मासूमों पर दबंगई : पत्थलगांव में बारात देखने आए नाबालिक मासूमों पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने की बेरहमी से मारपीट,एक नाबालिक हुआ बेहोश,ईलाज जारी
पत्थलगांव : जशपुर जिले के पत्थलगांव में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल बच्चों के साथ गांव के दबंगों ने बेवजह मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। इस घटना में एक बच्चे की गंभीर हालत के बाद उसे उपचार के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना पंडरीपानी गांव के दर्रापारा मुहल्ले की है, जहां बालाझर गांव से पाँच बच्चे शादी समारोह में शामिल होने आए थे।
विवाह समारोह में पड़ोसी गांव के बच्चों की उपस्थिति देख कर गांव के दबंग जामु चौहान ने अपने 15-20 साथियों के साथ बच्चों की बेरहमी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान बालाझर निवासी राम डोम नामक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश हो गया, जबकि अन्य नाबालिग - लक्ष्मण डोम, शिवशंकर सिदार, विशाल राठौर और विक्की कंडरा भी घायल हुए हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर बच्चों के परिजनों ने सभी पांच घायलों को पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती करा दिया है। बच्चों के परिजनों ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने दो बच्चों से मोबाइल फोन भी लूट लिए हैं।
पत्थलगांव थाने में शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
