जशपुर जिले में बैंककर्मियों की एक दिवसीय हड़ताल का दिखा व्यापक असर-नकद लेन-देन व चेक क्लीयरेंस ठप होने से उपभोक्ताओं को हुई भारी परेशानी
जशपुरनगर 27 जनवरी 2026 :
5-दिवसीय बैंकिंग सप्ताह सहित अन्य लंबित एवं न्यायोचित मांगों के समर्थन में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के आह्वान पर मंगलवार, 27 जनवरी को जशपुर जिलेभर के बैंककर्मी एकदिवसीय हड़ताल पर रहे। हड़ताल के कारण जिले की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित सभी राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंकों का कामकाज पूरी तरह अथवा आंशिक रूप से प्रभावित रहा। बैंक बंद रहने से उपभोक्ताओं को नकद निकासी, जमा, चेक क्लीयरेंस एवं अन्य बैंकिंग कार्यों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हड़ताल पर बैठे बैंककर्मियों ने बताया कि बैंकिंग क्षेत्र में लगातार बढ़ते कार्यदबाव, स्टाफ की कमी तथा अतिरिक्त दायित्वों के कारण कर्मचारियों का कार्य–जीवन संतुलन लगातार बिगड़ता जा रहा है। इसका सीधा असर कर्मचारियों के शारीरिक, मानसिक एवं पारिवारिक जीवन पर पड़ रहा है। बैंककर्मियों का कहना है कि 5-दिवसीय बैंकिंग सप्ताह कोई विलासिता नहीं, बल्कि एक स्वस्थ कार्य वातावरण, गरिमापूर्ण सेवा व्यवस्था तथा ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए आवश्यक है।
हड़ताल के दौरान जिले की विभिन्न बैंक शाखाओं के समक्ष बैंककर्मियों ने एकजुट होकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। इस दौरान यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि यह आंदोलन केवल कर्मचारियों के हितों से जुड़ा नहीं है, बल्कि भविष्य में एक सुरक्षित, संतुलित और प्रभावी बैंकिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।
यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि बैंककर्मियों की मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं, हड़ताल के कारण जिलेभर में बैंकिंग सेवाएं बाधित रहने से आम नागरिकों, व्यापारियों एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को वैकल्पिक व्यवस्था के लिए भटकना पड़ा।
