ताजा खबरें


बड़ी खबर

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना :मुख्यमंत्री ने बुजुर्गाे का किया सपना पूरा,श्रद्धालुओं का पहला जत्था भुवनेश्वर और कोणार्क दर्शन के लिए हुआ रवाना

रायपुर :

रायपुर :मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की विशेष पहल पर पांच साल के लम्बे अंतराल के बाद मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू हुई है। योजना के तहत आज बिलासपुर जिले के 775 यात्रियों का पहला जत्था पुरी, भुवनेश्वर, कोणार्क दर्शन के लिए रवाना हुआ। श्रद्धालुओं ने योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया। बिलासपुर, मुंगेली और जीपीएम जिले के तीर्थ यात्री बिलासपुर स्टेशन पर पहुंचे जहां पर जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने तीर्थयात्रियों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। ट्रेन को बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यात्रियों को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा रवाना किया गया। तीर्थ यात्रा की बरसो पुरानी अभिलाषा पूरी होने पर बुजुर्गाे के आंखों की चमक देखते बन रही थी। इस अवसर पर महापौर श्रीमती पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार मौजूद थे।
     विधायक श्री धरमलाल कौशिक और सुशांत शुक्ला ने तीर्थ यात्रा पर जा रहे बुजुर्गाे से आत्मीय चर्चा की। उन्होंने तीर्थ यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य केवल तीर्थ यात्रा ही नहीं बल्कि नागरिकों को उनकी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना भी है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की विशेष पहल पर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन जैसी कल्याणकारी योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय लोगों के बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहे हैं वे श्रवण कुमार की भूमिका निभाते हुए लोगों को तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं। यह योजना शुरू कर सरकार ने अपना एक और वादा निभाया है।
बुजुर्गाे की आंखों में बरसो से पल रही तीर्थ यात्रा की अभिलाषा हुई पूरी
पुरी, भुवनेश्वर, कोणार्क दर्शन के लिए जा रहे बुजुर्गाे की आज बरसो पुरानी तीर्थ यात्रा की अभिलाषा पूरी हुई है। तीर्थ यात्रा को लेकर उनमें खासा उत्साह देखा गया। सभी समय से पहले ही स्टेशन पहुंच चुके थे। स्टेशन पर यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। 65 वर्षीय श्रीमती अम्बे सिंह बिलासपुर से यात्रा पर निकली। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पहले रामलला दर्शन योजना शुरू की गई। उसके बाद मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू कर मुख्यमंत्री ने हम सब बुजुर्गाे की सुध ली है। पंडित ईश्वर पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की यह सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि एक निश्चित उम्र के बाद हर किसी बुजुर्ग का सपना होता है कि तीर्थ यात्रा दर्शन के लिए जाए लेकिन पैसों की कमी के कारण यह सपना अधूरा रह जाता है। इस योजना से हमारा सपना पूरा हुआ है।
     सिरगिट्टी से यात्रा पर जा रहे चन्द्रपाल सिंह राजपूत ने भी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताते हुए योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि हम जैसे लोगों के लिए तीर्थ यात्रा पर जाना सपने जैसे होता है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हमारा यह सपना पूरा किया है। जोरापारा सरकण्डा निवासी श्री धनी राम अग्रवाल भी सपत्निक यात्रा पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना बुजुर्गाे के लिए अमूल्य अवसर है। जगन्नाथ पुरी, भुवनेश्वर, कोणार्क दर्शन की खुशी साझा करते हुए राज्य शासन का आभार व्यक्त किया। यात्रा के दौरान शासन द्वारा तीर्थयात्रियों को भोजन, आवास, स्वास्थ्य सेवाएं समेत सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

और भी

जिला परियोजना समन्वयक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 शिक्षकों को किया सम्मानित,विनोबा ऐप्प से स्कूलों में नवाचारी शिक्षा को दिया जा रहा प्रोत्साहन

जशपुर: जिला कलेक्टर  रोहित व्यास के मार्गदर्शन में ओपन लिंक्स फाऊंडेशन (विनोबा एप) द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। जिले में उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए 11 शिक्षकों को जिला परियोजना समन्वयक नरेंद्र सिन्हा ने  प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इस संबंध में विनोबा टीम के डिविजन मैनेजर  जितेंद्र सिंग ने बताया कि जिले के शिक्षकों द्वारा मार्च माह में किये गए शिक्षकीय कार्यों जैसे बोलेगा बचपन  एवं नवाचारी गतिविधियों को विनोबा ऐप्प में अपलोड किया था। गतिविधियों के विश्लेषण के पश्चात उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए शिक्षकों को चयनित किया गया था। साथ ही प्रोग्राम मैनेजर अजहर शेख ने बताया कि  बोलेगा बचपन के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में कविता, कहानी वाचन  और बच्चों के आत्मविश्वास स्तर को बढ़ाने का कार्य किया जाता है। इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। 
उल्लेखनीय है कि विनोबा भावे की टीम जिले में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एफएलएन,  जवाहर नवोदय परीक्षा की तैयारी में सहयोग के साथ डाटा कलेक्शन का कार्य यशस्वी जशपुर के समन्वय में कर रही है। यह कार्यक्रम कलेक्टर के मार्गदर्शन में यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता के द्वारा संचालित कराया जा रहा है। 
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ में कार्य करने वाली गैर सरकारी संस्थान ओपन लिंक फाउंडेशन के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने के लिए विनोबा ऐप्प का विकास किया गया है। 
इस अवसर पर मार्च माह में  सेजेस जशपुर से रजिया सुल्तान, शासकीय प्राथमिक शाला भींजपुर से अनीता सिंह, शासकीय प्राथमिक शाला नदीडीपा से अनुपमा कुजूर,  शासकीय प्राथमिक शाला बगिया लोंगरी से हेमंत कुमार खूंटे, सेजेस बगीचा से शिल्पा पांडे, शासकीय माध्यमिक शाला पंडरीपानी से अंचला किशोरी साय , शासकीय माध्यमिक शाला डूमर टोली से मंत्री बाई , शासकीय प्राथमिक शाला मर्गा से भगवती राठिया,  साथ ही जिला स्तरीय पोस्ट ऑफ मंथ के विजेता शासकीय प्राथमिक शाला सारापानी से हेमलता जगत, शासकीय प्राथमिक शाला नदीडिपा से रीना रानी गोस्वामी,  शासकीय प्राथमिक शाला बड़े गम्हरिया से श्री मती चौहान एवं संकुल डूमरबहार से संकुल समन्वयक सुरेश कुमार  को वितरण किया गया। इस उपलब्धि पर यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा , अवनीश पांडेय एवं ओपन लिंक फाउंडेशन से सोमनाथ साहू  ने विजेता शिक्षकों को बधाई दी ।

और भी

मुख्यमंत्री के जनहितैषी फैसला : जमीन के नामांतरण के लिए तहसीलों का बार बार नही लगाना पड़ेगा चक्कर,रजिस्ट्री के साथ ही होगा नामांतरण


रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर आम नागरिकों की सुविधा के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है। अब जमीनों के नामांतरण के लिए तहसीलों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नामांतरण का अधिकार तहसीलदार से लेकर पंजीयक को दे दिया गया है। इस आशय की अधिसूचना 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित कर दिया गया है। 

 जमीन की खरीदी के बाद उसका नामांतरण आवश्यक होता है। इसके लिए अभी संबंधित तहसील में आवेदन देना होता था। तहसीलदार के कोर्ट से आगे की प्रक्रिया पूरी की जाती थी। इससे जमीन के फर्जीवाड़ा की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा नामांतरण की प्रक्रिया लंबे समय से लंबित रहने के कारण भूमि स्वामियों को परेशानी होती थी। राज्य सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता की धारा 110 के अधीन तहसीलदार को प्राप्त नामांतरण की शक्तियां, जिले में पदस्थ रजिस्ट्रार व सब रजिस्ट्रार को दे दिया है।

और भी

राजधानी के इस जोरा मॉल में मिलेगी खरीदारी और मनोरंजन की सुविधा,मुख्यमंत्री श्री साय ने किया मॉल का भव्य शुभारंभ

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर में जोरा मॉल का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद लिया और सभी के सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की। इस दौरान उन्होंने मॉल में सर्व सुविधायुक्त सिनेमा हॉल का शुभारंभ किया और राज्य सरकार के सुशासन पर आधारित एक वीडियो देखा।
          मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि राजधानी वासियों के लिए आज का दिन बेहद खास है। यह नया प्रतिष्ठान लोगों को आधुनिक जीवनशैली से जुड़ी सभी आवश्यक वस्तुएं, मनोरंजन और सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराएगा। इससे आसपास के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी। श्री साय ने कहा कि यह मॉल आने वाले समय में शहरी जीवनशैली को और अधिक सहज, समृद्ध और सुविधाजनक बनाएगा।
       मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि लगभग 12 वर्षों की यात्रा के बाद यह प्रतिष्ठान अपने वास्तविक स्वरूप में बनकर तैयार हुआ है। प्रतिष्ठान के संचालक अनुभवी है और उद्योगपति के रूप में उनके लंबे अनुभवों का लाभ इस नए प्रतिष्ठान को भी मिलेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों और प्रतिष्ठान से जुड़े सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े मॉल का आज विधिवत शुभारंभ हुआ है। 12-13 वर्ष पहले ट्रेजर आईलेंड के नाम से इस मॉल का काम प्रारम्भ हुआ, परन्तु लम्बी यात्रा के बाद आज नए कलेवर के साथ इसका शुभारम्भ हुआ। यह मॉल रायपुर और प्रदेशवासियों के लिए बेहतरीन खरीदी एवं मनोरंजन का केंद्र होगा। राजधानी रायपुर देश में विकसित राजधानी के रूप में अपनी पहचान बना रहा है और यह मॉल इस पहचान को स्थापित करने में अपना योगदान देगा।
शुभारंभ समारोह को उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने भी संबोधित कर अपनी शुभकामनाएं दी। 
         इस शुभ अवसर पर वन मंत्री श्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, विधायक श्री अमर अग्रवाल, विधायक श्री अनुज शर्मा, विधायक श्री मोतीलाल साहू, सीएसआईडीसी के चेयरमैन श्री राजीव अग्रवाल, सीएमडीसी के अध्यक्ष श्री सौरभ सिंह, आरडीए के अध्यक्ष श्री नंदकुमार साहू, बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष श्री प्रभतेज सिंह भाटिया, मॉल के संचालक श्री विजय झावर भी उपस्थित रहे।

और भी

जशपुर में जैन मुनियों का निरंतर आगमन सौभाग्य की बात,मुनि संघ का इस पुण्यभूमि पर मंगलमय प्रवेश पर पारंपरिक नृत्य दल से हुआ भव्य स्वागत,भक्तो ने पखारे मुनिराजों के चरण

जशपुरनगर.: जशपुर जैन समाज के लिए यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि तीर्थाधिराज सम्मेद शिखरजी (झारखंड) के मार्ग पर स्थित होने के कारण यहां जैन मुनियों का निरंतर आगमन होता रहता है। इसी क्रम में परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य निर्यापक मुनि श्री समता सागर जी एवं मुनि श्री पवित्र सागर जी महाराज ससंघ का चंद्रगिरि डोंगरगढ़ से सम्मेद शिखरजी की ओर पदविहार जारी है।
शुक्रवार को मुनि संघ का जशपुर की पुण्यभूमि पर मंगलमय प्रवेश हुआ। उनके स्वागत के लिए समाज में अपार उत्साह देखा गया। विशेष रूप से स्थानीय पारंपरिक नृत्य दल द्वारा भव्य और सांस्कृतिक स्वागत किया गया, जिसने वातावरण को और भी आध्यात्मिक और उत्सवमय बना दिया।

       श्रद्धालुओं ने पखारे मुनिराजों के चरण

मुनिराजों के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जैन समाज द्वारा मुनि संघ के यहां विराजमान रहने तक विविध धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने की तैयारियां जोरों पर है।प्रतिदिन प्रातः मंगल प्रवचन एवं सायंकाल में गुरु भक्ति तथा आरती होगी।इसी कड़ी में रविवार को मंदिर परिसर में शान्तिविधान का आयोजन भी किया जाएगा।
शुक्रवार को दमेरा से जशपुर जैन मंदिर के लिए मुनि संघ का विहार प्रारंभ हुआ। इस दौरान रास्ते मे जैन समाज के लोगो ने अपने घरों के सामने मुनिराजों के चरण पखार कर उनका आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर जैन समाज के वरिष्ठ जन, युवा वर्ग और महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। मुनि संघ का आगमन जशपुर के लिए एक पुण्य अवसर बन गया है।

और भी

जशपुर के गम्हरिया ग्राम पंचायत में ग्रामवासियों को दी गई शासकीय योजनाओं की जानकारी

जशपुरनगर : जशपुर विकास खंड के गम्हरिया ग्राम पंचायत  में विगत दिवस 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया।  जिसमे सभी ग्रामवासी, वार्ड पंच, सरपंच, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, मितानिन और स्वास्थ्य  विभाग के कर्मचारी शामिल थे। 
    ग्राम सभा में समस्त पंचायती कार्यक्रम और पंचायत से मिलने वाले लाभ के बारे मे बताया गया। साथ ही आम जानता  कि समस्याओं और निराकरणों को साझा किया गया। जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना,वृद्धा पेंशन्,  सफाई, जल आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, और सड़क निर्माण जैसी कार्यों का प्रबंधन शामिल था। जिसमे मुख्यत: ग्राम पंचायत अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के बारे मे बताया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के वर्तमान मे चल रहे कार्यक्रम जैसे आयुष्मान योजना अंतर्गत  जिन लोगो का कार्ड नही बना है उसे बनवाने , टीकाकरण ,सिकल सेल, गैर संचारी तथा संचारी रोग पर विस्तृत चर्चा की गई।

और भी

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बगीचा के   साहीडांड, कुटमा और भीतघरा ग्राम पंचायत के 35 युवाओं ने राजमिस्त्री का लिया प्रशिक्षण

जशपुरनगर : मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जनपद पंचायत बगीचा अंतर्गत जनपद पंचायत बगीचा के कुटमा ग्राम पंचायत में 35 लोगों को राज मिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राज मिस्त्री का प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में ग्राम पंचायत साहीडांड, कुटमा और भीतघरा के कुल 35 लोगों शामिल थे। 
             कौशल विकास के सहायक संचालक ने बताया कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को उनके रूचि के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण उपरांत इन युवाओं को प्लैसमेंट कैंम्प व अन्य माध्यमों से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सार्थक पहल भी किया जाता है।

और भी

केंद्र शासन द्वारा कार्यस्थल पर  ‘‘आन्तरिक शिकायत समिति’’ का गठन व पुनर्गठन हेतु निर्देश जारी

जशपुरनगर : केन्द्र शासन द्वारा ‘‘कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, प्रतिषेध एवं निवारण अधिनियम 2013)‘‘ अधिनियम पारित किया गया है। यह अधिनियम 09 दिसम्बर 2013 से प्रभावशील है। अधिनियम के अनुसार पीड़ित महिला, नियोजक, कार्यस्थल एवं यौन उत्पीड़न को परिभाषित किया गया है। इस अधिनियम के अन्तर्गत बिन्दुवार  कार्यस्थल पर प्रत्येक कार्यालय प्रमुख, नियोजक लिखित में आदेश द्वारा आंतरिक शिकायत समिति के रूप में ज्ञात समिति गठित करेगा। यदि कार्यस्थल के कार्यालय अथवा प्रशासनिक इकाईयां विभिन्न स्थानों या खण्डीय अथवा उपखण्डीय स्थल पर स्थित होने पर, वहां आन्तरिक शिकायत समिति सभी प्रशासनिक इकाईयों अथवा कार्यालयों पर गठित की जायेगी।
           आंतरिक शिकायत समिति नियोजक, कार्यालय प्रमुख द्वारा नाम निर्देशित किए जाने वाले सदस्यों से मिलकर बनेगी। जिसमें एक पीठासीन अधिकारी, कार्यस्थल पर नियुक्त की गई कर्मचारियों में से वरिष्ठ स्तर की नियोजित महिला होगी। वरिष्ठ स्तर की महिला कर्मचारी उपलब्ध न होने पर पीठासीन अधिकारी कार्यस्थल के अन्य कार्यालयों अथवा प्रशासनिक इकाईयों से नाम निर्देशित की जायेगी। अन्य कार्यस्थल के अन्य कार्यालयों अथवा प्रशासनिक इकाईयों पर वरिष्ठ स्तर की महिला कर्मचारी न होने पर उसी नियोजक, कार्यालय प्रमुख अथवा अन्य विभाग अथवा संगठन के किसी अन्य कार्यस्थल से पीठासीन अधिकारी नाम निर्देशित किया जायेगा। कर्मचारियों में से दो से अन्यून ऐसे सदस्य जो महिलाओं के समस्याओं के प्रति अधिमानी रूप से प्रतिबद्ध है, या जिनके पास समाज सुधार के कार्य में अनुभव है या विधिक ज्ञान है। 
          गैर सरकारी संगठनों या संगमों से ऐसा एक सदस्य जो महिलाओं की समस्याओं के प्रतिबद्ध है, या कोई व्यक्ति जो लैंगिक उत्पीड़न से संबंधित विवाद्यकों से सुपरिचित हो। समिति में कुल सदस्यों में से कम से कम आधी महिलाएं होंगी। कार्यालय में यदि दस से कम कर्मचारी हैं। वहां पर आन्तरिक शिकायत समिति गठित नहीं की जायेगी। शिकायत समितियों का पुनर्गठन किया जाना होगा तथा स्वैच्छिक संगठन से एक सदस्य को अनिवार्य रूप से नामांकित किया जाना होगा। समिति का कार्यकाल तीन वर्ष निर्धारित रहेगा। यह समिति सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, अशासकीय, वाणिज्यिक कार्यालय एवं उद्योगों व सभी चिन्हांकित कार्यस्थलों में गठित किया जाना अनिवार्य होगा। सभी विभाग अपने नियंत्रण में आने वाले कार्यालयों, संस्थाओं, वाणिज्यिक निकायों, उद्योगों को सूचित करते हुए आंतरिक शिकायत समिति गठन सुनिश्चित करेंगे। जहां महिला कर्मचारी न हो अथवा 1-2 की संस्था में महिला कर्मचारी हो, वहां समिति गठन के संबंध में प्रशासकीय विभाग, नियोजक समुचित निर्णय करते हुए आंतरिक शिकायत समिति की उपयुक्त व्यवस्था करेंगे। अधिनियम में आंतरिक शिकायत समिति को सुनवाई व आदेश हेतु अधिकार प्रत्योजित किये गये हैं। अधिनियम में समिति द्वारा अपनाई जाने वाली प्रक्रिया का विवरण अधिनियम में उल्लेखित है। 
            अधिनियम में उल्लेखित प्रावधानों व प्रक्रियाओ को ध्यान में रखकर समिति का गठन तथा यदि पूर्व में गठित हो और पुनर्गठन की आवश्यकता हो तो पुनर्गठित करते हुए प्रत्येक कार्यालय के सूचना पटल पर आंतरिक शिकायत समिति के सूची को प्रदर्शित कर उसका फोटो अनिवार्य रूप से जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जशपुर उपलब्ध करना होगा।

और भी

जशपुर जिले के बगीचा में किया गया स्वच्छता श्रमदान, दिलाई गई स्वच्छता की शपथ

जशपुरनगर ;बगीचा विकासखण्ड के जनपद पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद अधिकारी-कर्मचारियों और बिहान की दीदीयों के सहयोग से स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया। साथ ही अभियान के तहत सभी ने स्वच्छता की शपथ ली और परिसर को नियमित साफ-सफाई रखने का संकल्प लिया गया।
           इस दौरान श्रमदान कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ, कार्यालय स्टाफ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

और भी

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की नीतियों से मिला वित्तीय स्वावलंबन,नया रायपुर का अटल नगर विकास प्राधिकरण हुआ कर्ज मुक्त

अब विकास को मिलेगी और तेज गति

रायपुर :  छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर से एक प्रेरणादायक और सुखद खबर सामने आई है। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण, जिसे पहले एनआरडीए के नाम से जाना जाता था, अब पूरी तरह से कर्जमुक्त हो गया है। प्राधिकरण ने 1788 करोड़ रुपये का सारा कर्ज़ चुका दिया है, जो कि भारत सरकार और कई राष्ट्रीयकृत बैंकों से लिया गया था। साथ ही 100 करोड़ रुपये की सरकारी गारंटी भी अब राज्य सरकार को लौटा दी है। इस उपलब्धि का श्रेय छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की  नीतियों, वित्तीय अनुशासन और पारदर्शी प्रशासन को जाता है। यह कदम नवा रायपुर को अधोसंरचना विकास और नई परियोजनाओं के क्रियान्वयन में मददगार होगा। 

नवा रायपुर, छत्तीसगढ़ की आधुनिक और नियोजित राजधानी, के विकास के लिए बड़े पैमाने पर कर्ज लिया गया था। यह कर्ज भूमि अधिग्रहण, सड़कों, शासकीय भवनों और शैक्षणिक संस्थानों जैसे हिदायतुल्लाह विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए था। हालांकि, कर्ज के बोझ और ब्याज भुगतान ने प्राधिकरण के नगदी प्रवाह को प्रभावित किया था। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में  छत्तीसगढ़ सरकार ने वित्तीय स्वावलंबन पर जोर देते हुए ऐसी नीतियाँ लागू कीं, जिन्होंने प्राधिकरण की आय बढ़ाई और कर्ज से छुटकारा दिलाने का मार्ग प्रशस्त किया।

मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नवा रायपुर अटल नगर का ऋणमुक्त होना एक सुखद संकेत है। हमारी सरकार ने वित्तीय अनुशासन, पारदर्शिता और रणनीतिक नियोजन के माध्यम से यह सुनिश्चित किया कि प्राधिकरण न केवल कर्ज से मुक्त हो, बल्कि आत्मनिर्भर बनकर विकास की नई ऊँचाइयों को छूए। यह उपलब्धि नवा रायपुर को एक आधुनिक, रोजगारोन्मुखी और सुविधायुक्त शहर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों ने प्राधिकरण की संपत्तियों के व्यावसायिक उपयोग को बढ़ावा दिया। मेडिसिटी, फार्मास्यूटिकल पार्क, देश की विख्यात पॉलिमैटेक कंपनी के सेमीकंडक्टर प्लांट का भूमिपूजन और राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना की पहल जैसे प्रोजेक्ट्स ने निजी निवेश को आकर्षित किया।  छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2024-25 के तृतीय अनुपूरक बजट में नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के लिए 1043 करोड़ रूपए का प्रावधान और औद्योगिक क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त धन आवंटन ने आय के स्रोतों को मजबूत किया। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ बकाया कर, ब्याज एवं शास्ति के निपटान (संशोधन) अध्यादेश-2025 के तहत व्यापारियों को राहत ने आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया, जिसका अप्रत्यक्ष लाभ नवा रायपुर विकास प्राधिकरण को मिला है।

ऋणमुक्ति के साथ, प्राधिकरण की सभी संपत्तियाँ अब बंधनमुक्त हो गयी है, जिससे उनका उपयोग और क्रय-विक्रय आसान होगा। इससे नगदी प्रवाह बेहतर होगा और अधोसंरचना, सार्वजनिक सेवाओं और नई परियोजनाओं को तेजी से लागू किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने  कहा कि यह कदम नवा रायपुर को मेडिकल टूरिज्म और औद्योगिक विकास का केंद्र बनाएगा। नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण की यह उपलब्धि वित्तीय अनुशासन और रणनीतिक नियोजन का एक अनुकरणीय उदाहरण है। यह देश के अन्य शहरी विकास प्राधिकरणों के लिए अनुकरणीय है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारा लक्ष्य नवा रायपुर को न केवल छत्तीसगढ़ की गौरवशाली राजधानी बनाना है, बल्कि इसे देश के लिए एक मॉडल शहर के रूप में स्थापित करना है।

वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी का कहना है कि नवा रायपुर छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का नया ग्रोथ इंजन  बनने जा रहा है। आज नवा रायपुर में आरबीआई, नाबार्ड सहित अन्य बैंकों और एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यालय, बालको कैंसर अस्पताल, सत्य साईं अस्पताल जैसे अनेक संस्थाओं का पदार्पण हो चुका है। नवा रायपुर आईटी के क्षेत्र में भी एक बड़ा केंद्र बनकर उभर रहा है। अब यहां पर सेमीकंडक्टर, डाटा सेंटर क्षेत्र से संबधित उद्योग भी लगने जा रहे हैं । नवा रायपुर में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल सुविधा प्रदान करने हेतु लगभग 100 एकड़ क्षेत्र में मेडिसिटी विकसित करने की योजना है।

 गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2025-26 के बजट में लगभग 100 एकड़ क्षेत्र में एडुसिटी विकसित करने के लिए भी बजट प्रावधान किया है। यहां पर देश का तीसरा सबसे बड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है। नवा रायपुर के बढ़ते विकास को देखते हुए इंटिग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर के उन्नयन, संचालन एवं संधारण कार्य हेतु 40 करोड़ का प्रावधान किया गया है। विकसित भारत आईकोनिक डेस्टिनेशन निर्माण हेतु 20 करोड़,  ई-बसों सेवाओं के लिए 10 करोड़, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हेतु 20 करोड़, साईंस सिटी की स्थापना हेतु 37 करोड़ तथा पुस्तकालय के निर्माण हेतु 20 करोड़ का प्रावधान किया गया है। प्लग एंड प्ले ऑफिस स्पेस विकसित किए जाने के लिए 156 करोड़ की लागत से कमर्शियल ऑफिस कॉम्प्लेक्स के निर्माण प्रावधानित है। सीबीडी कमर्शियल टॉवर में 2000 आईटी रोजगार हेतु जगह का आबंटन टेली परफार्मेंस, स्क्वायर बिजनेस, सीएसएम कंपनियों को किया है।  नवा रायपुर में एसडीएम एवं नवीन तहसील कार्यालय की स्थापना के लिए भी बजट प्रावधान है।

और भी

मुख्यमंत्री श्री साय ने पंचायती राज दिवस पर किया ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ का शुभारंभ,पंचायतें लोकतंत्र की जड़ें हैं, इन्हें सशक्त बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री साय

रायपुर : त्रि स्तरीय पंचायती राज संस्थाएं ग्रामीण विकास की मूल कड़ी हैं। मैं पांच साल पंच रहा और निर्विरोध रूप से सरपंच का दायित्व संभालने का अवसर भी मिला। अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए यदि आप अच्छा काम करेंगे तो जनता का स्नेह हमेशा मिलेगा और गांव के विकास में आप बड़ी भूमिका निभा पाएंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर से ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ का वर्चुअल शुभारंभ कर पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह बातें कही। उन्होंने कहा कि पंचायती राज दिवस के खास मौके पर शुरू हुई इस योजना से छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में डिजिटल क्रांति आएगी और प्रदेश के सरकारी सेवाओं और योजनाओं की पहुंच आम लोगों तक सुगम होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण के उद्देश्य से प्रदेश के 11 हजार 693 ग्राम पंचायतों में मोर गांव मोर पानी महाअभियान का शुभारंभ कर पंचायत प्रतिनिधियों और नागरिकों से जल संरक्षण का आह्वान करते हुए शपथ दिलाई।  
              मुख्यमंत्री श्री साय ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंचायतें हमारे लोकतंत्र की जड़ें हैं और इन्हें मजबूत करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया था कि ग्राम पंचायतों में नगद भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि ग्रामीणों को बैंक शाखाओं तक न जाना पड़े। आज मोदी की इस गारंटी को पूरा करते हुए अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया गया है।
उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्ग पेंशनधारी, महतारी वंदन योजना से लाभान्वित माताएं बहनें, अन्नदाता किसानों को पीएम किसान निधि समेत डीबीटी से प्राप्त राशि के आहरण की सुविधा अब गांव में ही मिलने लगेगी। श्री साय ने कहा कि ग्रामीणों को अब लंबी दूरी तय कर बैंक नहीं जाना पड़ेगा और समय के साथ-साथ उनके आने-जाने में खर्च होने वाली राशि की भी बचत होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति, निवास, जन्म, मृत्यु प्रमाणपत्र, पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड जैसी सरकारी सेवाएं भी ग्रामीणों के लिए आसान और सुगम हो जाएंगी। श्री साय ने विश्वास जताया कि यह योजना डिजिटल इंडिया मिशन को जमीनी स्तर पर मजबूती देगी और ग्रामीण क्षेत्रों में पारदर्शी व उत्तरदायी शासन प्रणाली को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि आज 1460 ग्राम पंचायतों में यह व्यवस्था शुरू हुई है और आने वाले समय में इस योजना को विस्तार दिया जायेगा।
          मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भू जल स्तर में लगातार कमी हो रही है और जल संचयन के उद्देश्य से मोर गांव मोर पानी महाअभियान का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने  पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि जल संचयन की दिशा में आप सभी को गंभीरता के साथ कार्य करना है। वर्षा जल संचयन के साथ-साथ वाटर हार्वेस्टिंग जैसे उपायों को भी अपनाने की दिशा में आगे बढ़ना होगा। इन प्रयासों के माध्यम से ही हम आने वाले समय में प्रदेश में पानी की कमी को दूर कर पाएंगे। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के 51 हजार परिवारों को पीएम आवास की 300 करोड़ से अधिक की राशि जारी की है। प्रधानमंत्री सभी जरूरतमंद परिवार को पक्का घर मिले इसकी लगातार चिंता करते हैं। उन्होंने बताया कि अभी आवास प्लस प्लस का सर्वे चल रहा है और इसका दायरा बढ़ाते हुए कुछ अतिरिक्त छूट के प्रावधान भी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने सर्वे में शामिल होकर योजना का लाभ लेने की बात कही और पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वे भी इसकी जानकारी आमजन तक पहुंचाएं।
      उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अटल डिजिटल सुविधा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सेवाओं की पहुंच को सशक्त बनाएगा। इन केंद्रों के माध्यम से नागरिकों को जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, आय-जाति निवास प्रमाणपत्र, भूमि दस्तावेज, डिजिटल भुगतान और ई-डिस्ट्रिक्ट की अनेक सेवाएं आसानी से ग्राम पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद की 10 ग्राम पंचायतों में पहले चरण में यह सुविधा प्रारंभ की जा रही है और आगामी छह महीनों में 8,000 से अधिक पंचायतों में इन केंद्रों की स्थापना की जाएगी।
     उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि जल संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। पारंपरिक जल स्रोतों का पुनर्जीवन, वर्षा जल संग्रहण और भू-जल स्तर को पुनःस्थापित करने हेतु मोर गांव-मोर पानी महाभियान प्रारंभ किया गया है। हर ग्राम पंचायत में नागरिकों की सहभागिता से जल संचयन की योजनाएं बनाई जाएंगी और उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने सरपंचों, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जल स्रोतों की पहचान कर उनके पुनर्निर्माण और संरक्षण की दिशा में सक्रिय कार्य करें।
     उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज लोकतंत्र की जड़ है और ग्राम विकास की रीढ़ है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी सुविधाओं से वंचित न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपूर्ण मकानों की सूची तैयार कर उनका समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।
   इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी दयानंद, सचिव पंचायत श्री भीम सिंह, संचालक पीएम आवास ग्रामीण श्री तारन प्रकाश सिन्हा सहित अधिकारी कर्मचारी और प्रदेश के विभिन्न जिलों से पंचायत प्रतिनिधि, हितग्राही और आमजन वर्चुअली मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के हितग्राहियों और जनप्रतिनिधियों से किया संवाद
     मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर सूरजपुर, धमतरी, बस्तर, कबीरधाम, रायगढ़ और जशपुर जिले के विभिन्न हितग्राहियों से योजना को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह योजना ग्रामीणों की सुविधा की दृष्टि से प्रारंभ किया गया है और इसकी जानकारी अधिक से अधिक लोगों को दी जाए।
       बस्तर जिले के नानगुर ग्राम पंचायत की श्रीमती सुमनी बघेल ने मुख्यमंत्री को बताया कि महतारी वंदन से प्रति माह उन्हें 1 हजार रूपये की राशि मिलती है। जिसे वह पोस्ट ऑफिस में जमा कर रही हैं ताकि आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही बेटी को कम्प्यूटर क्लास के लिए लैपटॉप दिलवा सके। उनके पंचायत में अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र खुल जाने से अब उन्हें पैसों के लेन-देन के लिए 18 से 20 किलोमीटर की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी और न ही बैंक की लम्बी कतारों में खड़ा होना पड़ेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि केन्द्र के शुभारंभ से पैसे और समय दोनों की बचत हो रही है। इसी तरह धमतरी जिले की ग्राम अछोटा की श्रीमती चेतना देवांगन ने बताया कि आज उन्होंने अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र से 2 हजार रूपये निकाले हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि गांव में ही सुविधा केंद्र खुलने से पैसे निकालने के लिए अब उन्हें पहले जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना होगा। मुख्यमंत्री श्री साय ने सूरजपुर जिले के भैयाथान पंचायत की सकीना बेगम से बात करते हुए कहा कि आज हमने मोदी की एक और गारंटी को पूरा किया है। इससे आपको शासन की योजनाओं से मिलने वाले राशि के नकद आहरण की सुविधा पंचायत में ही मिल जाएगी। इसी तरह रायगढ़ के तमनार पंचायत की श्रीमती सुभद्रा साव ने मुख्यमंत्री को बताया कि हर माह महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि से वह अपनी बिटिया को ट्यूशन पढ़ाती हैं और अब आसानी से गांव में ही पैसे निकाल पाएंगी।

और भी

चोरों के होशले बुलन्द : 20 दिनो बाद भी शिक्षक दंपत्ति के घर चोरी का कोई सुराग नहीं मिला .... अभी तक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर ....शिक्षक संगठन मिला एसपी और आईजी से .....चोरों को तत्काल पकड़ने की मांग



राजनंदगांव :  स्थानीय नगर पंचायत निवासी व्याख्याता दंपत्ति प्रेमलाल साहू एवं जानकी साहू के यहां आज से लगभग 20 दिन पूर्व चोरी की एक बड़ी वारदात हुई। जिससे संबंधित प्रार्थी ने स्थानीय पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर छुरिया पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज तो की गई परंतु 20 दिन बीत जाने के बाद भी आज पर्यंत चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। 
           इससे पूर्व भी लगभग दो माह पहले एक अन्य शिक्षक दंपति अनिल कुमार कन्नौजे एवं गीता कन्नौजे के यहां स्थानीय नगर पंचायत छुरिया में ही लगभग चार से पांच लाख रुपए की चोरी की वारदात हुई थी। इससे संबंधित चोर का भी अब तक कोई अता-पता नहीं चला। उक्त घटना की जानकारी जब "छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ" हुई तो संगठन ने घटना को त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित प्रार्थियों से बातचीत की एवं दोनों प्रार्थियों प्रेमलाल साहू, अनिल कन्नौजे एवं नगर पंचायत अध्यक्ष अजय पटेल के साथ मिलकर "जागरूक शिक्षक संघ छत्तीसगढ़" के प्रांत अध्यक्ष जाकेश साहू ने अविलंब जिले के एसपी मोहित गर्ग एवं नव पदस्थ आईजी से मुलाकात कर संबंधित पुलिस के उच्चाधिकारियों को इस संबंध में पूरी जानकारी दी। तथा मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए चोरों का सुराग लगाने व माल बरामदगी की अपील की।
          जिस पर एसपी मोहित गर्ग एवं आईजी राजनांदगांव ने इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए अविलंब कार्रवाई करने की बात कही। 
         शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष एवं कर्मचारी नेता जाकेश साहू ने इस मामले में जब प्रार्थी प्रेमलाल साहू व अनिल कन्नौजे से पूरी बातचीत की और जानकारी लिया तो प्रेमलाल साहू ने बताया कि उनके यहां 20 से 22 तोला सोना, कुछ कुछ नगद राशि और अन्य सामग्री की चोरी हुई है। जिसकी कुल कीमत लगभग 22 से 25 लाख रुपए होगा। और जब  पीड़ित प्रार्थी प्रेमलाल साहू ने छुरिया थानेदार को इसके बारे में जानकारी दी और एफआईआर में पूरी राशि लिखने को कहा तब थानेदार ने संबंधित प्रार्थी को चोरी की वास्तविक राशि एवं सामग्री की वास्तविक राशि लिखने से मना करते हुए मात्र साढ़े तीन लाख का चोरी होना ही एफआईआर की कापी में दर्शाया है।
        इस बात की पता चलने पर शिक्षक संगठन ने छुरिया थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि जब चोरी का वास्तविक आंकड़ा 22 से 25 लाख रुपए है तो फिर एफआईआर में मात्र साढ़े तीन लाख रुपए क्यों लिखा गया है। जबकि संबंधित प्रार्थी द्वारा थाने में बताया गया था कि 22 से 25 लाख रुपए की चोरी हुई है। ऐसे में फिर प्रार्थी की बातों एवं उनके प्रार्थना को स्वीकार क्यों नहीं किया गया..?? तथा चोरी की वास्तविक आंकड़ा को क्यों छुपाया जा रहा है ...??? 
         संगठन के प्रदेशाध्यक्षजाकेश साहू एवं संगठन के पदाधिकारीयों बीरेंद्र साहू, राजेंद्र लाडेकर, नरेंद्र तिवारी, प्रमोद कुंभकार, तिलक खांडे, जगदीश साहू, संतोष जैन, अमर दास बंजारे, जानकी साहू, आदि ने कहा कि चोरी की घटना को आज 20 दिन हो गया लेकिन चोर अभी तक नहीं पकड़ा गया है। यह बड़ी चिंता जनक विषय है। 
      देखने और सुनने में आता है कि बड़े-बड़े मामलों में क्राइम ब्रांच एवं पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई होती है और बड़े-बड़े चोर दो-तीन दिन के भीतर पकड़े जाते हैं लेकिन इस मामले में अभी तक चोरों का ना पकड़ा जाना एवं कोई सुराख न मिलाना यह एक नए संदेह को जन्म देता है।
         शिक्षक संगठन ने इस पूरे मामले में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री एवं पीएचक्यू को पत्र लिखने की तैयारी की है।
        जागरूक शिक्षक संगठन के प्रदेश महासचिव भोजराम साहू, गायत्री मंडलोई, महेश्वर कोटपरिहा, प्रदेश संयुक्त सचिव हरिशंकर पटेल, कमलेश कुमार भारती, प्रदेश प्रवक्ता, नरेंद्र तिवारी, केशव पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित कुमार पटेल, अमर दास बंजारे, रामसेवक पैकरा, राजेंद्र कुमार साहू, जगदीश साहू, दिनेश कुमार लहरें,  देवेंद्र वर्मा, प्रमोद कुंभकार, दिनेश निर्मलकर, संतोष जैन, मनोज यादव, अभिषेक तिवारी, सुषमा प्रजापति, नारद सहारे, मुकेश दिवाकर, शंभूराम साहू, चंद्रशेखर सारथी, रेखा पुजारी, अरविंद पांडे, देवीदयाल साहू, फूलदेव गुप्ता, हीरालाल विश्वकर्मा, ज्वाला बंजारे, महेश शर्मा, बिमला लकड़ा, मंजू शर्मा, तुलसा मंडावी, नंदकुमार पटेल, रूलिका लकड़ा, नूरजहां खान, रूपेंद्र कुमार साहू, कोमल सिंह गुरु, तिलक खांडे, कुलदीप सिन्हा, कौशल्या कोले, शशिमा कुर्रे, विनोद सिंह राजपूत, मनीषा मिंज, कजला महिलांगे, कुलेश्वरी साहू, कैलाशचंद्र ठाकुर आदि ने छुरिया पुलिस प्रशासन  एवं राजनांदगांव एसपी व आईजी से चोरों को तत्काल पकड़ने की मांग की है।

और भी

जिले के सभी ग्राम पंचायतों में किया गया विशेष ग्राम सभा का आयोजन...83 पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का का हुआ शुभारंभ

जशपुर : जिले में आज राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया हैं जिसमे भू-जल संरक्षण हेतु एवं वन नेशन वन इलेक्शन के संबंध में संकल्प लिया गया। इस दिवस पर जशपुर जिले 83 पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया गया।
            विदित हो कि पंचायत राज संस्थाओं को 73वें संविधान संशोधन के पश्चात् संवैधानिक दर्जा प्राप्त होने के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को पूरे देश में पंचायत राज दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण और सहभागी स्थानीय शासन के प्रति हमारी सामूहिक प्रबिद्धता को पुष्ट करने का एक अवसर है, साथ ही देश भर में पंचायत राज संस्थाओं की प्रगति और क्षमता का जश्न मनाता है।
           जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने उक्त संबंध में सभी जनपद पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा की बैठकें आयोजित कर पंचायत राज दिवस मनाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके अनुसार जिले के ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन किया गया और अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ कर केन्द्र से होनी वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई।

और भी

विकास के कामों में आम लोगों को करें शामिल : राज्यपाल,सभी सरकारी संस्थान, स्कूलों, कॉलेजों, हॉस्पिटलों में पेड़ लगा कर हरियाली रखें,जलसरंक्षण, पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को करें जागरूक

जशपुर : राज्यपाल श्री रमेन डेका ने जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही महत्वपूर्ण सुझाव दिए। अधिकारियों ने राज्यपाल के समक्ष उनके द्वारा किए जा रहे विकासकार्यों का प्रजेनटेशन दिया। राज्यपाल ने कहा कि विकास के कामों में भी आम लोगों को शामिल करें। इससे विकासकार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने नवाचारों को बढ़ावा देने पर भी उन्होंने विशेष जोर दिया। उन्होंने जल संरक्षण के लिए जिले में चलाए जा रहे कार्यों की सराहना की। 
    राज्यपाल ने कहा कि जनजातीय समुदायों के द्वारा सदियों से पारंपरिक तरीकों से जल संरक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है। उनसे प्रेरणा लेकर हमें जल संरक्षण की तरीकों में उन्हें भी शामिल करना चाहिए। इसके अलावा लोगों को भी इस दिशा में जागरूक किया जाना चाहिए। राज्यपाल ने एक पेड़ मां के नाम के तहत हर नागरिक को प्रकृति के संरक्षण के लिए पेड़ लगाना चाहिए। इसके लिए गांवों एवं शहरों में जनजागृति अभियान चलाया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर सरकारी संस्थान, स्कूलों, कॉलेजों, हॉस्पिटलों को हरा-भरा दिखना चाहिए इससे लोग भी वृक्षारोपण के लिये प्रेरित होंगे। वृक्षारोपण में लगाए गए पेड़ों की रक्षा हेतु भी लोगों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
       राज्यपाल ने सड़क दुर्घटना पर अपनी चिंता जाहिर की और इसे कम किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा की गाड़ी चलाते समय सुरक्षा मानकों के पालन कराए, सड़क सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करें, ताकि दुर्घटनाएं कम हो। राज्यपाल ने नशापान करके गाड़ी चलाने वाले, हेलमेट नहीं पहनने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा। राज्यपाल ने नशामुक्ति के लिए अभियान को पूरे जोर-शोर से चलाने के साथ ही इसके नुकसानों के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने कहा कि बच्चों एवं शिक्षकों के बीच एक स्वस्थ संबंध होना चाहिए। उन्होंने लाइब्रेरी में बच्चों की रूचि बढ़ाने के लिए इसके महत्व के बारे में बताने को कहा साथ ही कहा कि लोगों को भी इसके साथ जोड़ा जाना चाहिए और अच्छी किताबें लाइब्रेरी में समुदाय के द्वारा प्राप्त हो ऐसी परंपरा विकसित किया जाना चाहिए। राज्यपाल ने वर्षा ऋतु से पूर्व जनसहभागिता से जलस्त्रोतों की सफाई करने को कहा। उन्होंने जैविक खाद को बढ़ावा देने किसानों को ऋण के जाल से बचाने के लिए संस्थागत अल्पकालीन ऋण उपलब्ध कराने पर जोर दिया। राज्यपाल ने टीबी के साथ अन्य रोगों से पीड़ितों की पहचान कर अच्छी चिकित्सा हेतु अच्छे चिकित्सा संस्थानों में रेफर करने के निर्देश दिए। 
   राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों में सहयोग की भावना होती है  विकास के कार्यों में उनका सहयोग लेकर राज्य राज्य को आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्वसहायता समूहों के द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा किए जा रहे नवाचारों को आगे लाने के निर्देश राज्यपाल ने अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि स्वसहायता समूहों से द्वारा लोगों को रोजगार तो प्राप्त हो रहा है साथ ही इससे अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिल रहा है। बैठक में राज्यपाल ने सभी विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रजेंटेशन के माध्यम से देखा और महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में राज्यपाल श्री डेका को मधेश्वर महादेव की छायाचित्र और शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
       कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जिले में चल रहे जलसंरक्षण एवं संवर्धन के लिए चलाए जा रहे कार्यो के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जशपुर जल जागृति अभियान के तहत जनसहयोग के माध्यम से नदी, नालों, तलाबों को पुनर्जिवित किया जा रहा है। बचे हुए शासकीय भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग कराया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप जलस्तर में भी वृद्धि हुई है। इसके साथ ही गांव-गांव में जाकर विशेषज्ञों के माध्यमों से जल संरक्षण के प्रति आम लोंगों को जागरूक किया जा रहा है कि अगर आज हम इस दिशा में कार्य नहीं किया तो आने वाली पीढ़ियों के इसके दुष्परिणाम भुगतने होंगें। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, पुलिस अधिक्षक श्री शशिमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, वनमंडलाधिकारी श्री जितेन्द्र उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

और भी

“आतंकवादियों की कायराना हरकत देश की आत्मा पर चोट..... प्रदेश ने अपना बेटा खोया”: मुख्यमंत्री साय ने आतंकी हमले में दिवंगत श्री दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल होकर दी श्रद्धांजलि

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दिवंगत प्रदेश के कारोबारी श्री दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल होकर पार्थिव शरीर को कंधा दिया। उन्होंने स्वर्गीय श्री दिनेश मिरानिया के पार्थिव देह पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्री साय ने शोकाकुल परिवारजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। श्री साय ने कहा कि स्वर्गीय श्री मिरानिया के पावन स्मृतियों को सहेजने और चिर स्थायी बनाने लिए सरकार किसी सड़क या चौक को उनके नाम पर करने की बात कही।

 श्री साय ने कहा कि आतंकवादियों की इस कायराना हरकत ने देश की आत्मा पर चोट किया है। पूरे प्रदेश के लिए भी यह दुख और पीड़ा का क्षण है।  घिनौनी आतंकवादी घटना में प्रदेश ने अपना एक बेटा खो दिया है। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने से जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित हुई, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिला और घाटी के विकास को गति मिली थी। आतंकवादियों ने पर्यटकों के जरिए कश्मीर और देश को अस्थिर करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि पूरा देश एकजुटता के साथ इस अमानवीय कृत्य का बदला लेगा। श्री साय ने कहा कि पाकिस्तान के शह पर हुई इस हमले का अंजाम उसे भुगताना पड़ेगा।

       इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी, केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू, विधायक श्री किरण देव, विधायक श्री राजेश मूणत और नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।

और भी

कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने रखने जशपुर पुलिस ने टीम बना पोंगरो और बटईकेला कीट सघन चेकिंग अभियान.. .नही मिला कोई विदेशी नागरिक ....मकान किराए देने से पूर्व जरूर कराएं पुलिस व्हेरीफिकेशन

जशपुर : एसएसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को विगत दिनों कुछ गोपनीय सूचना मिली कि कुछ संदेही बाहरी लोग कांसाबेल क्षेत्र में फेरीवाले के रूप में रहकर व्यवसाय कर रहे हैं, उनके आधारकार्ड फर्जी हैं। इस प्रकार की गंभीर सूचना मिलने पर दिनांक 23.04.2025 के प्रातः 06 बजे से एसएसपी जशपुर द्वारा उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में कई थाना/चौकी के अधि./कर्मचारियों की टीम बनाकर थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम पोंगरो, बटईकेला में वृहद सर्च ऑपरेशन चलाकर चेकिंग किया गया, इस दौरान ग्राम पोंगरो में 06 व्यक्ति मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) के रहने वाले मिले तथा बटईकेला में 06 लोग बिहार के रहने वाले मिले जो कुछ माह पूर्व आकर रजाई बनाने का काम करते हैं बताये, उक्त सभी व्यक्तियों का आधार कार्ड चेक करने पर नाम, पता सही होना पाया गया, सभी को थाना कांसाबेल लाकर फिंगर प्रिंट लिया गया, कोई विदेशी नागरिक नहीं मिला है। 
                        उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह राजपूत, निरीक्षक विनित पाण्डेय, निरीक्षक राकेश यादव, निरीक्षक अशोक शर्मा, उप निरीक्षक सुनील सिंह, उप निरीक्षक अशोक यादव, स.उ.नि. प्रेमिका कुजूर एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 
                    जशपुर पुलिस द्वारा संदिग्धों पर लगातार नजर रखे हुये हैं एवं नियमित रूप से उनकी चेकिंग की जा रही है। जिले में अवैध रूप से रहने वाले/फर्जी दस्तावेज के आधार पर निवास करते पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। 
                              एसएसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है किः- ” अपने आस-पास रह रहे संदिग्ध लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देकर जिम्मेदार नागरिक का परिचय देवें, अन्यथा गंभीर चुनौतियां उत्पन्न हो सकती है। किरायेदारों को मकान देने पर अनिवार्य रूप से उनका पुलिस व्हेरीफिकेशन करावें, संदिग्धों की चेकिंग लगातार जारी रहेगी“
       

और भी

रामेश्वर गहिरा गुरू महाविद्यालय बगीचा में सभी छात्र छात्राओं को देश को नशा मुक्त बनाने का दिलाया गया शपथ 

जशपुर : कलेक्टर जशपुर रोहित व्यास के निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवाओं को जोड़ने की दिशा में संत रामेश्वर गहिरा गुरू महाविद्यालय बगीचा में अध्ययनरत सभी छात्र/छात्राओं को देश को नशा मुक्त बनाने का शपथ दिलाया गया। नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत एकजूट होकर सभी युवाओं ने प्रतिज्ञा किया कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशा मुक्त करायेंगे क्योकि बदलाव की शुरूआत अपने आप से होनी चाहिए। सभी युवाओं ने मिलकर अपने जिले जशपुर तथा राज्य छत्तीसगढ़ को नशा मुक्त कराने का दृढ़ संकल्प लिया। सभी युवाओं को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा के द्वारा शपथ दिलाया गया कि ’’ मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि अपने देश को नशा मुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुरूप हर संभव प्रयास करूंगा। जय हिन्द ’’ उक्त शपथग्रहण कार्यक्रम में संत रामेश्वर गहिरा गुरू महाविद्यालय बगीचा में अध्ययनरत सभी छात्र/छात्राओं महाविद्यालय के प्राचार्य शरद नेताम, तहसीलदार महेश्वर उईके, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एम.आर.यादव एवं कॉलेज के सभी प्राध्यापक उपस्थित थे।

और भी

बड़ी खबर : आरक्षक की कार जलकर हुई खाक...मची अफरा-तफरी थाना परिसर में लगी आग... पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/कोरबा। बालको थाना परिसर में मंगलवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक एक कार में आग लग गई. देखते ही देखते कार से उठती लपटों और गहरे काले धुएं ने पूरे थाना परिसर को अपनी चपेट में ले लिया.

जानकारी के अनुसार, आग थाना परिसर में खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में लगी, जो आरक्षक डेविड निराला की बताई जा रही है. कार से अचानक उठती आग की लपटों को देखकर पुलिसकर्मी तत्काल हरकत में आए और पानी व अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल गई कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया.

दरअसल, तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी.

फिलहाल, गनीमत रही कि पास में खड़े अन्य वाहनों को समय रहते वहां से हटा लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

और भी