ताजा खबरें


बड़ी खबर

गांव में पहुंचा सुशासन चौपाल : साय सरकार में प्रशासन के अधिकारी पहुंच समस्या जान कर रहे है निराकरण,वन्ही कलेक्टर ने ग्रामीणों को स्वच्छता बनाये रखने की अपील कर रहे है

जशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में प्रशासन गांव पहुंचकर लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। फरसाबहार विकासखंड के ग्राम पंचायत कोल्हेनझरिया में जिला स्तरीय रात्रिकालीन सुशासन चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर श्री रोहित व्यास, सहायक आयुक्त आदिम जाति श्री संजय, सिंह  जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी  श्री प्रदीप राठिया, एसडीएम सुश्री प्रियंका रानी गुप्ता समेत स्थानीय ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

सुशासन चौपाल की सुबह योगाभ्यास सत्र रखा गया, जिसमें योग प्रशिक्षक श्री प्रशांत पाणीग्रही ने ग्रामीणों और विद्यार्थियों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया। इस दौरान वज्रासन, वृक्षासन, मंडूकासन, धनुरासन जैसे महत्वपूर्ण योगासन कराए गए और उनके शारीरिक एवं मानसिक लाभों की जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे वे स्वस्थ जीवनशैली अपना सकें।

गांव में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व

कलेक्टर श्री रोहित व्यास के नेतृत्व में गांव में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें ग्रामीणों—महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अभियान के तहत गांव के चौक-चौराहों, सड़क किनारे, शासकीय भवनों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई। इस दौरान कलेक्टर ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और हर सप्ताह श्रमदान कर गांव को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि ग्रामवासी स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, जिससे कोल्हेनझरिया को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जा सके।

खेलकूद गतिविधियों से बच्चों का उत्साहवर्धन

चौपाल के अंतर्गत प्रशासनिक अधिकारियों, ग्रामीणों और स्कूली छात्रों के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को खेलकूद के प्रति जागरूक करना और उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देना था। खेल के दौरान ग्रामीणों और बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला।

और भी

कोल्हेनझरिया में रात्रिकालीन सुशासन चौपाल में रात्रि में गांव के विकास के लिए कलेक्टर संग लोगों ने लगाई चौपाल,सभी ने टेलीस्कोप से अंतरिक्ष को निहारा


 
जशपुर:  जिले के हर क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप सुशासन चौपाल का आयोजन गांव गांव में किया जा रहा है। जिसके तहत अभिनव पहल के रूप में फरसाबहार विकासखण्ड के ग्राम कोल्हेनझरिया में जिला स्तरीय रात्रिकालीन सुशासन चौपाल का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य दिन भर के अपने दैनिक कार्यों से मुक्त होकर रात्रिकाल में अपने गांव के विकास के लिए समय निकाल कर सभी ग्रामीणों और जिला स्तरीय अधिकारियों के मध्य संवाद स्थापित करना है। जिसके लिए कलेक्टर रोहित व्यास के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और सभी विभागों के अधिकारी गुरुवार की शाम कोल्हेनझरिया पहुंचे। 
      जहां सर्वप्रथम विभिन्न विषय विशेषज्ञों के द्वारा बच्चों को कैरियर मार्गदर्शन के तहत भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया गया एवं आये युवाओं को शासन द्वारा युवाओं में उद्यमिता एवं कौशल विकास की विश्वकर्मा योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के साथ नई उद्योग नीति के फायदों की विस्तृत जानकारी दी गयी। सुशासन चौपाल के तहत जनपद सीईओ द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं एवं उनका लाभ प्राप्त करने के लिए प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दी गयी।
      इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि सुशासन चौपाल का उद्देश्य शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना एवं जिले के अंतिम व्यक्ति तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंच सके। इसके लिए केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ लोगों के बीच पहुंच कर उनकी समस्याओं का निवारण करना एवं क्षेत्र के विकास में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए लोगों के सुझाव प्राप्त करना भी सुशासन चौपाल का उद्देश्य है। कलेक्टर ने ग्रामीणों से ग्राम के विकास हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की और उनकी समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दुलारी सिंह, वेद प्रकाश भगत, जनपद पंचायत सदस्य पुकेश साय, सहायक आयुक्त संजय सिंह, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत प्रदीप राठिया, एसडीएम प्रियंका रानी गुप्ता, तहसीलदार सुशील सेन, सीईओ घनश्याम राम सहित जनप्रतिनिधि कपिलेश्वर सिंह, शिवकुमार साय, हुकेश्वर साय पैंकरा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

"इतना बड़ा है चन्द्रमा मैंने सोचा नहीं था"- सूरज
      इस सुशासन चौपाल में लोगों को अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जागरूक करने के लिए स्टार गेजिंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। जिसमें बच्चों एवं सभी ग्रामीणों ने टेलीस्कोप के द्वारा चन्द्रमा, बृहस्पति, ओरायन तारामंडल आदि के दर्शन किये। कोल्हेनझरिया के कक्षा 6वीं में पढ़ने वाले सूरज ने जब चांद को टेलीस्कोप से देखा तो उसे चेहरे पर एक खुशी छा गयी, उसने पहले चांद को खुली आंखों से देखा फिर टेलीस्कोप से और भोलेपन में बोल पड़ा आज तक हमने छोटा सा चन्द्रमा देखा था इतना बड़ा है चन्द्रमा मैंने कभी नहीं सोचा था। इस अवसर पर बच्चों के साथ कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों, स्कूली शिक्षकों, गांव की महिलाओं एवं वृद्धों ने भी टेलीस्कोप से अंतरिक्ष को निहारा।

कलेक्टर ने छात्रावास में बच्चों के बीच किया रात्रिविश्राम
      कलेक्टर ने रात्रि चौपाल के उपरांत कोल्हेनझरिया के 50 सीटर बालक छात्रावास में बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ भोजन किया। इसके उपरांत उन्होंने छात्रावास का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से इसके संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के मध्य ही रात्रि विश्राम किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से खूब सारी बातें भी की। बच्चे अपने बीच कलेक्टर को पाकर बहुत खुश थे।

और भी

प्रदेश सरकार ने अपनी घोषणा को किया पूरा,होली पूर्व महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत किए जाने का आदेश हुआ जारी,

रायपुर,  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार ने राज्य के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते को 53 प्रतिशत किए जाने की अपनी घोषणा को पूरा करके राज्य के लाखों शासकीय सेवकों को होली पर्व से पूर्व सौगात दी है। यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री ओपी चौधरी ने 3 मार्च को विधानसभा में वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट में शासकीय सेवकों को 53 प्रतिशत डीए किए जाने की घोषणा की थी। उक्त घोषणा के परिपालन में शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में वृद्धि किए जाने का आदेश वित्त विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। 

जारी आदेश के अनुसार राज्य के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करके 53 प्रतिशत किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। सातवें वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, अब उन्हें 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा, जबकि छठवें वेतनमान के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, अब उन्हें 246 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त होगा। यह वृद्धि 1 मार्च 2025 से प्रभावी होगी और इसका भुगतान मार्च 2025 के वेतन के साथ अप्रैल माह में किया जाएगा।

और भी

मुड़ी झरिया में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यलय की पहल से लो-वोल्टेज की समस्या का हुआ समाधान, ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

जशपुर : लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्राम पंचायत हेटघींचा के मुड़ीझरिया के ग्रामीणों को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर बड़ी राहत मिली है। ट्रांसफार्मर के बदले जाने से इस समस्या का सामाधान हो गया है। जिससे प्रसन्न ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।
    विकासखंड फरसाबहार अंतर्गत ग्राम पंचायत हेटघींचा के मुड़ीझरिया के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में इस संबंध में आवेदन देकर बताया कि वर्तमान मंे जिस ट्रांसफार्मर से बिजली की सप्लाई हो रही है, उसकी पर्याप्त क्षमता नहीं होने की वजह से लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों को काफी पेरशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इसे जल्द सुधारने की मांग की। कैंप कार्यालय की पहल पर विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर को बदल दिया है। जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है।
      मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के द्वारा बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के द्वारा जनसमस्या को प्राथमिकता में रखकर इसका समाधान किया जा रहा है। विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्या आने पर इसके तत्काल निराकरण की कार्यवाही शुरू कर दी जाती है।

और भी

कुनकुरी में 365 जोड़ों का मुख्यमंत्री कन्या विवाह की तैयारियां जारी,मंगल ध्वनि के साथ हल्दी, मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम जारी

जशपुरनगर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आगामी 8 मार्च को कुनकुरी विकासखंड के सलियाटोली मिनी स्टेडियम में महिला बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत लगभग 365  हिन्दू जोड़ों के वर वधू को अपना आशीर्वाद देंगें  जशपुर में विवाह की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। आज जिला प्रशासन और महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से जिले के 17 परियोजनाओं में विवाह के पूर्व कन्याओं का हल्दी, मेहंदी, संगीत का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह के लिए चयनित वधु और उनके परिवार के परिजन भी संगीत और हल्दी कार्यक्रम में उत्साह से शामिल हो रहे हैं। 
छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब परिवारों और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बेटियों का विवाह कराया जा रहा है। और माता पिता के चिन्ता की लकीरें को दूर कर रहा है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही  योजना है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की कन्याओं के विवाह में सहायता प्रदान करना है। योजना की प्रमुख विशेषताएं विवाह के लिए एक जोड़े को 50 हजार रुपए तक खर्च शासन करता है। परियोजना जशपुर नगर और लोदाम का  हल्दी मेंहदी और संगीत कार्यक्रम रौतिया भवन जशपुर में आयोजित किया गया है। परियोजना पत्थलगांव का हल्दी मेंहदी और संगीत कार्यक्रम पत्थलगांव के संस्कृति भवन में किया गया है केराडीह और कुनकुरी का हल्दी मेंहदी और संगीत कार्यक्रम सभा कक्ष में आयोजित किया गया है 
परियोजना बागबहार का  हल्दी मेंहदी और संगीत कार्यक्रम शिव मंदिर  बागबहार में आयोजित किया गया है  परियोजना कांसाबेल और दोकडा का हल्दी मेंहदी और संगीत कार्यक्रम समरसता भवन कांसाबेल में किया गया है।

और भी

Jshpur Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई थाना के बदले गए प्रभारी,एसपी ने निरीक्षक, उप निरीक्षक सहित कई सहायक निरीक्षक का किया तबादला

जशपुर जिले के पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल सामने आया हैं। विभागीय कार्यों में कसावट लाने के लिए पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कई थानों के थानेदार को बदल दिया है। ट्रांसफर सूची में निरीक्षक,उप निरीक्षक, सहित सहायक निरीक्षक तबादले की सूची जारी की है। देखें पूरी लिस्ट..

और भी

संकल्प जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव में कक्षा 9 वीं मे प्रवेश हेतु आवेदन 3 अप्रैल तक आमंत्रित* 13 अप्रैल को होगी चयन परीक्षा 

जशपुरनगर,: जिला कलेक्टर रोहित व्यास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा जिला खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव में कक्षा 9 वीं में हिन्दी माध्यम की कुल 120 सीटों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। चयन परीक्षा 13 अप्रैल को जिला मुख्यालय में  6 केंद्रों में आयोजित होगी । 
इस बारे में जानकारी देते हुए संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि नवीन शैक्षणिक सत्र में संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं जिसमें 02 बालक एवं 03 बालिका पहाडी कोरवा / बिरहोर जनजाति के होगें। संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं, संकल्प शिक्षण संस्थान पत्थलगांव में कक्षा 9 वीं में 20 छात्र एवं 20 छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा। संकल्प शिक्षण संस्थान में कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को आईआईटी/नीट परीक्षा की तैयारी करायी जाती है। प्रवेशित सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवास, भोजन, गणवेश एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री प्रदाय की जाती है। संकल्प में में प्रवेश हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल निर्धारित की गई है। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी आवेदन अपने विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एवं संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव में जमा कर सकते है। आवेदन पत्र की पावती आवेदक को दी जाएगी जिसका परीक्षा हेतु रोल नम्बर एवं परीक्षा केंद्र का नाम उल्लेखित होगा । आवेदक को कक्षा  8 वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ कक्षा 8 वीं की अंकसूची (जिन स्कूल में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है) निवास, 02 फोटो, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटो प्रति लगानी होगी। आवेदन पत्र जमा करते समय वहीं पर प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र भी अनिवार्य रूप से प्राप्त करेंगे, जिसके बिना प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी । प्रवेश परीक्षा उपरान्त उसी दिन प्राप्तांक की जानकारी परीक्षा केन्द्रो के सूचना पटल पर प्रदर्शित कर दी जायेगी । प्राप्तांक की प्रावीण्य सूची जिले के लिए नियमानुसार आरक्षण रोस्टर के आधार पर तैयार की जायेगी । तत्पश्चात् पात्र अभ्यर्थियों को उनके प्रावीण्य क्रम के आधार पर एक सीट के विरूद्ध 03 अभ्यर्थियों को कांउसलिंग के लिए बुलाया जायेगा ।

और भी

बाबा भगवान राम ट्रस्ट एंव श्री सर्वेश्वरी समूह अंबिकापुर के संयुक्त तत्वाधान में लगाया गया चिकित्सा शिविर

जशपुर : बाबा भगवान राम ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरूपद संभव रामजी द्वारा आरंभ किये गये चक्षु अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर जिला अन्तर्गत ग्रामखटवा बरदर के ग्रामीण सचिवालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में कुल  534 मरीजो का परीक्षण किया गया जिसमें 349 नेत्र रोगियों को परीक्षणोपरांत 261 मरीजो को पावर वाले चश्मे वितरित किये गये,वहीं अन्य रोगो के 185 मरीजो को परीक्षणोपरांत निःशुल्क दवा दी गयी। शिविर में 34 मोतियाबिंद के मरीज पाये गये जिन्हे  सरकारी अस्पताल बलरामपुर जाकर आपरेशन कराने की सलाह दी गयी।
यह शिविर बाबा भगवान राम ट्रस्ट,सोगड़ा जिला-जशपुर एवं श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा अंबिकापुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ बाबा भगवान राम ट्रस्ट ,अघोर परिषद ट्रस्ट एव श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरूपद संभव रामजी द्वारा परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के तैल चित्र पर विधिवत् पूजन उपरांत दीप प्रजज्वलित कर एवं नारियल फोड़कर प्रांरभ किया गया।  जो कि सांय तक चलता रहा। 
आंखों की जांच हेतु श्री टी.पी.कुशवाहा एवं श्री एल.पी.मांझी जशपुर सुश्री अर्चना,डॉ. विवेक सेंगर,नेत्र सर्जन बलरामपुर तथा  अन्य रोगो हेतु डॉ राजेश कुमार सिंह,सर्जन जशपुर ,डॉ.मधु दीवान , डॉ आर.के.सिंह, डॉ ए.ऐन.द्विवेदी, डॉ प्रीतम राम, डॉ बी ऐन द्विवेदी ने अपनी सेवाए प्रदान की।
शिविर को सफल बनाने में श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा अंबिकापुर,वाड्रफनगर,गुमला एवं गम्हरिया आश्रम जशपुर के स्वयं सेवकों के साथ ग्राम खटवा बरदर के श्री सत्यनारायण यादव,मुकेष यादव,बजरंग यादव,आदि का सराहनीय योगदान रहा।
ट्रस्ट का अगला शिविर जनसेवा अभेद आश्रम नारायणपुर,जला जशपुर में आगामी 26 मार्च 2025, बुधवार को लगाया जायेगा।

और भी

बगीचा जनपद  अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी का कब्जा,भाजपा प्रत्याशी को हराकर बगीचा जनपद उपाध्यक्ष बने जूदेव समर्थक अरविंद गुप्ता, 

जशपुर/बगीचा : जशपुर जिले के बगीचा जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है। इस चुनाव में कुल 25 बीडीसी सदस्यों ने मतदान किया। अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में गायत्री नागेश को 14 वोट मिले, जबकि कलावती को 2 और तारा को 9 वोट मिले। इस तरह, गायत्री नागेश को अध्यक्ष पद के लिए चुन लिया गया।

वहीं, उपाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशियों अरविंद गुप्ता, भरत गुप्ता और राकेश गुप्ता के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इस चुनाव में जूदेव समर्थक अरविंद गुप्ता को 12 वोट मिले और उन्होंने जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी समर्थित भरत गुप्ता को 11 और राकेश गुप्ता को सिर्फ 2 वोट ही मिल सके।

कांग्रेस को बड़ा झटका, कार्यकर्ताओं में नाराजगी

बगीचा जनपद में कांग्रेस का जनाधार कमजोर होता नजर आ रहा है। कांग्रेस के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सुरेश जैन की पत्नी प्रिया जैन भी बीडीसी चुनाव जीत चुकी हैं, इसके अलावा कई अन्य कांग्रेस समर्थित बीडीसी सदस्य भी चुनाव जीतने में सफल रहे। बावजूद इसके, कांग्रेस ने उपाध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार तक नहीं उतारा।

यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इससे स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी और निराशा देखी जा रही है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, तब सुरेश जैन जशपुर विधायक के बेहद करीबी माने जाते थे, लेकिन सरकार बदलते ही उन्होंने कांग्रेस से दूरी बना ली।

इस घटनाक्रम से साफ है कि बगीचा जनपद में कांग्रेस संगठन की कमजोरी खुलकर सामने आ गई है, जिससे स्थानीय कांग्रेसियों में असंतोष बढ़ रहा है। वहीं, बीजेपी ने इस चुनाव में रणनीतिक बढ़त हासिल कर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

और भी

प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन तथा जिला प्रशासन के प्रयास से सरल कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा में सुधार की पहल

मनोरा- जिले में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से इस वर्ष  सरल कार्यक्रम संचालित किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्राथमिक शालाओं के कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों को भाषा और गणित में बुनियादी शिक्षा प्रदान करना है।

टीएआरएल पद्धति के तहत बच्चों को उनकी सीखने की क्षमता के अनुसार समूहों में बांटकर शिक्षण कार्य किया जाता है। इस वर्ष सभी प्राथमिक शालाओं में असर टूल का उपयोग करते हुए बेसलाइन टेस्ट लिया गया, जिसमें बच्चों का आकलन कर उनके शैक्षणिक स्तर को मापा गया। शिक्षकों ने परीक्षण के डाटा को OMR पर एंट्री कर डिजिटली रिकॉर्ड किया।

हाल ही में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से कमलाकांत महतो ने मनोरा विकास खण्ड अधिकारी संजय कुमार पटेल एवं बी.आर.सी.सी. तरुण कुमार पटेल से मुलाकात कर बेसलाइन डाटा साझा किया। इस दौरान बच्चों के भाषा और गणित में सुधार के प्रतिशत पर चर्चा की गई और आगे की कार्य योजना तैयार की गई। कार्यक्रम के तहत सभी शालाओं में नियमित कक्षा संचालन किया जा रहा है। शिक्षकों को बच्चों को अधिक प्रभावी ढंग से पढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। कार्यक्रम के परिणामस्वरूप बच्चों के भाषा और गणित के कौशल में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। जिला प्रशासन और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन का यह संयुक्त प्रयास शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिला प्रशासन ने सभी संकुल समन्वयक और शिक्षकों से अपील की है कि वे बच्चों को से प्रतिदिन 1 घंटा भाषा व स्तरानुसार बच्चों को नियमित रूप गणित की पढ़ाया जाए।

और भी

जनपद चुनाव:-कुनकुरी जनपद में बीजेपी का कब्ज़ा-ये बने निर्विरोध जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष.….

नारायणपुर :- छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद नगर निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा का दबदबा बरकरार हैं। कुनकुरी में जनपद अध्यक्ष के पद पर  भाजपा समर्थित श्रीमती सुशीला साय, एवं उपाध्यक्ष पद में बालेश्वर यादव निर्विरोध  निर्वाचित हुई है। 

मंगलवार को कुनकुरी जनपद कार्यालय में संपन्न हुए जनपद अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा पूरी तरह से छाई रही। अध्यक्ष पद में श्रीमती सुशीला साय और उपाध्यक्ष  पद में बालेश्वर यादव को निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया। समय सीमा तक एक भी नामांकन श्रीमती सुशीला साय और बालेश्वर  यादव के विरोध में सामने नहीं आया। जनपद पंचायत कुनकुरी के सभाकक्ष में 16 जनपद सदस्यों की मौजूदगी में निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई। 

जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को पीठासीन अधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर चुनाव की प्रक्रिया संपन्न की। निर्वाचन संपन्न होते ही जनपद पंचायत परिसर में भाजपा के समर्थन में नारे लगे जिसमें पूरा परिसरनारों से गूंज उठा। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के साथ ही कांग्रेस हर जगह से नदारद नजर आ रही है। जनपद पंचायत के अध्यक्ष के चुनाव में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला
कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद ।

निर्वाचन के दौरान जनपद कार्यालय परिसर में पूर्व विधायक रोहित साय, गणेश यादव,विष्णु गुप्ता,मो जमीर इस्लाम जिन्ना, कुनकुरी मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता कुनकुरी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव, मो.असलम खान, और भाजपा की वरिष्ठ पदाधिकारी पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संतोष सहाय,साय, गणेश यादव,विष्णु गुप्ता,मो जमीर इस्लाम जिन्ना,मनोज यादव,वीरेंद्र यादव,अक्षय मिश्रा,विकास नाग,मौजूद रहे।

और भी

मेडिकल कालेज और नर्सिंग कालेज खुलने से वर्षों पुराना सपना होगा साकार साथ ही बदल जाएगी जिले की तस्वीर: सुनिल गुप्ता

जशपुर/नारायणपुर:  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बजट में जशपुर को दिए गए मेडिकल कालेज और नर्सिंग कालेज की सौगात से जिले में उल्लास का वातावरण है। इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनिल गुप्ता ने कहा कि मेडिकल कालेज और नर्सिंग कालेज से आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले के निवासियों की बरसों से व्याप्त बदहाल स्वास्थ्य सेवा बीते दिनों की बात हो जाएगी। जिलेवासियों को उनके घर के नजदीक ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। उन्होनें कहा कि कुनकुरी के विधायक और जशपुर के बेटे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिलेवासियों की बरसों पुराने सपने का साकार कर दिखाया है। सुनिल गुप्ता ने कहा कि सोमवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत किया गया बजट कई मायनों में ऐतेहासिक है। इस बजट में जनहित और सरकार के वित्तिय प्रबंधन के बीच संतुलन साधने के साथ प्रदेश के विकास की गति को बढ़ाने का भी काम किया गया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार और कुशासन से बीते पांच साल में कर्ज में डूबे छत्तीसगढ़ को उबार कर विकास की नई उंचाई की ओर ले जाने का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का प्रयास सराहनिय है। इस बजट में प्रशासनिक सुधार कर लिए राजस्व विभाग के डिजिटलीकरण पर जोर देते हुए विशेष बजटिय प्रावधान किया गया है। आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता को इसका लाभ मिलेगा।

और भी

छत्तीसगढ़ का सर्वोत्तम बजट: छत्तीसगढ़ के बजट को लेकर सालिक साय ने कहा मेट्रो सर्वेक्षण को बताया छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य की ओर उठाया गया कदम


जशपुर/नारायणपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बजट छत्तीसगढ़ के सर्वांगींण विकास के लिए प्रस्तुत किया गया सर्वोत्तम बजट है। छत्तीसगढ़ के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए डीडीसी सालिक साय ने उक्त बातें कहीं। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री साय ने इस बजट में मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ने क्षेत्रिय संतुलन,बेहतर वित्तिय प्रबंधन,प्रशासनिक सुधार और विकास सबका ध्यान रखा है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा हाथ से लिखे गए बजट की प्रशंसा करते हुए सालिक साय ने कहा कि इस बजट ने जशपुर जिले के विकास के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है। जिलेवासियों के सबसे पुरानी मेडिकल कालेज को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बोनस के रूप में नर्सिंग कालेज,फुटबाल और इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम का शानदार उपहार दिया है। बजट में छत्तीसगढ़ में सड़कों के विकास के लिए विशेष रूप से किए गए बजटिय प्रावधान का उल्लेख करते हुए सालिक साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ गांव और किसानों का प्रदेश है। यहां विकास की राह गांव की गलियों से हो कर गुजरती है। जमीन से जुड़े मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस बात को भलीभांति जानते हैं। इसलिए उन्होनें सड़क के विकास पर जोर दिया है। इससे प्रदेश में क्षेत्रिय असंतुलन और समेकित विकास की राह सुनिश्चित होगी। छत्तीसगढ़ में मेट्रो प्रोजेक्ट के सर्वेक्षण के लिए बजट में 5 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान का जिक्र करते हुए सालिक साय ने कहा कि विष्णुदेव साय सरकार छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य गढ़ने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

और भी

सबका साथ सबका विकास को साकार करने वाली है बजट,हस्तलिखित पेपरलेस बजट प्रस्तुत करने के निर्णय को साहसिक व दूरदर्शी कदम,जिले में मेडिकल कालेज और नर्सिंग कालेज खोले जाने पर मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा : कौशल्या साय

जशपुरनगरः छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा सोमवार को विधानसभा में प्रस्तुत किए गए सरकार के दूसरे बजट में प्रदेश के सभी वर्गो के विकास का पूरा ध्यान रखा गया है। यह बजट छत्तीसगढ़ और यहां की सम्मानीय जनता की सुनहरे भविष्य को गढ़ने का काम करेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्म पत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कही। उन्होनें वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा हस्तलिखित पेपरलेस बजट प्रस्तुत करने के निर्णय को साहसिक व दूरदर्शी कदम बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बजट में केंद्र की प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा हाल ही प्रस्तुत किए गए केंद्रीय बजट के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर उठाया गया कदम है। उन्होनें कहा कि इस बजट में महिला,गरीब,किसान,युवाओं का ध्यान रखा गया है। बजट में प्रशासनिक सुधार के लिए किए गए वित्तिय प्रावधानों को महत्वपूर्ण बताते हुए श्रीमती कौशल्या साय ने कहा कि इससे सरकारी कामकाज में पारदर्शिता आने के साथ ही आम जनता को सरकारी सेवाओं का सहजता से लाभ मिल सकेगा। जशपुर जिले में मेडिकल कालेज और नर्सिंग कालेज खोले जाने का स्वागत करते हुए श्रीमती साय ने कहा कि इससे जिलेवासियों को एक ओर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी,वहीं दूसरी ओर ये दोनों महत्वपूर्ण संस्थान जिले के विकास में भी योगदान देगें। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर जिले को विकसीत,सुरक्षित और समृद्व जिले के रूप में विकसीत करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं। इसके लिए हम सब उनका आभार व्यक्त करते हैं।

और भी

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा 3% डीए वृद्धि का स्वागत है लेकिन मोदी जी के गारंटी के अनुरूप नही

रायपुर/जशपुर :- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बजट में शिक्षकों व कर्मचारियों को मार्च 2025 से 3% महंगाई भत्ता देने की घोषणा स्वागतेय है, किन्तु महंगाई भत्ता के लंबित एरियर्स को सीजीपीएफ में जमा किया जाना था। शिक्षक व कर्मचारियों की भर्ती व शिक्षा उन्नयन के लिए PMSHRI पीएमश्री शाला उन्नयन की घोषणा सकारात्मक है। 

एल बी संवर्ग के शिक्षकों को पेंशन हेतु पूर्व सेवा की गणना करने व सरकार से मोदी जी के गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने, समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान प्रदान करने, शिक्षक समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान ) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक वेतन निर्धारण करने सहित कैशलेश चिकित्सा सुविधा की उम्मीद थी जो पूरी नही हुई जिससे शिक्षकों में उत्साह नही है।

और भी

छत्तीसगढ़ का प्र GATI_ बजट आज एक्स पर ट्रेंड में नम्बर एक  पर रहा। डिजिटल टेक्नालाजी पर अत्याधिक जोर होने की वजह से युवाओं को इसने काफी प्रभावित किया

रायपुर : छत्तीसगढ़ का बजट आज एक्स पर ट्रेंड में पहले स्थान पर रहा। पांच बजे तक इस संबंध में 6 हजार 196 पोस्ट किये जा चुके थे। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार ने इस बजट का थीम ज्ञान के लिए गति रखा था। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार के कैबिनेट में वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने यह बजट आज विधानसभा में प्रस्तुत किया। पिछले बजट में ज्ञान पर जोर दिया गया था जिसका तात्पर्य यह था कि यह बजट गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति पर आधारित है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा इन वर्गों पर फोकस कर बनाई जा रही कल्याणकारी नीतियों पर आधारित था। इस बार ज्ञान के लिए गति थीम रखा गया। यहां गति से तात्पर्य था। जी अर्थात गुड गवर्नेंस, ए अर्थात एक्सीलरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, टी अर्थात टेक्नालाजी एवं आई अर्थात इंडस्ट्रियल ग्रोथ था। इसी पर आधारित  #CG_ की _ प्रGATI_ का _ बजट ने आज एक्स पर ट्रेंड किया। इस बजट में विशेष रूप से डिजिटल टेक्नालाजी पर अत्याधिक जोर होने की वजह से युवाओं को इसने काफी प्रभावित किया।  इसी के साथ #CG_बजट टापिक ने भी एक्स पर काफी ट्रेंड किया।

और भी

कुनकुरी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के प्रावधान को सभी वर्गों के नागरिकों ने की सराहना,इलाज के लिए नहीं जाना होगा दूर इससे दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा की पहुंच होगी आसानी 

जशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी द्वारा आज बजट पेश किया गया। बजट को युवावर्ग, व्यवसायी, महिलाओं सहित सभी वर्गों ने सराहा है। उन्होंने कहा कि इस बजट में छत्तीसगढ़ के विकास के साथ ही सभी वर्गों के लाभ के लिए प्रावधान किए गए हैं।
        वित्तीय वर्ष 2025-26 के इस बजट में जिले के कुनकुरी में मेडिकल कॉलेज और जशपुर में नर्सिंग कॉलेज खोले जाने के प्रावधान को जिले के नागरिकों ने सराहना की है। लोगों ने बताया की इससे स्वास्थ्य सुविधाआंे का विस्तार होगा। जशपुर जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है, इससे दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा की पहुंच आसानी से हो सकेगी। मेडिकल स्टोर में काम करने वाले युवा बसंत कुमार ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप हर नागरिक को बेहतर सुशासन मिले इस दिशा में बढ़ाया गया एक बड़ा कदम है। मेडिकल कॉलेज खुल जाने के बाद इलाज यहां सुलभ हो पाएगा। इससे जो एक बड़ी राशि इलाज में खर्च होती है उसकी बचत होगी।

और भी

कृषकों की आय बढ़ाने कलेक्टर ने कृषि संबंधित सभी  विभागों से की समीक्षा बैठक,कृषकों को प्रशिक्षण दिलाने के दिये निर्देश

जशपुर : जिला कार्यालय सभाकक्ष में सोमवार को कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा जिले के कृषकों की आय में वृद्धि हेतु कृषि एवं कृषि से सम्बद्ध सभी विभागों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। इस बैठक में कलेक्टर ने जिले में उद्यानिकी के तहत स्ट्रॉबेरी, लिची, नाशपाती आदि की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए योजना निर्माण करने के निर्देश दिए। जिसके तहत इन फसलों के उत्पादन के साथ कृषकों को इनका प्रसंस्करण करने का भी प्रशिक्षण दिलाने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने जिले में उगाई जाने वाली विभिन्न फसलों के उत्पादन को बढ़ाने एवं कृषकों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने के लिए सभी विभागों को कृषि विज्ञान केंद्र, उद्यानिकी महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय आदि अनुसंधान संस्थानों से तकनीकी मार्गदर्शन प्राप्त कर योजना निर्माण करते हुए कृषकों को भी इसके संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए।
        उन्होंने कृषकों को विभिन्न फसलों के उत्पादन और उनके उत्पादन के तरीकों के संबंध में जागरूक करने के लिए फसल प्रदर्शन हेतु स्थान चयन कर प्रदर्शन करवाने को कहा। इसके अतिरिक्त कृषकों को जागरूक करने एवं उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने एवं उत्कृष्ट कृषि नवाचारों के प्रति उन्हें रुचि जगाने के लिए शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित करने को कहा।
       उन्होंने विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं  के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए पशुपालकों, मत्स्यपालकों आदि को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सहकारी समितियों का निर्माण करने तथा जिले में रेशम के धागाकरण के साथ साथ उसका वैल्यू एडिशन प्रारम्भ कर कृषकों को इसका प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अपर मुख्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप राठिया सहित सभी कृषि सम्बद्ध विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

और भी