जशपुर पुलिस ने बालछापर में 13 लाख की लूट का किया पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार,अन्य आरोपियों की तलाश जारी
जशपुर 23 दिसम्बर 2025 : सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत बालछापर में हुई 13 लाख रुपये की बड़ी लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जशपुर पुलिस ने गढ़वा, झारखंड से पवन कुमार पासवान (28 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने लूट में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।
मामले का संक्षिप्त विवरण:
30 नवंबर 2025 को ट्रक ड्राइवर सुभाष देव कुमार (25 वर्ष), जो पत्थलगांव के व्यापारी रमेश अग्रवाल के ट्रक क्रमांक CG-14-MT-6190 का चालक है, रांची से माल खाली करने के बाद 10 लाख रुपये शिवम छापरिया की दुकान से और 3 लाख रुपये अन्य व्यापारी नीलेश मिश्रा की दुकान से कुल 13 लाख रुपये नगद लेकर पत्थलगांव लौट रहे थे। 1 दिसंबर को रांची से पंडरा में आलू लोड करने के बाद ट्रक कुनकुरी, पत्थलगांव के लिए रवाना हुआ।
2 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 6 बजे बालछापर के पावर हाउस के पास ट्रक रोकने के दौरान चार अज्ञात व्यक्ति ट्रक ड्राइवर के पास आए। उन्होंने उससे पैसे के बारे में पूछा और मारपीट करते हुए ट्रक ड्राइवर को घसीटकर जंगल की ओर ले जाने की कोशिश की। इस दौरान दो आरोपियों ने ट्रक के केबिन में रखे 13 लाख रुपये में से कुछ रुपए ले लिए और अल्टो कार से फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई:
घटना की गंभीरता को देखते हुए जशपुर पुलिस ने तत्काल ट्रक ड्राइवर के बयान के आधार पर स्थल का निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से संदिग्ध अल्टो कार का पता लगाया गया, जो गढ़वा, झारखंड निवासी पवन कुमार पासवान से जुड़ी थी।
पुलिस की टीम गढ़वा पहुंची और पवन को उसके गृह ग्राम कदालिया से हिरासत में लेकर जशपुर लाया गया। ट्रक ड्राइवर सुभाष देव कुमार के सामने पवन की पहचान कराई गई। पूछताछ में आरोपी ने लूट की योजना स्वीकार की और बताया कि यह प्लान वह अपने चार साथियों के साथ बना चुका था। आरोपी ने कहा कि लूट में उसे 1 लाख 50 हजार रुपये मिले थे, जिनमें से 1 लाख 15 हजार रुपये उसने खर्च कर दिए थे। पुलिस ने पवन के कब्जे से लूटे गए 29,000 रुपये बरामद किए।
आगे की कार्रवाई:
पुलिस ने अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में लाने के लिए पूरी मेहनत कर रही है।
पुलिस टीम की भूमिका:
मामले की जांच में सिटी कोतवाली जशपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, निरीक्षक संतलाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक विपिन किशोर केरकेट्टा और आरक्षक मुकेश पांडे की भूमिका अहम रही।
