CG Crime : ग्रामीणों में आक्रोश..असामाजिक तत्वों ने मंदिर में लगाई आग..मौके पर पहुंची पुलिस..पढ़ें पूरी खबर
Chhattisgarh Crime/सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। ओडगी थाना क्षेत्र के लांजीत गांव स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर में शरारती तत्वों ने चप्पल और लकड़ी डालकर आग लगा दी। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वहीं घटना की सूचना मिलते हो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
दरअसल, यह घटना आज दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है। मंदिर लांजीत-कुप्पा मार्ग पर स्थित है और इसे गांववाले ‘घटोरिया बाबा मंदिर’ के नाम से जानते हैं। यह मंदिर स्थानीय आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां गांव में प्रवेश करने से पहले, खासकर शादी या किसी धार्मिक कार्यक्रम से लौटने के बाद, पूजा करना परंपरा मानी जाती है।
फिलहाल स्थानीय लोगों के अनुसार, जब दोपहर को कुछ ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर दंग रह गए। मंदिर के भीतर चप्पलों और लकड़ियों को जलाया गया था। मंदिर में आग लगाने की हरकत किसने की है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। इस घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। ग्रामीणों ने इस मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, ओडगी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
