कानूनी अधिकारों की समझ बढ़ाने जशपुर में विधिक जागरूकता शिविर संपन्न”
ताजा खबरें

बड़ी खबर

कानूनी अधिकारों की समझ बढ़ाने जशपुर में विधिक जागरूकता शिविर संपन्न”

जशपुरनगर, 22 दिसंबर 2025/ माननीय श्री सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर  की अध्यक्षता में प्रस्तावित परिवार न्यायालय भवन परिसर जशपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन विगत दिवस संपन्न हुआ। उक्त विधिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम में माननीय  श्री सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं माननीय श्री राकेश बिहारी घोरे, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जशपुर के द्वारा विधिक जागरूकता, नशा मुक्ति, नशीली दवाओं के दुरूपयोग, शिक्षा का अधिकार, घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई।
    बैठक में श्री भानु प्रताप सिंह त्यागी, जिला एवं प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कुनकुरी, श्री बलराम कुमार देवांगन, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कुनकुरी, श्री जनार्दन खरे, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी जशपुर, श्रीमती सरोजनी जर्नादन खरे जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश जशपुर न्यायालय के अति. न्यायाधीश जशपुर, श्रीमती सुमन सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जशपुर, कु. श्वेता बघेल सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री नरेन्द्र कुमार तेन्दुलकर, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1, कुनकुरी, श्री क्रांति कुमार सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जशपुर, कु. प्रज्ञा सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जशपुर, कु. नेहा तिर्की, अतिरिक्त न्यायाधीश, व्यवहार न्यायालय कनिष्ठ श्रेणी जशपुर कु पूनम नशीने, अतिरिक्त न्यायाधीश, व्यवहार न्यायालय कनिष्ठ श्रेणी जशपुर, श्री ओ.पी.साय, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, श्री सत्यप्रकाश तिवारी, सचिव, जिला अधिवक्ता संघ, श्री जे.पी. सिन्हा, अधिवक्ता, श्री सुदेश गुप्ता, चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल जशपुर एवं जिला न्यायालय के समस्त अधिकारीगण एवं न्यायिक कर्मचारीगण, अधिवक्तागण तथा जशपुर जिले के समस्त पीएलवी उपस्थित रहे।

Leave Your Comment

Click to reload image