि स्टंटबाज युवक भीड़भाड़ वाले इलाके में तेज गति से बाइक दौड़ाते हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कई बार बाइक के साइलेंसर से निकलने वाली तेज आवाज से बच्चे और बुजुर्ग घबरा जाते हैं। बावजूद इसके, अब तक इस पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है। नागरिकों ने पुलिस से मांग की है कि ऐसे स्टंटबाजों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान, बाइक जब्ती की जाए ताकि बाजार में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

और भी

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर मृतक के परिजन को मिली प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये की बीमा राशि,सीएम कैंप कार्यालय बगिया में आवेदन के बाद मिला त्वरित न्याय

जशपुरनगर 22 दिसंबर 25/ जिले के ग्राम छेरडांड, पोस्ट दुलदुला निवासी जीतू राम के पुत्र कीर्तिवास सनमानी की सड़क दुर्घटना में हुई आकस्मिक मृत्यु से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पीड़ित परिजन प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे थे, लेकिन राशि नहीं मिलने के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
इसी क्रम में मृतक के परिजन न्याय और सहायता की उम्मीद लेकर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया पहुंचे, जहां उन्होंने लिखित आवेदन प्रस्तुत कर बीमा राशि दिलाने की मांग की। आवेदन प्राप्त होते ही मामले की जानकारी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तक पहुंचाई गई।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रकरण को गंभीरता और संवेदनशीलता से लेते हुए संबंधित विभाग को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के पश्चात शासन द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये की बीमा राशि मृतक के परिजनों को स्वीकृत कर प्रदान की गई। बीमा राशि मिलने से शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में बड़ा आर्थिक संबल मिला है। परिजनों ने कहा कि मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में उनकी बात गंभीरता से सुनी गई और त्वरित कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संवेदनशील नेतृत्व के कारण ही उन्हें समय पर सहायता मिल सकी।
यह पूरा प्रकरण मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील प्रशासनिक कार्यशैली, त्वरित निर्णय क्षमता और जनहितकारी सुशासन का उदाहरण है, जहां आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है और पीड़ित परिवारों को समय पर न्याय व सहायता सुनिश्चित की जा रही है।

और भी

जशपुर पुलिस ने बालछापर में  13 लाख की लूट का किया पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार,अन्य आरोपियों की तलाश जारी


जशपुर 23 दिसम्बर 2025 : सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत बालछापर में हुई 13 लाख रुपये की बड़ी लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जशपुर पुलिस ने गढ़वा, झारखंड से पवन कुमार पासवान (28 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने लूट में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।
मामले का संक्षिप्त विवरण:
30 नवंबर 2025 को ट्रक ड्राइवर सुभाष देव कुमार (25 वर्ष), जो पत्थलगांव के व्यापारी रमेश अग्रवाल के ट्रक क्रमांक CG-14-MT-6190 का चालक है, रांची से माल खाली करने के बाद 10 लाख रुपये शिवम छापरिया की दुकान से और 3 लाख रुपये अन्य व्यापारी नीलेश मिश्रा की दुकान से कुल 13 लाख रुपये नगद लेकर पत्थलगांव लौट रहे थे। 1 दिसंबर को रांची से पंडरा में आलू लोड करने के बाद ट्रक कुनकुरी, पत्थलगांव के लिए रवाना हुआ।
2 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 6 बजे बालछापर के पावर हाउस के पास ट्रक रोकने के दौरान चार अज्ञात व्यक्ति ट्रक ड्राइवर के पास आए। उन्होंने उससे पैसे के बारे में पूछा और मारपीट करते हुए ट्रक ड्राइवर को घसीटकर जंगल की ओर ले जाने की कोशिश की। इस दौरान दो आरोपियों ने ट्रक के केबिन में रखे 13 लाख रुपये में से कुछ रुपए ले लिए और अल्टो कार से फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई:
घटना की गंभीरता को देखते हुए जशपुर पुलिस ने तत्काल ट्रक ड्राइवर के बयान के आधार पर स्थल का निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से संदिग्ध अल्टो कार का पता लगाया गया, जो गढ़वा, झारखंड निवासी पवन कुमार पासवान से जुड़ी थी।
पुलिस की टीम गढ़वा पहुंची और पवन को उसके गृह ग्राम कदालिया से हिरासत में लेकर जशपुर लाया गया। ट्रक ड्राइवर सुभाष देव कुमार के सामने पवन की पहचान कराई गई। पूछताछ में आरोपी ने लूट की योजना स्वीकार की और बताया कि यह प्लान वह अपने चार साथियों के साथ बना चुका था। आरोपी ने कहा कि लूट में उसे 1 लाख 50 हजार रुपये मिले थे, जिनमें से 1 लाख 15 हजार रुपये उसने खर्च कर दिए थे। पुलिस ने पवन के कब्जे से लूटे गए 29,000 रुपये बरामद किए।
आगे की कार्रवाई:
पुलिस ने अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में लाने के लिए पूरी मेहनत कर रही है।
पुलिस टीम की भूमिका:
मामले की जांच में सिटी कोतवाली जशपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, निरीक्षक संतलाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक विपिन किशोर केरकेट्टा और आरक्षक मुकेश पांडे की भूमिका अहम रही।

और भी

"कलेक्टर और एसएसपी ने सड़क सुरक्षा पर कसा शिकंजा: बिना हेलमेट, सीटबेल्ट और शराबी ड्राइविंग पर करें सख्त कार्रवाई!"


 जशपुरनगर 22 दिसंबर 2025/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक ली और बिना हेलमेट और सीटबेल्ट के गाड़ी चलाने वालों पर चालान काटने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर एस एस पी श्री शशि मोहन सिंह भी उपस्थित थे।कलेक्टर ने कहा की सभी स्कूल के 100 मीटर के दायरे में कोई भी मादक पदार्थ विक्रय करते पाए जाते हैं तो संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनलाइन के माध्यम से पुलिस विभाग को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने आम नागरिकों को वाहन चलाते समय हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग करने को कहा हैं।एस एस पी श्री शशि मोहन सिंह ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को जिले में जहां 10 जग ब्लैक स्पाट चिन्हांकन किया गया है।उन स्थानों में रात्रि पाली में भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। ताकि दुर्घटना को रोका जा सके साथ ही शराब सेवन करके वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का उलंघन करने वालों चलान काटने की कार्रवाई करें।लोगों को सुरक्षित रखना हमारी पहली प्राथमिकता हैं।इस अवसर पर सभी एसडीएम और पुलिस विभाग परिवहन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

और भी

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे राज्य युवा महोत्सव का शुभारंभ: 3000 युवा 14 विधाओं में दिखाएंगे प्रतिभा, राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2026 में करेंगे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व, साथ ही लॉन्च होगा पहला ‘खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स’”

रायपुर. 23 दिसम्बर 2025. राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 23 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक बिलासपुर के राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई में राज्य युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 23 दिसम्बर को इसका शुभारंभ करेंगे। महोत्सव में 14 सांस्कृतिक और साहित्यिक विधाओं में प्रदेश के 3000 युवा अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। शुभारंभ समारोह में छत्तीसगढ़ की मेजबानी में होने वाले पहले 'खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स' की लॉन्चिंग भी की जाएगी। उप मुख्यमंत्री तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री अरुण साव शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता करेंगे। केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्यपाल श्री रमेन डेका 25 दिसम्बर को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 

छत्तीसगढ़ के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने, उनकी प्रतिभा को निखारने तथा राष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान करने राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2026 के तारतम्य में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 14 विधाओं में प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें आठ दलीय विधाएं औ छह 6 एकल विधाएं शामिल हैं। दलीय विधाओं में लोकनृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुआ नृत्य, करमा नृत्य, लोकगीत, रॉक बैंड और एकांकी की प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं एकल विधाओं में वाद-विवाद, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता लेखन, नवाचार (साइंस मेला) और पारंपरिक वेशभूषा शामिल हैं। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की पांच विधाओं लोकनृत्य, लोकगीत, वाद-विवाद, चित्रकला और कविता लेखन के विजेता प्रतिभागी नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव-2026 में छत्तीसगढ़ की ओर से भागीदारी करेंगे।  

राज्य युवा महोत्सव में दलीय विधाओं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को 20 हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को 15 हजार रुपए एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 10 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। एकल विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 5 हजार रुपए, 3 हजार रुपए एवं 2 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। महोत्सव में भाग लेने वाले हर प्रतिभागी को एक-एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 

राज्य युवा महोत्सव के दौरान प्रसिद्ध कलाकारों के गायन, बैण्ड परफॉर्मेंस, कवि सम्मेलन जैसे विविध आयोजन भी होंगे। 23 दिसम्बर को उद्घाटन समारोह के दिन राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई में शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक आरूग बैण्ड (श्री अनुज शर्मा) की प्रस्तुति तथा नारायणपुर के प्रसिद्ध मल्लखंब का प्रदर्शन किया जाएगा। 23 दिसम्बर को ही बिलासपुर पुलिस ग्राउंण्ड में रात साढ़े 8 बजे से कवि सम्मेलन होगा, जिसमें प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास एवं अन्य कवि कविता पाठ करेंगे। राज्य युवा महोत्सव के दूसरे दिन 24 दिसम्बर को राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई में शाम 6 बजे से काफिला बैण्ड एवं स्वप्निल लाइव बैण्ड की प्रस्तुति होगी। अंतिम दिन 25 दिसम्बर को शाम 6 बजे से सुश्री आरू साहू तथा दायरा (बस्तर) बैण्ड की प्रस्तुति होगी। समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

और भी

राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात, SBI से MOU: बिना प्रीमियम मिलेगा 1.60 करोड़ तक बीमा कवर

रायपुर, 23 दिसंबर/
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के नियमित शासकीय कर्मचारियों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। राज्य शासन और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बीच स्टेट गवर्नमेंट सैलरी पैकेज को लेकर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस एमओयू के तहत एसबीआई में वेतन खाता रखने वाले कर्मचारियों को करोड़ों रुपये का बीमा कवर पूरी तरह निःशुल्क मिलेगा।

एमओयू के अनुसार कर्मचारियों को एक करोड़ रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, एक करोड़ 60 लाख रुपए का हवाई दुर्घटना बीमा, एक करोड़ रुपए का स्थायी पूर्ण दिव्यांगता बीमा, 80 लाख रुपए का आंशिक दिव्यांगता बीमा और 10 लाख रुपए का समूह जीवन बीमा दिया जाएगा। खास बात यह है कि इन सभी बीमा सुविधाओं के लिए कर्मचारियों को कोई अतिरिक्त प्रीमियम नहीं देना होगा। इसके अलावा एसबीआई रुपे कार्ड पर 1 करोड़ रुपए के बीमा कवर में अतिरिक्त 10 लाख रुपए का लाभ भी मिलेगा। स्वास्थ्य बीमा टॉप-अप जैसी सुविधाएँ रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए लगातार ठोस फैसले ले रही है। एसबीआई के साथ यह एमओयू कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए मजबूत सुरक्षा कवच साबित होगा।

वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह समझौता कर्मचारियों को आर्थिक जोखिम से बचाने की दिशा में अहम पहल है। बिना किसी अतिरिक्त खर्च के इतनी व्यापक बीमा सुविधाएँ मिलना राज्य सरकार की कर्मचारी-हितैषी नीति को दर्शाता है।

यह एमओयू 22 दिसंबर 2025 को वित्त सचिव, छत्तीसगढ़ शासन की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस समझौते से राज्य के नियमित कर्मचारियों को न सिर्फ बेहतर बैंकिंग सुविधाएँ मिलेंगी, बल्कि दुर्घटना या आकस्मिक स्थिति में उन्हें और उनके परिवार को बड़ी आर्थिक राहत भी सुनिश्चित होगी।

और भी

ईब नदी किनारे धुंध का कहर,सुबह की धुंध में गुम हो रहा स्टेट हाईवे, वाहन चालकों की बढ़ी मुश्किलें

जशपुर/नारायणपुर :23 दिसम्बर 2025 : चराईडाँड़–बतौली स्टेट हाईवे इन दिनों वाहन चालकों के लिए बेहद जोखिम भरा साबित हो रहा है। ईब नदी के किनारे से होकर गुजरने वाले इस मार्ग पर सुबह के समय घनी धुंध छा जाने के कारण दृश्यता बेहद कम हो जाती है। सर्द मौसम के साथ नदी से उठने वाली नमी के चलते स्थिति और गंभीर हो जाती है, जिससे कुछ ही मीटर की दूरी पर चल रहे वाहन भी स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते।
स्थानीय लोगों और नियमित रूप से इस मार्ग का उपयोग करने वाले वाहन चालकों का कहना है कि तड़के सुबह से लेकर सूर्योदय तक का समय सबसे अधिक खतरनाक होता है। इस दौरान धुंध इतनी घनी होती है कि तेज रफ्तार से गुजरने वाले भारी वाहन, बसें और कारें अचानक सामने आने वाले मोड़ों, वाहनों या अवरोधों का अनुमान नहीं लगा पातीं। परिणामस्वरूप सड़क दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है।
   धुंध के साथ-साथ स्टेट हाईवे पर लावारिस पशुओं की मौजूदगी भी एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आ रही है। कई बार, कुत्ते और अन्य पशु अचानक सड़क पर आ जाते हैं, जो धुंध की वजह से कम दिखाई देने के कारण समय रहते नजर नहीं आते है। ऐसे में वाहन चालकों को अचानक ब्रेक लगानी पड़ती है, जिससे पीछे से आने वाले वाहनों के आपस में टकराने का खतरा बढ़ जाता है।बीते कुछ दिनों में इस मार्ग पर छोटे-मोटे हादसों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हालांकि अभी तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है, 
          
स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन से मांग की है कि धुंध प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, सड़क किनारे लावारिस पशुओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाएं तथा गश्त बढ़ाई जाए, ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

और भी

जनादेश परब : “जो कहा, वह किया, और जो नहीं कहा, वह भी करके दिखाया”: केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा,छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जांजगीर-चांपा में  जनादेश परब का भव्य आयोजन......

रायपुर 22 दिसंबर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जांजगीर-चांपा जिले के खोखराभाठा पुलिस लाइन मैदान में आयोजित जनादेश परब में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा  ने मंच से प्रदेश की उपलब्धियों, जनकल्याण और भविष्य की दिशा पर स्पष्ट संदेश दिया। वंदे मातरम और राज्यगीत के साथ आरंभ हुए कार्यक्रम में जनविश्वास, गौरव और निर्माण के संकल्प को दोहराया गया।

केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा ने कहा कि “जो कहा था, वह किया - और जो नहीं कहा था, वह भी करके दिखाया।” उन्होंने दो वर्षों के रिपोर्ट-कार्ड को रेखांकित करते हुए बताया कि सरकार ने किसानों, महिलाओं, युवाओं और श्रमिकों के हित में संवेदनशील और परिणामकारी निर्णय लिए हैं, जिनका असर जमीनी स्तर पर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के पहले महीने में किसानों को 3700 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान और बीते दो वर्षों में 1.25 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष अंतरण अन्नदाताओं के सम्मान का प्रमाण है। भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए 5 लाख से अधिक हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपये की सहायता दी गई, जिससे उनकी सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा मजबूत हुई। 

केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा ने कहा कि युवाओं के लिए पारदर्शी भर्ती तंत्र, 32 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया, लोक सेवा आयोग में पारदर्शिता, नालंदा लाइब्रेरी की स्थापना और आईटीआई के आधुनिकीकरण जैसे कदमों को उन्होंने “भविष्य-निर्माण की नींव” बताया। महिलाओं के स्वावलंबन हेतु महतारी वंदन योजना और महतारी सदन, पीएम जनमन के तहत 70 लाख परिवारों को लाभ तथा धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष योजना के माध्यम से आदिवासी समाज के सशक्तिकरण को उन्होंने सरकार की संवेदनशीलता का उदाहरण बताया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ का रेलवे बजट 22 गुना बढ़ा है, 32 अमृत स्टेशन वर्ल्ड-क्लास मानकों पर विकसित हो रहे हैं और आयुष्मान भारत, उज्ज्वला, जल जीवन मिशन, पीएम-किसान जैसी योजनाओं का व्यापक लाभ आमजन तक पहुंचा है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए कहा कि सरकार आम जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री आवास, महतारी वंदन, भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना, चरण पादुका सहित अनेक योजनाओं से विकास को गति मिली है। मुख्यमंत्री श्री साय ने स्पष्ट किया कि नक्सलवाद की कमर तोड़ने और नक्सल-मुक्त छत्तीसगढ़ के लक्ष्य की दिशा में ठोस प्रगति हुई है। सुरक्षा, पुनर्वास और विकास - तीनों मोर्चों पर समन्वित रणनीति से शांति और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट 2047 के माध्यम से संसाधन-समृद्ध छत्तीसगढ़ को सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित राज्य बनाने का रोडमैप तय किया गया है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को अवसरों का राज्य मिल सके।

उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि जांजगीर-चांपा में जनादेश परब का आयोजन जिले के लिए ऐतिहासिक क्षण है। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों को एक-एक कर पूरा किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि सरकार बनने के बाद 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं और विकास के सभी कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है, जिससे आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।

वित्त मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि सरकार ने लोकतंत्र, जनविश्वास और सुशासन को सुदृढ़ किया है। विजन डॉक्यूमेंट के माध्यम से छत्तीसगढ़ विकास के नए मानक गढ़ रहा है। जगदलपुर विधायक श्री किरण सिंह देव ने सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जनता को बधाई देते हुए कहा कि इस अवधि में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री जे पी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में 2 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों के रिपोर्ट-कार्ड और “सेवा के 2 साल” पुस्तक का विमोचन किया, जिसमें सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया है। कार्यक्रम के दौरान जांजगीर-चांपा की विशिष्ट पहचान को रेखांकित करते हुए कोसा और कांसा भेंटकर अतिथियों का पारंपरिक स्वागत-अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम में बीते दो वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित वीडियो का प्रदर्शन हुआ। 

केंद्रीय मंत्री श्री जे पी नड्डा और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विभिन्न विभागों की विकासमूलक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, शिक्षा, महिला-बाल विकास, जल संसाधन, ऊर्जा, सहकारिता सहित कई स्टॉलों पर योजनाओं की जानकारी ली गई। मुख्यमंत्री श्री साय ने हितग्राहियों से सीधे संवाद कर योजनाओं से जीवन में आए सकारात्मक बदलावों को सुना। कार्यक्रम में पीएम आवास योजनांतर्गत लाभार्थियों को चाबियां सौंपी गईं। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का आह्वान किया।

इस दौरान कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब, लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने जनादेश परब को संबोधित करते हुए विगत 02 वर्ष में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य निरंतर विकास होने की बात कही।
      
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, मंत्रीगण श्री दयालदास बघेल, श्री केदार कश्यप, श्री लखन लाल देवांगन, श्री श्याम बिहारी जायसवाल, श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, श्री टंकराम वर्मा, श्री गजेन्द्र यादव, श्री गुरु खुशवंत साहेब, श्री राजेश अग्रवाल अन्य सांसद-विधायकगण जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

और भी

मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल से शिक्षा की ओर एक मजबूत कदम: ट्राई सायकल मिलने से बदली दिव्यांग छात्र कुलदीप की जिंदगी,अब नियमित रूप से जा सकेगा स्कूल

जशपुरनगर 22 दिसंबर 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील और त्वरित निर्देश से ग्राम ढोलचुवा, तहसील कुनकुरी निवासी दिव्यांग छात्र कुलदीप राम के जीवन में एक नई उम्मीद जगी है। जन्म से ही दिव्यांग होने के कारण चल-फिर न पाने वाले आठवीं कक्षा के छात्र कुलदीप को अब शिक्षा के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। कुलदीप राम, पिता चेतन विश्वकर्मा, के परिजन आज मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया पहुंचे और ट्राई सायकल की मांग रखी। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय की तत्परता से तुरंत ट्राई सायकल उपलब्ध कराई गई, जिससे कुलदीप अब नियमित रूप से और आसानी से स्कूल जा सकेगा।ट्राई सायकल मिलने के बाद कुलदीप के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई।

    परिजनों ने इस मानवीय सहयोग के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहायता केवल एक साधन नहीं, बल्कि कुलदीप के भविष्य को संवारने की दिशा में बड़ा कदम है।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की यह पहल दिव्यांगजनों के प्रति सरकार की संवेदनशील सोच और समावेशी विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जहां हर बच्चे को शिक्षा और आत्मनिर्भरता का अवसर मिल सके।

और भी

राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट,कलेक्टर-एसएसपी ने आगडीह में सुरक्षा व व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मांझाटोली में आयोजित अंतर्राज्यीय सांस्कृतिक समागम में शामिल होंगी राष्ट्रपति

कलेक्टर एवं एसएसपी ने आगडीह का किया निरीक्षण समुचित व्यवस्था और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश

जशपुर, 22 दिसंबर 2025/ राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू आगामी 30 दिसंबर 2025 को झारखंड राज्य के गुमला जिले के रायडीह प्रखंड स्थित मांझाटोली में आयोजित होने वाले अंतर्राज्यीय जन सांस्कृतिक समागम समारोह सह कार्तिक जतरा कार्यक्रम में शामिल होंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का जशपुर जिले के आगडीह हवाई अड्डे पर आगमन होगा, जहाँ से वे सड़क मार्ग द्वारा कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेंगी।
   राष्ट्रपति के प्रस्तावित आगमन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह ने आज आगडीह हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री व्यास ने राष्ट्रीय राजमार्गों की समुचित व्यवस्था, साफ-सफाई, रोड मार्किंग, पार्किंग व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएँ, सेफ हाउस की व्यवस्था तथा मार्ग के दोनों ओर अनावश्यक झाड़ियों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, सहायक कलेक्टर श्री अनिकेत अशोक, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रशांत कुशवाहा सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

और भी

डिप्टी कलेक्टर श्री हरिओम द्विवेदी ने जनदर्शन में सुनी आमजन की समस्याएँ, समयबद्ध एवं पारदर्शी निराकरण के दिए निर्देश

जशपुरनगर 22 दिसंबर 2025/ डिप्टी कलेक्टर श्री हरिओम द्विवेदी ने आज जिला कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में आम नागरिकों से सीधे रूबरू होकर उनकी समस्याएँ एवं मांगों की जानकारी ली। उन्होंने प्राप्त आवेदनों का गंभीरतापूर्वक अवलोकन किया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रत्येक प्रकरण का समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
    डिप्टी कलेक्टर श्री द्विवेदी ने अधिकारियों से कहा कि आवेदकों को उनके आवेदन पर की गई कार्यवाही की जानकारी समय पर उपलब्ध कराई जाए, जिससे उन्हें अपनी समस्या के समाधान की स्थिति स्पष्ट रूप से ज्ञात हो सके। आज आयोजित जनदर्शन में कुल 67  आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें मुख्य रूप से राजस्व प्रकरण, स्वच्छता एवं साफ-सफाई, अधोसंरचना निर्माण, आजीविका उन्नयन तथा विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने संबंधित आवेदन शामिल थे।

और भी

अवैध वनोपज परिवहन पर शिकंजा:रात की गश्त में वन विभाग को बड़ी सफलता,105 नग सेमल लकड़ी से लदा आईशर ट्रक जप्त

जशपुरनगर 22 दिसम्बर 2025/ वन मण्डलाधिकारी श्री शशि कुमार  के निर्देशन में वन विभाग द्वारा अवैध वनोपज परिवहन के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में वन विभाग द्वारा वाहन सीतापुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढोंढ़ागांव ठेठेटांगर की ओर से पत्थलगांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बालाझर की दिशा में जा रहे वाहन की तलाशी के दौरान सेमल प्रजाति के कुल 105 नग  जप्त कर कार्यवाही की गई है। 
    वनमण्डलाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार  सघन गश्त एवं निगरानी अभियान के तहत दरम्यानी 20 दिसम्बर 2025 को रात्रि लगभग 01.00 बजे एक आईशर ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीएस 3426 को रोका गया। वाहन सीतापुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढोंढ़ागांव ठेठेटांगर की ओर से पत्थलगांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बालाझर की दिशा में जा रहा था। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें सेमल प्रजाति के कुल 105 नग लट्ठे बिना किसी वैध अनुमति पत्र अथवा परिवहन पास के लोड कर अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाए गए। वाहन चालक श्री बसंत सिंह परिहा निवासी चकरभाठा, जिला बिलासपुर से पूछताछ करने पर उनके द्वारा वनोपज कटाई एवं परिवहन से संबंधित किसी भी प्रकार के वैध कागजात नहीं होना बताया गया। वन परिक्षेत्र पत्थलगांव के गश्ती दल द्वारा उक्त वाहन एवं उसमें लदी वनोपज को अवैध पाए जाने पर वन अधिनियम के अंतर्गत जप्त करते हुए वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जप्त वाहन सहित वनोपज को अग्रिम कार्रवाई हेतु वन परिक्षेत्र पत्थलगांव लाया गया है। प्रकरण की विवेचना वन परिक्षेत्राधिकारी पत्थलगांव द्वारा की जा रही है।

और भी

कानूनी अधिकारों की समझ बढ़ाने जशपुर में विधिक जागरूकता शिविर संपन्न”

जशपुरनगर, 22 दिसंबर 2025/ माननीय श्री सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर  की अध्यक्षता में प्रस्तावित परिवार न्यायालय भवन परिसर जशपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन विगत दिवस संपन्न हुआ। उक्त विधिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम में माननीय  श्री सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं माननीय श्री राकेश बिहारी घोरे, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जशपुर के द्वारा विधिक जागरूकता, नशा मुक्ति, नशीली दवाओं के दुरूपयोग, शिक्षा का अधिकार, घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई।
    बैठक में श्री भानु प्रताप सिंह त्यागी, जिला एवं प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कुनकुरी, श्री बलराम कुमार देवांगन, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कुनकुरी, श्री जनार्दन खरे, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी जशपुर, श्रीमती सरोजनी जर्नादन खरे जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश जशपुर न्यायालय के अति. न्यायाधीश जशपुर, श्रीमती सुमन सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जशपुर, कु. श्वेता बघेल सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री नरेन्द्र कुमार तेन्दुलकर, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1, कुनकुरी, श्री क्रांति कुमार सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जशपुर, कु. प्रज्ञा सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जशपुर, कु. नेहा तिर्की, अतिरिक्त न्यायाधीश, व्यवहार न्यायालय कनिष्ठ श्रेणी जशपुर कु पूनम नशीने, अतिरिक्त न्यायाधीश, व्यवहार न्यायालय कनिष्ठ श्रेणी जशपुर, श्री ओ.पी.साय, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, श्री सत्यप्रकाश तिवारी, सचिव, जिला अधिवक्ता संघ, श्री जे.पी. सिन्हा, अधिवक्ता, श्री सुदेश गुप्ता, चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल जशपुर एवं जिला न्यायालय के समस्त अधिकारीगण एवं न्यायिक कर्मचारीगण, अधिवक्तागण तथा जशपुर जिले के समस्त पीएलवी उपस्थित रहे।

और भी