ताजा खबरें


बड़ी खबर

जागरूकता और जीवनशैली में सुधार की आवश्यकता -बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी-जनसेवा अभेद आश्रम नारायणपुर में महाशिवरात्रि पूजन एवं अघोरेश्वर महाविभूति स्थल का वार्षिकोत्सव सोल्लास संपन्न


नारायणपुर :- गुरुवार, 27 फरवरी को, जनसेवा अभेद आश्रम में महाशिवरात्रि पूजन और अघोरेश्वर महाप्रभु के महाविभूति स्थल पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन, पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हमारे जीवन में जागरूकता और सुधार लाने के लिए होते हैं। उन्होंने बताया कि हम जिस उद्देश्य से यहाँ आते हैं, वह शक्ति को प्राप्त करना है और हमारे कार्य, विचार और विश्वास में सच्चाई और सद्गुण होना चाहिए।
बाबा जी ने आगे कहा कि हम जो भी अच्छे कार्य करते हैं, उनका प्रभाव हमारे मानसिकता पर पड़ता है और हमारी मानसिकता को शुद्ध करने से हम ईश्वरत्व को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम स्वयं अपने कर्मों के फल भुगतते हैं और हमारी मानसिकता के अनुसार हमारे जीवन में बदलाव आता है। उन्होंने शिष्यों से कहा कि वे एकजुट होकर, अच्छे कार्यों को बढ़ावा दें और विश्वास और श्रद्धा के साथ ईश्वर की पूजा करें।
इसके अलावा, बाबा जी ने  बताया कि जीवन में प्रेम, सौहार्द और दया का महत्व है और हमें अपने आचार-व्यवहार को समय और परिस्थितियों के अनुसार संतुलित करना चाहिए। अंत में, उन्होंने अपने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे इस पर ध्यान दें और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करें।
गोष्ठी के अन्य वक्ताओं में समूह शाखा बगीचा के उपाध्यक्ष श्री शंकर गुप्ता जी, श्री अर्जुन यादव जी, श्री विपिन सीना,वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रबल प्रताप सिंह जी, समूह शाखा जमशेदपुर के श्री इन्द्रजीत सिंह उपस्थित रहे। गोष्ठी में धान्यवाद ज्ञापन श्री गणेश यादव जी ने तथा गोष्ठी का सञ्चालन श्री मानवेन्द्र प्रताप सिंह जी ने किया।
गोष्ठी का शुभारम्भ शिवम नायक, पल्लव, अदिति, जयचंदऔर साकेत द्वारा प्रस्तुत गुरु पदुकापंचकम के पथ से हुआ। इससे पूर्व अखंड संकीर्तन का समापन पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी द्वारा परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु की समाधि स्थल में आरती पूजन के साथ हुआ। इसके पश्चात कर्नल रामचन्द्र नाथ शाहदेव जी द्वारा गुरु समर्पित पद का गायन किया गया उसके उपरांत श्री उदय नारायण पाण्डेय जी द्वारा सफल्योनी का पाठ किया गया।
       

और भी

त्रिस्तरीय पंचायतों का  4 मार्च से 12 मार्च के मध्य उपसरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का होगा चुनाव

रायपुर : ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों तथा जिला पंचायत के सामान्य निर्वाचन पूर्ण होने के उपरान्त ग्राम पंचायत के उपसरपंच और जनपद तथा जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों का निर्वाचन किया जाना हैं। पंचायत संचालनालय द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों के कलेक्टरों को इस संर्दभ में पत्र लिखकर 4 मार्च से 12 मार्च के मध्य ग्राम पंचायत के उपसरपंच और जनपद तथा जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों का निर्वाचन तथा प्रथम सम्मेलन आयोजित कराने को कहा गया है। 

और भी

पोषण ट्रेकर ऐप ने कार्यकर्ताओं के वेतन पर डाला डाका,तकनीकी समस्याओं को जानने के बावजूद विभागीय अधिकारी कर रहे कार्यकताओं के मानदेय में कटौती,ज्ञापन सौंप संघ ने निराकरण का किया मांग

जशपुर : पोषण ट्रैकर एप आंगनबाड़ी कार्यकताओं और सहायिकाओं के लिए सरदर्द बनते जा रहा है,इसमें तकनीकी कमी के कारण बिना कारण कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का वेतन कटौती विभागीय अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है जबकि खुद अधिकारी कर्मचारी तकनीकी खराबी के सम्बन्ध में विस्तार से जान रहे है बावजूद कार्यकताओं को प्रताड़ित करने अनोखा षड्यंत्र उनके द्वारा रचा जा रहा है जिस संबन्ध में कलेक्टर जशपुर को ज्ञापन सौंप समस्या का निराकरण करने मांग किया गया है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी. 409 की जिलाध्यक्ष श्रीमती कविता यादव के नेतृत्व में कलेक्टर जशपुर को ज्ञापन सौंपा गया है।जिसमें पोषण ट्रैकर एप में आ रही समस्याओं के संबंध में विस्तार से बताया गया है। आवेदन में उल्लेख है कि टी.एच.आर.वितरण के विभागीय वर्तमान व्यवस्था के अनुसार नया वर्जन के अनुसार किया जाना है.हितग्राही का आधार लेना है मोबाईल से ओटीपी लेना है ओटीपी लोड करने के बाद ही टीएचआर प्रदान किया जाना है इसमे कई ब्यवहारिक समस्या आ रही है जिसमें प्रमुख रूप से हर माह एक ही आदमी टीएचआर लेने आ सकता है। घर का दुसरा सदस्य कोई सदस्य नही आ सकता है।कई हितग्राही ओटीपी बताने से मना करते है.इससे हित ग्राही कम होंगे।कुछ ऐसे भी हितग्राही है जिनके पास या तो मोबाईल नही होता या फिर उनके घर मे एक ही मोबाईल होता है जिसे उनके पति या बच्चे ले जाते है.ऐसी स्थिति मे टीएचआर वितरण प्रभावित हो रहा है।कई स्थानो मे सर्वर/नेट समस्या रहती है मोबाईल ठीक से नही चलता जिसके कारण भी टीएचआर वितरण प्रभावित हो रहा है।कार्यकर्ताओ को जो मोबाईल प्रदान किया गया है उसमे यह कार्य संभव नही हो पा रहा है इसके लिये कम से 5 जीबी की  मोबाइल की आवश्यकता होगी। सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अभी भी मोबाईल प्राप्त नही हुआ है।आदिवासी वनांचल कुछ क्षेत्र मे विशेष जन जाति पहाड़ी कोरवाओ के पास मोबाईल ही उपलब्ध नही है जिससे मोबाईल योजना से विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधा प्रभावित हो रही है। पोषण ट्रेकर पर एफआरएस फोटो कैपचर से पोषाहार वितरण मे भी कई परेशानी आ रही है मैदानी क्षेत्र मे यह संभव नही है इस दिय इसका वितरण कार्य पूर्व की भांति आफ लाईन कराई जावे।मोबाईल रिचार्ज प्रति माह 500/- स्वीकृत किया जावे।इसी तरह से कई ब्यवहारिक समस्यायें फिल्ड मे आरही है.इन समस्याओ के कारण यदि टीएचआर /पोषणट्रेकर का वितरण सही समय और सही मात्रा मे नही हो पाने के कारण आन लाईन मानदेय कटोती की बात संघ के संज्ञान मे आ रही है।
जिलाध्यक्ष कविता यादव ने आगे बताया कि हम अल्प मानसेवी है और उसु से घर परिवार चलाते है उसमे भी आये दीन छोटी छोटी बात मे मानदेय काटा जाना न्याय संगत नही हैं.इस संबध मे संघ का यह सुझाव है कि टीएचआर वितरण का कार्य किसी अन्य संस्था/एजेसी अथवा जहां से सामान उठाया जाता है उसके माध्यम से हमारी सहयोग से किया जाना उचित प्रतित होता है।
जिलाध्यक्ष कविता यादव के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने शासन प्रशासन से विनम्र आग्रह है कि उक्त ब्यवहारिक समस्या का शीघ्र निराकरण शासन प्रशासन से कराने की कृपा करेगे.ताकि हम बिना मानदेय कटौती और अन्य किसी कार्यवाही के भय से मुक्त होकर विभागीय कार्यो का सम्पादन और अच्छे से कर सके।टीएचआर वितरण कार्य मे मैदानी स्तर मे आ रही ब्यवहारिक समस्या से विभागीय उच्चाधिकारियो को अवगत कराते हुये समस्या का निराकरण कराने मे सहयोग प्रदान करने की कृपा करेगें.साथ समस्या का निराकरण होने तक किसी भी कार्यकर्ता सहायिका के ऊपर कोई दण्डात्मक /मानदेय कटौती की कार्यवाही ना किया जावे।

और भी

प्रयागराज महाकुम्भ में उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी को नही जाने को लेकर RPI के राष्टीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने बताया हिंदुओं का अपमान

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने महाकुंभ में उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी के न पहुंचने को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी को कुंभ में स्नान करने जाना चाहिए था। उन्होंने वहां न जाकर हिंदुओं का अपमान किया है।

आठवले ने कहा कि महाकुंभ में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। यह अवसर 144 साल बाद आया था। यह उनका व्यक्तिगत निर्णय हो सकता है, लेकिन राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे को स्नान करने जाना चाहिए था। इन नेताओं को हिंदू वोटरों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए था, खासकर जब वे खुद हिंदू हैं। उनका मानना है कि उद्धव ठाकरे, जो हमेशा हिंदुत्व की बात करते रहे हैं, का इस अवसर पर नहीं जाना गलत है और यह हिंदुओं का अपमान है।

उन्होंने कहा कि हिंदू वोटरों को इन नेताओं का बहिष्कार करना चाहिए और चुनावों में इन्हें सबक सिखाना चाहिए। मुस्लिम वोटरों को लुभाने के कारण वे महाकुंभ में नहीं गए, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम वोट बीजेपी को भी मिलते हैं, इसलिए उन्हें यह कदम उठाने की जरूरत नहीं थी।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का नेतृत्व देश को आगे बढ़ा रहा है और ये दोनों नेता मोदी के खिलाफ जो नाराजगी दिखा रहे हैं, उसका उन्हें कोई फायदा नहीं होगा।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा बीजेपी पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से डॉ. भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दीं और उनकी जगह महात्मा गांधी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगाईं। इस पर रामदास आठवले ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर को सम्मान देने का काम नरेंद्र मोदी ने सबसे ज्यादा किया है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने कभी आंबेडकर की तस्वीर नहीं हटाई, और शायद यह काम आम आदमी पार्टी की सरकार ने किया होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही आंबेडकर की तस्वीर फिर से लगाई जाएगी।

तेलंगाना सरकार द्वारा तेलुगु को स्कूलों में अनिवार्य विषय बनाने के मुद्दे पर आठवले ने कहा कि हिंदी का विरोध करना ठीक नहीं है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर तेलंगाना में तेलुगु को महत्व दिया जा रहा है तो यह भी ठीक है, जैसे महाराष्ट्र में मराठी भाषा को महत्व दिया जाता है।

आठवले ने देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए कहा कि वह अच्छे कार्य कर रहे हैं, लेकिन एकनाथ शिंदे को फिक्सर कहना गलत है। उन्होंने कहा कि शिंदे एक अच्छे कार्यकर्ता रहे हैं और बालासाहेब ठाकरे ने उन्हें बड़ा सम्मान दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उद्धव ठाकरे बीजेपी के साथ आते हैं, तो यह बहुत अच्छी बात होगी, लेकिन बीजेपी को उनकी जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके पास बहुमत है।स्रोत एजेंसी

और भी

जनसेवा अभेद आश्रम नारायणपुर-चिटकवाईन में अघोरेश्वर महाविभूति स्थापना दिवस समारोह का आयोजन,महाविभूति स्थल के स्थापना दिवस पर उमड़े श्रद्वालु,आश्रम में गूंज रहा अघोर महामन्त्र

नारायणपुर :- श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा स्थापित जनसेवा अभेद आश्रम नारायणपुर में महाशिवरात्री पर्व एवं महाविभूति स्थल स्थापना दिवस पर देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है नारायणपुर चिटकवाईन महोत्सव का शुभारंभ बुधवार सुबह पूज्य बाबा जी के द्वारा सर्वप्रथम महाशिवरात्री पूजन पश्चात अघोरेश्वर भगवान राम के चरण पादुका पूजा के साथ शुरू हुआ,जिले भर से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
    जनसेवा अभेद आश्रम नारायणपुर में महाशिवरात्रि पूजन एवं अघोरेश्वर महाविभूति स्थल का वार्षिकोत्सव
फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी तदनुसार बुधवार, दिनांक 26 फरवरी, 2025 को जनसेवा अभेद आश्रम चिट्कवाइन, नारायणपुर, जशपुर (छ०ग०) में महाशिवरात्रि पूजन तथा परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के महाविभूति स्थल पर चरणपादुका, शिवलिंग एवं प्रतिमा स्थापना दिवस के दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी (अध्यक्ष : बाबा भगवान राम ट्रस्ट, श्री सर्वेश्वरी समूह व अघोर परिषद् ट्रस्ट) द्वारा किया गया। पूज्य बाबाजी ने सर्वप्रथम प्रातः 7:30 बजे विशाल बट वृक्ष के पास अघोरेश्वर महाप्रभु द्वारा स्थापित पंचमुखी शिवलिंग का विधिवत पूजन-आरती किया। इसके पश्चात् पूज्य बाबा जी ने अघोरेश्वर महाप्रभु की चरणपादुका-शिवलिंग व प्रतिमा पर भी माल्यार्पण, आरती-पूजन के उपरांत “अघोरान्ना परो मन्त्रः नास्ति तत्वं गुरोः परम” के अष्टयाम संकीर्तन का अघोरेश्वर समाधि की पञ्च परिक्रमा के साथ शुभारम्भ किया। संकीर्तन का समापन गुरुवार, 27 फरवरी, 2025 को होगा।बुधवार को जनसेवा अभेद आश्रम में सुबह से ही उत्सव में शामिल होने के लिए श्रद्धलुओं का तांता लगा रहा।  

   उल्लेखनीय है कि अघोर पंरपरा में समाधी का विशेष महत्व होता है। जिसके प्रति श्रद्धालुओं की यहां अटूट आस्था देखने को मिलती है।श्रद्धालुओं के लिए यंहा 24 घंटे भंडारा का आयोजन किया गया है।

और भी

ऑपरेशन आघात : लगातार दूसरी बार डेढ़ करोड़ की   7012 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ाया,ट्रक सहित अंतर राज्यीय  शराब तस्करों को जशपुर पुलिस ने पकड़ा, चेकिंग न हो जिससे आरोपी ग्रामीण सड़को पर करते थे परिवहन


  दो दिन पहले ही जशपुर पुलिस ने पंजाब से बिहार तस्करी कर ले जा रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब


विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस


 अब तक इस मामले में, दो आरोपी, दो ट्रक सहित 1,574 पेटी में  तीन करोड़ रूपए की 14,027 लीटर शराब को पुलिस कर चुकी है जप


 जशपुर :- जशपुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन आघात के अंतर्गत एक और बड़ी कार्यवाही ,जिला अनूपपुर ( मध्य प्रदेश)से एक अवैध अंग्रेजी शराब से भरी ट्रक क्रमांक UP,14DT,7849  को  जप्त कर आरोपी ट्रक चालक बलविंदर उर्फ गोलू उम्र 25वर्ष निवासी पटियाला (पंजाब) को हिरासत में लेकर जशपुर लाया गया है।

         मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि विगत दो दिवस पूर्व जशपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर एक 12 चक्का का अशोका निलेंड ट्रक क्रमांक PB 11CP2003 जिसमे पंजाब राज्य से अवैध शराब लोड कर झारखंड, बिहार राज्य की  ओर लिया जा रहा है, को लोरो घाट के नीचे सरदार ढाबा के पास पकड़ा था, जिसकी तलाशी के दौरान ट्रक में पुट्टी सीमेंट की बोरी से छिपाकर रखी 790कार्टून, कुल 7015लीटर पंजाब राज्य के अवैध अंग्रेजी शराब मिली थी, जिसे पुलिस द्वारा ट्रक सहित जप्त कर आरोपी ट्रक चालक श्रवण सिंह पिता स्वर्ण सिंह उम्र 43 वर्ष निवासी चंबा थाना श्रेहाली जिला सरनताल (पंजाब)को गिरफ्तार किया था।
      मामले में बड़े सिंडिकेट के शामिल होने की संभावना पर जशपुर पुलिस उक्त मामले में जांच कर रही थी,पुलिस की पूछताछ तथा आरोपी ट्रक चालक से जप्त मोबाइल के डाटा के आधार पर जशपुर पुलिस को अवैध अंग्रेजी शराब से भरी एक और ट्रक के बारे में पता चलने पर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में थाना दुलदुला से निरीक्षक के.के.साहू व सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र भगत के साथ पुलिस टीम तत्काल अनूपपुर मध्य प्रदेश रवाना की गई थी, जहां साइबर सेल जशपुर की मदद से पुलिस के द्वारा संदेही ट्रक क्रमांक UP,14DT,7849  को   जप्त कर लिया गया,  पुलिस ने जब संदेही ट्रक की चेकिंग की तो उसमे छुपाकर रखी हुई 784 पेटी में कुल 18180 बोतल में 7012 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी बाजार में कीमत लगभग ढाई करोड़ रूपए के लगभग है।पुलिस के द्वारा आरोपी ट्रक चालक चालक बलविंदर उर्फ गोलू उम्र 25वर्ष निवासी पटियाला (पंजाब) को हिरासत में ले लिया गया है।
                 आरोपी ट्रक चालक से पूछताछ करने पर पता चला कि तस्करों द्वारा शराब तस्करी हेतु एक ही पैटर्न का प्रयोग किया जा रहा है। उक्त ट्रक चालक को तस्करों की टीम द्वारा पंजाब हरियाणा के बार्डर पर स्थित नया गांव चीका रोड से ट्रक को हैंड ओवर किया गया था जिसे लेकर उसे हजारीबाग झारखंड जाना था, जहां से तस्करों की कोई और टीम ट्रक को लेकर जाती, फिर माल खाली कर ट्रक को वापस लाकर आरोपी ट्रक चालक को देती।
      विगत दो दिनों पूर्व जिस अवैध अंग्रेजी शराब से भरी ट्रक को पुलिस ने जप्त किया था, उसके आरोपी ट्रक चालक को भी इसी पैटर्न में लोड शुदा ट्रक को जलांधार (पंजाब) में लाकर आरोपी चालक को हैंड ओवर किया था, जिसे लेकर वह हजारीबाग झारखंडजाता, वहां तस्करों की एक और टीम, आरोपी चालक को उतारकर,लोड शुदा ट्रक को अपने साथ ले जाकर, कही दूसरी जगह  ट्रक को खाली करते , फिर खाली ट्रक को वापस लाकर आरोपी चालक को देते , साथ ही माल का पैसा बैग में भरकर देते थे, जिसे लेकर वह वापस जालंधर आता , वहां तस्करों की एक अन्य टीम उससे ट्रक और रुपए लेकर चली जाती । आरोपी चालक को मालूम नहीं होता था कि शराब कहां से लोड हुई और कहां अनलोड हुई। 
            इस प्रकार जशपुर पुलिस ने विगत दो दिवस में अंतर राज्यीय  शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए से मामले से जुड़ी 30लाख रु की दो ट्रक सहित, अवैध अंग्रेजी शराब से भरी 1,574 पेटी में, तीन करोड़ रूपए की 14027 लीटर पंजाब राज्य की अवैध अंग्रेजी शराब को जप्त किया है साथ ही दोनो आरोपी ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
         
           यहां यह बताना आवश्यक है कि तस्करों द्वारा द्वारा अधिकांश उन ग्रामीण पक्की सड़कों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमे की, टोल प्लाजा कम हो व चेकिंग कम होती हो।
     मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि विवेचना के दौरान आने वाले तथ्यों के आधार पर पुलिस इस गिरोह के सरगना तक पहुंचने की कोशिश करेगी, इस कार्यवाही में लगी पुलिस टीम को नगद ईनाम से पुरुष्कृत किया जावेगा।*

और भी

बाबा भगवान राम ट्रस्ट एंव श्री सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह ,गुमला  के संयुक्त तत्वाधान में लगाया गया चिकित्सा शिविर,811 मरीजो का किया गया स्वास्थ परीक्षण 

जशपुर : बाबा भगवान राम ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरूपद संभव रामजी द्वारा आरंभ किये गये चक्षु अभियान के अंतर्गत झारखण्ड राज्य के गुमला जिला अन्तर्गत ग्राम आंजन के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में 811 मरीजो का परीक्षण किया गया जिसमें 404 नेत्र रोगियों को परीक्षणोपरांत 362 मरीजो को पावर वाले चश्मे वितरित किये गये,वहीं अन्य रोगो के 407 मरीजो को परीक्षणोपरांत निःशुल्क दवा दी गयी। शिविर में 36 मोतियाबिंद के मरीज पाये गये जिन्हे सदर अस्पताल गुमला जाकर आपरेशन कराने की सलाह दी गयी।
यह शिविर बाबा भगवान राम ट्रस्ट,सोगड़ा जिला-जशपुर एवं श्री सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह गुमला के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ दिल्ली से आये वरिष्ठ पत्रकार प्रबल प्रताप द्वारा परमपूज्य बाबा अघोरेश्वर भगवान राम जी एवं पूज्य पाद गुरूपद संभव राम जी  के तैल चित्र पर विधिवत् पूजन उपरांत दीप प्रजज्वलित कर एवं नारियल फोड़कर प्रांरभ किया गया।  जो कि सांय तक चलता रहा। शिविर के समापन से पूर्व ट्रस्ट एंव समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरूपद संभव रामजी द्वारा स्वयं शिविर में पधारकर शिविर का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया। तत्पश्चात पूज्यपाद द्वारा विधिवत् पूजन कर शिविर का समापन किया गया।
आंखों की जांच हेतु टी.पी.कुशवाहा एवं एल.पी.मांझी जशपुर तथा  अन्य रोगो हेतु डॉ आर.के.सिंह,जशपुर ,डॉ.आनंद देव, हडडी रोग विशेषज्ञ,रांची ,डॉ. अविनाश, दंत रोग विशेषज्ञ गुमला उपस्थित थे।
शिविर को सफल बनाने में सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह गुमला एवं ,गम्हरिया आश्रम जशपुर के स्वयं सेवकों के साथ ग्राम आंजन अन्य ग्रामीण बन्धुओं का विशेष योगदान रहा।
ट्रस्ट के इस अभियान का अगला शिविर श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा अम्बिकापुर एवं वाड्रफनगर के साथ संयुक्त रूप से ग्राम खटवा बरदार जिला-बलरामपुर में आगामी 02 मार्च 2025,रविवार को लगाया जायेगा।

और भी

सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों को कलेक्टर रोहित व्यास ने परीक्षा में सफल होने के गुण सिखाए,लक्ष्य निर्धारित कर करें परीक्षा की तैयारी 

 


जशपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज जशपुर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में कक्षा 6 से 11 के बच्चों को परीक्षा के बेहतर तैयारी और कैरियर काउंसलिंग मार्गदर्शन दिए। कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित कर लें और ध्यान केंद्रित करके पढ़ाई करे अपने प्रतिदिन की दिनचर्या निर्धारित कर लें विषय को छोटे छोटे भागों में बांटकर तैयारी करे साथ ही मोबाइल फोन , टीवी से दूरी बनाए ताकि आपका लक्ष्य न भटके। इस अवसर पर  सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य श्री संजय कुमार यादव, श्री लाल बिहारी, श्री मंगरा राम महंतों, राम निवास अग्रवाल, और स्कूल के शिक्षकगण और बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे। 
 कलेक्टर ने बच्चों की शंका और समस्याओं का भी समाधान किया।
 11 वी छात्रा जानकी ने सवाल किया कि ध्यान केंद्रित करके कैसे पढ़ाई किया जा सकता है। कक्षा 9 वीं की छात्रा शिवानी मिश्रा और विजय लक्ष्मी यादव ने विषय वस्तु कैसे याद कर सकते हैं इसके टीप कलेक्टर से लिए 
कलेक्टर ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि किसी भी विषय को याद करने के रिवजन करना अनिवार्य है और विषय को एक बार पढ़े फिर स्वयं लिखकर याद करे । अपने शब्दों में नोट्स बनाएं ताकि विषय को समझने में आसानी हो। उन्होंने शिक्षकों को भी कहा कि बच्चों को पढ़ाते समय इस बात का विशेष ध्यान दें कि बच्चे विषय वस्तु को भली-भांति समझ पा रहे हैं कि नहीं है। यदि बच्चों को समझने में दिक्कत जा रही है तो उसे सरल विधि से पढ़ाने और समझाने का प्रयास करें।
उन्होंने बच्चों से कहा कि एक सप्ताह आपने जो पढ़ाई किया उसका रिवजन अनिवार्य से करें। पढ़ाई के बीच बीच में ब्रेक लेकर योगाभ्यास, ध्यान आदि भी किया जा सकता है। इससे परीक्षा में एकाग्रता बनी रहती है।
कलेक्टर ने संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी के संबंध में जानकारी दिए और अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि किस क्षेत्र में कैरियर बनना चाहते हैं। कलेक्टर, एसपी, डाक्टर, इंजीनियर,शिक्षक बनना है तो उस क्षेत्र की जानकारी एकत्र करके तैयारी करे इससे सफलता अवश्य मिलेगी।

और भी

शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में भक्तजन कर सकेंगे बाबा केदारनाथ के भी दर्शन 

रायपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा विधानसभा रोड पर शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में आयोजित शिव दर्शन आध्यात्मिक मेले में द्वादश ज्योतिर्लिंग के अन्तर्गत भक्तजन बाबा केदारनाथ के भी दर्शन कर सकेंगे। यहाँ पच्चीस फीट उँचे पहाड़ पर बाबा केदारनाथ की अनुकृति (रिप्लीका) बनाई गई है। यहाँ पर द्वादश ज्योतिर्लिंग के अलावा शिव दर्शन आध्यात्मिक प्रदर्शनी, होलोग्राम शो और मानसिक शान्ति के लिए प्रबुद्धजनों के लिए माइण्ड स्पा की भी व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्थान की रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने बताया कि 2 मार्च तक आयोजित शिव दर्शन आध्यात्मिक मेले को प्रतिदिन शाम को 5 से रात्रि 10 बजे तक देखा जा सकता है। इसके साथ ही महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को सुबह 8 से रात्रि 10 बजे तक दर्शन किया जा सकेगा। झाँकी के अन्तर्गत परमपिता परमात्मा शिव की यादगार द्वादश ज्योतिर्लिंगों के इतिहास एवं महत्व को संगीतमय कमेन्ट्री के माध्यम से बहुत ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है। इसके अलावा होलोग्राम शो एवं3 एल. सी. डी. प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़े पर्दे पर द्वादश ज्योतिर्लिंग के इतिहास और महत्व की जानकारी भी लोगों को दी जाती है।

सात दिवसीय राजयोग अनुभूति शिविर महाशिवरात्रि के पश्चात सोमवार, 3 मार्च से शान्ति सरोवर और चौबे कालोनी स्थित सेवाकेन्द्र में सात दिवसीय राजयोग अनुभूति शिविर का निःशुल्क आयोजन किया गया है। शिविर में भाग लेने के लिए सुबह 7 से 8 अथवा शाम को 7 से 8 बजे में से कोई भी एक समय निश्चित करके लाभ लिया जा सकता है।

और भी

चार बार लगातारउप सरपंच रहने के बाद बगीचा के हॉट सीट रनपुर क्षेत्र से बीडीसी का चुनाव जीतकर अरविंद ने रच दिया इतिहास,सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता

बगीचा। जनपद बगीचा के ग्राम पंचायत भीतघरा निवासी अरविन्द गुप्ता ने बीडीसी के पद पर दमदार जीत दर्ज किया है। उनकी इस जीत को उपाध्यक्ष पद के लिए तगड़ी दावेदारी माना जा रहा है। श्री गुप्ता अपने पंचायत मे चार बार लगातार उपसरपंच रह चुके हैं। इस  बार उन्होंने पंच निर्विरोध होकर बीडीसी क्षेत्र क्रमांक 21 से चुनाव लड़ कर  ऐतिहासिक जीत रच दिया। अरविन्द गुप्ता विगत 20 साल से राजनीति मे निर्विवाद विकास का कार्य कर रहे हैं। उन्हें विकास कार्य सहित सामाजिक सेवा व राजनीति  करने का लम्बा अनुभव है।बीडीसी क्षेत्र क्रमांक 21 से ऐतिहासिक जीत के बाद अरविन्द गुप्ता ने कहा कि उनकी यह जीत क्षेत्र के मतदाताओं की जीत है। उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करना,जनता की सेवा करना सहित सरकार की हर योजना का लाभ ग्रामीणों को दिलाना है। मृदुभाषी, मिलनसार, शांत स्वभाव के धनी श्री गुप्ता ने आगे कहा कि क्षेत्र की मुलभूत समस्याओं का समाधान करने का वे पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही जो कार्य या समस्याएं शासन स्तर की होंगी, उन्हें सरकार तक पहुँचाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए समय समय पर जनता से विचार विमर्श कर उनसे भी उनकी बहुमूल्य राय ली जाएगी। अंत में उन्होंने फिर से क्षेत्र की जनता का आभार जताया और कहा कि लोगों ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।


नारायणपुर :- जनपद बगीचा के ग्राम पंचायत भीतघरा निवासी अरविन्द गुप्ता ने बीडीसी के पद पर दमदार जीत दर्ज किया है। उनकी इस जीत को उपाध्यक्ष पद के लिए तगड़ी दावेदारी माना जा रहा है। अरविन्द गुप्ता अपने पंचायत मे चार बार लगातार उपसरपंच रह चुके हैं। इस  बार उन्होंने पंच निर्विरोध होकर बीडीसी क्षेत्र क्रमांक 21 से चुनाव लड़ कर  ऐतिहासिक जीत रच दिया। अरविन्द गुप्ता विगत 20 साल से राजनीति मे निर्विवाद विकास का कार्य कर रहे हैं। उन्हें विकास कार्य सहित सामाजिक सेवा व राजनीति  करने का लम्बा अनुभव मिला है।बीडीसी क्षेत्र क्रमांक 21 से ऐतिहासिक जीत के बाद अरविन्द गुप्ता ने कहा कि उनकी यह जीत क्षेत्र के मतदाताओं की जीत है। उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करना,जनता की सेवा करना सहित सरकार की हर योजना का लाभ ग्रामीणों को दिलाना है। मृदुभाषी, मिलनसार, शांत स्वभाव के धनी श्री गुप्ता ने आगे कहा कि क्षेत्र की मुलभूत समस्याओं का समाधान करने का वे पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही जो कार्य या समस्याएं शासन स्तर की होंगी, उन्हें सरकार तक पहुँचाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए समय समय पर जनता से विचार विमर्श कर उनसे भी उनकी बहुमूल्य राय ली जाएगी। अंत में उन्होंने फिर से क्षेत्र की जनता का आभार जताया और कहा कि लोगों ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।

और भी

जनसेवा अभेद आश्रम नारायणपुर चिटकवाईन में महाशिवरात्री पर्व एवं अघोरेश्वर महाविभूति स्थापना दिवस समारोह का कल से शुरू होगा आयोजन

नारायणपुर :  जन सेवा अभेद आश्रम नारायणपुर चिटकवाईन में आगामी 26 व 27 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व एवं  परम पूज्य अघोरेश्वर महाविभूति स्थल का वार्षिकोत्सव सोल्लास मनाया जायेगा। जिसकी तैयारी अंतिम चरण पर है।

26 फरवरी को प्रातः 5 बजे से सफाई व श्रम दान,साढ़े 7 बजे ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष परम पूज्य गुरूपद संभव जी द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर पंचमुखी शिवलिंग की पूजन तत्पश्चात पूज्य बाबा जी द्वारा मन्दिर पूजन,अघोरेश्वर महाविभूति स्थल पर विधिवत पूजन एवं आरती करने के बाद उन्हीं के द्वारा अघोरान्ना परो मंत्रः नास्ति तत्वं गुरो परम महामंत्र का 24 घंटे का अष्टयाम् संकीर्तन प्रांरभ किया जायेगा जो कि अगले दिन 27 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे समाप्त होगा। 

27 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे पूज्य बाबा द्वारा महाविभूति स्थल पर पूजन आरती उपरांत अष्टयाम् संकीर्तन समाप्त होगा तत्पश्चात् सफलयोनि सदग्रंथ का पाठ एवं लघु गोष्ठी आयोजित की जायेगी तथा पूज्य पाद गुरूपद संभव राम बाबा जी का आर्शीवचन होगा।  

जनसेवा अभेद आशाराम में समारोह की तैयारी हेतु स्वंय सेवक गण जोर शोर से लगे हुए है, इसमें पूरे देश भर से श्रद्धालुगण दर्शनार्थ उपस्थित रहेंगे।

और भी

जशपुर जिला पंचायत पर भाजपा का 9 सीटों पर कब्जा, 3 सीटों पर सिमटी कांग्रेस, 2 पर निर्दलीय जीते, कुनकुरी विधानसभा में कांग्रेस हुई क्लीन बोल्ड

जशपुर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जशपुर की जनता ने सीएम विष्णुदेव साय के विकास को  समर्थन देते हुए जिला पंचायत में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया और भाजपा को बड़ी जीत दिलाई।त्रिस्तरीय चुनाव के संपन्न होने के साथ ही जशपुर जिला पंचायत की तस्वीर साफ हो गई है।जशपुर जिला पंचायत में भाजपा का कब्जा बरकरार है।जिला पंचायत में भाजपा समर्थित 9 सदस्य निर्वाचित हुये हैं।तीसरे चरण के चुनाव में भाजपा के सालिक साय ने 14000 से ज्यादा मतों से रिकार्ड जीत हासिल की वहीं तीसरे चरण में 6 में से 5 सीटों पर भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है।कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य के सभी 5 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल करते हुए कांग्रेस को क्लीन बोल्ड कर दिया।कुनकुरी विधानसभा में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई। जिला पंचायत के साथ साथ सभी जनपद पंचायत में भी भाजपा का बहुमत नजर आ रहा है और अधिकांश जनपद पंचायतों में भाजपा ने एकतरफा जीत हासिल की है।

भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए एकजुटता से इस चुनाव को लड़ा और जशपुर जिले में सालों से चले आ रहे जिला पंचायत के कब्जे को बरकरार रखा।क्षेत्रवासी इस पूरी जीत का श्रेय सीएम मुख्यमंत्री को दे रहे हैं।मतदाताओं ने बताया की पिछड़ेपन का दंश झेल रहे जशपुर जिले में सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री ने विकास के दरवाजे खोल दिये हैं।बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर काम हो रहा है तो केंद्र और राज्य सरकार की ऐसी अनेकों योजनाए हैं जिससे लोगों के जीवन में बदलाव आया है और लोग योजनाओ का भरपूर लाभ ले रहे हैं।इस चुनाव में भाजपा ने केंद्र और राज्य सरकार  की जनलाभकारी योजनाओं और सीएम द्वारा जिले के लिए किए गये कामो को जनता के बीच  पहुंचाया और लोगो ने उत्साह के साथ भाजपा के पक्ष में मतदान किया।


विष्णुदेव साय की सरकार में सबका साथ सबका विकास हो रहा है। जशपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं को लेकर सीएम साय की संवेदनशीलता दिखाई दे रही है ‌। कुनकुरी 220 बिस्तर अस्पताल बनाने की स्वीकृति मिल गई है। इसके साथ ही हाल ही में कुनकुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इससे जाहिर होता है की मुख्यमंत्री लोगों के लिए कितने संवेदनशील है। भाजपा की सरकार सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ कर रही है। क्षेत्र की जनता का भरपूर आशीर्वाद सीएम विष्णुडेव साय को मिल रहा है।

जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्य

क्षेत्र क्रमांक 1 गेंदबिहारी सिंह (निर्दलीय)

क्षेत्र क्रमांक 2- आशिका कुजूर (कांग्रेस समर्थित)

क्षेत्र क्रमांक 3- मोनिका टोप्पो (निर्दलीय)

क्षेत्र क्रमांक 4 शांति भगत (भाजपा समर्थित)

क्षेत्र क्रमांक 5- श्वेता भगत (कांग्रेस समर्थित)

क्षेत्र क्रमांक 6 शौर्य प्रताप सिंह जूदेव (भाजपा समर्थित)

क्षेत्र क्रमांक 7 मलिता बाई (भाजपा समर्थित)

क्षेत्र क्रमांक 8 अनिता सिंह (भाजपा समर्थित)

क्षेत्र क्रमांक 9 हिरामती पैंकरा (भाजपा समर्थित)

क्षेत्र क्रमांक 10- आरती सिंह (कांग्रेस समर्थित)

क्षेत्र क्रमांक 11सालिक साय (भाजपा समर्थित)

क्षेत्र क्रमांक 12 सुरुचि पैंकरा (भाजपा समर्थित)

क्षेत्र क्रमांक 13 वेदप्रकाश भगत (भाजपा समर्थित)

क्षेत्र क्रमांक 14 दुलारी सिंह (भाजपा समर्थित)

और भी

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम हुआ आयोजित 

जशपुर :जिला स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन जिले के शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में  कल समग्र शिक्षा के सहायक जिला परियोजना अधिकारी  की उपस्थिति में  संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य कथानक *विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए युवाओं को सशक्त बनाना* में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ । जिसमें मुख्य तौर पर एक दिवसीय शिक्षकों की कार्यशाला, विद्यार्थियों के मध्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी, चित्रकला , वीडियो बनाना , विज्ञान मॉडल बनाना  इत्यादि संपन्न हुआ । ज्ञातव्य हो की राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रतिवर्ष प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्रशेखर वेंकटरमन के प्रसिद्ध योगदान रमन प्रभाव जिसे 1930 में नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ के सम्मान में मनाया जाता रहा है । इस इस कार्यक्रम में विज्ञान सेमिनार का भी आयोजन हुआ जिसमें जिले के वरिष्ठ व्याख्याता संतोष कुमार अम्बष्ट ,महेश कुमार गुप्ता ,विजय कुमार सिन्हा ने विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिक सोच ,विज्ञान के प्रति जागरूकता ,कृत्रिम बुद्धिमत्ता ,बायोटेक ,अंतरिक्ष विज्ञान तथा वर्तमान में विज्ञान के क्षेत्र में चल रहे शोध जैसे प्रमुख विषयों को रखा। पूरा कार्यक्रम जिला समन्वयक विनय कुमार सिन्हा के निर्देशन में संपन्न हुआ । पूरे कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के 75 शिक्षकों की उपस्थिति रही ।
मॉडल बनाना प्रतियोगिता में सेजेस अंग्रेजी माध्यम जशपुर प्रथम , सेजेस हिंदी माध्यम जशपुर द्वितीय और लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय तृतीय साथ प्राप्त किया।संपूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती निर्मला खलखो का सहयोग रहा ।

और भी

स्व.दिलीप सिंह जूदेव स्मृति में अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हुए शामिल,रणजीता स्टेडियम के जीर्णोद्धार की घोषणा की

8 फरवरी से 23 फरवरी 25 तक प्रतियोगिता आयोजित की गई है 

प्रतियोगिता ने एक बार फिर शहर के रणजीता स्टेडियम में फुटबॉल प्रेमियों का दिल जीत लिया 

जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज जशपुर के रणजीत स्टेडियम में स्व.दिलीप सिंह जूदेव स्मृति में अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के खिलाड़ीयों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन खेलो इंडिया के तहत खिलाड़ियों को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर 3 करोड़ ,रजत पदक जितने पर 2 करोड़ और कांस्य पदक जितने पर 1 करोड़ का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने रणजीता स्टेडियम के जीर्णोद्धार करवाने की घोषणा की। 
देश भर के 16 राज्यों से फूटबाल प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ी को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
 
प्रतियोगिता की शुरूआत 8 फरवरी से 23 फरवरी 2025 से किया गया।
          इस अवसर पर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय,नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविन्द भगत,नव निर्वाचित पार्षद श्री यश प्रताप सिंह जुदेव, शौर्य प्रताप सिंह जुदेव,  शान्ति भगत, पार्षद फैजान सरवर, ओम प्रकाश , नरेश नंदे और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, खिलाड़ी, कोंच और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

प्रतियोगिता में देश भर के 16 राज्यों की राष्ट्रीय स्तरीय फुटबॉल टीमें भाग लिए थे।  टीमों में डाउन-टाउन जम्मू कश्मीर, कालीघाट फुटबॉल क्लब पश्चिम बंगाल, शैल फुटबॉल अकादमी बोकारो झारखंड, वाईडीसी मणिपुर, वाईएमएफसी बक्सर बिहार, एमएफजी बैंगलोर कर्नाटक, सेंचुरी सीमेंट मुंबई, महाराष्ट्र, आर्मी आटलरी सेंटर हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, एफसी अवध उत्तरखंड, राउरकेला रेड ओडिशा, मल्लपुरम एफसी, केरल, लुक्का एफसी केरला और जशपुर की टीम शामिल हैं। फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह प्रतियोगिता एक शानदार आयोजन साबित हो रहा, जो देशभर से आए फुटबॉल खिलाड़ियों और दर्शकों का दिल जीत लिया 
         मुख्यमंत्री ने  रेलवे नागपुर और एमईजी बैंगलूरू के बीच फायनल मैच का आनंद लिया और सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति  को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी प्रतियोगिता में पहले सेमीफायनल में मां कामाख्या स्पोर्ट्स क्लब बक्सर को हरा कर फायनल में पहुंची मद्रास इंजीनियरिंग ग्रूप, एमईजी बैंगलूरू और शुक्रवार को दूसरे सेमीफायनल में सी-लैंड केरला को 4-1 से हराने वाली साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे नागपुर के बीच  23 फरवरी रविवार फायनल मैच खेला गया ।
 
पांच साल के लंबे अंतराल के बाद रणजीता स्टेडियम में एक बार फिर राष्ट्रीय टीमों के खिलाड़ियो को खेलते हुए देख कर रोमांचित होने का अवसर शहरवासियों को मिला। इस फुटबाल मैच को देखने के लिए शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल से खेल प्रेमियों ने खेल का आनंद लिया

और भी

जिले के सोगड़ा आश्रम पहुंचकर मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की

जशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज प्रसिद्ध अघोर संत भगवान अवधूत राम सोगड़ा आश्रम में मां काली की   पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। 

इस अवसर पर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविन्द भगत नव निर्वाचित पार्षद और जनप्रतिनिधिगण में श्री यश प्रताप सिंह जुदेव, शौर्य प्रताप सिंह जुदेव, श्रीमती शान्ति भगत  कृष्ण राय,  जनप्रतिनिधिगण उपस्थित है।

और भी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के  तीसरे चरण में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बगिया में अपने परिवार के सदस्यों के साथ किया मतदान

 

जशपुर  : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने विकासखंड कांसाबेल   के शासकीय प्राथमिक शाला बगिया में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक-45 में मतदान किया। मुख्यमंत्री ने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और मतदान अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए अपना वोट डाला।
   मुख्यमंत्री के साथ उनकी माताजी श्रीमती जसमनी देवी, धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय, भाई श्री विनोद साय सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने भी मतदान किया। मतदान के उपरांत मुख्यमंत्री ने परिवार सहित सेल्फी जोन में जाकर इस पल को कैमरे में कैद किया।

और भी

CG Crime: नारायणपुर थाना क्षेत्र में फिर चोरी,घर का ताला तोड़ा फिर 2 लाख से अधिक कीमत की बाइक का हेंडिल लॉक तोड़ ले भागे चोर

नारायणपुर :- नारायणपुर थाना क्षेत्र साहीडाँड़ से अज्ञात चोर ने दो दोपहिया वाहन पार कर दिया। इस मामला में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार साहीडाँड़ निवासी प्रार्थी अनमोल पिता राम किशोर दास 22 वर्ष ने नारायणपुर थाना में शिकायत किया कि वह अपनी बाइक क्रमांक सीजी 14 एम यू 6433 को अपने घर के अंदर में रखा था,तभी अज्ञात चोर ने बाउंड्रीवाल गेट का ताला तोड़ा ओर घर के अंदर खड़ी बाइक का हेंडिल लॉक को भी तोड़कर उसे पार कर दिया। चोरी गए बाइक की कीमत करीब 2 लाख  रुपए से अधिक की बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

और भी

सरकार का दूसरा बजट सत्र कल से शुरू,बजट में सभी वर्गों का रखा जाएगा ध्यान - श्री साय

रायपुर :- छत्तीसगढ़ में कल 24 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. इस बार के बजट सत्र को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कल से हमारी सरकार का दूसरा बजट सत्र शुरू होने वाला है. बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश जानता है कि हमारी सरकार आने के बाद कैसे काम हुआ है. वहीं सीएम साय ने अपने जशपुर दौरे को लेकर बताया कि आज राज्य में त्रिस्तरीय पंचायती राज का तीसरे चरण का मतदान हैं, सपरिवार हम वोट डालेंगे. इसके बाद स्व. दिलीप सिंह जूदेव मेमोरियल फुटबॉल मैच के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. बता दें, सीएम साय आज अपने गृहग्राम बगिया में पंचायत चुनाव के लिए वोट डालेंगे।

और भी