Sports News : 'UAE को हल्के में न ले टीम इंडिया.,' एशिया कप मैच से पहले वर्ल्ड चैम्पियन कोच ने सूर्या ब्रिगेड को चेताया
ताजा खबरें

खेल

Sports News : 'UAE को हल्के में न ले टीम इंडिया.,' एशिया कप मैच से पहले वर्ल्ड चैम्पियन कोच ने सूर्या ब्रिगेड को चेताया

स्पोर्ट्स डेस्क; एशिया कप 2025 में भारत 10 सितंबर को मेज़बान UAE से भिड़ेगा. कोच लालचंद राजपूत का मानना है कि उनकी टीम संतुलित है और भारत जैसी मज़बूत टीम से खेलने को तैयार है. हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज़ से अनुभव हासिल कर UAE खिलाड़ी बेखौफ क्रिकेट का इरादा रखते हैं.

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है. टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, ओमान और मेज़बान UAE शामिल हैं, जबकि ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश, हांगकांग और अफगानिस्तान की टीमें हैं.

यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले UAE टीम के कोच पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ लालचंद राजपूत ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि टीम संतुलित है और खिलाड़ी मौजूदा विश्व चैंपियन भारत के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में UAE ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ त्रिकोणीय सीरीज़ में हिस्सा लिया था. वहां यूएई की टीम ने शानदार खेल दिखाया था.

Leave Your Comment

Click to reload image