नारायणपुर में साप्ताहिक बाजार के दिन ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई,पुलिस की चुप्पी से बढ़ी आमजन की परेशानी
ताजा खबरें

बड़ी खबर

नारायणपुर में साप्ताहिक बाजार के दिन ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई,पुलिस की चुप्पी से बढ़ी आमजन की परेशानी


नारायणपुर 23 दिसम्बर 2025 :
नगर के साप्ताहिक बाजार वाले दिन मंगलवार को सड़क किनारे बेतरतीब वाहनों की पार्किंग के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाती है। इस अव्यवस्था के चलते यात्री बसों सहित दोपहिया और चारपहिया वाहनों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदार विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे हालात दिन-ब-दिन और भी खराब होते जा रहे हैं।


       लोगों के अनुसार, साप्ताहिक बाजार में बाहर से आने वाले व्यापारियों द्वारा अपने वाहन मनमाने तरीके से सड़क किनारे खड़े कर दिए जाते हैं। इससे पहले से संकरी सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। नारायणपुर की सड़कें मुख्य बाजार के अनुरूप चौड़ी नहीं हैं  बाजार क्षेत्र से लेकर जय स्तंभ चौक और थाना परिसर तक दिनभर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। हैरानी की बात यह है कि यह अव्यवस्था थाना परिसर से महज 100 कदम की दूरी से ही शुरू हो जाती है, इसके बावजूद पुलिस द्वारा न तो अवैध पार्किंग पर कार्रवाई की जाती है और न ही यातायात को सुचारु रखने के लिए कोई व्यवस्था बनवाई जाती है। भीड़भाड़ और संवेदनशील माने जाने वाले इस मार्ग पर किसी भी समय बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। एंबुलेंस, यात्री बसें और आपातकालीन वाहनों को भी जाम में फंसना पड़ता है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ता जा रहा है।
       व्यापारियों और ग्राहकों के लिए अलग से पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण हर कोई अपनी सुविधा के अनुसार सड़क पर वाहन खड़ा कर देता है। इस पूरी खींचतान में आम आदमी सबसे ज्यादा परेशान है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि साप्ताहिक बाजार के दिन विशेष यातायात व्यवस्था लागू की जाए, इस संबंध में थाना प्रभारी नारायणपुर से संपर्क करने पर कहा कि प्रत्येक साप्ताहिक बाजार में आरक्षक की डियूटी लगाई जाएगी। 

साप्ताहिक बाजार में बाइक स्टंट से दहशत 

नारायणपुर के साप्ताहिक बाजार में इन दिनों तेज आवाज वाली बाइक से स्टंट करने वाले युवकों की वजह से लोगों में दहशत का माहौल है। बाजार में खरीदारी करने आए नागरिकों, महिलाओं और बुजुर्गों को तेज रफ्तार और अचानक स्टंट से हादसे का डर बना रहता है।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि स्टंटबाज युवक भीड़भाड़ वाले इलाके में तेज गति से बाइक दौड़ाते हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कई बार बाइक के साइलेंसर से निकलने वाली तेज आवाज से बच्चे और बुजुर्ग घबरा जाते हैं। बावजूद इसके, अब तक इस पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है। नागरिकों ने पुलिस से मांग की है कि ऐसे स्टंटबाजों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान, बाइक जब्ती की जाए ताकि बाजार में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

Leave Your Comment

Click to reload image