Sports News : जो गिल-राहुल ना कर सके, वो शार्दुल ठाकुर ने कर दिखाया..इंग्लैंड में जड़ा तूफानी शतक
ताजा खबरें

खेल

Sports News : जो गिल-राहुल ना कर सके, वो शार्दुल ठाकुर ने कर दिखाया..इंग्लैंड में जड़ा तूफानी शतक

Sports News/भारत के इंट्रा स्क्वॉड मैच में कई खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. जहां स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. वह इस मुकाबले में शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे.

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया ने अपनी तैयारियों को मजबूत करने के लिए एक इंट्रा स्क्वॉड मैच खेला. इस मुकाबले में इंडिया ए और भारतीय सीनियर टीम के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जहां स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. अपनी कमाल की गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले शार्दुल ठाकुर ने इस मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया.

शार्दुल ठाकुर ने जड़ा शतक

शार्दुल ठाकुर इंट्रा स्क्वॉड मैच में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. उन्होंने 122 रनों की शानदार पारी खेली, यह प्रदर्शन न केवल टीम के लिए बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी चुनौती के लिए भी एक सकारात्मक संकेत है. वहीं, शार्दुल ठाकुर ने इस शतक के साथ अपनी दावेदारी को भी मजबूत कर लिया है. शार्दुल ठाकुर ने साल 2023 के बाद से भारतीय टीम के लिए कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. लेकिन इंग्लैंड में वह टीम के लिए एक बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. उन्होंने इस पारी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी दावेदारी को और मजबूत कर दिया है.

शार्दुल ठाकुर मुकाबले के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे थे और 10 गेंदों पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इसके बाद उन्होंने खेल के आखिरी दिन अपनी पारी को आगे बढ़ाया और सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और शतक जड़ा. उनकी नाबाद पारी ने साबित कर दिया कि वह केवल गेंदबाजी से ही नहीं, बल्कि बल्लेबाजी से भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. शार्दुल का यह प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि कप्तान और कोचिंग स्टाफ उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन पर भरोसा कर सकते हैं. खासकर इंग्लैंड की पिचों पर, जहां अतिरिक्त बल्लेबाजी गहराई की जरूरत होती है, ठाकुर की यह पारी टीम के लिए राहत भरी खबर है.

टीम इंडिया के लिए नई शुरुआत

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भारतीय टीम के लिए कड़ी परीक्षा होगी. पिछले कुछ सालों में दोनों टीमों के बीच मुकाबले हमेशा रोमांचक रहे हैं, और इस बार भी फैंस को रोमांचक क्रिकेट की उम्मीद है. भारत ने इस देश में साल 2007 के बाद कोई टेस्ट सीरीज भी नहीं जीता है. ऐसे में शुभमन गिल पर इस सूखे को खत्म करने की जिम्मेदारी भी रहेगी. वहीं, टीम इंडिया इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन के बिना उतरेगी, जो भारतीय क्रिकेट में एक नए दौर की शुरुआत मानी जा रही है.

Leave Your Comment

Click to reload image