Sports News : Irfan Pathan ने मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के लिए चुनी भारत की Playing 11, तीन बड़े बदलाव किए
ताजा खबरें

खेल

Sports News : Irfan Pathan ने मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के लिए चुनी भारत की Playing 11, तीन बड़े बदलाव किए

स्पोर्ट्स न्यूज डेस्क : पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने मैनचेस्‍टर में होने वाले चौथे टेस्‍ट के लिए भारत की प्‍लेइंग 11 चुनी है। भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार से ओल्‍ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। शुभमन गिल के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम मौजूदा सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है और उसकी कोशिश सीरीज बराबर करने की होगी। जानें पठान ने किसे चुना और क्‍यों?

इरफान पठान ने भारत की प्‍लेइंग 11 चुनी

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के लिए भारत की अपनी पसंदीदा प्‍लेइंग 11 चुनी है। पठान ने लॉर्ड्स टेस्‍ट की तुलना में तीन बड़े बदलाव किए हैं।

बता दें कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्‍ट बुधवार से मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। 40 साल के इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर प्‍लेइंग 11 चुनते हुए कहा कि यशस्‍वी जायसवाल और केएल राहुल को वो ओपनिंग करते हुए देखना चाहते हैं।

इंग्‍लैंड की गलती का उठाओ फायदा

पठान ने नंबर-3 के लिए करुण नायर पर साई सुदर्शन को तरजीह दी। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि मौजूदा सीरीज में इंग्लिश गेंदबाजों ने बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों के खिलाफ अच्‍छी गेंदबाजी नहीं की है, जिसका फायदा भारतीय टीम को उठाना चाहिए।

उन्‍होंने साथ ही ध्‍यान दिलाया कि करुण नायर क्रीज पर असहज नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन वो अच्‍छी शुरुआत को बड़े स्‍कोर में तब्‍दील नहीं कर पा रहे हैं।

पठान ने क्‍या कहा

एक पहलु देखना होगा कि टीम करुण नायर के साथ जाती है, जिन्‍होंने कुछ अच्‍छी पारियां खेली। रन नहीं आए। बड़ा स्‍कोर नहीं आया। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 40 रन रहा। मगर ऐसा नहीं लगा कि वो संघर्ष कर रहे हो। अगर कोई संघर्ष करता दिखे तो हां आप उसे बेंच पर बिठा सकते हो। मगर मेरा मानना है कि साई सुदर्शन को खेलना चाहिए। ऐसा इसलिए क्‍योंकि वो बाएं हाथ के बल्‍लेबाज हैं। मैंने ध्‍यान दिया कि इंग्‍लैंड के गेंदबाजों ने बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों की तुलना में दाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ अच्‍छी गेंदबाजी की। ऐसा मुझे लगा। उन्‍होंने बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों के खिलाफ अच्‍छी गेंदबाजी नहीं की।

ध्रुव जुरैल को बनना होगा ऑलराउंडर

इरफान पठान ने मिडिल ऑर्डर की जिम्‍मेदारी के लिए नंबर-4 पर कप्‍तान शुभमन गिल को रखा। पांचवें नंबर के लिए ऋषभ पंत बेहतर हैं, जिन्‍हें विशेषज्ञ बल्‍लेबाज बनकर खेलना चाहिए क्‍योंकि उनकी उंगली में चोट है। रवींद्र जडेजा छठे नंबर पर सही हैं।

ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी घुटने में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। पठान ने ध्रुव जुरैल को उनका उपयुक्‍त विकल्‍प करार दिया, जो पंत की जगह विकेटकीपिंग और रेड्डी की जगह बल्‍लेबाजी कर सकते हैं।

पठान का बयान

ऋषभ पंत भी चोटिल हैं। मगर मैं आपको बता दूं कि मैं ऋषभ पंत के बतौर बल्‍लेबाज खेलने के पक्ष में हूं। अगर जुरैल उनके विकल्‍प के रूप में खेले तो भी सही रहेगा क्‍योंकि वो उत्‍साहित प्रतिभा हैं। आपको भारत में एक टेस्‍ट में उनकी खेली 90 रन की पारी याद होगी। वैसे, वो कही भी खेले, बेहतर बल्‍लेबाज हैं। मगर विकेटकीपिंग में जुरैल को चौकन्‍ना रहना होगा। आखिरी मैच में लेग साइड में काफी बाई के रन गए थे। उसमें सुधार की जरुरत है। उन्‍हें इसका ख्‍याल रखना होगा। उन्‍होंने अच्‍छे कैच लपके, लेकिन कई अतिरिक्‍त रन थे, जो मैच का फर्क बने।

अनुभव भारत के लिए बेहतर

पठान ने वॉशिंगटन सुंदर को आठवें नंबर के लिए उपयुक्‍त करार दिया। इरफान पठान ने कहा कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज के साथ प्रसिद्ध कृष्‍णा को तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्‍मेदारी सौंपनी चाहिए।

उन्‍होंने कहा, 'आकाशदीप ने पहले अच्‍छी गेंदबाजी की और अब उन्‍हें रिप्‍लेस करने का समय आ गया है। प्रसिद्ध कृष्‍णा को खिलाना चाहिए। अंशुल कंबोज आए हैं। अर्शदीप चोटिल हैं। तो मेरा मानना है कि इसमें ज्‍यादा सोचने की जरुरत नहीं। अगर प्रसिद्ध अपनी लय तलाशने की कोशिश करते हैं और जब महत्‍वपूर्ण मैच हो तो आप अनुभव के साथ जाना पसंद करते हैं। यह बड़ा मैच है, महत्‍वपूर्ण है।'

इरफान पठान द्वारा चुनी प्‍लेइंग 11

यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्‍तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा।

Leave Your Comment

Click to reload image