ताजा खबरें

खेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला में विराट कोहली के पास आज खास रिकॉर्ड्स बनाने का मिल सकता है मौका 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला में विराट कोहली के पास आज खास रिकॉर्ड्स बनाने का मिल सकता है मौका 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। विराट कोहली के पास इस मुकाबले में खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा।

कोहली अगर इस मैच में एक कैच पकड़ लेते हैं तो भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

कोहली के अब 548 इंटरनेशनल मैच की 657 पारियों में 334 कैच हो गए हैं। इस लिस्ट में वह राहुल द्रविड़ के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर है, जिन्होंने 509 मैच की 571 पारियों में 334 कैच लिए हैं।

इसके अलावा अगर दो कैच पकडने हैं तो वनडे में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच के मामले में रिकी पोंटिंग (160 कैच) को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। कोहली ने अभी तक इस फॉर्मेट में 159 कैच पकड़े है।

कोहली ने 300 वनडे मैच की 288 पारियों में 14096 रन बनाए हैं। अगर वह 139 रन बना लेते हैं तो वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडिय़ों की लिस्ट में कुमार संगाकारा को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। संगाकारा ने अपने करियर के 404 वनडे मैच की 380 पारियों में 14234 रन बनाए हैं।

बता दें मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में कोहली ने शतक लगाया था। लेकिन बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उनका बल्ला नहीं चला।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सामने 49 वनडे की 47 पारियों में 53.79 की औसत से 2367 रन बनाए हैं। जिसमें 8 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image