CG Crime : पुलिस को मिली बड़ी सफलता.! चोरी की वारदात का हुआ खुलासा..3 मोटरसाइकिल बरामद.. 2 आरोपी गिरफ्तार..पढ़ें पूरी समाचार
Chhattisgarh Crime News/सूरजपुर। सूरजपुर जिले में पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर द्वारा चोरी और नकबजनी की घटनाओं को रोकने के लिए दिए गए सख्त निर्देशों के तहत चौकी बसदेई पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 3 मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद मोटरसाइकिलों की कीमत लगभग 1 लाख रुपये बताई जा रही है।
ज्ञात हो कि, पुलिस को 11 सितंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे फाटक के पास दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में विकास देवांगन (22 वर्ष), निवासी ग्राम मसीरा जोड़ा सरई, और रितेश कुमार सारथी (22 वर्ष), निवासी भटठापारा थाना सूरजपुर शामिल हैं।
वहीं, पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों से मोटरसाइकिलों के दस्तावेज की मांग की गई, लेकिन वे कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस की सख्ती और पूछताछ के बाद आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने चोरी की मोटरसाइकिलें विभिन्न स्थानों से चुराई हैं। उन्होंने बताया कि एक होण्डा सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल जयनगर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी, जबकि एक सुजुकी मोटरसाइकिल साप्ताहिक बाजार सूरजपुर से तथा एक बजाज CT100 मोटरसाइकिल पानी टंकी के पास चिरमिरी जिला एमसीबी से चोरी की गई थी।
दरअसल आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का एक और मोटरसाइकिल बरामद किया। इस प्रकार कुल 3 मोटरसाइकिलें पुलिस ने जब्त कीं, जिनकी कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों आरोपियों को विधिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।
फिलहाल, इस कार्रवाई में चौकी बसदेई के प्रभारी योगेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक शिवकुमार सारथी, आरक्षक देवदत्त दुबे, रामकुमार सिंह, दिलीप साहू, निलेश जायसवाल, राकेश सिंह, शिवराज सिंह और अशोक केवट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर न केवल आरोपियों को पकड़ा, बल्कि चोरी की घटनाओं में शामिल अन्य अपराधियों के बारे में भी जानकारी जुटाई। डीआईजी और एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
