Asia Cup 2025 : 'वह इंग्लैंड सीरीज की ही तरह एशिया कप में भी...', पूर्व भारतीय स्पिनर ने ये क्या कह दिया?
ताजा खबरें

खेल

Asia Cup 2025 : 'वह इंग्लैंड सीरीज की ही तरह एशिया कप में भी...', पूर्व भारतीय स्पिनर ने ये क्या कह दिया?

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बाएं हाथ की कलाई से स्पिन कुलदीप यादव को इंग्लैंड दौरे पर एक भी मैच नहीं खेलने को मिला था। ऐसे में पूर्व भारतीय स्पिनर मनिंदर सिंह को मानना है कि उन्हें एशिया कप 2025 के दौरान भी बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है। इसके पीछे उन्होंने कारण भी स्पष्ट किया है।

गौरतलब हो कि साल 2014 में कुलदीप यादव का उदय हुआ था। वह अंडर-19 क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करके चर्चा में आए। घरेलू क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने के बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल गई। साल 2017 में कुलदीप ने टेस्ट, वनडे और टी20I डेब्यू किया।

मैच विनर बनकर उभरे कुलदीप

अपने 8 साल के करियर में कुलदीप यादव एक मैच विनर गेंदबाज बनकर उभरे। 2024 में इंग्लैंड पर भारत की 4-1 टेस्ट सीरीज जीत। उसी साल टी20 वर्ल्ड कप की जीत में कुलदीप ने अहम रोल अदा किया। साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की सफलता के सूत्रधार रहे।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हैरी ब्रुक के विकेट सहित उनके 3/19 के प्रदर्शन किया। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रचिन रवींद्र और केन विलियमसन को जल्दी आउट कर भारत की जीत की नींव रखी। हालांकि, हाल ही समाप्त हुए इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में उन्हें एक भी मैच नहीं खेलने के मिला।

मनिंदर सिंह का बड़ा बयान

इंडिया टूडे से बात करते हुए भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह ने कहा कि कुलदीप यादव को एशिया कप 2025 में भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। इसके पीछे का कारण स्पष्ट करते हुए कहा कि अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती टीम के लिए एक्स फैक्टर साहिब हो सकते हैं।

मनिंदर ने कहा, इंग्लैंड दौरे पर अगर कुलदीप को मौका मिलता तो भारत 3-1 से सीरीज जीत सकता था। मुझे शक है कि कुलदीप यादव को एशिया कप में भी मौका नहीं मिल सकता है। अगर भारत दो स्पिनर के साथ उतरा तो अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।

Leave Your Comment

Click to reload image