जशपुर ट्रैफिक पुलिस पहनेगी, बॉडी वार्न कैमरा : वाहन चेकिंग के दौरान पारदर्शिता लाने,SSP ने दिए ट्रैफिक पुलिस को बॉडी वार्न कैमरा लगाने के निर्देश
ताजा खबरें

बड़ी खबर

जशपुर ट्रैफिक पुलिस पहनेगी, बॉडी वार्न कैमरा : वाहन चेकिंग के दौरान पारदर्शिता लाने,SSP ने दिए ट्रैफिक पुलिस को बॉडी वार्न कैमरा लगाने के निर्देश

         
जशपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने यातायात पुलिस जशपुर को निर्देश दिया है कि वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी व जवानों को बॉडी वार्न कैमरा लगाना आवश्यक है, जिससे कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस व आम जनता के मध्य पारदर्शिता लाई जा सके।
            प्रायः देखने में आता है कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस व आम जनता के मध्य विवाद की स्थिति निर्मित होने पर, मामले की वस्तुस्थिति की स्पष्टता के संबंध में संशय की स्थिति बनी रहती है, वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस  के द्वारा बॉडी वार्न कैमरा लगाए रहने पर, हर गतिविधि कैमरा में रिकॉर्ड होती रहेगी, जिससे वाहन चेकिंग की कार्यवाही में पारदर्शिता आएगी, व आवश्यकता पड़ने पर कैमरे में रिकॉर्ड वीडियो फुटेज को देखकर मामले की वस्तुस्थिति स्पष्ट की जा सकती है।
           मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पारदर्शिता लाने ट्रैफिक पुलिस को बॉडी वार्न कैमरा लगाने निर्देशित किया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image