मुख्यमंत्री  विष्णु देव  साय की सार्थक पहल कुनकुरी में खुलेगा नया मेडिकल कॉलेज,सत्येंद्र कुमार पाठक ने  कहा कि यह मेडिकल कॉलेज जिले के विकास और स्वास्थ्य सुविधाओं को करेगा मजबूत 
ताजा खबरें

बड़ी खबर

मुख्यमंत्री  विष्णु देव  साय की सार्थक पहल कुनकुरी में खुलेगा नया मेडिकल कॉलेज,सत्येंद्र कुमार पाठक ने  कहा कि यह मेडिकल कॉलेज जिले के विकास और स्वास्थ्य सुविधाओं को करेगा मजबूत 

जशपुर : छत्तीसगढ़ सरकार के द्वितीय बजट सत्र में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने बजट पेश किया। इस बजट में जशपुर जिले के कुनकुरी में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना का प्रावधान किया गया है।

इस घोषणा के बाद जशपुर जिले में हर्ष का माहौल है। जशपुर नगर के व्यवसायी श्री सत्येंद्र कुमार पाठक ने इस बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह मेडिकल कॉलेज जिले के विकास और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह निर्णय सुदूर क्षेत्र की जनता के लिए अत्यंत लाभकारी होगा।

मेडिकल कॉलेज की स्थापना से जिले के युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे और स्वास्थ्य सेवाओं में भी व्यापक सुधार होगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन और जनहितैषी नीतियों के तहत यह बजट छत्तीसगढ़ के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Leave Your Comment

Click to reload image