Sports News : इंग्लैंड से चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव..जसप्रीत बुमराह का साथ देने आ गया CSK का यॉर्कर किंग
ताजा खबरें

खेल

Sports News : इंग्लैंड से चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव..जसप्रीत बुमराह का साथ देने आ गया CSK का यॉर्कर किंग

स्पोर्ट्स न्यूज डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। अर्शदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी टीम से बाहर हो गए हैं, जबकि रणजी ट्रॉफी में एक ही पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजी की एंट्री हुई है।

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण शेष दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं, जबकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बिना खेले ही चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। नीतीश कुमार रेड्डी को बाएं घुटने में चोट लगी है और वह घर वापस लौटेंगे। वहीं, अर्शदीप सिंह को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। उन्हें बेकेनहम में एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान नेट्स में गेंदबाजी करते समय बाएं अंगूठे पर प्रभाव से चोट लगी थी।

BCCI की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर लगातार नजर रख रही है। दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर टीम की सिलेक्शन कमिटी ने टीम में अंशुल कंबोज को शामिल किया है। कंबोज टीम के साथ मैनचेस्टर पहुंच गए हैं। चौथा टेस्ट 23 जुलाई, 2025 से शुरू होगा। माना जा रहा है कि उन्हें प्लेइंग-11 में शाकिल किया जाएगा। बता दें कि फिलहाल इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 2-1 की बढ़त बना रखी है।

अंशुल कंबोज कौन हैं?

अंशुल हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। वह दाहिने हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं, जो लगातार 130-135 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। बेहतरीन यॉर्कर उनका सबसे बड़ा हथियार है, जबकि वह उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। अंशुल कंबोज ने 24 प्रथम श्रेणी मैचों में अब तक 79 विकेट लिए हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दो बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। IPL 2024 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था और उन्होंने 3 मैचों में 2 विकेट लिए। IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया, जहां उन्होंने धोनी की कप्तानी में 8 मैचों में 8 विकेट चटकाए।

चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

अंशुल कंबोज रणजी ट्रॉफी में ले चुके हैं एक ही पारी में सभी 10 विकेट

अंशुल कंबोज ने एक बार एक ही पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। रणजी ट्रॉफी में 15 नवंबर 2024 को अंशुल कंबोज ने रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। उन्होंने 30.1 ओवर में 9 मेडन के साथ 49 रन देकर 10 विकेट हासिल किए। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले वह तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड बंगाल के प्रेमांशु चटर्जी (10/20) और राजस्थान के प्रदीप सुंदरम (10/78) के नाम था।

चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान)

ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर)

यशस्वी जायसवाल

केएल राहुल

साई सुदर्शन

अभिमन्यु ईश्वरन

करुण नायर

रविंद्र जडेजा

ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

वॉशिंगटन सुंदर

शार्दुल ठाकुर

जसप्रीत बुमराह

मोहम्मद सिराज

प्रसिद्ध कृष्णा

आकाश दीप

कुलदीप यादव

अंशुल कंबोज

Leave Your Comment

Click to reload image