Sports News : अनिल कुंबले ने लगाई शुभमन गिल की क्लास, बोले- भारतीय कप्तान का ये तरीका नहीं होना चाहिए था
ताजा खबरें

खेल

Sports News : अनिल कुंबले ने लगाई शुभमन गिल की क्लास, बोले- भारतीय कप्तान का ये तरीका नहीं होना चाहिए था

स्पोर्ट्स न्यूज डेस्क : अनिल कुंबले ने लॉर्ड्स टेस्ट के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल की क्लास लगाई है। उन्होंने कहा कि गिल का जैक कॉली मामले में तरीका थोड़ा अलग हो सकता था। भारत को लॉर्ड्स में 22 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।

भारत को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के हाथों तीसरे टेस्ट में 22 रनों से करीबी हार झेलनी पड़ी। भारत 193 रनों का टारगेट चेज नहीं कर सका। भारत की हार के साथ-साथ शुभमन गिल और जैक कॉली विवाद की भी खूब चर्चा हो रही है। दोनों के बीच तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले जुबानी जंग हुई थी। इंग्लैंड के ओपनर कॉली समय बर्बाद करने की कोशिश कर रहे थे, जिसपर गिल बुरी तरह भड़क उठे थे। भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का मानना है कि गिल का कॉली का साथ टकराव सही था लेकिन उन्होंने क्लास भी लगाई। कुंबले ने कहा कि कप्तान का तरीका थोड़ा अलग होना चाहिए था।

दरअसल, कुंबले से स्टार स्पोर्ट्स पर 'फॉल दो ब्लूज' शो में चर्चा के दौरान पूछा गया कि गिल की अगुवाई में भारत लॉर्ड्स टेस्ट में जिस तरह खेला क्या वह उससे सहमत हैं? पूर्व स्पिनर ने कहा, “हां, मुझे लगता है कि गिल ने टीम का नेतृत्व अच्छी तरह से किया। हां, उन्होंने रन नहीं बनाए। दूसरी पारी में आउट होने से उन्हें निश्चित रूप से दुख हुआ होगा। टकराव ठीक था लेकिन कप्तान के तौर पर शायद तरीका थोड़ा अलग हो सकता था। मुझे यकीन है कि वह इस तरह की घटनाओं से सीखेंगे। वह अभी भी युवा हैं।”

पूर्व स्पिनर ने कहा, "शुभमन की प्रेस कॉन्फ्रेंस मुझे पसंद आई। मुझे लगता है कि उन्होंने सवालों को बहुत अच्छी तरह से हैंडल किया। उन्होंने कुछ घटनाओं को गेम बदलने की वजह नहीं करारा दिया। उन्होंने माना कि ऋषभ पंत के रनआउट ने गेम चेंज किया। पहली पारी में भारत की बैटिंग के लिए यह एक बड़ा पल था।'' बता दें कि गिल ने पंत के रनआउट को मैच का टर्निंग पॉइंट करार दिया था क्योंकि भारत पहली पारी में बढ़त नहीं बना सका। पहली पारी में दोनों टीमों का स्कोर बराबर (387) रहा था। पंत 74 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।

गिल इंग्लैंड दौरे पर शानदार टच में दिखे हैं। उन्होंने अब तक दो दमदार शतक और एक दोहरा शतक लगाया है। हालांकि, कप्तान का लॉर्ड्स में बल्ला नहीं चला।। उन्होंने यहां पहली पारी में 16 जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन बनाए। कुंबले ने कहा, "शुभमन गिल अपनी बल्लेबाजी से निराश होंगे क्योंकि वह शानदार फॉर्म में थे। उन्हें सिर्फ चौथे दिन टिके रहना था ताकि वह पांचवें दिन आकर वो कर सकें जो वह वाकई में अच्छी तरह करते हैं।"

Leave Your Comment

Click to reload image