ताजा खबरें


खेल

Sports News : 1 गेंद में 13 रन.! तूफानी शतक के बाद अगले मैच में संजू सैमसन का एक और धमाका

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क ; एशिया कप से पहले संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग में बल्ले से धमाके कर रहे हैं। वह KCL में कोच्चि ब्लू टाइगर्स की तरफ से खेलते हैं। पहले तो उन्होंने रविवार को एरीज कोल्लम सेलर्स के खिलाफ सिर्फ 51 गेंद में ताबड़तोड़ 121 रन बनाकर अपनी टीम को 4 विकेट की यादगार जीत दिलाई। उसके बाद मंगलवार को थ्रिसूर टाइटंस के खिलाफ 46 गेंदों में 89 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिजोमन जोसेफ के ओवर की एक गेंद पर टीम के खाते में 13 रन जुड़वा डाले। हालांकि, उनकी टीम यह मैच 5 विकेट से हार गई।

वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोच्चि की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया। ओपनिंग करने उतरे संजू सैमसन ने 4 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 46 गेंदों में 89 रन की पारी खेली।

दरअसल सैमसन ने स्पिनर सिजोमन जोसेफ की एक गेंद पर 13 रन जुटाए। हुआ यूं कि थ्रिसूर टाइटंस के कप्तान जोसेफ पांचवां ओवर डालने आए। चौथी गेंद पर सैमसन ने डीप एक्स्ट्रा कवर पर सिक्स जड़ दिया। अंपायर ने गेंद को नो बॉल करार दे दिया क्योंकि गेंद फेंकते वक्त जोसेफ ओवरस्टेप कर गए थे। अब अगली गेंद पर फ्री हिट था और सैमसन ने उस पर भी छक्का जड़ दिया और इस बार गेंद की डीप-मिड विकेट के ऊपर हवाई यात्रा कराई।

फिलहाल, जीत के लिए 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थ्रिसूर टाइटंस का 19 रन पर ही पहला विकेट गिर गया। 117 रन तक आधी टीम आउट हो गई थी लेकिन सिजोमन जोसेफ और अर्जुन एके की नाबाद पारियों की बदौलत टाइटंस ने 5 विकेट से जीत हासिल की। जोसेफ ने 23 गेंद में नाबाद 42 और एके ने 16 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी खेली। टाइटंस के लिए अहमद इमरान ने 40 गेंद में 72 रन की सबसे बड़ी पारी खेली।

और भी

Sports News : एशिया कप 2025 में भारत का सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी कौन है..एशिया कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड

​एशिया कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।​

​9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत

​एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर 2025 से होने वाली है। इसका आयोजन इस बार यूएई में किया जा रहा है वहीं मेजबान भारत ही है।​

​14 सितंबर को महामुकाबला

​इस मेगा टूर्नामेंट में सबसे बड़ा मैच 14 सितंबर को होने वाला है इसमें भारतीय टीम की टक्कर पाकिस्तान से होने वाली है। ये पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक की पहली भिड़ंत होने वाली है।​

​भारतीय टीम की औसत उम्र

एशिया कप के लिए घोषित की गई भारतीय क्रिकेट टीम में युवा खिलाड़ियों के होने के बावजूद ज्यादातर प्लेयर्स की उम्र 30 या उससे ज्यादा है ऐसे में टीम की औसत आयु 29 साल 150 दिन है।​

​तिलक वर्मा सबसे युवा खिलाड़ी

​भारतीय टीम के सबसे युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा हैं। दुनिया के नंबर 2 टी20 बल्लेबाज तिलक वर्मा की उम्र केवल 22 साल और 284 दिन है।​

​हर्षित राणा भी युवा

​तिलक वर्मा के बाद सबसे युवा खिलाड़ी हर्षित राणा हैं जिनकी उम्र केवल 23 साल और 240 दिन है। वे टीम के तीसरे प्रमुख तेज गेंदबाज हो सकते हैं हालांकि प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है।​

​सूर्यकुमार यादव सबसे उम्रदराज

​भारतीय टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हैं। उनकी उम्र 34 साल और 339 दिन हैं। सूर्या भारतीय टीम के कप्तान भी हैं।​

​वरुण की भी उम्र ज्यादा

​सूर्यकुमार यादव के बाद टीम में सबसे ज्यादा उम्र मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की है। इंजीनियर से क्रिकेटर बने चक्रवर्ती 33 साल और 355 दिन के हैं। उन पर टीम की स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालने की जिम्मेदारी रहेगी।​

और भी

Sports News : एशिया कप में खेलेंगी आठ टीम, ICC T20I रैंकिंग में कौन किस नंबर पर..देखें सबका हाल

ICC T20I Team Ranking: एशिया कप 2025 में कुल 8 टीम भाग ले रही होंगी. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उनकी टी20 में रैंकिंग देख लीजिए.

एशिया कप में खेल रही टीमों की रैंकिंग

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप का आयोजन 16 बार हो चुका है, लेकिन अब तक कभी ऐसा नहीं हुआ जब इस टूर्नामेंट में 6 से ज्यादा टीमों ने भाग लिया हो. ये पहली बार होगा जब एशिया कप में 8 टीम भाग ले रही होंगी, और उनमें से सिर्फ तीन टीम अब तक यह खिताब जीत पाई हैं. इससे पहले एशिया कप 2025 टूर्नामेंट का आगाज हो, यहां जान लीजिए उसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की टी20 टीम रैंकिंग (ICC T20I Team Rankings) क्या है?

एशिया कप की सभी टीमों की रैंकिंग

एशिया कप का गत चैंपियन टी20 फॉर्मेट में दुनिया की नंबर-1 टीम है. श्रीलंका रैंकिंग में सातवें नंबर पर है और पाकिस्तान नंबर-8 पर है. अफगानिस्तान और बांग्लादेश क्रमशः नौवें और दसवें पायदान पर हैं. एशिया कप के मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे. हालांकि वो टूर्नामेंट का होस्ट नहीं है, उसकी रैंकिंग 15 है. ओमान टी20 में दुनिया की 20वें नंबर की टीम है. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली आठवीं टीम हॉन्ग कॉन्ग है, जिसकी रैंकिंग 24 है.

भारत - 1

श्रीलंका - 7

पाकिस्तान - 8

अफगानिस्तान - 9

बांग्लादेश - 10

UAE - 15

ओमान - 20

हॉन्ग कॉन्ग - 24

किसने कितनी बार जीता एशिया कप

एशिया कप अब तक कुल 16 बार खेला जा चुका है, जिसे सबसे ज्यादा बार जीतने वाला देश भारत है. भारत ने 11 एशिया कप फाइनल खेले हैं, जिनमें से उसने 8 बार ट्रॉफी जीती है. श्रीलंका ने यह टूर्नामेंट 6 बार जीता है और दो बार पाकिस्तान ने ट्रॉफी जीती है. वहीं बांग्लादेश ने 3 फाइनल तो खेले हैं, लेकिन कभी चैंपियन बनने का गौरव हासिल नहीं कर सका.

और भी

Sports News : चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा

Cheteshwar Pujara Retirement: भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए अपने लंबे क्रिकेट करियर को याद किया और इस सफर में सहयोग देने वाले सभी का आभार जताया.

 

 

भावुक संदेश में जताया आभार

पुजारा ने लिखा कि भारतीय जर्सी पहनना और राष्ट्रगान गाना उनके जीवन का सबसे बड़ा गर्व रहा. उन्होंने कहा, “हर अच्छी चीज का एक अंत होता है और अत्यंत आभार के साथ मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करता हूं.”

 

राजकोट से करियर की शुरुआत करने वाले पुजारा ने अपने माता-पिता, कोचों, गुरुओं, साथियों और समर्थकों का विशेष धन्यवाद दिया. उन्होंने परिवार के योगदान को अपनी सफलता की सबसे बड़ी वजह बताते हुए आगे अब उनके साथ अधिक समय बिताने की इच्छा जताई.

 

2023 WTC फाइनल रहा आखिरी मैच

चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के ओवल मैदान पर खेला था. यह मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

 

शानदार रहा करियर

पुजारा ने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच खेले और 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए. इसमें उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक दर्ज हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 206 रन रहा. वनडे में उन्होंने 5 मैचों में 51 रन बनाए. इसके अलावा आईपीएल में भी वह 30 मैचों का हिस्सा रहे और 390 रन बनाए.

 

क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में हमेशा रहेंगे खास

“दीवार” कहलाने वाले पुजारा ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट को कई यादगार जीत दिलाई. उनकी शांत और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी ने भारत को मुश्किल हालात में संभाला. अब भले ही वह मैदान से दूर हो गए हों, लेकिन भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा.

और भी

Sports News : 4 मैचों में 1 शतक 3 फिफ्टी.! इसे कहते हैं गजब का आगाज..गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहा ये बल्लेबाज

Matthew Breetzke से सीखिए, जिन्होंने अपने वनडे करियर की पहली 4 पारियों में गेंदबाजों का भूत बन दिया. वो 1 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. यह उनके लिए वनडे करियर का ड्रीम स्टार्ट है, जिसका सपना हर एक बल्लेबाज देखता है.

 

Matthew Breetzke world Record: क्रिकेट की दुनिया में एक नए बल्लेबाज की एंट्री हुई है. जिसका नाम है मैथ्यू ब्रीट्ज़के (Matthew Breetzke). दाएं हाथ के विकेटकीपर बैटर ने वनडे करियर की शुरुआत कुछ ऐसे की है, जैसे किसी फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी गई हो. वनडे करियर के पहले 4 मैचों में उसने बल्ले से ऐसा धमाल मचाया है कि हर तरफ सिर्फ उसकी ही चर्चा है. ये खिलाड़ी अब पूरी दुनिया में पहले चार मैचों में सबसे ज्यादा 378 रन बनाने वाला बल्लेबाज बन गया है. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ना आसान नहीं होगा. पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा के नाम था, उन्होंने 280 रन किए थे, लेकिन अब ब्रीट्ज़के उनसे कहीं आगे निकल गए हैं.

 

 

डेब्यू में खेली थी 150 रनों की पारी

ये वही मैथ्यू ब्रीट्ज़के हैं, जिन्होंने डेब्यू मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रनों की यादगार पारी खेली. करियर के पहले मैच में ही शतक ठोक देना हर बल्लेबाज का सपना होता है, लेकिन ब्रीट्ज़के ने इसे हकीकत में बदल दिया. पहले मैच में 150 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. करियर के दूसरे वनडे में उन्होंने पाकिस्तान जैसी मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप के सामने 83 रन ठोके. फिर तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 रनों की उपयोगी पारी खेली थी. अब चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 88 रन बनाकर ये साबित कर दिया कि कोई इत्तेफाक नहीं है, बल्कि उनके पास क्लास है.

 

4 मैचों में बना दिए 378 रन

चार मैचों में 50 प्लस करके उन्होंने ये भी बताया कि वो इस वक्त रन मशीन बने हुए हैं. वह चार मैचों में कुल 378 रन बना चुके हैं. औसत 94.50 और स्ट्राइक रेट 103.27 है. यह आंकड़े किसी अनुभवी खिलाड़ी के भी करियर को सजाने के लिए काफी हैं, लेकिन ब्रीट्जके ने इसे शुरुआत में ही हासिल कर लिया. इस बैटर को रोकना बॉलर्स के लिए मुश्किल साबित हो रहा है. ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटरमैथ्यू ब्रीट्ज़के ने न्यूीजलैंड, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के सामने यह रन बनाए हैं. वो 54 साल के इतिहास में वनडे क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने अपने करियर के पहले चार वनडे मैच में 4 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है. इन आंकड़ों को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि अगर उनका यही प्रदर्शन जारी रहा तो आने वाले सालों में मैथ्यू ब्रीट्ज़के का नाम दुनिया के बड़े बल्लेबाजों की सूची में होगा.

 

ब्रीट्जके के पहले चार वनडे मैच इस तरह रहे हैं

150(148) बनाम न्यूजीलैंड, लाहौर

83(84) बनाम पाकिस्तान, कराची

57(56) बनाम ऑस्ट्रेलिया, केर्न्स

88(78) बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैके

मैच का हाल (AUS vs SA 2nd ODI Match Score)

मैथ्यू ब्रीट्ज़के की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच भी जीत लिया. साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 10 विकेट पर 277 रन किए थे, फिर ऑस्ट्रेलिया को 193 रनों पर समेट दिया. पूरी टीम 37.4 ओवरों में सिमट गई. जीत के हीरो लुंगी एनगिडी रहे, जिन्होंने 8.4 ओवरों में 42 रन देकर 5 विकेट निकाले और कंगारू टीम को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया.

और भी

Asia Cup 2025 : IND vs PAK मैच होगा या नहीं? भारत सरकार ने दे दिया फाइनल डिसीजन

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खेल मंत्रालय ने गुरुवार को साफ कर दिया कि भारतीय टीम को अगले महीने से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरु होने जा रहे एशिया कप में खेलने से नहीं रोका जाएगा। हालांकि, साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय खेल मुकाबले अब किसी भी रूप में आयोजित नहीं होंगे।

 

खेल मंत्रालय ने नई नीति का ऐलान करते हुए कहा कि “पाकिस्तान से जुड़े खेल आयोजनों में भारत का दृष्टिकोण उसी व्यापक नीति को दर्शाता है जो उस देश के साथ भारत के संबंधों में अपनाई गई है। जहां तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय खेल आयोजनों का सवाल है, तो भारतीय टीम पाकिस्तान में होने वाले मैच में हिस्सा नहीं लेगी। पाकिस्तान की टीमें भी भारत में द्विपक्षीय मैच खेलने की अनुमति नहीं पाएंगी। हालांकि, बहुपक्षीय खेल आयोजनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।”

 

 

नई नीति के तहत होंगे ये बदलाव

भारतीय टीमें पाकिस्तान में किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगी।

पाकिस्तान की टीमें भारत में द्विपक्षीय मैच खेलने नहीं आएंगी।

हालांकि, मल्टीनेशन टूर्नामेंट (एशिया कप, वर्ल्ड कप, ओलंपिक आदि) पर इस नीति का असर नहीं होगा।

खेल मंत्रालय के सूत्र ने कहा, “हम भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में खेलने से नहीं रोकेंगे क्योंकि यह मल्टीनेशन टूर्नामेंट है। पाकिस्तान भी ऐसे टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकता है, क्योंकि हम ओलंपिक चार्टर का पालन करेंगे।”

 

एशिया कप का शेड्यूल

बता दें कि एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा। भारत और पाकिस्तान दोनों को ग्रुप-ए में रखा गया है।

 

10 सितंबर: भारत बनाम यूएई (पहला मैच)

14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई में हाई-वोल्टेज मुकाबला)

तीसरा मैच: भारत बनाम ओमान

संवेदनशील माहौल में मैच

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पहले ही माहौल बेहद संवेदनशील बना हुआ है। पिछले महीने एशिया कप के कार्यक्रम की पुष्टि होने के बाद से ही भारत की भागीदारी को लेकर बहस चल रही थी, खासकर अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में और तनाव आ गया है। भारतीय फैंस पहले ही पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के संबंधों के खिलाफ है और सोशल मीडिया पर भारत-पाक के मैच को लेकर आक्रोश जता चुके है। एक समय तो ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारत के हटने से टूर्नामेंट रद्द भी हो सकता है, लेकिन जुलाई के अंत में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने आधिकारिक घोषणा करके इस सस्पेंस को खत्म कर दिया।

 

गौरतलब है कि भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इंकार कर चुके है। हाल ही में युवराज सिंह की अगुवाई वाली भारतीय चैंपियंस टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल सहित दो मैचों से अपना नाम वापस ले लिया था।

 

BCCI की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठा विवाद

मुंबई में बीते मंगलवार एशिया कप के लिए टीम के ऐलान को लेकर BCCI की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस वक्त अनिश्चितता फिर से उभरकर सामने आई थी, जब कप्तान सूर्यकुमार यादव से 14 सितंबर को भारत-पाक मैच के बारे में पूछा गया। इस दौरान BCCI के मीडिया मैनेजर ने तुरंत सवाल को बीच में ही रोक दिया और पत्रकारों को निर्देश दिया कि वे टीम के चयन तक ही सवाल सीमित रखें।

 

बहरहाल, खेल मंत्रालय की नई नीति के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज पूरी तरह खत्म हो चुकी है, लेकिन भारतीय टीम अगले महीने होने वाले एशिया कप 2025 में जरूर खेलेगी। सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच होगा, जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी होंगी।

और भी

Asia Cup 2025 : गौतम गंभीर की 'जिद' पर उपकप्तान चुने गए शुभमन गिल.! ये प्लान बदल देगा टीम इंडिया की 'तस्वीर

Asia Cup 2025 : गौतम गंभीर की ‘जिद’ पर उपकप्तान चुने गए शुभमन गिल! ये प्लान बदल देगा टीम इंडिया की ‘तस्वीर’?

Asia Cup 2025: BCCI ने 19 अगस्त को एशिया कप 2025 के लिए भारत की टी-20 टीम का ऐलान किया. एक दिन पहले तक मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि गिल को मौका मिलना मुश्किल है, लेकिन जब टीम अनाउंस हुई तो गिल ने बतौर उप कप्तान एंट्री मारी है. आइए जानते हैं इसके पीछे गंभीर ने कैसे रोल निभाया.

 

 

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया कैसी होगी? 19 अगस्त को इसका जवाब मिल गया है. अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर टीम इंडिया का ऐलान किया. सलेक्शन की सबसे बड़ी बात श्रेयस अय्यर का बाहर रहना और शुभमन गिल की वापसी रही. गिल ने ना सिर्फ वापसी की बल्कि वो उपक्तान बनकर आए हैं. गिल को उपकप्तान बनाए जाने के पीछे गौतम गंभीर की जिद काम आई. सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग में गंभीर एक प्लान के तहत गिल को उपकप्तानी दिए जाने की बात पर अड़े रहे. ये वही प्लान है, जो टीम इंडिया की तस्वीर बदल सकता है. इसके तार सूर्यकुमार यादव के करियर और टीम इंडिया का फ्यूचर से सीधे तौर पर जुड़े हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला…

 

 

सबसे बड़ा सवाल यही है आखिर क्यों शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है? इस लेकर इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है. रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप की टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर मीटिंग में सबसे ज्यादा वक्त गिल को शामिल करने और उन्हें सूर्या का डिप्टी बनाए जाने पर खर्च हुआ. मीटिंग के दौरान सेलेक्टर्स के बीच इस बात पर डिस्कशन हुआ कि भारत को भविष्य की तरफ देखने की जरूरत है. इस फॉर्मेट में युवा कप्तान को तलाशना होगा.

 

गंभीर का बड़ा रोल

मीटिंग के दौरान गिल के नाम पर हुई चर्चा के दौरान इश बात पर जोर दिया गया कि सूर्यकुमार जल्द ही 35 साल के हो जाएंगे. ऐसे में आगे चलकर शुभमन को उनकी जिम्मेदारी मिल सकती है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हेड कोच गौतम गंभीर ने सेलेक्शन मीटिंग में कहा कि तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान रहना चाहिए. साथ ही टी20 में सूर्या के बाद कप्तान कौन होगा, इस तरफ देखना चाहिए. उनकी इस बात से सेलेक्शन कमिटी भी सहमत थी. गंभीर के तीनों फॉर्मेट में एक कप्तान वाले प्लान के चलते ही गिल उपकप्तान चुने गए हैं. खबरें तो यहां तक हैं कि वो वनडे विश्व कप 2027 में वनडे टीम को लीड कर सकते हैं.

 

सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?

जब टीम का ऐलान हुआ तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी गिल के सलेक्शन पर जवाब दिया. उन्होंने कहा ‘जब हम श्रीलंका दौरे पर गए थे तो उस टी20 सीरीज में शुभमन गिल ही उपकप्तान थे. वहीं से हमारा टी20 वर्ल्ड कप का मिशन शुरू हो चुका था. इसके बाद गिल बिजी हो गए, वो दूसरी सीरीज खेल रहे थे. इस दौरान वो टेस्ट खेल रहे थे और उनकी गैरमौजूदगी में संजू सैमसन ने ओपनिंग की. तो गिल की वापसी पर हम खुश हैं.’

 

तीनों फॉर्मेट के कप्तान बनाए जा सकते हैं शुभमन गिल?

शुभमन तीनों फॉर्मेट के कप्तान बनाए जा सकते हैं. यह तय माना जा रहा है, ऐसा इसलिए क्योंकि वो तीनों फॉर्मेट के प्लेयर हैं और लगातार बढ़िया प्रदर्शन करते आए हैं. उन्हें इसी साल टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी. इससे पहले ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वनडे टीम के उपक्तान थे. अब टी-20 टीम में भी उपकप्तान बनाए गए हैं. इन फैसलों से BCCI ने साफ कर दिया है कि शुभमन जल्द ही तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान बना दिए जाएंगे.

 

ये बात तभी आपको जानना चाहिए कि साल 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर गई, वहां शुभमन गिल ही कप्तान थे. फिर श्रीलंका में अगली सीरीज हुई, जहां सूर्यकुमार यादव को कप्तानी और शुभमन को उप कप्तानी सौंपी गई थी. मतलब ये कि मैनेजमेंट ने गिल को लीडरशिप की जिम्मेदारी देने का मन बना लिया था. फिर बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ बिजी शेड्यूल के चलते शुभमन को टी-20 टीम में मौका नहीं मिला, उनकी जगह अक्षर पटेल को उप कप्तान बनाया गया था. अब एशिया कप में गिल की वापसी हुई और वो सूर्या के डिप्टी हैं.

 

शुभमन गिल का टी20 में प्रदर्शन कैसा है?

शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट प्लेयर हैं. इस 25 साल के खिलाड़ी ने 21 टी20 खेले हैं जिसमें उनके नाम 30.42 की औसत से 578 रन हैं. उनके नाम एक शतक और 3 अर्धशतक हैं. बेस्ट स्कोर नाबाद 126 रन है. स्ट्राइक रेट लगभग 140 का है. ये वही गिल हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन कर सबका दिल जीता था. उन्होंने गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए 15 मैचों में 50 की औसत से 650 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155 से ज्यादा का रहा था. उस सीजन गिल के बल्ले से 24 छक्के भी आए थे. ये बताता है कि गिल ने अपनी हिटिंग पर काम किया है. इसलिए उन्हें टी20 टीम में जगह मिली है.

और भी

Sports News : एशिया कप जीतने वाले भारतीय कप्तान, गावस्कर ने की थी शुरुआत, एशिया कप जीतने वाले शूरवीर

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क : भारत ने अबतक 8 बार एशिया कप जीता है। इसकी शुरुआत सुनील गावस्कर ने की थी, जबकि आखिरी बार इसे रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जीता था। भारत के लिए 5 अलग-अलग कप्तानों ने एशिया कप जीता है। भारत जब इस बार यूएई की धरती पर उतरेगा तो उसके पास टाइटल डिफेंड करने की जिम्मेदारी होगी। 

 

 

1.सुनील गावस्कर थे पहले कप्तान

भारत को पहली बार एशियन चैंपियन बनाने का रिकॉर्ड महान सुनील गावस्कर के नाम है। भारत ने पहली बार उनकी कप्तानी में साल 1984 में श्रीलंका को हराकर एशिया कप जीता था। यह पहले केवल वनडे की फॉर्मेट में खेला जाता था। यह पहला एशिया कप भी था। 

 

 

2. दिलीप वेंगसरकर

भारत को दूसरी बार एशियन चैंपियन बनाया दिलीप वेंगसरकर ने, उन्होंने साल 1988 में बांग्लादेश की टीम को हराकर भारत को दूसरी बार एशियन चैंपियन बनाया। 

 

 

3. मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारत को तीसरी बार एशियन चैंपियन बनने का मौका साल 1990 में मिला। इस बार टीम की कमान मोहम्मद अजहरुद्दीन के पास थी। भारत ने श्रीलंका को हराकर तीसरी बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाई। अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत ने 1995 में भी यह ट्रॉफी उठाई। इस बार भी उसने फाइनल में श्रीलंका को पटखनी दी। यह भारत का चौथा एशिया कप था। 

 

 

4. एमएस धोनी

2010 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने 5वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाई। फाइनल में उसने श्रीलंका को हराया और धोनी एशिया कप जीतने वाले चौथे भारतीय कप्तान बने। 

 

 

एमएस धोनी

पहली बार साल 2016 में एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया। इस बार विजेता बनी टीम इंडिया। भारत ने धोनी की कप्तानी में छठी बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाई। फाइनल में उसने बांग्लादेश को हराया। 

 

 

5. रोहित शर्मा

भारत को 7वीं और 8वीं बार रोहित शर्मा ने एशियन चैंपियन बनाया। रोहित की कप्तानी में भारत ने पहली बार साल 2018 में और दूसरी बार 2023 में एशिया कप जीता। 2018 में उसने बांग्लादेश और 2023 में श्रीलंका को हराया था।

और भी

Asia Cup 2025 : गिल-सिराज का पत्ता कटना लगभग तय.! इस वजह से चुनने के मूड में नहीं हैं सेलेक्टर्स

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज शायद खेलते ना दिखें. ऐसा इसलिए क्योंकि सेलेक्टर्स उन्हें स्क्वाड में चुनने के मूड में नहीं है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है.

 

Asia Cup 2025 : 9 सितंबर से 28 सितंबर तक चलने वाले एशिया कप 2025 का मंच सज चुका है. सबकी नजर टीम इंडिया के ऐलान पर टीम है. भारतीय स्क्वाड अगले 24 घंटों में सामने आ सकता है. खबरें हैं कि 19 अगस्त को बीसीसीआई टीम का ऐलान कर देगी. लेकिन इससे पहले किसे जगह मिलेगी और किसे नहीं, इस तरह की चर्चाओं का दौर भी तेज हो गया है. एक ताजा रिपोर्ट आई है, जिसमें ये दावा किया गया है कि इंग्लैंड दौरे पर बल्ले और गेंद से धमाल मचाने वाले शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज का चुना जाना मुश्किल है.

 

 

आखिर क्यों टीम से हो सकते हैं बाहर?

गिल ने टेस्ट सीरीज़ में 750 से ज्यादा रन जड़े थे और सिराज ने 23 विकेट हासिल किए थे, लेकिन हैरानी की बात ये है कि दोनों ही स्टार खिलाड़ी टीम इंडिया की एशिया कप (T20 फॉर्मेट) की स्क्वॉड से बाहर हो सकते हैं. इसके पीछे जो वजह बताई जा रही है कि वो T20 फॉर्मेट में टीम की रणनीति और मौजूदा कॉम्बिनेशन है. जहां गिल की ओपनिंग पोजिशन पर पहले से ही अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन फिट बैठते हैं, वहीं सिराज की जगह बुमराह, हार्दिक पंड्या और अरशदीप जैसे गेंदबाजों पर भरोसा जताने की तैयारी है.

 

आखिर क्यों चयन है मुश्किल?

क्रिकबज की रिपोर्ट्स के अनुसार, सेलेक्टर्स ऐसा सोच रहे हैं कि शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज भले ही इंग्लैंड दौरे पर भारत के लिए सबसे बड़े मैच-विनर साबित हुए थे, लेकिन एशिया कप 2025 एक अलग फॉर्मेट का टूर्नामेंट है. ये मुकाबले रेड बॉल टेस्ट की तरह नहीं, बल्कि व्हाइट बॉल और T20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे.

 

बैकअप ओपनर की रेस में भी पीछे हैं शुभमन गिल

शुभमन गिल भले ही IPL 2025 में 650 रन बना चुके हों, लेकिन वहां उन्होंने ओपनिंग की थी, जबकि फिलहाल टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के साथ काफी मजबूत मानी जा रही है. सेलेक्टर्स इसी जोड़ी के साथ मैदान पर उतरना चाहते हैं. यही वजह है कि वो बदलाव करने के मूड में नहीं दिखते. तीसरे ओपनर की जगह जरूर हो सकती है, लेकिन उस रेस में यशस्वी जायसवाल का पलड़ा भारी बताया जा रहा है.

 

सिराज टी20 की योजनाओं का हिस्सा नहीं

गेंदबाजी की बात करें तो सिराज ने टेस्ट सीरीज में गजब का प्रदर्शन किया था, लेकिन T20 टीम में उनकी जगह बनाना मुश्किल है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है और उनके साथ अरशदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और शायद प्रसिध कृष्णा या हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है. इस वजह से सिराज का नाम फिलहाल बैकफुट पर है.

 

शुभमन गिल को गंभीर दिलाएंगे चांस?

रिपोर्ट में इस बात पर भी जोर दिया गया कि टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर क्या सोच रखते हैं. अगर वो गिल की जोरदार पैरवी करते हैं, तो तस्वीर बदल भी सकती है. वरना एशिया कप 2025 की टीम से इन दोनों स्टार खिलाड़ियों का पत्ता कटना लगभग तय माना जा रहा है. गिल ने भारत के लिए 21 टी20 मैचों में 30.42 की औसत से 578 रन किए हैं, उनके बैटर से 1 शतक और 3 फिफ्टी भी आईं. वहीं सिराज ने 16 टी20 मैचों में 18 विकेट निकाले हैं.

और भी

Asia Cup 2025 : जसप्रीत बुमराह ने बताया वो खेलेंगे या नहीं, सूर्यकुमार यादव पर भी आया बड़ा अपडेट

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए एक साथ दो गुड न्यूज आई हैं. टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले कप्तान को लेकर स्थिति साफ हो गई है, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी अपने मन की बात बता दी है.

 

Asia Cup 2025: इस वक्त भारतीय क्रिकेट फैंस की नजरें सिर्फ और सिर्फ टीम इंडिया के स्क्वाड पर बनी हुई हैं, जो एशिया कप 2025 में उतरने वाला है. 19 अगस्त को टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. इससे पहले कुछ खिलाड़ियों के सलेक्शन को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे कि वो टीम में होंगे या नहीं. इनमें 2 बड़े नामों की चर्चा ज्यादा थी. पहला नाम कप्तान सूर्यकुमार यादव का जो पूरी तरह फिट नहीं थे, वहीं दूसरा नाम जसप्रीत बुमराह का, जो आखिरी बार इंग्लैंड दौरे पर नजर आए थे. उनकी फिटनेस का इश्यू था. हालांकि अब ये दोनों खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं और एशिया कप 2025 में दोनों का जलवा हमें देखने को मिलेगा.

 

सूर्यकुमार का फिट होना और बुमराह का सलेक्शन के लिए अवेलवल रहना टीम इंडिया और खास तौर पर सेलेक्शन कमेटी दोनों के लिए राहत लेकर आया है. यह फैंस के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है. सूर्या की कप्तानी में टीम एशिया कप का खिताब जीतने उतरेगी. बुमराह को जगह मिलना लगभग तय है. बुमराह ने कुछ दिन पहले ही सेलेक्शन कमेटी को अपने मन की बात बता दी थी. वहीं सूर्या ने 16 अगस्त को फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है.

 

सूर्या पूरी तरह फिट हो गए

सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 के लिए पूरी तरह फिट हो चुके हैं. अब वो टीम को लीड करते दिखेंगे. 19 अगस्त को टीम इंडिया का ऐलान होना है, इससे पहले सूर्या की फिटनेस को लेकर सवाल बना हुआ था. उन्होंने कुछ हफ्तों पहले हार्निया की सर्जरी कराई थी. जिसके बाद वो NCA में अपना रिहैब पूरा कर रहे थे. द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सूर्या पूरी तरह फिट हैं. उन्होंने फिटनेस टेस्ट पार कर लिया है. वो पिछले कई दिनों से बेंगलुरु में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में थे.

 

बुमराह भी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे

टीम इंडिया के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह भी एशिया कप 2025 खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी सेलेक्टर्स को दे दी है. बुमराह इंग्लैंड टूर पर 2 मैच नहीं खेले थे. उन्हें गेंदबाजी करने में परेशानी हुई थी, जिसके बाद कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि बुमराह पुरानी चोट से परेशान हैं और एशिया कप मिस कर सकते हैं, लेकिन अब इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में BCCI के सूत्र के हवाले से बताया गया है कि बुमराह ने कुछ ही दिन पहले सेलेक्टर्स से बात करते हुए अपने मन की बात बताई थी. वो इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हैं.

 

कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? (Asia Cup 2025)

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में होना है. जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. टी20 विश्व कप 2026 के चलते यह टूर्नामेंट इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, ताकि सभी टीमों की तैयारी वर्ल्ड कप के लिए बेहत रहो सके. खबरें हैं कि टीम इंडिया का ऐलान मंगलवार 19 अगस्त को होगा.

और भी

Asia cup 2025 : इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान! सूर्या कप्तान, इन 2 खिलाड़ियों को जगह मिलना मुश्किल

Asia cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया घोषित होगी? अगर आप भी इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. एक ताजा रिपोर्ट में उस तारीख का खुलासा हुआ जब टीम घोषित की जा सकती है.

 

Asia cup 2025: एशिया कप 2025 पर हर क्रिकेट फैंस की नजर है. 8 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का स्क्वाड कैसा होगा? ये बड़ा सवाल बना हुआ है. इस संबंध में एक ताजा रिपोर्ट आई है, जिसमें ये भी खुलासा हुआ है कि आखिर किस दिन टीम का ऐलान हो सकता है. रिपोर्ट में ये भी साफ हो गया है कि एशिया कप 2025 में भारतीय टीम को कौन लीड करेगा. आइए जानते नीचे..

 

सबसे पहले ये जान लेते हैं आखिर एशिया कप कहां और कब से शुरू होगा? तो एशिया कप इस बार 20-20 ओवर के फॉर्मेट में हो रहा है, क्योंकि अगल साल टी20 विश्व कप है, इससे सभी टीमों के पास अच्छी तैयारी का मौका मिलेगा. ये तीसरी बार है जब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस बार ये टूर्नामेंट बीसीसीआई की मेजबानी में यूएई में आयोजित हो रहा है, जिसका शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया था.

 

 

कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?

शेड्यूल के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को होगा. इस टूर्नानमेंट के लिए भारतीय टीम का सेलेक्शन 19 अगस्त को मुंबई में किया जा सकता है. 8 टीमें खिताब के लिए दम लगाएंगी, जिन्हें 2 ग्रुप में डिवाइड किया गया है. भारत-पाकिस्तान ग्रुप ए में एक साथ हैं. दोनों के बीच ग्रुप स्टेज में 14 सितंबर को बड़ा मैच तय है.

 

ताजा रिपोर्ट में क्या कहा गया?

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि ‘हां, एशिया कप 2025 के लिए टीम का सेलेक्शन 19 अगस्त को मुंबई में किया जाएगा. सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.’ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मीटिंग में मौजूद रहेंगे, जो फिलहाल स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में ठहरे हुए हैं. सूर्यकुमार यादव ने नेट्स में बल्लेबाजी शुरू कर दी है. वो एशिया कप तक फिट हो जाएंगे. वही टीम को लीड करते नजर आएंगे. शुभमन गिल की वापसी हो सकती है.

 

इन 2 खिलाड़ियों को जगह मिलना मुश्किल

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को नहीं चुने जाने की खबर है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चयनकर्ता इनकी तरफ नहीं देख रहे. जायसवाल को टेस्ट फॉर्मेट में फोकस करने की सलाह दी गई है, जबकि अय्यर को लेकर कुछ भी साफ नहीं किया गया, लेकिन कहा जा रहा है कि मिडिल ऑर्डर में पहले से ही सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह होंगे तो अय्यर कहां खेलेंगे.

 

Asia cup 2025 का फाइनल किन 2 टीमों के बीच होगा?

एशिया कप 2025 में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं. हर ग्रुप से टॉप 2 टीम सुपर-4 में एंट्री करेंगी. फिर टॉप दो टीमें फाइनल मैच खेलेंगी, जो भी जीतेगा वो चैंपियन बनेगा.

 

आखिर क्यों यूएई में हो रहा एशिया कप 2025?

एशिया कप 2025 की मेजबान तो बीसीसीआई है, लेकिन ये टूर्नामेंट यूएई में क्यों हो रहा है. ये सवाल आपको परेशान कर सकता है, इसलिए जान लीजिए कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पाकिस्तान के साथ तनाव की वजह से टूर्नामेंट का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू यानी यूएई में हो रहा है. बीते मई में भारत-पाकिस्तान सीमापार तनाव के कारण टूर्नामेंट अनिश्चितता में था, लेकिन 24 जुलाई को ढाका में हुई एसीसी की बैठक ने टूर्नामेंट के आयोजन का रास्ता साफ कर किया था. टीम इंडिया एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है.

और भी

IPL 2026 : संजू सैमसन के लिए यह 3 खिलाड़ी नहीं छोड़ना चाहती CSK, ट्रेड डील पर आया सबसे बड़ा अपडेट

Sanju Samson Trade Deal: संजू सैमसन को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड डील करने के लिए तैयार राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका है. CSK ने उन 3 खिलाड़ियों में से किसी एक को भी देने से साफ इनकार कर दिया है, जो सैमसन के बदले मांगे गए थे. आइए जानते हैं पूरी खबर.

 

Sanju Samson Trade Deal: आईपीएल 2026 से पहले संजू सैमसन सुर्खियों में है. वजह है एक सवाल, वो ये कि अगले सीजन में आखिर संजू किस टीम से खेलेंगे? ये सवाल इसलिए उपजा है, क्योंकि पिछले 1 महीने से मीडिया में खबरें हैं कि संजू टीम बदलना चाहते हैं. राजस्थान रॉयल्स भी उन्हें जाने देना चाहती है. यही वजह है कि संजू से जुड़ी ट्रेड डील पर लगातार खबरें आ रही हैं. ताजा अपडेट ये है कि संजू का चेन्नई सुपर किंग्स जाना मुश्किल लग रहा है, ऐसा इसलिए क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स की उस शर्त को मना कर दिया, जिसमें RR ने चेन्नई सुपर किंग्स से संजू के बदले ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे या फिर रवींद्र जडेजा की मांग की थी. क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.

 

सबसे पहले संजू को लेकर खबर आई थी कि उन्हें राजस्थान रॉयल्स से खुद ट्रेड या फिर रिलीज होने की मांग की थी. फिर बाद में पता चला कि आरआर ने भी दूसरी टीमों से संपर्क किया है और ये जानना चाहा कि क्या वो सैमसन को लेने में दिलचस्पी रखती हैं. क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इस पूरी बातचीत में टीम के मालिक मजोन बदले शामिल हैं.

 

लगभग कैंसल दिख रही डील

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ को 18-18 करोड़ रुपये में रिटेन किया. जबकि शिवम दुबे को 12 करोड़ दिए थे. ऐसे में अगर अगले सीजन के लिए चेन्नई और आरआर के बीच संजू को लेकर ट्रेड डील होती है तो इनमें से कोई एक खिलाड़ी जाएगा तो पैसे का लेन देन नहीं होगा, क्योंकि दोनों टीमों की सहमित से खिलाड़ी ट्रेड होगा. हालांकि फिलहाल यह डील कैंसिल ही समझिए, क्योंकि चेन्नई अपने तीनों स्टार खिलाड़ियों में से किसी एक को भी छोड़ने के मूड में नहीं है.

 

कब तक खुली रहेगी ट्रेड विंडो?

ट्रेड विंडो अगले सीजन के ऑक्शन से 30 दिन पहले तक खुली रहती है. अब सवाल संजू का है कि उनका क्या होगा. इसके 2 जवाब हैं. या तो वो राजस्थान में ही रहेंगे, क्योंकि खिलाड़ी सिर्फ अनुरोध कर सकता है, आखिरी फैसला टीम लेती है. दूसरा जवाब ये कि संजू किसी और टीम में ट्रेड के जरिए जा सकते हैं.

 

क्यों RR छोड़ना चाहते हैं संजू सैमसन?

बताया गया है कि संजू सैमसन और RR मैनेजमेंट के बीच कई मुद्दों पर मतभेद रहे हैं. पिछले सीजन फ्रेंचाइजी ने ओपनर जोस बटलर को जाने दिया था. इससे संजू खफा थे. हाल ही में एक पॉडकास्ट में भी संजू ने बटलर को जाने देना फ्रेंचाइजी का गलत फैसला करार दिया था

 

संजू सैमसन का आईपीएल 2025 खराब गया था

संजू सैमसन का आईपीएल 2025 ठीक नहीं गया. वो अधिकतर मैचों में चोटिल ही रहे. उनकी जगह रियान पराग ने कप्तानी की थी. ये वही संजू हैं, जिन्हें आरआर ने पिछले सीजन 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. 9 मैचों में इस स्टार ने 35.62 के औसत से 285 रन बनाए थे. उनका बेस्ट स्कोर 66 रन था. अब तक संजू इस लीग के 177 मैच में 139.04 के स्ट्राइक रेट से 4704 रन बना चुके हैं. उनके नाम 3 शतक और 26 फिफ्टी भी दर्ज हैं.

और भी

Asia Cup 2025 : टीम इंडिया का स्क्वाड तय.! सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खिताब जीतने उतरेगा भारत

India squad for Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 जल्द ही शुरू होने वाला है. अगले महीने यूएई में इस टूर्नामेंट की धूम है. आइए जानते हैं भारतीय टीम के संभावित स्क्वाड के बारे में.

 

India squad for Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की तैयारी पूरी है.ये टूर्नामेंट 8 टीमों के बीच यूएई में होने जा रहा है. अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. अगस्त यानी इसी महीने के तीसरे हफ्ते में बीसीसीआई स्क्वाड जारी कर सकता है. इससे पहले आपको हम एक संभावित टीम लाए हैं. इस टीम में वो खिलाड़ी शामिल हैं, जो टी20 टीम का रेगुलर हिस्सा हैं और उन्हें भारतीय टीम के फाइनल स्क्वाड में जगह मिलना तय माना जा रहा है. ये तय है कि टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप खेलने उतरेगी.

 

 

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा, जो 28 तारीख तक चलेगा. सभी मुकाबले UAE के दुबई और अबू धाबी में होंगे. वहां स्पिनर्स को बोलबाल होता है. भारत आधिकारिक मेजबान है, लेकिन पाकिस्तान के साथ चल रही तकरार के चलते सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं.

 

कब है टीम इंडिया का पहला मैच?

टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी. जो यूएई के खिलाफ होगा. ग्रुप स्टेज में उसे दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान से 14 सितंबर को भिड़ना है. यह बड़ा मैच होगा, जिस पर सभी फैंस की नजरें हैं. दोनों देशों के बीच चल रही तकरार के चलते यह मैच होगा या नहीं, कुछ भी नहीं कहा जा सकता. एशिया कप के सभी मुकाबले दुबई और अबू धाबी में होंगे.

 

ओपनिंग को लेकर खड़ा है ये सवाल

टीम इंडिया में कुछ नाम ऐसे हैं, जिन्हें जगह मिलना तय है. सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर सकते हैं. शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया जा सकता है. हार्दिक पांड्या का खेलना तय है. सवाल ओपनर का है, क्योंकि पिछले कुछ समय से अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन ने ओपन किया था और बढ़िया प्रदर्शन भी किया था, लेकिन अब टीम मैनेजमेंट अब नए कॉम्बिनेशन के साथ उतरने की तैयारी में है. खबरें हैं कि शुभमन गिल को ओपनिंग में मौका मिलेगा.टॉप ऑर्डर में गिल, संजू और अभिषेक को लेकर चयनकर्ताओं के सामने सिलेक्शन चुनौती हो सकती है.

 

एशिय कप के लिए इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह (India Squad Asia Cup 2025)

बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा

विकेटकीपर- संजू सैमसन, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल

ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर

बॉलर- कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा

और भी

Sports News : डेविड वॉर्नर ने टी-20 क्रिकेट में रचा इतिहास.! विराट कोहली को इस मामले में पछाड़ा..दुनिया के टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में बनाई जगह

David Warner overtakes Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टी-20 क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने रन बनाने के मामले में भारतीय दिग्गज विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए टॉप-5 में जगह बना ली है। वॉर्नर फिलहाल पांचवें स्थान पर हैं और अब उनका अगला लक्ष्य शोएब मलिक का रिकॉर्ड तोड़ना होगा।

 

बता दें कि वॉर्नर इन दिनों इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में लंदन स्पिरिट की ओर से खेल रहे हैं। 11 अगस्त को मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के खिलाफ उन्होंने 71 रनों की शानदार पारी खेली। इसी पारी के दौरान उन्होंने कोहली को पछाड़ दिया, जिनके नाम 13,543 रन हैं।

 

टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में क्रिस गेल 14,562 रन के साथ पहले स्थान पर हैं। दूसरे नंबर पर कायरन पोलार्ड (13,854 रन), तीसरे पर एलेक्स हेल्स (13,814 रन) और चौथे पर शोएब मलिक (13,571 रन) हैं। वॉर्नर को अब मलिक से आगे निकलने के लिए सिर्फ 27 रन की जरूरत है।

 

टी-20 में टॉप रन स्कोरर

क्रिस गेल – 14,562 रन

 

कायरन पोलार्ड – 13,854 रन

 

एलेक्स हेल्स – 13,814 रन

 

शोएब मलिक – 13,571 रन

 

डेविड वॉर्नर – 13,545 रन

 

विराट कोहली – 13,543 रन

 

डेविड वॉर्नर ने टी-20 क्रिकेट में अब तक 419 मैचों की 418 पारियों में 36.80 के औसत से 13545 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 113 अर्धशतक और 8 शतक मौजूद हैं। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 135 रन का रहा है। टी-20 क्रिकेट में वह 1388 चौके और 477 छक्के लगा चुके हैं। इस दौरान वह 50 बार नॉटआउट रहे हैं।

और भी

IND vs ENG : टीम इंडिया जीत से सिर्फ 65 रन रह गई दूर..ड्रॉ से करना पड़ा संतोष

IND vs ENG: भारतीय अंडर 19 टीम का इंग्लैंड दौरा यूथ टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले के ड्रॉ पर खत्म होने के साथ समाप्त हो गया। टीम इंडिया को दूसरे यूथ टेस्ट मैच में जीत के लिए 355 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह आखिरी दिन 6 विकेट के नुकसान पर 290 के स्कोर तक ही पहुंच सके।

भारतीय अंडर-19 टीम आयुष म्हात्रे की कप्तानी में इंग्लैंड के दौरे पर खेली जा रही 2 मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीतने से काफी करीब से चूक गई। चेम्सफोर्ड के मैदान पर खेले गए इस सीरीज दूसरे मैच में टीम इंडिया को चौथी पारी में जीत के लिए आखिरी दिन के खेल में 355 रनों का टारगेट मिला था, जिसके बाद कप्तान आयुष म्हात्रे ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी तो खेली लेकिन टीम इंडिया दिन के आखिरी ओवर तक 6 विकेट के नुकसान पर 290 रनों के स्कोर तक ही पहुंच सकी, जिसके बाद उसे ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। इस टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबलों में 14 साल के उभरते खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का बल्ला लगभग खामोश ही देखने को मिला।

कप्तान म्हात्रे और अभिज्ञान कुंदू की पारी ने मुकाबले को बनाया रोमांचक

इंग्लैंड अंडर 19 टीम ने इस मुकाबले में अपनी दूसरी पारी को 5 विकेट के नुकसान पर 324 रनों के स्कोर पर घोषित किया था। इसके बाद 355 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वैभव सूर्यवंशी बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान म्हात्रे और विहान मल्होत्रा के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी देखने को मिली। विहान इस मैच में 27 रन बनाकर आउट हुए। दूसरा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे अभिज्ञान कुंदू ने कप्तान आयुष म्हात्रे का साथ देते हुए तेजी से रन बनाना शुरू किया और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी करने के साथ जल्द ही स्कोर 217 रनों तक पहुंचा दिया।

यहां से इंग्लैंड अंडर 19 टीम ने मुकाबले में थोड़ी वापसी की जिसमें उन्होंने भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे को 126 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा तो वहीं इसके बाद अभिज्ञान भी 65 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। टीम इंडिया 43 ओवर्स में 290 रनों के स्कोर तक जब पहुंची उसके बाद आखिरी दिन के खेल को खत्म कर दिया गया जिसके बाद ये सीरीज भी ड्रॉ पर खत्म हो गई। इस दौरे पर टीम इंडिया ने 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज को 3-2 से अपने नाम करने में जरूर सफलता हासिल की थी।

टीम इंडिया की तरफ से आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा चमके

इस 2 मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज में भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा का बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें म्हात्रे ने जहां चार पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 2 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी के दम पर कुल 340 रन बनाए तो वहीं विहान ने एक शतक और 2 अर्धशतकीय पारी के दम पर 277 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में आदित्य रावत और आर एस अंम्बरीश ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए।

और भी

Sports News : Irfan Pathan ने मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के लिए चुनी भारत की Playing 11, तीन बड़े बदलाव किए

स्पोर्ट्स न्यूज डेस्क : पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने मैनचेस्‍टर में होने वाले चौथे टेस्‍ट के लिए भारत की प्‍लेइंग 11 चुनी है। भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार से ओल्‍ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। शुभमन गिल के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम मौजूदा सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है और उसकी कोशिश सीरीज बराबर करने की होगी। जानें पठान ने किसे चुना और क्‍यों?

इरफान पठान ने भारत की प्‍लेइंग 11 चुनी

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के लिए भारत की अपनी पसंदीदा प्‍लेइंग 11 चुनी है। पठान ने लॉर्ड्स टेस्‍ट की तुलना में तीन बड़े बदलाव किए हैं।

बता दें कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्‍ट बुधवार से मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। 40 साल के इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर प्‍लेइंग 11 चुनते हुए कहा कि यशस्‍वी जायसवाल और केएल राहुल को वो ओपनिंग करते हुए देखना चाहते हैं।

इंग्‍लैंड की गलती का उठाओ फायदा

पठान ने नंबर-3 के लिए करुण नायर पर साई सुदर्शन को तरजीह दी। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि मौजूदा सीरीज में इंग्लिश गेंदबाजों ने बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों के खिलाफ अच्‍छी गेंदबाजी नहीं की है, जिसका फायदा भारतीय टीम को उठाना चाहिए।

उन्‍होंने साथ ही ध्‍यान दिलाया कि करुण नायर क्रीज पर असहज नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन वो अच्‍छी शुरुआत को बड़े स्‍कोर में तब्‍दील नहीं कर पा रहे हैं।

पठान ने क्‍या कहा

एक पहलु देखना होगा कि टीम करुण नायर के साथ जाती है, जिन्‍होंने कुछ अच्‍छी पारियां खेली। रन नहीं आए। बड़ा स्‍कोर नहीं आया। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 40 रन रहा। मगर ऐसा नहीं लगा कि वो संघर्ष कर रहे हो। अगर कोई संघर्ष करता दिखे तो हां आप उसे बेंच पर बिठा सकते हो। मगर मेरा मानना है कि साई सुदर्शन को खेलना चाहिए। ऐसा इसलिए क्‍योंकि वो बाएं हाथ के बल्‍लेबाज हैं। मैंने ध्‍यान दिया कि इंग्‍लैंड के गेंदबाजों ने बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों की तुलना में दाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ अच्‍छी गेंदबाजी की। ऐसा मुझे लगा। उन्‍होंने बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों के खिलाफ अच्‍छी गेंदबाजी नहीं की।

ध्रुव जुरैल को बनना होगा ऑलराउंडर

इरफान पठान ने मिडिल ऑर्डर की जिम्‍मेदारी के लिए नंबर-4 पर कप्‍तान शुभमन गिल को रखा। पांचवें नंबर के लिए ऋषभ पंत बेहतर हैं, जिन्‍हें विशेषज्ञ बल्‍लेबाज बनकर खेलना चाहिए क्‍योंकि उनकी उंगली में चोट है। रवींद्र जडेजा छठे नंबर पर सही हैं।

ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी घुटने में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। पठान ने ध्रुव जुरैल को उनका उपयुक्‍त विकल्‍प करार दिया, जो पंत की जगह विकेटकीपिंग और रेड्डी की जगह बल्‍लेबाजी कर सकते हैं।

पठान का बयान

ऋषभ पंत भी चोटिल हैं। मगर मैं आपको बता दूं कि मैं ऋषभ पंत के बतौर बल्‍लेबाज खेलने के पक्ष में हूं। अगर जुरैल उनके विकल्‍प के रूप में खेले तो भी सही रहेगा क्‍योंकि वो उत्‍साहित प्रतिभा हैं। आपको भारत में एक टेस्‍ट में उनकी खेली 90 रन की पारी याद होगी। वैसे, वो कही भी खेले, बेहतर बल्‍लेबाज हैं। मगर विकेटकीपिंग में जुरैल को चौकन्‍ना रहना होगा। आखिरी मैच में लेग साइड में काफी बाई के रन गए थे। उसमें सुधार की जरुरत है। उन्‍हें इसका ख्‍याल रखना होगा। उन्‍होंने अच्‍छे कैच लपके, लेकिन कई अतिरिक्‍त रन थे, जो मैच का फर्क बने।

अनुभव भारत के लिए बेहतर

पठान ने वॉशिंगटन सुंदर को आठवें नंबर के लिए उपयुक्‍त करार दिया। इरफान पठान ने कहा कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज के साथ प्रसिद्ध कृष्‍णा को तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्‍मेदारी सौंपनी चाहिए।

उन्‍होंने कहा, 'आकाशदीप ने पहले अच्‍छी गेंदबाजी की और अब उन्‍हें रिप्‍लेस करने का समय आ गया है। प्रसिद्ध कृष्‍णा को खिलाना चाहिए। अंशुल कंबोज आए हैं। अर्शदीप चोटिल हैं। तो मेरा मानना है कि इसमें ज्‍यादा सोचने की जरुरत नहीं। अगर प्रसिद्ध अपनी लय तलाशने की कोशिश करते हैं और जब महत्‍वपूर्ण मैच हो तो आप अनुभव के साथ जाना पसंद करते हैं। यह बड़ा मैच है, महत्‍वपूर्ण है।'

इरफान पठान द्वारा चुनी प्‍लेइंग 11

यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्‍तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा।

और भी

Sports News : इंग्लैंड से चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव..जसप्रीत बुमराह का साथ देने आ गया CSK का यॉर्कर किंग

स्पोर्ट्स न्यूज डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। अर्शदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी टीम से बाहर हो गए हैं, जबकि रणजी ट्रॉफी में एक ही पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजी की एंट्री हुई है।

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण शेष दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं, जबकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बिना खेले ही चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। नीतीश कुमार रेड्डी को बाएं घुटने में चोट लगी है और वह घर वापस लौटेंगे। वहीं, अर्शदीप सिंह को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। उन्हें बेकेनहम में एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान नेट्स में गेंदबाजी करते समय बाएं अंगूठे पर प्रभाव से चोट लगी थी।

BCCI की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर लगातार नजर रख रही है। दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर टीम की सिलेक्शन कमिटी ने टीम में अंशुल कंबोज को शामिल किया है। कंबोज टीम के साथ मैनचेस्टर पहुंच गए हैं। चौथा टेस्ट 23 जुलाई, 2025 से शुरू होगा। माना जा रहा है कि उन्हें प्लेइंग-11 में शाकिल किया जाएगा। बता दें कि फिलहाल इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 2-1 की बढ़त बना रखी है।

अंशुल कंबोज कौन हैं?

अंशुल हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। वह दाहिने हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं, जो लगातार 130-135 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। बेहतरीन यॉर्कर उनका सबसे बड़ा हथियार है, जबकि वह उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। अंशुल कंबोज ने 24 प्रथम श्रेणी मैचों में अब तक 79 विकेट लिए हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दो बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। IPL 2024 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था और उन्होंने 3 मैचों में 2 विकेट लिए। IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया, जहां उन्होंने धोनी की कप्तानी में 8 मैचों में 8 विकेट चटकाए।

चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

अंशुल कंबोज रणजी ट्रॉफी में ले चुके हैं एक ही पारी में सभी 10 विकेट

अंशुल कंबोज ने एक बार एक ही पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। रणजी ट्रॉफी में 15 नवंबर 2024 को अंशुल कंबोज ने रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। उन्होंने 30.1 ओवर में 9 मेडन के साथ 49 रन देकर 10 विकेट हासिल किए। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले वह तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड बंगाल के प्रेमांशु चटर्जी (10/20) और राजस्थान के प्रदीप सुंदरम (10/78) के नाम था।

चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान)

ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर)

यशस्वी जायसवाल

केएल राहुल

साई सुदर्शन

अभिमन्यु ईश्वरन

करुण नायर

रविंद्र जडेजा

ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

वॉशिंगटन सुंदर

शार्दुल ठाकुर

जसप्रीत बुमराह

मोहम्मद सिराज

प्रसिद्ध कृष्णा

आकाश दीप

कुलदीप यादव

अंशुल कंबोज

और भी

Sports News : मैनचेस्टर टेस्ट से पहले करुण नायर ने छोड़ा टीम का साथ..निजी कारणों से लिया फैसला

स्पोर्ट्स न्यूज डेस्क : भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और करुण नायर टीम के साथ हैं। आठ साल के लंबे अंतराल के बाद नायर को टीम इंडिया में जगह मिली थी। हालांकि वह तीन मैचों की छह पारियों में एक भी अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं। इस बीच नायर की टीम छोड़ने को लेकर बड़ी खबर आई है।

करुण नायर इस समय इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ हैं

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम जब इंग्लैंड गई थी तब टीम में करुण नायर का नाम था। इसी के साथ नायर भारतीय टीम में आठ साल बाद वापसी करने में सफल रहे थे। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में उनको प्लेइंग-11 में मौका मिला और उनका एक बार फिर भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने का सपना पूरा हो गया। तीन टेस्ट मैचों में नायर को मौके मिले जिनमें वह प्रभावित नहीं कर पाए। नायर को लेकर अब एक बड़ी बात सामने आई है। मैनचेस्टर टेस्ट से पहले उन्होंने अपनी एक टीम का साथ छोड़ दिया है।

दरअसल, मामला घरेलू क्रिकेट का है। नायर बीते कुछ सीजनों से विदर्भ के लिए खेल रहे थे। इस टीम को चैंपियन बनाने में भी उन्होंने बड़ा योगदान दिया। हालांकि, अब अगले सीजन से पहले उन्होंने इस टीम का साथ छोड़ दिया है। ये विदर्भ के लिए झटका है क्योंकि नायर उसकी बल्लेबाजी की धुरी बन चुके थे।

पहुंचे पुरानी टीम में

नायर की अब घर वापसी हुई है। नायर कर्नाटक के हैं और उन्होंने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत वहीं से की थी। कर्नाटक में जगह न मिलने के बाद वह विदर्भ चले गए थे। अब कर्नाटक ने उनको दोबारा साइन किया है। इस बात की जानकारी क्रिकबज ने दी है। नायर ने ये फैसला निजी कारणों से लिया है। विदर्भ से खेलते हुए ही वह चमके थे और टीम इंडिया में वापसी की थी। अब इसी टीम का दामन उन्होंने छोड़ दिया है।

कौशिक को मिली नई टीम

वहीं कर्नाटक के तेज गेंदबाज वासुकी कौशिकी अब अपने घरेलू राज्य के लिए नहीं खेलेंगे। वह इस टीम को छोड़कर गोवा में चले गए हैं। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र भी दे दिया है। गोवा क्रिकेट संघ ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है। जीसीए के सचिव संभा देसाई ने क्रिकबज को बताया, "हमने कौशिक को साइन किया है। हमारी तरफ से यही एक कंफर्म ट्रांसफर है। हम कुछ और विकल्पों की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन अभी तक नामों को लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है।"

और भी