Raigarh Elephants News : हाथियों के झुंड का वीडियो बना रहे बाइक सवारों को हाथी ने दौड़ाया..बाल बाल बचा पाए अपनी जान..पढ़ें पूरी ख़बर
ताजा खबरें

बिग ब्रेकिंग

Raigarh Elephants News : हाथियों के झुंड का वीडियो बना रहे बाइक सवारों को हाथी ने दौड़ाया..बाल बाल बचा पाए अपनी जान..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh Elephants News/रायगढ़। छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला इन दिनों हाथियों के आतंक और मानव-हाथी संघर्ष की घटनाओं को लेकर लगातार सुर्खियों में है। ताजा मामला जिले के घरघोड़ा ब्लॉक के नवापारा टेड़ा जंगल का है, जहां बाइक सवार दो युवकों की जान पर उस समय बन आई जब वे हाथियों के झुंड का वीडियो बना रहे थे। अचानक एक हाथी उन पर दौड़ पड़ा। घबराए युवक किसी तरह बाइक भगाकर मौके से भागे और जान बचा पाए। यह पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

कैसे हुआ हादसा 

जानकारी के मुताबिक, नवापारा टेड़ा जंगल से हाथियों का झुंड गुजर रहा था। इसी दौरान कुछ युवक बाइक से वहां पहुंचे और उन्होंने हाथियों का वीडियो बनाने का निश्चय किया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही हाथियों ने इंसानों की मौजूदगी देखी, झुंड से एक हाथी गुस्से में सड़क की ओर दौड़ पड़ा। युवक इस अप्रत्याशित स्थिति से घबराए और बाइक को तेजी से भगाते हुए वहां से किसी तरह अपनी जान बचा पाए।

 वायरल हुआ वीडियो

बता दें कि यह घटना किसी राहगीर द्वारा मोबाइल कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में बाइक सवारों की घबराहट और हाथी का आक्रामक रूप साफ नजर आता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। कई लोग इसे देखकर जहां चौंक रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे मजाक के तौर पर ले रहे हैं। हालांकि विशेषज्ञों और वन विभाग ने इसे गंभीर घटना बताते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मानव-हाथी संघर्ष की गंभीरता छत्तीसगढ़ के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में लंबे समय से मानव-हाथी संघर्ष की समस्या बनी हुई है।

वहीं रायगढ़, जशपुर, कोरबा, सरगुजा और बलरामपुर जिलों में हाथियों का बार-बार गांव और कस्बों की ओर आना आम बात हो गई है। इन टकरावों में हर साल दर्जनों लोग हाथियों के हमले का शिकार होकर अपनी जान गंवाते हैं, वहीं कई हाथी भी घायल होते हैं या रास्ता भटक जाते हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि जंगलों के बीच से गुजरती सड़कों, खनन परियोजनाओं, खेतों में फसलों की बुवाई और इंसानी बस्तियों के विस्तार के चलते हाथियों के प्राकृतिक मार्ग (Elephant Corridors) बाधित हो गए हैं। यही वजह है कि हाथी अक्सर गुस्से में आकर इंसानों से टकरा जाते हैं। 

जान जोखिम में डालता "वीडियो बनाने का शौक

दरअसल वन विभाग अधिकारियों का कहना है कि लोग अक्सर जंगली जानवरों को देखकर उत्साहित हो जाते हैं और उनका वीडियो या फोटो बनाने की कोशिश करते हैं। लेकिन यह शौक कई बार जानलेवा साबित हो जाता है। रायगढ़ की इस घटना में गनीमत रही कि बाइक सवार युवक किसी तरह बच निकले, वरना थोड़ी सी चूक उनकी जान ले सकती थी। वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि हाथी बेहद समझदार और सामाजिक जानवर होते हैं। लेकिन जब वे असुरक्षित महसूस करते हैं या इंसानों की ओर से उकसाए जाते हैं तो आक्रामक हो जाते हैं। यही वजह है कि हाथियों के झुंड के करीब जाना बेहद खतरनाक होता है।

फिलहाल हाथियों के आवागमन वाले इलाकों में इंसानी गतिविधियों को सीमित किया जाना चाहिए। जंगलों के भीतर और हाथियों के पारंपरिक रास्तों पर सड़क निर्माण या खनन से बचना जरूरी है। साथ ही, गांव और कस्बों में हाथी आने पर स्थानीय लोगों को सतर्क रहना चाहिए और वन विभाग के निर्देशों का पालन करना चाहिए। यह घटना एक बार फिर सबके लिए चेतावनी है कि जंगलों और जंगली जानवरों का सम्मान करना जरूरी है। प्रशासन को चाहिए कि ऐसे क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाए, ताकि लोग हाथियों के करीब जाने से बचें। वहीं ग्रामीणों को भी चाहिए कि वे ऐसी घटनाओं को मनोरंजन की तरह न लें, बल्कि सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

Leave Your Comment

Click to reload image