Asia Cup 2025 : जसप्रीत बुमराह ने बताया वो खेलेंगे या नहीं, सूर्यकुमार यादव पर भी आया बड़ा अपडेट
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए एक साथ दो गुड न्यूज आई हैं. टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले कप्तान को लेकर स्थिति साफ हो गई है, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी अपने मन की बात बता दी है.
Asia Cup 2025: इस वक्त भारतीय क्रिकेट फैंस की नजरें सिर्फ और सिर्फ टीम इंडिया के स्क्वाड पर बनी हुई हैं, जो एशिया कप 2025 में उतरने वाला है. 19 अगस्त को टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. इससे पहले कुछ खिलाड़ियों के सलेक्शन को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे कि वो टीम में होंगे या नहीं. इनमें 2 बड़े नामों की चर्चा ज्यादा थी. पहला नाम कप्तान सूर्यकुमार यादव का जो पूरी तरह फिट नहीं थे, वहीं दूसरा नाम जसप्रीत बुमराह का, जो आखिरी बार इंग्लैंड दौरे पर नजर आए थे. उनकी फिटनेस का इश्यू था. हालांकि अब ये दोनों खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं और एशिया कप 2025 में दोनों का जलवा हमें देखने को मिलेगा.
सूर्यकुमार का फिट होना और बुमराह का सलेक्शन के लिए अवेलवल रहना टीम इंडिया और खास तौर पर सेलेक्शन कमेटी दोनों के लिए राहत लेकर आया है. यह फैंस के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है. सूर्या की कप्तानी में टीम एशिया कप का खिताब जीतने उतरेगी. बुमराह को जगह मिलना लगभग तय है. बुमराह ने कुछ दिन पहले ही सेलेक्शन कमेटी को अपने मन की बात बता दी थी. वहीं सूर्या ने 16 अगस्त को फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है.
सूर्या पूरी तरह फिट हो गए
सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 के लिए पूरी तरह फिट हो चुके हैं. अब वो टीम को लीड करते दिखेंगे. 19 अगस्त को टीम इंडिया का ऐलान होना है, इससे पहले सूर्या की फिटनेस को लेकर सवाल बना हुआ था. उन्होंने कुछ हफ्तों पहले हार्निया की सर्जरी कराई थी. जिसके बाद वो NCA में अपना रिहैब पूरा कर रहे थे. द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सूर्या पूरी तरह फिट हैं. उन्होंने फिटनेस टेस्ट पार कर लिया है. वो पिछले कई दिनों से बेंगलुरु में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में थे.
बुमराह भी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे
टीम इंडिया के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह भी एशिया कप 2025 खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी सेलेक्टर्स को दे दी है. बुमराह इंग्लैंड टूर पर 2 मैच नहीं खेले थे. उन्हें गेंदबाजी करने में परेशानी हुई थी, जिसके बाद कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि बुमराह पुरानी चोट से परेशान हैं और एशिया कप मिस कर सकते हैं, लेकिन अब इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में BCCI के सूत्र के हवाले से बताया गया है कि बुमराह ने कुछ ही दिन पहले सेलेक्टर्स से बात करते हुए अपने मन की बात बताई थी. वो इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हैं.
कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? (Asia Cup 2025)
एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में होना है. जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. टी20 विश्व कप 2026 के चलते यह टूर्नामेंट इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, ताकि सभी टीमों की तैयारी वर्ल्ड कप के लिए बेहत रहो सके. खबरें हैं कि टीम इंडिया का ऐलान मंगलवार 19 अगस्त को होगा.
