Jashpur Crime : पत्थलगांव क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने चाकू और लोहे के कड़े से किया युवकों पर हमला..एक युवक की हथेली गंभीर रूप से घायल..अस्पताल में भर्ती..पुलिस जांच में जुटी..पढ़ें पूरी ख़बर
पत्थलगांव/जशपुरनगर।छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र में ग्राम बटुराबहार निवासी राजेश नेताम पिता संजय नेताम और उनका साथी नरेंद्र पोर्ते उस वक्त गंभीर हमले का शिकार हो गए जब वे दिवानपुर से शादी देखकर रात करीब 11 बजे अपने घर लौट रहे थे।
वहीं, जैसे ही वे हलबोहा के पास पहुंचे, पीछे से आई दो बाइकों में सवार कुल छह लोगों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोका और अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने चाकू और लोहे के कड़े से दोनों पर वार किया। किसी तरह से जान बचाकर राजेश ने अपने दोस्त सत्यानंद को फोन कर मौके पर बुलाया। सत्यानंद के आने तक वहां अन्य लोग भी पहुंच गए, जिसे देख हमलावर मौके से भाग निकले।
दरअसल, इस हमले में एक युवक की हथेली गंभीर रूप से कट गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की तलाश जारी है। इलाके में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।