Sports News : एशिया कप 2025 में भारत का सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी कौन है..एशिया कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर 2025 से होने वाली है। इसका आयोजन इस बार यूएई में किया जा रहा है वहीं मेजबान भारत ही है।
14 सितंबर को महामुकाबला
इस मेगा टूर्नामेंट में सबसे बड़ा मैच 14 सितंबर को होने वाला है इसमें भारतीय टीम की टक्कर पाकिस्तान से होने वाली है। ये पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक की पहली भिड़ंत होने वाली है।
भारतीय टीम की औसत उम्र
एशिया कप के लिए घोषित की गई भारतीय क्रिकेट टीम में युवा खिलाड़ियों के होने के बावजूद ज्यादातर प्लेयर्स की उम्र 30 या उससे ज्यादा है ऐसे में टीम की औसत आयु 29 साल 150 दिन है।
तिलक वर्मा सबसे युवा खिलाड़ी
भारतीय टीम के सबसे युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा हैं। दुनिया के नंबर 2 टी20 बल्लेबाज तिलक वर्मा की उम्र केवल 22 साल और 284 दिन है।
हर्षित राणा भी युवा
तिलक वर्मा के बाद सबसे युवा खिलाड़ी हर्षित राणा हैं जिनकी उम्र केवल 23 साल और 240 दिन है। वे टीम के तीसरे प्रमुख तेज गेंदबाज हो सकते हैं हालांकि प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है।
सूर्यकुमार यादव सबसे उम्रदराज
भारतीय टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हैं। उनकी उम्र 34 साल और 339 दिन हैं। सूर्या भारतीय टीम के कप्तान भी हैं।
वरुण की भी उम्र ज्यादा
सूर्यकुमार यादव के बाद टीम में सबसे ज्यादा उम्र मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की है। इंजीनियर से क्रिकेटर बने चक्रवर्ती 33 साल और 355 दिन के हैं। उन पर टीम की स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालने की जिम्मेदारी रहेगी।
