जशपुर में पेंशनधारकों और कर्मचारियों को बड़ी राहत, जिला स्तरीय शिविर में 04 पेंशन एवं 148 वेतन निर्धारण प्रकरणों का मौके पर हुआ निराकरण
ताजा खबरें

बड़ी खबर

जशपुर में पेंशनधारकों और कर्मचारियों को बड़ी राहत, जिला स्तरीय शिविर में 04 पेंशन एवं 148 वेतन निर्धारण प्रकरणों का मौके पर हुआ निराकरण

*जशपुरनगर 30 जनवरी 2026/* संभागीय संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन अम्बिकापुर के द्वारा विगत दिवस जिला कार्यालय कलेक्टर के मंत्रणा सभागार में जिला स्तरीय पेंशन निराकरण सह वेतन निर्धारण जांच शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान शिविर में संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय से उप संचालक श्री अनिल कुमार बारी, सहायक संचालक श्री संजय कुमार धीवर, सहायक आंतरिक लेखापरीक्षण अधिकारी श्री जयसिंह शाण्डिल्य, श्री गुलाम दस्तगीर, श्री मंगेश सोनी , लेखा सहायक श्री सुरेश पैंकरा एवं कार्यालय सहायक श्री सोमारू राम उपस्थित थे। 
           जिला कोषालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर के दौरान जिले के विभिन्न आहरण एवं संवितरण अधिकारी कार्यालयों में लंबित 04 पेंशन प्रकरण एवं 148 वेतन निर्धारण जांच के प्रकरणों का त्वरित निपटान किया। इस शिविर को सफल बनाने हेतु जिला कोषालय अधिकारी श्री चन्द्रकांत को विशेष सहयोग रहा।

Leave Your Comment

Click to reload image