बीसीसीआई ने पाक को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दिया एक और बड़ा झटका
22-Jan-2025 9:48:59 am
228
क्रिकेट जगत : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक आयोजक पाकिस्तान है,इस मेगा इवेंट की शुरुआत 19 फरवरी से शुरु हो रही है टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कई तरह की मुश्किलों का सामना कर रहा है, इसी बीच बीसीसीआई ने एक ऐसा कदम उठाया जो पीसीबी की मुश्किल को तो बढ़ाएगी ही उनके सम्मान को भी ठेस पहुंचाएगा।
आईसीसी के टूर्नामेंट की मेजबानी जिस भी सदस्य देश को मिलती है उसका नाम टूर्नामेंट में भाग लेने वाले देशों के खिलाडिय़ों की जर्सी पर लिखा होता है,रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रिंट कराने से इनकार कर दिया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इस फैसले से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है,ये उसके
सम्मान पर आंच की तरह है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का नाम टीम इंडिया की जर्सी पर लिखने से इनकार के बाद पीसीबी के एक अधिकारी ने से बातचीत में बीसीसीआई पर क्रिकेट में राजनीति को लाने का आरोप लगाया है. इससे पहले बीसीसीआई ने कैप्टेंस मीटिंग और फोटोशूट के लिए रोहित शर्मा को भी पाकिस्तान से भेजने से इनकार कर दिया था।
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में एक महीने से भी कम का समय बचा है, पाकिस्तान के तीन स्टेडियम (लाहौर, कराची और रावलपिंडी) में इस इवेंट का आयोजन होना है. तीनों ही स्टेडियम फिलहाल निर्माणाधिन हैं, अगर जनवरी के अंत तक स्टेडियम तैयार नहीं हुए तो पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी आईसीसी दुबई में शिफ्ट कर सकता है।
बता दें कि भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने की वजह से पहले से ही चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाईब्रिड मॉडल में हो रहा है. टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी,अगर जनवरी में पाकिस्तान के तीनों स्टेडियम तैयार नहीं हुए तो आईसीसी तैयारियों से संतुष्ट नहीं हुई तो पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है।