रामनवमी महायज्ञ बगिया में धूमधाम से हुआ सम्पन्न,नम आंखों से श्रद्धालुओं ने किया मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन,शोभायात्रा में उमड़े लोग
ताजा खबरें

बड़ी खबर

रामनवमी महायज्ञ बगिया में धूमधाम से हुआ सम्पन्न,नम आंखों से श्रद्धालुओं ने किया मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन,शोभायात्रा में उमड़े लोग

जशपुर/बगिया :  मुख्यमंत्री निवास बगिया में सोमवार को चार दिवसीय रामनवमी महायज्ञ का धूमधाम से समापन हुआ। हिन्दू नव वर्ष और भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव राम नवमी के शुभ अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में बगिया में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हुई ।चार दिनों तक सीएम निवास में झांझ-मांदर की थापो के साथ भगवान श्रीराम के जयकारे और माता रानी की भक्ति गीतों से गूंज रहा था।सोमवार की दोपहर लगभग तीन बजे सीएम निवास से माता रानी की प्रतिमा का विसर्जन के लिए भक्त जुट गए थे।विसर्जन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय भी शामिल हुई।उल्लेखनीय है कि बगिया में इस भव्य राम नवमी महायज्ञ का आयोजन धर्म संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव स्वामी सर्व श्री धनपति पंडा जी महाराज गुरुधाम भुईयांपानी लैलूंगा के आशीर्वाद से सत्य सनातन धर्म देवी समाज के सानिध्य में किया गया था।

         चार दिवस तक हुआ विविध कार्यक्रम

बगिया में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शनिवार को आरती व पूजन के साथ प्रवचन, लीला व भजन का आयोजन किया ।रविवार को नियमित पूजा के साथ संधि पूजा, प्रवचन और लीला भजन और कार्यक्रम के अंतिम दिन सोमवार को नवकन्या पूजन, पूर्णाहुति, सहस्त्र स्नान, आशीर्वाद, प्रतिमा विसर्जन व प्रसाद वितरण के साथ रामनवमी महायज्ञ का यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। दूसरे और तीसरे दिन आरती, पूजा, प्रवचन, लीला और भजन का आयोजन किया गया। वहीं रविवार को में नवकन्या पूजन, पूर्णाहुति, सहस्त्र स्नान, आशीर्वाद, प्रतिमा विसर्जन और प्रसाद वितरण के साथ रामनवमी महायज्ञ का यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave Your Comment

Click to reload image