जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से बीजेपी समर्थक मलिता बाई ,8 में अनिता सिंह हुए विजयी,कुनकुरी जनपद सदस्य क्षेत्र नम्बर 1 से शोभा देवी बंग ओर 2 से संजय बंग ने मारी बाजी,लगातार दूसरी बार सरपंच बनी मुक्तिलता प्रधान
जशपुर : जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 7 से मलिता बाई और 8 से अनिता सिंह चुनाव जीत गई है। दोनों बीजेपी समर्थक प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्यासी राधिका बाई ओर अंजना मिंज को भारी मतों से हराकर विजयी घोषित हुई है। वन्ही कुनकुरी जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 1 नारायणपुर,बरडाँड़,सेन्द्रीमुण्डा से शोभा देवी बंग ओर क्षेत्र क्रमांक 2 मटासी,रानीकोम्बो, दारा ख़रीका, चटकपुर से संजय कुमार बंग ने जीत हासिल की, नारायणपुर के सरपंच पद चुनाव में लगातार दूसरी बार मुक्तिलता ने जीत हासिल की,सेन्द्रीमुण्डा पंचयात से सरपंच पद पर तीसरी बार श्रीमती मेरी गुलाब विजयी हुई, रानीकोम्बो में सरपंच पद में लगातार तीसरी बार एक परिवार का कब्जा था जिसे इस बार वँहा के मतदाताओं ने बदलने का निर्णय लेते हुए रियायर्ड प्राचार्य छक्कन राम भगत को भारी मतों से जिताया।
बता दें कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 ओर 08 में कांग्रेस प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए भाजपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है।
