Asia Cup 2025 : कप्तान सूर्या ने इन प्लेयर्स की तारीफ में खोला दिल..पाकिस्तान मैच के लिए भरी हुंकार
ताजा खबरें

खेल

Asia Cup 2025 : कप्तान सूर्या ने इन प्लेयर्स की तारीफ में खोला दिल..पाकिस्तान मैच के लिए भरी हुंकार

स्पोर्ट्स डेस्क; भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को यहां एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में संयुक्त अरब अमीरात पर जीत दर्ज करने के बाद अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की प्रशंसा की। कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने मेजबान टीम के कमजोर बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने के बाद चार विकेट झटके जिससे भारत ने नौ विकेट की आसान जीत से अपना अभियान शुरू किया।

कुलदीप यादव की तारीफ में खोला दिल

सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा कि लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया। हम मैदान पर पूरी ऊर्जा के साथ उतरना चाहते थे और बल्लेबाजी में भी यही चीज दिखाई दी। विकेट अच्छा था। लेकिन यहां बहुत गर्मी भी है। स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की। कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने भी बढ़िया गेंदबाजी की। कुलदीप ने मैच में कुल चार विकेट हासिल किए और शिवम ने तीन विकेट झटके। दमदार खेल की वजह से कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।

अभिषेक शर्मा ने तेजी के साथ बनाए रन

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने यूएई के खिलाफ 16 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनकी तारीफ में कहा कि वह इस समय इस फॉर्मेट के नंबर-1 बल्लेबाज हैं और इसका कारण उनकी आक्रमक शैली है। वह टोन सेट करते हैं, चाहे हम 200 या 50 का पीछा करें। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए हर कोई उत्साहित है। टी20 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा।

यूएई के कैप्टन ने बताया हार का कारण

यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने कहा कि हमने बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद हमने लगातार विकेट गंवा दिए और यही हमारी हार का कारण रहा। भारत एक मजबूत टीम है और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी रणनीति पर पूरी तरह से अमल किया। हम इन गलतियों से सीखने का प्रयास करेंगे और वापसी करेंगे।

Leave Your Comment

Click to reload image