ताजा खबरें


खेल

IND vs ENG : मैनचेस्टर में ऋषभ पंत को भारत की प्लेइंग 11 से बाहर रखना ही बेहतर..ICC का नियम समेत ये हैं 4 कारण

स्पोर्ट्स न्यूज डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में हारने के बाद भारतीय टीम करो या मरो की स्थिति में है। शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम को 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट को हर हाल में जीतना होगा। ऐसा न होने पर इंग्लैंड की टीम अजेय बढ़त बना लेगी। 18 साल बाद इंग्लैंड में भारत के टेस्ट सीरीज जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा।

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी दिक्कत है ऋषभ पंत की चोट, जिसके कारण वह लॉर्ड्स में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे। जसप्रीत बुमराह की गेंद रोकने के प्रयास में बाएं हाथ की तर्जनी उंगली (Index Finger) चोटिल कर लेने वाले पंत ने बेकेनहम में गुरुवार (17 जुलाई) को बैटिंग या विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस नहीं की।

इस बीच सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट ने पंत को बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज खिलाने के भी संकेत दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम उन्हें चोट से उबरने का पूरा मौका देना चाहती है। टीम चाहती है कि ऋषभ विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभाले। भारतीय टीम की भलाई इसी में है कि वह जोखिम न ले। पंत को पूरी तरह से फिट होने पर ही प्लेइंग 11 में मौका मिले। अगर पंत खेलते हैं और बीच मैच में उनकी चोट बढ़ जाती है तो उनकी जगह सब्स्टीट्यूट भी नहीं मिलेगा।

आइए जानतें है क्यों ऋषभ पंत को मैनचेस्टर में खिलाने का जोखिम नहीं लेना चाहिए

क्या कहता है आईसीसी का नियम

आईसीसी के नियम 24.1 में फील्डर की अनुपस्थिति और सब्स्टीट्यूट के बारे में जानकारी दी गई है। 24.1.1 में बताया गया है कि अंपायर किन परिस्थितियों में सब्स्टीट्यूट फील्डर के इस्तेमाल की अनुमति देंगे। 24.1.1.1 में कहा गया है कि यदि अंपायर इस बात से संतुष्ट हों कि मैच के दौरान कोई खिलाड़ी घायल या बीमार हुआ है। कोई अन्य स्वीकार्य कारण से भी सब्स्टीट्यूट फील्डर मिल सकता है। 24.1.1.2 में कहा गया कि अन्य किसी परिस्थिति में सब्स्टीट्यूट फील्डर की अनुमति नहीं है। यानी पंत की चोट मैच के दौरान बढ़ गई और वह कीपिंग नहीं कर पाए तो भारतीय टीम को उनका सब्स्टीट्यूट नहीं मिलेगा। 10 फील्डर्स के साथ ही फील्डिंग करनी पड़ेगी।

जुरेल-पंत को खिलाने पर बैटिंग कॉम्बिनेशन बिगड़ेगा

आईसीसी के नियम को ध्यान में रखते हुए अगर ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को खिलाया गया तो इससे बैटिंग कॉम्बिनेशन बिगड़ेगा। जुरेल को करुण नायर की जगह टीम में शामिल किया जाता है तो सबसे बड़ी समस्या यह होगी कि नंबर-3 पर कौन खेलेगा? शुभमन गिल एक ऑप्शन हैं, लेकिन चौथे नंबर पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में उन्हें नंबर 3 पर खिलाने का जोखिम क्यों लिया जाए। जुरेल को नितीश रेड्डी की जगह खिलाया जा सकता है, लेकिन क्या गौतम गंभीर ऑलराउंडर्स का मोह त्याग पाएंगे? एक और समस्या यह है कि पंत फील्डिंग कहां करेंगे? करुण और नितीश स्लिप कॉर्डन में खड़े होते हैं। पंत को स्लिप कॉर्डन में नहीं खड़ा किया जा सकता।

केएल राहुल का वर्कलोड न बढ़ जाए

अगर ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर खेलते हैं और उनकी चोट बढ़ जाती है तो केएल राहुल विकेटकीपिंग कर सकते हैं। राहुल ने साउथ अफ्रीका में विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाली थी, लेकिन बतौर ओपनर टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग करने से उनका वर्कलोड बढ़ेगा। डेढ़-दो दिन कीपिंग करने के बाद बल्लेबाजी आसान नहीं होगी। राहुल के साथ भी चोट की समस्या रही है।

क्यों करें जल्दबाजी?

भारतीय टीम के पास बतौर विकेटकीपर और बल्लेबाज ध्रुव जुरेल जैसा ऑप्शन है। वह दोनों रोल में अच्छे साबित हो सकते हैं। उन्हें स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर भी खिलाने को लेकर बहस होती रहती है। फिर ऋषभ पंत को लेकर जल्दबाजी क्यों करना? कहीं ऐसा न हो कि पंत आखिरी टेस्ट या लंबे समय तक बाहर हो जाएं।

और भी

IND U19 vs ENG U19 : फिर एक्‍शन में नजर आएंगे vaibhav suryavanshi..जानें कब, कहां और कैसे देखें दूसरा टेस्‍ट

स्पोर्ट्स न्यूज डेस्क : युवा भारतीय टीम और इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम के बीच इंग्‍लैंड में 2 मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जा रही है। इस यूथ टेस्‍ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ था। अब दूसरे मैच में दोनों ही टीमों की नजर जीत दर्ज करने पर होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि यह मैच कब और कहां खेला जाएगा। साथ ही फैंस इसे कैसे देख सकते हैं।

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय मेंस के साथ ही विमंस और अंडर-19 टीम भी इन दिनों इंग्‍लैंड के दौरे पर है। इस दौरान युवा भारतीय टीम और इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम के बीच 2 मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जा रही है।

इस यूथ टेस्‍ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ था। अब दूसरे मैच में दोनों ही टीमों की नजर जीत दर्ज करने पर होगी। इस मुकाबले में युवा भारतीय सनसनी वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर एक्‍शन में नजर आने वाले हैं।

पहले टेस्‍ट में अर्धशतक लगाने वाले वैभव की नजर एक बार फिर बड़ी पारी पर होगी। इस बीच आइए जानते हैं कि यह मैच कब और कहां खेल जाएगा। भारत में इस मुकाबले को कैसे देख सकते हैं। 

लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा।

भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?

भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच काउंटी ग्राउंड, चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा।

भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस 3 बजे होगा।

भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के यूट्यूब चैनल पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। यह टेस्ट मैच भारत में किसी भी टीवी चैनल पर प्रसारित नहीं किया जाएगा। मैच से जुड़ी सभी अपडेट और रिपोर्ट आपको दैनिक जागरण पर पढ़ने को मिलेगी। 

भारत अंडर-19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, राहुल कुमार, हरवंश पंगालिया (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, दीपेश देवेंद्रन, युधाजीत गुहा, नमन पुष्पक, अनमोलजीत सिंह, हेनिल पटेल, अभिज्ञान कुंडू, मोहम्मद एनान, प्रणव राघवेंद्र, मौल्यराजसिंह चावड़ा।

इंग्लैंड अंडर-19 टीम

हमजा शेख, बेन मेयस, जेडन डेनली, आर्यन सावंत, थॉमस रेव (विकेटकीपर/कप्तान), रॉकी फ्लिंटॉफ, आर्ची वॉन, जेम्स मिंटो, सेबेस्टियन मॉर्गन, ताजीम अली, एलेक्स ग्रीन, जैक होम, एएम फ्रेंच, जय सिंह।

और भी

Sports News : अनिल कुंबले ने लगाई शुभमन गिल की क्लास, बोले- भारतीय कप्तान का ये तरीका नहीं होना चाहिए था

स्पोर्ट्स न्यूज डेस्क : अनिल कुंबले ने लॉर्ड्स टेस्ट के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल की क्लास लगाई है। उन्होंने कहा कि गिल का जैक कॉली मामले में तरीका थोड़ा अलग हो सकता था। भारत को लॉर्ड्स में 22 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।

भारत को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के हाथों तीसरे टेस्ट में 22 रनों से करीबी हार झेलनी पड़ी। भारत 193 रनों का टारगेट चेज नहीं कर सका। भारत की हार के साथ-साथ शुभमन गिल और जैक कॉली विवाद की भी खूब चर्चा हो रही है। दोनों के बीच तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले जुबानी जंग हुई थी। इंग्लैंड के ओपनर कॉली समय बर्बाद करने की कोशिश कर रहे थे, जिसपर गिल बुरी तरह भड़क उठे थे। भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का मानना है कि गिल का कॉली का साथ टकराव सही था लेकिन उन्होंने क्लास भी लगाई। कुंबले ने कहा कि कप्तान का तरीका थोड़ा अलग होना चाहिए था।

दरअसल, कुंबले से स्टार स्पोर्ट्स पर 'फॉल दो ब्लूज' शो में चर्चा के दौरान पूछा गया कि गिल की अगुवाई में भारत लॉर्ड्स टेस्ट में जिस तरह खेला क्या वह उससे सहमत हैं? पूर्व स्पिनर ने कहा, “हां, मुझे लगता है कि गिल ने टीम का नेतृत्व अच्छी तरह से किया। हां, उन्होंने रन नहीं बनाए। दूसरी पारी में आउट होने से उन्हें निश्चित रूप से दुख हुआ होगा। टकराव ठीक था लेकिन कप्तान के तौर पर शायद तरीका थोड़ा अलग हो सकता था। मुझे यकीन है कि वह इस तरह की घटनाओं से सीखेंगे। वह अभी भी युवा हैं।”

पूर्व स्पिनर ने कहा, "शुभमन की प्रेस कॉन्फ्रेंस मुझे पसंद आई। मुझे लगता है कि उन्होंने सवालों को बहुत अच्छी तरह से हैंडल किया। उन्होंने कुछ घटनाओं को गेम बदलने की वजह नहीं करारा दिया। उन्होंने माना कि ऋषभ पंत के रनआउट ने गेम चेंज किया। पहली पारी में भारत की बैटिंग के लिए यह एक बड़ा पल था।'' बता दें कि गिल ने पंत के रनआउट को मैच का टर्निंग पॉइंट करार दिया था क्योंकि भारत पहली पारी में बढ़त नहीं बना सका। पहली पारी में दोनों टीमों का स्कोर बराबर (387) रहा था। पंत 74 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।

गिल इंग्लैंड दौरे पर शानदार टच में दिखे हैं। उन्होंने अब तक दो दमदार शतक और एक दोहरा शतक लगाया है। हालांकि, कप्तान का लॉर्ड्स में बल्ला नहीं चला।। उन्होंने यहां पहली पारी में 16 जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन बनाए। कुंबले ने कहा, "शुभमन गिल अपनी बल्लेबाजी से निराश होंगे क्योंकि वह शानदार फॉर्म में थे। उन्हें सिर्फ चौथे दिन टिके रहना था ताकि वह पांचवें दिन आकर वो कर सकें जो वह वाकई में अच्छी तरह करते हैं।"

और भी

Sports News : जो गिल-राहुल ना कर सके, वो शार्दुल ठाकुर ने कर दिखाया..इंग्लैंड में जड़ा तूफानी शतक

Sports News/भारत के इंट्रा स्क्वॉड मैच में कई खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. जहां स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. वह इस मुकाबले में शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे.

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया ने अपनी तैयारियों को मजबूत करने के लिए एक इंट्रा स्क्वॉड मैच खेला. इस मुकाबले में इंडिया ए और भारतीय सीनियर टीम के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जहां स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. अपनी कमाल की गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले शार्दुल ठाकुर ने इस मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया.

शार्दुल ठाकुर ने जड़ा शतक

शार्दुल ठाकुर इंट्रा स्क्वॉड मैच में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. उन्होंने 122 रनों की शानदार पारी खेली, यह प्रदर्शन न केवल टीम के लिए बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी चुनौती के लिए भी एक सकारात्मक संकेत है. वहीं, शार्दुल ठाकुर ने इस शतक के साथ अपनी दावेदारी को भी मजबूत कर लिया है. शार्दुल ठाकुर ने साल 2023 के बाद से भारतीय टीम के लिए कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. लेकिन इंग्लैंड में वह टीम के लिए एक बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. उन्होंने इस पारी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी दावेदारी को और मजबूत कर दिया है.

शार्दुल ठाकुर मुकाबले के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे थे और 10 गेंदों पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इसके बाद उन्होंने खेल के आखिरी दिन अपनी पारी को आगे बढ़ाया और सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और शतक जड़ा. उनकी नाबाद पारी ने साबित कर दिया कि वह केवल गेंदबाजी से ही नहीं, बल्कि बल्लेबाजी से भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. शार्दुल का यह प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि कप्तान और कोचिंग स्टाफ उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन पर भरोसा कर सकते हैं. खासकर इंग्लैंड की पिचों पर, जहां अतिरिक्त बल्लेबाजी गहराई की जरूरत होती है, ठाकुर की यह पारी टीम के लिए राहत भरी खबर है.

टीम इंडिया के लिए नई शुरुआत

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भारतीय टीम के लिए कड़ी परीक्षा होगी. पिछले कुछ सालों में दोनों टीमों के बीच मुकाबले हमेशा रोमांचक रहे हैं, और इस बार भी फैंस को रोमांचक क्रिकेट की उम्मीद है. भारत ने इस देश में साल 2007 के बाद कोई टेस्ट सीरीज भी नहीं जीता है. ऐसे में शुभमन गिल पर इस सूखे को खत्म करने की जिम्मेदारी भी रहेगी. वहीं, टीम इंडिया इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन के बिना उतरेगी, जो भारतीय क्रिकेट में एक नए दौर की शुरुआत मानी जा रही है.

और भी

Champions Trophy  : भारत बना चैंपियन, तीसरी बार ट्रॉफी जीत कर रचा इतिहास, भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है. भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. भारत 49.0 ओवर के बाद 254/6 । पूरा टूर्नामेंट में भारत कोई मैच नही हारा

भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है. भारत तीसरी बार ट्रॉफी जीत कर रचा इतिहास भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. दुबई में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और भारत को जीतने के लिए 252 रन का लक्ष्य दिया. भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (76) की कप्तानी पारी के दम पर यह मुकाबला 49 ओवर में ही जीत लिया.भारत ने 12 साल बाद यह ट्राफी जीती,श्रेयस 48,शुभम गिल 31,अक्षय पटेल 29,राहुल 34 हार्दिक 18,जडेजा 9 रन इस फाइनल मैच में बनाये। रोहित शर्मा बने मेन ऑफ द मैच

और भी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला में विराट कोहली के पास आज खास रिकॉर्ड्स बनाने का मिल सकता है मौका 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला में विराट कोहली के पास आज खास रिकॉर्ड्स बनाने का मिल सकता है मौका 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। विराट कोहली के पास इस मुकाबले में खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा।

कोहली अगर इस मैच में एक कैच पकड़ लेते हैं तो भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

कोहली के अब 548 इंटरनेशनल मैच की 657 पारियों में 334 कैच हो गए हैं। इस लिस्ट में वह राहुल द्रविड़ के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर है, जिन्होंने 509 मैच की 571 पारियों में 334 कैच लिए हैं।

इसके अलावा अगर दो कैच पकडने हैं तो वनडे में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच के मामले में रिकी पोंटिंग (160 कैच) को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। कोहली ने अभी तक इस फॉर्मेट में 159 कैच पकड़े है।

कोहली ने 300 वनडे मैच की 288 पारियों में 14096 रन बनाए हैं। अगर वह 139 रन बना लेते हैं तो वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडिय़ों की लिस्ट में कुमार संगाकारा को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। संगाकारा ने अपने करियर के 404 वनडे मैच की 380 पारियों में 14234 रन बनाए हैं।

बता दें मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में कोहली ने शतक लगाया था। लेकिन बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उनका बल्ला नहीं चला।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सामने 49 वनडे की 47 पारियों में 53.79 की औसत से 2367 रन बनाए हैं। जिसमें 8 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं।

और भी

कोलकाता के ईडन डार्डन में टी 20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को धूल चटाई,7 विकेट से हराकर भारत 1 जीरी से आगे,अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक प्रदर्शन  किया 

भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए टी20 मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक प्रदर्शन किया. उन्होंने 79 रनों की पारी खेली. भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया के लिए वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी की. अक्षर पटेल ने भी कमाल दिखाया.

इंग्लैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए. इस दौरान सैमसन 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 20 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्का लगाया. कप्तान सूर्यकुमार यादव खाता तक नहीं खोल पाए. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने जीरो पर आउट किया. अभिषेक ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 79 रनों की पारी खेली. तिलक वर्मा 19 रन बनाकर नाबाद रहे. हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 12.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.

अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने महज 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. अभिषेक ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के लगाए।
आर्चर ने इंग्लैंड के लिए अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 4 ओवरों में 21 रन देकर 2 विकेट लिए. आदिल रशीद को भी एक सफलता हाथ लगी. उन्होंने 2 ओवरों में 27 रन दिए. इनके अलावा किसी को विकेट नहीं मिला.

इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में ऑल आउट होने के साथ 132 रन बनाए. टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई थी. ओपनर फिल साल्ट जीरो पर आउट हुए. जबकि बेन डकेट 4 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन जोस बटलर ने पारी को संभाले रखा. उन्होंने अर्धशतक लगाया. बटलर ने 44 गेंदों में 68 रन बनाए. इस दौरान 8 चौके और 2 छक्के लगाए. हैरी ब्रूक ने 17 रनों का योगदान दिया. इनके अलावा कोई भी बैटर कुछ खास नहीं कर सका. आर्चर 12 रन और आदिल रशीद ने 8 रन का योगदान दिया.

टीम इंडिया के गेंदबाज कोलकाता में खूब चमके. वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवरों में 23 रन दिए और 3 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट लिए. अक्षर पटेल ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन ओवर निकाला. हार्दिक पांड्या को भी 2 विकेट मिले.

अर्शदीप सिंह ने कोलकाता में 2 विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया,वे भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए, उन्होंने अभी तक 97 विकेट लिए हैं. इस मामले में युजवेंद्र चहल समेत कई दिग्गज पीछे छूट गए।

और भी

बीसीसीआई ने पाक को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दिया एक और बड़ा झटका

 क्रिकेट जगत :  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक आयोजक पाकिस्तान है,इस मेगा इवेंट की शुरुआत 19 फरवरी से शुरु हो रही है टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कई तरह की मुश्किलों का सामना कर रहा है, इसी बीच बीसीसीआई ने एक ऐसा कदम उठाया जो पीसीबी की मुश्किल को तो बढ़ाएगी ही उनके सम्मान को भी ठेस पहुंचाएगा।

 
आईसीसी के टूर्नामेंट की मेजबानी जिस भी सदस्य देश को मिलती है उसका नाम टूर्नामेंट में भाग लेने वाले देशों के खिलाडिय़ों की जर्सी पर लिखा होता है,रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रिंट कराने से इनकार कर दिया है।
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इस फैसले से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है,ये उसके
सम्मान पर आंच की तरह है।
 
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का नाम टीम इंडिया की जर्सी पर लिखने से इनकार के बाद पीसीबी के एक अधिकारी ने से बातचीत में बीसीसीआई पर क्रिकेट में राजनीति को लाने का आरोप लगाया है. इससे पहले बीसीसीआई ने कैप्टेंस मीटिंग और फोटोशूट के लिए रोहित शर्मा को भी पाकिस्तान से भेजने से इनकार कर दिया था।
 
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में एक महीने से भी कम का समय बचा है, पाकिस्तान के तीन स्टेडियम (लाहौर, कराची और रावलपिंडी) में इस इवेंट का आयोजन होना है. तीनों ही स्टेडियम फिलहाल निर्माणाधिन हैं, अगर जनवरी के अंत तक स्टेडियम तैयार नहीं हुए तो पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी आईसीसी दुबई में शिफ्ट कर सकता है।
 
बता दें कि भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने की वजह से पहले से ही चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाईब्रिड मॉडल में हो रहा है. टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी,अगर जनवरी में पाकिस्तान के तीनों स्टेडियम तैयार नहीं हुए तो आईसीसी तैयारियों से संतुष्ट नहीं हुई तो पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है।
और भी

लीजेंड 90 लीग क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार बनकर उभरने के लिए तैयार,6 फरवरी से होगी शुरुआत,खेलते नजर आएंगे कई बड़े दिग्गज

 

 
 
रायपुर : लीजेंड 90 लीग की शुरुआत 6 फरवरी से 18 फरवरी तक रायपुर में होगी। इस लीग में भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन, सुरेश रैना और न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच, श्रीलंका के पूर्व ओपनर तिलकरत्ने दिलशान और मार्टिन गप्टिल जैसे बड़े नाम भी इस लीग का हिस्सा होंगे।
 
इस लीग में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, हरियाणा ग्लैडिएटर्स, दुबई जायंट्स, गुजरात संप आर्मी, दिल्ली रॉयल्स, बिग बॉयज, रॉयल किंग्स पंजाब और राजस्थान किंग्स जैसी रोमांचक टीमें हिस्सा लेंगी। 90 गेंदों का नया फॉर्मेट इसे क्रिकेट का एक अनोखा अनुभव बनाएगा।
 
लीजेंड 90 लीग के डायरेक्टर शिवैन शर्मा ने कहा, हमें खुशी है कि हम यह लीग लेकर आ रहे हैं, जिसमें क्रिकेट के महान खिलाडियों को नए और रोमांचक फॉर्मेट में देखने का मौका मिलेगा। हमें यकीन है कि यह लीग क्रिकेट की दुनिया में नया इतिहास बनाएगी।
 
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की टीम में मार्टिन गप्टिल, सुरेश रैना और अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ी होंगे। जबकि दिल्ली रॉयल्स की टीम में शिखर धवन और रॉस टेलर खेलेंगे। हरियाणा ग्लैडिएटर्स में हरभजन सिंह दिखेंगे तो राजस्थान किंग्स में ड्वेन ब्रावो खेलेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन दुबई जायंट्स की ओर से खेलेंगे।
 
दिल्ली रॉयल्स की ओर से खेलने जा रहे शिखर धवन ने अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, मैं इस सीजन में दिल्ली रॉयल्स के लिए खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैदान पर अपनी बेहतरीन फॉर्म दिखाने के लिए तैयार हूं। मेरे सभी फैंस का प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।
 
इसके अलावा, लीग में इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली भी खेलेंगे। दिग्गज खिलाडिय़ों और नए फॉर्मेट के साथ, लीजेंड 90 लीग क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव बनकर उभरने के लिए तैयार है।
और भी

Champions Trophy 2025: इन 2 टीमों के लिए मिली गुड न्यूज, अचानक लिया गया ये फैसला

 Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. आईसीसी का यह मेगा इवेंट 8 टीमों के बीच हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा, क्योंकि बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था, जिसके बाद तय किया गया कि भारतीय टीम दुबई में अपने मैच खेलेगी. इस टूर्नामेंट से ठीक पहले 2 टीमों के लिए गुड न्यूज आई है. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका टीम के हित में अचानक एक बड़ा फैसला लिया गया है.

पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट और एक वनडे मैच खेलना था. अब दोनों टीमों की तैयारी को ध्यान में रखते हुए एक अतिरिक्त वनडे मैच जोड़ा गया है. मतलब इन दोनों टीमों के लिए एक मैच एक्स्ट्रा मिल गया है. जिससे तैयारी बेहतर हो सकेगी.

 

कब होंगे दोनों वनडे मैच?

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट 6 से 10 फरवरी के बीच खेला जाएगा. यदि यह मैच पांचवें दिन तक चलता है तो वनडे टीम का संयोजन चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इसके बाद पहला वनडे 12 जनवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा, जबकि दूसरी वनडे भी इसी मैदान पर 14 फरवरी को खेला जाएगा.

 

पैट कमिंस का वनडे में खेलना संदिग्ध

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम मुश्किल में है, क्योंकि कप्तान पैट कमिंस टखने की चोट से जूझ रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका खेलना मुश्किल है. वहीं जोश हेजलवुड टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, इसके बाद भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला मुकाबला 22 फरवरी को इंग्लैंड से होगा.

और भी