ईब नदी किनारे धुंध का कहर,सुबह की धुंध में गुम हो रहा स्टेट हाईवे, वाहन चालकों की बढ़ी मुश्किलें
ताजा खबरें

बड़ी खबर

ईब नदी किनारे धुंध का कहर,सुबह की धुंध में गुम हो रहा स्टेट हाईवे, वाहन चालकों की बढ़ी मुश्किलें

जशपुर/नारायणपुर :23 दिसम्बर 2025 : चराईडाँड़–बतौली स्टेट हाईवे इन दिनों वाहन चालकों के लिए बेहद जोखिम भरा साबित हो रहा है। ईब नदी के किनारे से होकर गुजरने वाले इस मार्ग पर सुबह के समय घनी धुंध छा जाने के कारण दृश्यता बेहद कम हो जाती है। सर्द मौसम के साथ नदी से उठने वाली नमी के चलते स्थिति और गंभीर हो जाती है, जिससे कुछ ही मीटर की दूरी पर चल रहे वाहन भी स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते।
स्थानीय लोगों और नियमित रूप से इस मार्ग का उपयोग करने वाले वाहन चालकों का कहना है कि तड़के सुबह से लेकर सूर्योदय तक का समय सबसे अधिक खतरनाक होता है। इस दौरान धुंध इतनी घनी होती है कि तेज रफ्तार से गुजरने वाले भारी वाहन, बसें और कारें अचानक सामने आने वाले मोड़ों, वाहनों या अवरोधों का अनुमान नहीं लगा पातीं। परिणामस्वरूप सड़क दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है।
   धुंध के साथ-साथ स्टेट हाईवे पर लावारिस पशुओं की मौजूदगी भी एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आ रही है। कई बार, कुत्ते और अन्य पशु अचानक सड़क पर आ जाते हैं, जो धुंध की वजह से कम दिखाई देने के कारण समय रहते नजर नहीं आते है। ऐसे में वाहन चालकों को अचानक ब्रेक लगानी पड़ती है, जिससे पीछे से आने वाले वाहनों के आपस में टकराने का खतरा बढ़ जाता है।बीते कुछ दिनों में इस मार्ग पर छोटे-मोटे हादसों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हालांकि अभी तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है, 
          
स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन से मांग की है कि धुंध प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, सड़क किनारे लावारिस पशुओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाएं तथा गश्त बढ़ाई जाए, ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Leave Your Comment

Click to reload image